Category: आंदोलन

  • आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूद खोर पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

    घटना में मृतक के बचे हुए परिजनों को पप्पू यादव ने लिया गोद, दी तत्काल 50 हजार की आर्थिक मदद और रोजगार के लिए 2 लाख रुपए

    पप्पू यादव के सिपाही राजू दानवीर ने कहा – घटना में अगर न्याय नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन

    नवादा, 16 नवंबर 2022 : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज नवादा जिले के रजौली थानांतर्गत अमवां गांव में केदार लाल के परिजनों से मिले, जिन्होंने बीते दिनों सूदखोरों के दवाब में अपने परिवार के 4 बच्चों समेत 6 सदस्यों के साथ जहर खाकर आत्म हत्या कर ली थी। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद सूदखोर पर 302 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि केदार लाल के परिजनों ने बताया कि वह मूल से 3 गुना अधिक दे चुका था, बावजूद इसके उस पर पैसे के लिए दवाब बनाया जा रहा था, जिसमें वह असमर्थ था और मजबूरन उसने परिवार संग आत्महत्या को चुना।

    पप्पू यादव ने कहा कि यह अतिसंवेदनशील मामला है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और बच्चों को गोद लिया है। साथ ही उनको रोजगार के लिए दुकान खोलने के वक्त 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित को इंसाफ दिला कर रहेंगे, इसके लिए हमारी पार्टी को जो करना पड़े, उससे पीछे नहीं हटेंगे।

    पप्पू यादव ने बताया कि इस घटना में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये भी रही कि एक बच्ची जिसे बचाया जा सकता था, वह भी उचित इलाज के अभाव में मौत के गाल में 14 घंटे बाद समा गई। यह प्रदेश के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम था। अस्पताल मात्र 3 हजार रुपए के चक्कर में एक बच्ची इलाज नहीं किया और उस मरने के लिए छोड़ दिया।

    मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने भी दुख व्यक्त किया और कहा कि बचे हुए परिवार को अगर इस घटना में इंसाफ नहीं मिला, तो नवादा में युवा परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की खामोशी निंदनीय है।

  • पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को राजगीर में अक्षरश: लागू किया जाए।

    राजगीर:- आज बुधवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा राजगीर की मासिक बैठक किला मैदान के पास सब्जी मंडी में की गई जिसकी अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने किया।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद राजगीर एवं अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है वह पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को दरकिनार कर चलाया जा रहा है संगठन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

    आने वाले समय में इस अतिक्रमण अभियान में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के ऊपर पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के उल्लंघन का मामला दर्ज करेगा संगठन, उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदार को छेड़िए मत अन्यथा आपके द्वारा राजगीर में चलाया जा रहे विकास कार्यक्रमों के पोल हमलोग खोलेंगे जिसमें आप नंगा हो जाएंगे।
    हर घर नल का जल से लेकर करोड़ो रूपये का सिबरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक का बुरा हाल है जिसमें काफी गड़बड़िया है।
    संगठन जल्द ही इन पदाधिकारियों के विरुद्ध खड़ा होकर संगठनात्मक तरीके से आंदोलन करेगा।

    मौके पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत गठित नगर विक्रय समिति का बैठक करके जल्द से जल्द वेडिंग जोन का निर्माण करें नगर परिषद और नगर बिक्रय समिति में लिए गए निर्णय पर ही अतिक्रमण हटाया जाए।इससे दुकानदारों को काफी नुकसान होता है इसकी भरपाई कर पाना मुश्किल होता है इसलिए दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को राजगीर में अक्षरश: लागू किया जाए ।
    राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के साथ-साथ सभी धर्मों का समागम स्थली है।यहां हमेशा सभी धर्मों का बड़ा-बड़ा आयोजन होता रहेगा जिसमें फुटपाथ दुकानदारों का पीसना कहीं से न्याय उचित नहीं है।
    इसलिए इनको स्थाई रूप से वेंडिंग जोन बनाकर पुनर्वासीत कर दिया जाए जिससे इनका आर्थिक स्थिति मजबूत रहे।

