Category: अपराध

  • नालंदा पुलिस पर बालू माफियाओं का हमला, गिरियक थानेदार का सिर फूटा, दो पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी

    गिरियक (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में बालू माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दर्जनों धंधेबाजों ने नवादा जिला के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर-बेलदरिया गांव के पास गिरियक थाना की पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

    इस हमले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका सिर फूट गया है। दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है। सभी का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कराया गया है।

    दरअसल, पुलिस टीम बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पीछा करते-करते नवादा जिला की सीमा में पहुंच गयी थी। रोड़ेबाजी में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

    खबरों के मुताबिक गिरियक थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास सकरी नदी से बालू लदा तीन ट्रैक्टर कहीं जा रहा था। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गयी। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे और नवादा जिले की सीमा में पहुंच गये।

    उसी समय एक ट्रैक्टर का चालक चलती गाड़ी से कूद गया। इससे ट्रैक्टर पलट गया और उसकी चपेट में आकर बुजुर्ग महिला वसंती देवी जख्मी हो गयी।

    इसके बाद दर्जनों लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। रोड़ेबाजी करने लगे। ग्रामीणों की माने तो बदमाशों ने थानाध्यक्ष को घेरकर मारपीट की।

    सूचना पाकर गिरियक थाना की पुलिस वहां पहुंची और थानाध्यक्ष को इलाज के लिए पावापुरी लाया गया।

    वारिसलिगंज थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी महिला व बच्ची को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है।

  • बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल युवक को मार डाला ।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, हिरण्य पर्वत की तलहटी में पुलिस को घायल अवस्था में एक युवक मिला। पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    युवक की पहचान हुई
    युवक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूर नगर के रहने वाले करण कुमार के रूप की गई है । युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

    इसे पढ़िए-कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    हॉस्पीटल मोड़ जाम किया
    नाराज परिवार और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल चौक पर रख जाम लगाया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

    परिजन का क्या है कहना
    मृतक के चाचा छोटू पासवान का कहना है कि 17 साल का करण कल ताजिया देखने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए बुलाया गया। उनका कहना है कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

    पुलिस का क्या है कहना
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर घायल अवस्था में युवक को बरामद किया गया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड इंजरी की वजह से युवक की मौत हो गई।

    पहले भी आ चुका है मामला
    हिरण्य पर्वत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले पूर्णिया के एक परीक्षार्थी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहाड़ से नीचे फेंक हत्या कर दिया गया था। तो वहीं हिरण्य पर्वत कि सैर करने जाने वाले कई लोग भी छीनतईं की घटना का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।

  • बिहार शरीफ में महापुरुषों की प्रतिमाएं यूं तोड़े जाने के बाद लोगों में आक्रोश

    दीपनगर (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए महापुरुषों के आदम कद प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है।

    ग्रामीणों के अनुसार बीती रात कुछ असामाजिक तत्व लगाए गए महापुरुषों के आदमकद प्रतिमा के पास गाली गलौज कर रहे थे। संभवत: उन्हीं अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को विखंडित कर दिया।

    आज सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो भगत सिंह और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जमीन पर बिखण्डित होकर गिरी हुई थी। गनीमत रही कि सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वहां से 2 दिन पूर्व पेंटिंग के लिए हटा ली गई थी। वरना उनकी प्रतिमा भी बदमाशों के द्वारा तोड़ दी जाती।

    2 साल पूर्व ही ग्रामीणों ने सहयोग राशि से भगत सिंह, बाबा भीमराव अंबेडकर एवं सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा स्थापित की थी।

    इस संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक को ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन का इंतजार है। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

  • नगरनौसा थाना हाजत हत्याकांडः जदयू नेता की मौत मामले में थानेदार दोषी करार

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना के हाजत में जदयू नेता गणेश रविदास की मौत हो गयी थी। इस मामले में पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तत्कालीन थानेदार कमलेश कुमार समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

    Nagarnausa police station Hajat murder case SHO convicted in JDU leaders death case 2सुनवाई के बाद एडीजे तीन सह एससी-एसटी की स्पेशल जज प्रतिभा ने थानेदार व एक अन्य पुलिसकर्मी बलिदंर राय को सोमवार को दोषी करार दिया। साक्ष्य के अभाव में अन्य सात अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया।

    मामले में सजा का एलान 18 अगस्त को किया जाएगा। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने आरोपित चौकीदार संजय पासवान, जितेन्द्र कुमार व ग्रामीण नरेश साव, पवन साव, देवीनंदन कुमार, दयानंद साव और कमलेश साव को रिहा कर दिया।

