Category: अवार्ड

  • एशियन रग्बी ताशकंद में जीता सिल्वर मेडल नालंदा की बेटी ने

    नालंदा की बेटी धर्मशिला कुमारी ने अपने बुलंद इरादे एवं परिश्रम की बदौलत इंडियन रग्बी टीम की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ताशकंद में शानदार प्रदर्शन किया । बताते चलें कि उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित अंडर 20 एशियन रग्बी चैंपियनशिप 2022 में भारतीय महिला टीम की ओर से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले सहित राज्य एवं देश का नाम ऊंचा किया । बताते चलें की यह मैच 5 एवम् 6 नवंबर को आयोजित हुआ था । जिसमें बिहार की 3 बेटी धर्मशिला कुमारी ,नालंदा आरती कुमारी नवादा एवं सपना कुमारी मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से खेलते हुए सिल्वर पदक प्राप्त कर बिहार एवं भारत का नाम रौशन किया है ।

    उनके इस उपलब्धि पर पूरे नालंदा वासियों को गर्व है। रग्बी खेल को बढ़ावा देने में श्वेता शाही जय सिंह ,सुजीत कुमार शाही ,आदि टीम का बहुत बड़ा योगदान है । धर्मशीला कुमारी इनके प्रेरणा लोगों की बदौलत ही यह मुकाम हासिल की है । धर्मशिला कुमारी जो बड़गांव नालंदा की रहने वाली है ।पूर्व में नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल सीनियर टीम एवं अंडर-अट्ठारह टीम ने प्राप्त की थी ।और साथ ही नेशनल गेम्स जो गुजरात में आयोजित हुआ था

    एशियन रग्बी ताशकंद में जीता सिल्वर मेडल नालंदा की बेटी ने

    उसमें भी कांस्य पदक जीत चुकी है । उज़्बेकिस्तान ,ताशकंद से लौटने के बाद धर्मशिला कुमारी काठमांडू नेपाल में आयोजित अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने हेतु कैंप जो पुणे में आयोजित है वहां शामिल हो गई है ।नालंदा वासियों को धर्मशिला से भी काफी उम्मीद है काठमांडू से गोल्ड मेडल लाकर नालंदा का नाम फिर से रौशन करेगी। वही नालंदा रग्बी एकेडमी के अध्यक्ष श्री जय सिंह एवम सचिव सुजीत कुमार शाही ने धर्मशिला के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीत की बधाई दी है।

  • बिहार शरीफ की पुत्री प्रिया रानी ने फिर माउंट एवरेस्ट को फतह किया

    बिहार के फौलादी बच्चो ने एक बार फिर माउंट एवरेस्ट बेस कैंप, गोक्यो पीक, kala pathar किया फतेह |
    बिहार शरीफ नालंदा खंडकपर मानपुर भवन की रहने वाली अनिल गुप्ता की पुत्री प्रिया रानी , नईपोखर के रहने वाले पंकज कुमार के सुपुत्र गोपाल कुमार , और जमुई से मधु दुबे किं पुत्री अनीशा दुबे एक बार फिर इंटरनेशनल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट बेस कैंप नेपाल पर फतह किया । बिहार के तीनों परवतरोही प्रिया रानी ,गोपाल कुमार और अनीशा दुबे बिहार से नेपाल के लिए रवाना हुए । उन्होंने बताया कि 23पर्वत को पार करके पैदल सैलरी से माउंट एवेरेस्ट बेस कैंप पर फतह किया। उन्होंने 27सितंबर को माउंट एवरेस्ट बेस कैंप (17598ft) फतह किया और कलापट्ठर ट्रैक जिसकी ऊंचाई (18192)भी फतह किया । उसके बाद 29सितंबर को नेपाल की गोक्यो पीक जिसकी ऊंचाई (17929) फतह किया । बिहार से तीनों परवतरोही ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत का तिरंगा फहराया और नेशनल एंथम के साथ माउंट एवरेस्ट पीआर आन बान सान के साथ तिरंगे की शान बढ़ाया। गोपाल कुमार, प्रिया रानी और अनीशा दुबे ने बताया कि इस एवरेस्ट पर क्लाइंब के दौरान कोई गाइड नही लिया गया और सेल्फ पूरा माउंट एवरेस्ट बेस कैंप , कलापत्थर ट्रैक और गोकयो पीक खुद गाइड किए । इन दिनों में कई मुसीबतों का सामना करना परा जैसे लगातार 8घं टे चढ़ना ,खाने की कमी आदि पर हमारे पर्वतारोही ने हार नहीं मानी बोहोत मेहनत करने के बाद माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फतह किया और बिहार सहित पूरे भारत का गौरव बढ़ाया। बिहार से बेमिसाल स्वच्छ अमृत महोत्सव का बैनर लगाते हुए बिहार को ये भी प्रेरणा दिए और 75वे आजादी के अमृत महोत्सव पर भी उत्साह दिखाया गोपाल ,प्रिया और अनीशा के द्वारा । बिहार से पहले भी पर्वतारोही प्रिया रानी, गोपाल कुमार और अनीशा दुबे ने यूनान पीक(18925फीट), फ्रेंडशिप पीक(19232फीट), पतालसु पीक13944फीट), परवतरोहण संस्था से बी.एम.सी और कई बेसिक कोर्स माउंटेन से किए थे। काफी मेहनत के बाद गोपाल ,प्रिया और अनीशा के साथ अंजना यादव और अमित विश्वकर्मा मधयप्रदेश के साथ टीम ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप चढ़ाई की और फतह किया । बिहार से गोपाल कुमार , प्रिया रानी और अनीशा दुबे के साथ जो पांच की टीम बनकर माउंट एवरेस्ट को फतह किया । उन्होंने बोला की जैसे पांच उंगली पंजा बनाता है वैसे ही पूरे माउंट पीआर एक दूसरे के लिए खरे रहे। हमारी पांचों की टीम ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतह किया और देश का गौरव बढ़ाया। हमारी टीम गर्ल्स एंड बॉयज दोनो को बढ़ाती है ताकि कई बच्चो का सपना साकार हो सके जैसे ish bar तीन लड़कियां और दो लड़कों।का ग्रुप बनाकर माउंट ऐवरेस्ट बेस कैंप के साथ कलापत्थर ट्रैक और गोकयो पीक पर भारत का तिरंगा फहराया।