    मौके पर झूला पर जोन के अजय कुमार, बस स्टैंड जोन के मनोज यादव, सरोज देवी, वीरायतन जोन के भूषण राजवंशी, बाजार जोन के मदन बनारसी कुंड जोन के शंकर साव ने भी बैठक को संबोधित किया।
    इस अवसर पर विनोद चंद्रवंशी, सुनैना देवी, राघो देवी, रेखा देवी प्रोफेसर बृजनंदन प्रसाद, नागेंद्र कुमार, सोहन कुमार, धीरज कुमार, विजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

    बिहार नगर निकाय चुनाव मे आरक्षण नहीं लागू कराने, 4600 नगर निकाय उम्मीदवारों का भविष्य खराब करने एवं सभी नगर निकायों को अफसरों के हवाले करने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल के निर्देशानुसार नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर नालंदा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राम सागर सिंह, शहर के माननीय विधायक डा. सुनील कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्री राजीव रंजन जी उपस्थित हुए।

    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रो. रामसागर सिंह ने कहा कि बिहार मे नगर निकाय चुनाव को लेकर दिए गए माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अवहेलना करते हुए जानबूझकर ऐसी स्थिति पैदा की गई जिसके कारण न्यायालय द्वारा चुनाव को रोकने का आदेश जारी करना पड़ा जिससे हजारों उम्मीदवारों की विशेष रूप से पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की भविष्य खराब होने की पूरी संभावना बन गई है जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की है। बिहार मे लालूराज मे कभी पिछड़ों अतिपिछड़ों को आरक्षण नहीं मिला जब भी मिला जब बिहार मे भाजपा सरकार मे साथ रही ,पिछड़ों अतिपिछड़ों की हितों की चिंता और उनके लिए आगे बढ़कर काम करने वाली पार्टी एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता सरकार से यह मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को पालन करते हुए अतिशीघ्र आरक्षण को लागू किया जाए और स्पष्ट तरीके से चुनाव कराया जाय।

    इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रीना कुमारी, श्यामकिशोर प्रसाद सिंह, अमरकांत भारती, जिला महामंत्री राजेश्वर प्रसाद सिंह, अविनाश प्रसाद सिंह, जिला मंत्री मदन प्रसाद सिंह, डा आशुतोष कुमार, रविशंकर मंडल, तेजस्विता राधा, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार,जिला मीडिया प्रभारी अमित गौरव उर्फ गोपी जी, महानगर अध्यक्ष बिहार शरीफ उत्तरी अमरेश कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज पाठक,महामंत्री सोनू कुमार हिन्दू ,मंजूला जी, प्रज्ञा भारती, रेणू सिंह, अनिल पटेल, प्रेम सागर पासबान, आजाद कुमार, रंजन कुमार, डा.धीरेन्द्र नारायण, डा. नीरज कुमार, अनूप साव, हरनौत मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार,नूरसराय मंडल अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, राजू कुशवाहा, राजीव, सूरज कुमार, तरूण कुमार, विश्वनाथ कुमार, संजय कुशवाहा, विपीन कुमार, संजय आजाद, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के बैनर तले पुष्यमित्र शुंग का पुतला दहन किया

    बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के गांव मोरापचासा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के बैनर तले पुष्यमित्र शुंग का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शुंग वंश से पहले पूरे भारत बौद्ध मय था जिसे कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की स्थापना की थी। जिसे बाद में पुष्यमित्र शुंग ने मौर्य वंश के अंतिम शासक बृहदत्त की हत्या कर शासक बना था जो वैदिक धर्म (सनातन धर्म) की स्थापना की जिसमें ऊंच-नीच भेदभाव जात पात छुआछूत का बोलबाला है। जिसे बहुजन समाज (मूलनिवासी) आज तक इस कुर्तियों से शोषित हो रहा है