    सुनवाई के दौरान ही एक अन्य आरोपित पुलिसकर्मी तेज नारायण राय की मौत हो चुकी है। स्पेशल पीपी राणा रंजीत सिंह ने अभियोजन का पक्ष रखा।

    वहीं, अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा व ध्रुव कुमार सिंह ने बचाव पक्ष की ओर से बहस की। स्पेशल पीपी ने बताया कि सैदपुरा गांव निवासी बलिराम रविदास ने पिता गणेश रविदास की हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया था।

    Nagarnausa police station Hajat murder case SHO convicted in JDU leaders death case 1उसका आरोप था कि पुलिस गणेश को घर से उठाकर ले गयी थी। 11 जुलाई की शाम में चौकीदार ने परिजन को सूचना दी कि गणेश की मौत हो गयी है। मृतक के शरीर पर चोट के कई जख्म पाये गये थे।

    बता दें कि 10 जुलाई 2019 को पुलिस ने लड़की के अपहरण के मामले में सैदपुरा गांव निवासी जदयू के तत्कालीन महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को गिरफ्तार किया था। 11 जुलाई को थाने में ही खिड़की से टंगी उनकी लाश बरामद की गयी थी।

    पुलिस का दावा था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, मृतक के पुत्र बलिराम रविदास समेत अन्य ग्रामीण हाजत में ही पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। 12 जुलाई को सड़क जाम के बाद पुलिस-पब्लिक में जमकर झड़प हुई थी।

  • नशे में धुत टोटो चालक ने पुल में मारी टक्कर, उत्पाद विभाग के 2 पुलिसकर्मी सहित 3 जख्मी

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के समीप शनिवार की शाम नशे में धुत टोटो चालक ने भागने के फिराक में पुल में टक्कर मार दी। जिससे उसपर सवार उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी सहित टोटो चालक घायल हो गए।

    घायलों की पहचान सैप जवान जनार्दन सिंह, आरक्षी शिवेंद्र कुमार एवं टोटो चालक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कथौली गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।

    घटना के संबंध में उत्पाद दरोगा प्रिया कुमारी के अनुसार गौढ़ापर गांव के समीप टोटो चालक नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

    इसके बाद एहतियातन उस पर दो पुलिस बल को बिठाया गया। तभी भागने के चक्कर में टोटो चालक ने पुल में टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी समेत टोटो चालक जख्मी हो गया।

    घायलों को इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

  • सब्जी लोड पिकअप वैन से 11 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित गोपी विगहा गांव के समीप एक सब्जी लोड पिकअप वैन से पुलिस ने 797 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

    खबरों के मुताबिक पुलिस वाहन को देख पिकअप वैन तेज गति से फरार होने लगा। खदेड़ने पर वाहन पलट गई। जिससे सब्जी में छिपाई शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व अन्य सवार फरार होने में सफल रहे।

    दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से कुल 797 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से अधिक बताई जा रही है। वाहन नंबर के आधार पर पुलिस धंधेबाजों की टोह लेने में जुटी है।

    थानाध्यक्ष अभय कुमार के अनसार पुलिस को शराब खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद गोपी बिगहा के समीप वाहनों की जांच की जाने लगी। देर रात हरनौत की ओर से एक पिकअप आते दिखा। पुलिस वाहन को देख चालक तेज गति से पिकअप लेकर भागने लगा।

    खदेड़ने के दौरान पिकअप पलट गई। हालांकि, चालक व अन्य सवार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वाहन पलटने से उस पर लोड सब्जी और शराब की बोतले सड़क पर बिखर गई।

    कुछ बोतलें टूटने से शराब सड़क पर बह गई। पुलिस धंधेबाजों की पहचान के प्रयास में जुटी है। जब्त शराब विभिन्न ब्रांडों की है।

  • सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कभी कभी सेल्फी लेना जानलेवा भी हो सकता है । ऐसा ही एक मामला नालंदा जिला में सामने आया है । जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है ।घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    क्या है मामला
    दरअसल, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए। इस दौरान दो युवकों ने सेल्फी लेनी चाही । इस दौरान ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है ।

    सेल्फी के चक्कर में मौत
    ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटनास्थल पर जुट गए। तभी एक युवक बेपटरी हुई बोगी पर सेल्फी लेने चढ़ा। उसी दौरान मोबाइल निकालते ही वो ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसे पढ़िए- नालंदा में ट्रेन हादसा.. 13 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    मृतक की पहचान हुई
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ कर कोशियावा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और गड़ेरिया बिगहा गांव के रहने वाले मनोज प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार मोबाइल से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे. तभी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से स्पर्श हो गया इसी कारण से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए जिसमें सूरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और छोटू कुमार हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी । तभी 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। बोगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। इससे आसपास के ग्रामीण डर गए। ड्राइवर को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद भनक लगी, तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।