Category: अस्पताल

  • नव नियुक्त सभी कम्युनिटी हेल्थ पदाधिकारी को प्रशिक्षण का आयोजन

    हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर नव नियुक्त सभी कम्युनिटी हेल्थ पदाधिकारी को उनके कार्यो व जिम्मेदारी की जानकारी देने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में उन्नमुखी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सबसे पहले सभी सीएचओ को उनके कार्यों व विभाग के प्रति जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया गया। इसके बाद एनसीडी स्क्रिनिग व विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावे स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की भी जानकारी दी गई।

    सीएस डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर बनाया गया है। और उसके संचालन की जवाबदेही आपलोगों को सौंपी गई है। प्रयास रहे कि मरीजों को सदर अस्पताल तक आने की जरूरत कम पड़े। इसके अलावे सरकार द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है। इसे भी मरीजों तक पहुंचाने में आपलोगों को प्रयास करना है। साथ ही गैर संचारी रोग का भी स्क्रिनिग पर जोर देना है ताकि ज्याद से ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर स्वस्थ्यसुबिफ उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राम मोहन सहाय, पंकज तिवारी, क्षितिज मोहन लाल, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे।

  • राजगीर को डेंगू मुक्त बनाने के लिए वार्ड नं.-6 निकाली गई जागरूकता रैली।

    डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए नगर परिषद राजगीर एवम सृजन के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित के नेतृत्व में वार्ड नं.- 6 में निकाली गई जन जागरूकता रेली ।इस जन जागरूकता अभियान में समाजसेवी,बुद्धिजीवी, जन प्रतिनिधि आदि सबो ने अपनी भूमिका निभाई।रैली को संबोधित करते हुवे भैया अजित ने कहा कि राजगीर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना चाहिए यानी हमे अपने आस पास के परिवेश को साफ सफाई पर ध्यान देना होगा कूलर, छत पर पड़े कूड़ा करकट, टायर आदि में जमे पानी को हटाना होगा क्योंकि इसी पानी मे डेंगू पनपता है जमा नाली के गंदे पानी का बहाव होना चाहिए हमे अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए साफ सफाई के साथ साथ मच्छर अगरबत्ती,गुड़नाईट,एवम मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए जागरूकता ही बचाव है सर दर्द,बदन दर्द बुखार, मांसपेशियों एवम जोड़ो में दर्द,मन मिचलाना, उल्टी होना त्वचा पे लाल धब्बे,आदि प्रमुख लक्षण है हमे तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए तथा प्रतिरोध क्षमता एवम घरेलू उपचार के लिए कीवी फल,अनार का दाना,गिलोय, पपीता का पत्ता, नारियल पानी का उपयोग करना चाहिए।ब्लीचिंग पाउडर, डी डी टी का छिड़काव होना चाहिए। डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर लड़ना होगा डेंगू हारेगा हम जीतेंगे।डेंगू भगाओ राजगीर बचाओ।
    भैया अजीत ने कहा कि यह जागरूकता अभियान प्रत्येक वार्ड में चलेगा तथा नगर परिषद राजगीर की ओर से नुक्कड़ नाटक,जागरूकता सभा के माध्यम लोगो को जागरूक किया जाएगा।मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री मंतोष कुमार मिश्र ने कहा किअभी राजगीर विकट स्थिति से गुजर रहा है डेंगू के कर अब तक छह व्यक्ति का मृत्यु हो चुकी है साफ सफाई पर ध्यान दे । इस अवसर पर वार्ड नं.-6 का जन प्रतिनिधि श्री प्रिय रंजन मोदी ने कहा की मेरे वार्ड के लोग काफी जागरूक है नगर परिषद के सहयोग से विलीचिंग पाउडर का छिड़काव एवम नियम साफ सफाई वार्ड पार्षद के माध्यम से हो रही है। इस रैली में सृजन के कलाकारो एवम ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा गीत संगीत के साथ जागरूकता नारो के माध्यम से जागरूक किया गया।मौके पर उपस्थित होकर सृजन संयोजक अरविंद कुमार, कलाकार रामसेवक कुमार,कृपा कुमारी,राधा कुमारी, अंजली कुमारी, ज्योति कुमार,ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल के निदेशक सत्येन्द्र कुमार,प्राचार्या सुनीता कुमारी उपप्राचार्य वाल्मीकि कुमार, रविन्द्र कुमार, रागिनी कुमारी ने रैली को सफल बनाने अपनी भूमिका निभाई।

  • रक्तदान करना पुण्य का काम , आगे आए युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

    खून की कमी से किसी की जान न चली जाए, इसलिए स्वैच्छिक रक्तदाता ख़ासकर नौजवान वर्ग रक्तदान महादान करने के लिए ज़रूर आगे आएँ . उक्त आह्वान समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने ज़िले के युवाओं से किया है . शहर के एक निजी अस्पताल में नालंदा ब्लड ग्रुप के अभियान से जुड़े रक्त दाताओं को सम्बोधित करते हुए इन्होंने कहा कि रक्त का निर्माण फैक्टरी में नहीं होता |