    जिस धर्म में इतने सारे कुर्तियां हो वो धर्म हमें नहीं चाहिए। वैदिक धर्म में मूर्ति पूजा की जाती है जिसे आज तक बहुजन समाज ढोते चले आ रहे हैं इसलिए हम कहते हैं शिक्षित बनो शिक्षा से ही अंधभक्ति पाखंडवाद को मिटाया जा सकता है ऊंच-नीच जात पात भेदभाव छुआछूत को मिटाओ और ज्ञान की बत्ती जलाओ आगे उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बहुजनों के शासक बृहदत्त थे। जिसकी हत्या छल से विदेशी पुष्यमित्र शुंग (सेनापति) के द्वारा हत्या कर दी गई थी। आज उनके याद करते हुए, सम्राट अशोक विजय दिवस मनाते हुए एवं महिषासुर (अहीर, यादव) के सम्मान में अंधभक्ति मुक्ति पाखंडवाद को मिटाने के लिए,भारत को तथागत बौद्ध धम्म बनाने हेतु पुष्यमित्र शुंग की पुतला दहन की गई।

    इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी जिला अध्यक्ष बलराम दास । महासचिव महेंद्र प्रसाद मोहन चौधरी नंदलाल रविदास धोरी चौधरी उमेश दास अखिलेश पासवान विजय दास दीपक पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

  • जन सुराज दूसरे दिन पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड में 10 किमी पैदल चलें

     

    2 अक्तूबर 2022 से शुरू प्रशांत किशोर की 3500+ किमी लंबी जन सुराज पदयात्रा का आज दूसरा दिन था। गौनाहा प्रखंड में रात्रि विश्राम के बाद 3 अक्तूबर की सुबह प्रशांत किशोर ने सबसे पहले प्रखंड के स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ जन सुराज शिविर में जन सुराज की सोच पर संवाद किया। इसके बाद उन्होंने गौनाहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। प्रखंड मुख्यालय से सैकड़ों लोगों के साथ पदयात्रा करते हुए प्रशांत किशोर ने दोमठ स्थित दुर्गा मंदिर में थारू समुदाय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद जन सुराज पदयात्रा का हुजूम डुमरिया पंचायत से गुजरते हुए पसंदा, धमौरा, जमुनिया पहुंचा। इस दौरान युवाओं के साथ साथ महिलाओं और बुजुर्गों का भी उत्साह देखने लायक था। प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के क्रम में अपना ज्यादातर समय लोगों से मिलने-जुलने व उनकी समस्याओं को समझने में लगाया।

    कृषि में अगर पंजाब के बराबर आय कर दें तो बिहार का आधा कष्ट खत्म हो जाएगा – प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान किसानों से बात करते हुए कहा कि बिहार में कृषि मुताबिक प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं। यहां के किसान मेहनती हैं और बिहार में पानी की कोई कमी नहीं है। यहाँ पानी ज्यादा है, लोग मेहनतकश है, जमीन की उपजाऊ क्षमता बाक़ी राज्यों से बेहतर है, ना यहां पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों के बीच नहरों का विवाद है इसके बावजूद यहाँ किसानो की हालत देश में सबसे ख़राब है। बिहार में किसानों को ना समय से खाद मिल पाती है ना उनकी फसलों का भुगतान। किसानों को बीज के लिए भटकना पड़ता है, यदि बिहार के किसानो की आय पंजाब के किसानों के बराबर कर दिया जाए तो बिहार का आधा कष्ट ख़त्म हो जाएगा।

    प्रशांत किशोर ने जन सुराज 5 मई को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया था कि 2 अक्तूबर से वो पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकलेंगे। 2 अक्तूबर के दिन उन्होंने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से इस पदयात्रा की शुरुआत की। आज 3 अक्तूबर को पदयात्रा के दूसरे दिन प्रशांत किशोर ने 10 किमी का सफर पैदल तय किया। यात्रा की शुरुआत गौनाहा प्रखंड से पैदल चलते हुए प्रशांत किशोर और उनके साथ सैकड़ों पदयात्री रात्रि विश्राम के लिए जमुनिया पहुंचे।

  • पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई 3500+ किमी की पदयात्रा

    बिहार के अबतक के सबसे लंबे पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर, पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई 3500+ किमी की पदयात्रा