    इसलिए मानव को मानव का मददगार बनना जरूरी है . पीड़ित मानव की सेवा और सहायता से बड़ा न कोई धर्म है ना ही कोई पूजा . उन्होंने बीते कई सालों से रक्तदान अभियान में जुड़े नालंदा ब्लड ग्रुप के संचालक मो. कामरान समेत सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए निरंतर समाजसेवा में डटे रहने की अपील की . इसके पूर्व डा. मानव ने एक ज़रूरतमंद बालक के लिए अपना खून ( A+) दान किया तथा बालक के स्वस्थ होने की कामना की .

  • अस्पताल चौक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन

    अस्पताल चौक बिहारशरीफ में शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन
    उपयूक्त विषयक के अनुसार कहना है कि नालंदा जिला के शिक्षा विभाग के कार्यलय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के मिलीभगत से स्वत्रंत शिक्षण संस्थान के माफिया द्वारा..R.T.I. के तहत नामित वच्चों की गलत सूची के आधार पर सरकारी राशि का वंदरवाट किया जा रहा है।जिसकी जांच निगरानी विभाग से करानें हेतू पुतला दहन अस्पताल चौक बिहारशरीफ समय..2–30-वजें दिनांक-05/08/2022,को आयोजन किया जाएगा
    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • श्रवन कुमार मंत्री, बालू माफियाओं जिनके ऊपर थाने में केस दर्ज है एवम्

    छह महीने पहले परवलपुर प्रखंड में सामूहिक अस्पताल निर्माण को लेकर एक योजना आयी। सामूहिक अस्पताल निर्माण के लिए 76 डिसमिल जमीन की जरूरत थी। जिला प्रशासन एवं अंचलाधिकारी महोदय सहित सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा जमीन कि खोजबीन शुरू की गई मगर प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं हो सका उसके बाद पास के गांवों में भी जमीन की खोजबीन शुरू की गई। अंततः जमीन की उपलब्धता प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोनचरी में हुई। जिसके बाद जिला कलेक्टर सहित सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल निर्माण के लिए एन ओ सी दिया गया और टेंडर हुआ। हॉस्पिटल निर्माण का कार्य 10% कर दिया गया जिसके बाद कुछ असमाजिक तत्वों, बालू माफिया जिनके ऊपर थाने में केस दर्ज है एवम् श्रवण कुमार मंत्री द्वारा अस्पताल निर्माण कार्य को रोक दिया गया। मंत्री महोदय द्वारा झूठ बोल कर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया कि जहां अस्पताल निर्माण कार्य चल रहा है उसका दूरी प्रखंड मुख्यालय से 10-11 किलोमीटर है और कार्य को रोक दिया गया जबकि पथ परिवहन के बोर्ड पर दूरी साफ तौर पर 4 किलोमीटर दिखाया गया है। इसलिए पूरे परवलपुर प्रखंड वासियों की ओर से सड़क जाम, प्रखंड बंदी और धरना प्रदर्शन किया गया। प्रखंड वासियों का कहना है कि सोनचरी जहां सामूहिक अस्पताल निर्माण कार्य चल रहा है वह बिल्कुल प्रखंड का केंद्र बिंदु है और साथ ही वहां चारों तरह से सड़क की सुविधा है जिससे लोगों को आने जाने में भी सहूलियत होगी और केवल एक मंत्री के और असमाजिक तत्वों एवम् बालू माफियाओं के मनमानेपन के कारण अस्पताल निर्माण को रोकना जायज़ नहीं। आज बंद के दौरान लोगों द्वारा श्रवन कुमार मंत्री मुर्दाबाद, श्रवन कुमार चोर है जैसा नारा भी लगाया गया साथ में यह भी कहा गया कि यह सारा कृत्य केवल इसलिए किया गया क्यूंकि इन्हें अपने हिस्से का कमिशन नहीं दिया गया है । प्रखंड वासियों का कहना है कि अस्पताल निर्माण कार्य प्रारम्भ काफी सोच विचार कर जब किया गया तब अब उसपर कुछ असमाजिक तत्वों, बालू माफिया जिनके ऊपर थाने में केस दर्ज है एवम् श्रवण कुमार मंत्री के विरोध करने मात्र से क्यूं बंद किया गया और जब उन्हें कोई समस्या नहीं तो फिर किसी मंत्री को असमाजिक तत्वों और बालू माफिया जिनके ऊपर थाने में केस भी दर्ज है उन्हें क्यूं दिक्कत है केवल इसलिए कि उनको कमिशन नहीं मिला।
    प्रखंड वासियों द्वारा यह मांग भी किया गया है कि अगर अस्पताल निर्माण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ नहीं किया जाएगा तब आंदोलन लगातार होता रहेगा।