    प्रशांत किशोर ने 5 मई को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया था कि 2 अक्तूबर से वो पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकलेंगे। आज 2 अक्तूबर के दिन उन्होंने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से इस पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर ने 10 किमी का सफर पैदल तय किया। भितिहरवा गांधी आश्रम से पैदल चलते हुए प्रशांत किशोर और उनके साथ सैकड़ों पदयात्री रात्रि विश्राम के लिए गौनहा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। 3 अक्तूबर को पदयात्रा की शुरुआत यहीं से होगी।

    2 अक्तूबर की सुबह पटना से सकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ प्रशांत किशोर भितिहरवा के लिए रवाना हुए। रास्ते में बिहार के 38 जिलों से आए हजारों की संख्या में लोगों ने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया में उनके साथ जुड़ते चले गए। सभी लोग के साथ प्रशांत किशोर भितिहरवा पहुंचे और सबसे पहले गांधी आश्रम पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    पदयात्रा के शुभारंभ पर आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा, “इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है समान विचार वाले सभी लोगों को एक साथ जोड़ना और सबके सामूहिक प्रयास से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करना। पदयात्रा के माध्यम से बिहार के विकास के लिए अगले 15 सालों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। यह विजन डॉक्यूमेंट विकास के 10 बड़े मानकों जैसे की शिक्षा, स्वास्थ, बेरोजगारी, कृषि आदि मुद्दों पर तैयार होगा।” प्रशांत किशोर ने जोर देते हुए कहा कि अगर मैंने यह करने का फैसला किया है तो सोच समझकर किया है।

    सुनिश्चित की जाएगी कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल के बच्चियों की पढ़ाई लिखाई की सुविधा

    प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भितिहरवा गांधी आश्रम के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल जब तक सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक हम लोग वहां पढ़ाई कर रही बच्चियों की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे।

  • नालंदा के कलंक है आरसीपी सिंह :- बब्लू पटेल

    युवा पटेल विचार मंच के द्वारा आज नालंदा जिला के कतरीसराय प्रखंड के कतरीसराय चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पुतला फूंका गया इसका नेतृत्व अध्यक्ष बबलू पटेल ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार को पूरे बिहार में घूम घूम कर बीजेपी के एजेंट की तरह बदनाम करने का काम आरसीपी सिंह कर रहे हैं जिस नीतीश कुमार ने उन्हे राजनीतिक पहचान दी तथा उसी पहचान का दुरुपयोग कर बीजेपी के गोद में बैठ कर पार्टी को क्षति पहुंचाने का लगातार असफल प्रयास करते रहे तथा बीजेपी के इशारे पर जदयू पार्टी के विधायकों को तोड़ने का सफल प्रयास में भी उनका सहयोग रहा।यह पूरे बिहार की जनता जानती है वे नालंदा के कलंक है

    गद्दार हैं।पार्टी को कमजोर लगातार वे करते रहें है।जिस तरह घुम घुम कर पूरे बिहार में बी जे पी के इशारो पर नीतीश कुमार को बदनाम कर रहें है उनके बहकावे में कोई आने वाला नहीं है ।पूरा पटेल समाज एकजुट होकर समाज को पहचान दिलाने वाले एकमात्र नेता नीतीश कुमार के साथ हैं तथा उनके खिलाफ अमर्यादित बयान जो वे लगातार दे रहे हैं उसका पटेल समाज पुरजोर विरोध करता है उनका अपमान किसी भी कीमत पर हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास उनका सफल होगा। नालंदा में गद्दारों का कोई स्थान नहीं है यहां के कण-कण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसते हैं तथा उनके द्वारा किए गए कामों का चर्चा तथा गुणगान पक्ष से लेकर विपक्ष करता है। उन्होंने बिहार को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है।

    पूरे देश में विपक्ष को एकजुट कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम नीतीश कुमार जी करेंगे जिस तरह सरदार पटेल सबको जोड़ कर साथ लेकर चलने का काम करते थे उसी प्रकार नीतीश कुमार जी सब को जोड़ने का तथा सबको साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। पूरे देश में नीतीश कुमार को सरदार पटेल के बाद नेतृत्वकर्ता के रूप में हम सब देख रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से वे देश का नेतृत्व करेंगे। पूरा नालंदा उनके संघर्ष में मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर सचिन पटेल रजनीश कुमार नवीन कुमार राहुल कुमार मनोज कुमार संजीत पटेल नीरज कुमार राजीव कुमार गोल्डन कुमार हिमांशु कुमार कुमुद रंजन जितेंद्र कुमार पिंटू कुमार अनुग्रह कुमार प्रकाश कुमार कन्हैया कुमार राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

  • बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत की गई।

    नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत चौसण्डी गांव में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नीमचक बथानी प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है, खासतौर पर न्यायपालिका में कॉलरिजम सिस्टम बने रहने के कारण जजों की नियूक्ति में सिर्फ एक वर्ग का ही बोल वाला बना हुआ है जो कि सरासर गलत है।

    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारी आबादी 85% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए बहुजन सेना 5 सूत्री मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है।

    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि हमारे बहुजन भाई आज भी उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं, इसलिए इन्हें हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हम लोग इस 5 सूत्री मांग के माध्यम से बहुजन आंदोलन का आगाज किए हैं।

    आज के इस बहुजन महापंचायत में धीरेन्द्र कुमार, नालन्दा जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार तरुण, इन्द्रदेव प्रसाद, विनोद कुमार, योगेन्द्र मांझी, सोनु मांझी, यदु चौधरी, मुकेश मांझी, कामता दास, लखन मिस्त्री, शंकर चौधरी, नरेश रजक, संजय कुमार, रंजीत मांझी, कुलदीप पंडित इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

  • किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद का नारा।

    रहुई प्रखंड में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने बुधवार को ई किसान भवन के गेट पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया। आपको बतादें कि मंगलवार को तेज बारिस हुई थी जिससे खेतों में पानी होने से किसान खेत में खाद डालने के लिए दुकान से खाद लाने के लिए गया जहां खाद कि किल्लत बताया गया और किसान को वापस लौटना पड़ा। वहीं मार्केट में खाद नहीं मिल रहा है अगर मिल रहा है तो काफी ज्यादा मुल्य पर। इसी को लेकर किसानों ने रहुई प्रखंड के ई किसान भवन पहुंचे और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया।

    किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद का नारा।

    वहीं किसानों ने कहा कि किसान इस तरह की समस्याओं से किसान आत्महत्या करने के कगार पर आ गया है। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि खाद के डिलरों के यहां खाद शुन्य शो कर रहा है। लेकिन किसानों का कहना है कि दुकानदार खाद को स्टॉक में रखा है लेकिन कालाबाजारी कर खाद को ज्यादा मुल्य में बेच रहा है। किसानों ने ये भी कहा कि हमलोग कईबार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है पैसा लेकर सब मैनेज करता है।

  • देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर चक्का जाम किया गया जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद ने की। चक्का जाम के माध्यम से मांग की गई है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों को लेकर एक समिति बनाकर पूरे देश में एमएसपी पर कानून बनाए आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के सारे कर्ज माफ हो बिजली विधायक वापस लिए जाएं नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने।केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के लेकर आज देशव्यापी चक्का जाम किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बंद मंडी को पुनः चालू करने का काम करें। ताकि बिहार के किसान एमएसपी पर अपने उपजाए हुए फसल को बेच सकें एवं बिचौलिए से बच सके।

    देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    आज तक किसानों को अपने उपजाए हुए फसल को दाम लगाने का अधिकार नहीं मिला है पूरे देश में किसानों को फसल बीमा सही समय पर नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं आगे वक्ताओं ने कहा कि किसानों के उपजाए हुए फसल का डेढ़ गुना दाम मिले और फसल बीमा पूरे देश में लागू हो तभी देश के किसान खुशहाल होंगे। इस मौके पर नगर संयोजक शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी किसान नेता राम अवतार सिंह राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद दिलीप मंडल आमोद पाठक मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद आदि लोग उपस्थित थे। सरमेरा प्रखंड के सरमेरा मोकामा रोड में मिसियां गांव के निकट किसानों ने चक्का जाम किया जाम का नेतृत्व रामबाबू धारो महतो संजय महतो उर्फ साधु जल्लू जी राजेश कुमार बालक पहलवान समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।