Category: इसलामपुर

  • प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाया गया – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। चाचा नेहरू का सन्देश, सबसे आगे अपना देश, आदित्य राज कक्षा 04, हम बच्चों का संकल्प, भारत का न हो कोई विकल्प, सुभम पटेल कक्षा 03, खूब पढ़ेंगे, खूब लिखेंगे, भारत का भविष्य बदलेंगे, लाइबा प्रवीण, मीजा प्रवीण जैसे विचारों के साथ स्थानीय संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।

    The birth anniversary of the first Prime Minister Jawaharlal Nehru was celebrated as Childrens Dayइस अवसर पर बच्चों ने अपने प्यारे चाचा नेहरू की चावल, बुरादा व कलर से चित्र बनाकर उन्हें न सिर्फ स्मरण किया, बल्कि उनके अमूल्य योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया।

    इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका ज्योति पटेल ने छात्र छात्राओं को उपहार स्वरूप पेंसिल,कलम, इरेजर, बिस्किट, टॉफी देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को निदेशिका बबिता कुमारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन से कर्म की प्रेरणा लेते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।

    शिक्षिका जूही पटेल ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन पथ को कर्मपथ मानकर राष्ट्र निर्माण में सदैव क्रियाशील रहने की अपील की।

    इस उपरांत छात्र छात्राओं मे अदिति सरस्वती अनुराधा कुमारी ने चावल के दानों से, विष्णु कुमार, अन्नपूर्णा लक्ष्मी, मिजा प्रवीण ने चमकीले रंग से तो अन्य छात्रों ने रंगो से आपने प्रिय चाचा नेहरू की तस्वीर बनाकर स्मरण किया। इस मौके पर स्कुल संचालक मुरारी प्रसाद आदि मौजूद थे।

    इधर कांग्रेसियों ने कार्यालय में स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू का जयंती मनाया, इस मौके पर पार्टी के प्रभारी अध्यक्ष शर्वेश कुमार, अनुज कुमार, आदि मौजूद थे।

  • प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाया गया

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। चाचा नेहरू का सन्देश, सबसे आगे अपना देश, आदित्य राज कक्षा 04, हम बच्चों का संकल्प, भारत का न हो कोई विकल्प, सुभम पटेल कक्षा 03, खूब पढ़ेंगे, खूब लिखेंगे, भारत का भविष्य बदलेंगे, लाइबा प्रवीण, मीजा प्रवीण जैसे विचारों के साथ स्थानीय संस्कार भारती इंटरनेशनल स्कूल परिसर में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।

    The birth anniversary of the first Prime Minister Jawaharlal Nehru was celebrated as Childrens Dayइस अवसर पर बच्चों ने अपने प्यारे चाचा नेहरू की चावल, बुरादा व कलर से चित्र बनाकर उन्हें न सिर्फ स्मरण किया, बल्कि उनके अमूल्य योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया।

    इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका ज्योति पटेल ने छात्र छात्राओं को उपहार स्वरूप पेंसिल,कलम, इरेजर, बिस्किट, टॉफी देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को निदेशिका बबिता कुमारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन से कर्म की प्रेरणा लेते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।

    शिक्षिका जूही पटेल ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन पथ को कर्मपथ मानकर राष्ट्र निर्माण में सदैव क्रियाशील रहने की अपील की।

    इस उपरांत छात्र छात्राओं मे अदिति सरस्वती अनुराधा कुमारी ने चावल के दानों से, विष्णु कुमार, अन्नपूर्णा लक्ष्मी, मिजा प्रवीण ने चमकीले रंग से तो अन्य छात्रों ने रंगो से आपने प्रिय चाचा नेहरू की तस्वीर बनाकर स्मरण किया। इस मौके पर स्कुल संचालक मुरारी प्रसाद आदि मौजूद थे।

    इधर कांग्रेसियों ने कार्यालय में स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू का जयंती मनाया, इस मौके पर पार्टी के प्रभारी अध्यक्ष शर्वेश कुमार, अनुज कुमार, आदि मौजूद थे।

    • इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन
    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग
    • इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

    The post प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाया गया appeared first on Nalanda Darpan.

  • इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिहार शरीफ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में मेगा कैम्प लीगल का आयोजन किया गया।

    Mega legal camp organized in Islampur block training buildingइस दौरान अधिवक्ता अमित कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अनैतिक व्यवहार निवारण अधिनियम के परिभाषा और दंड अविष्कार निवारण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।

    उन्होंने कहा कि वेश्यावृति पर और नाबालिग बालक एंव बालिका के शोषण पर रोक लगाना है। यदि इस प्रकार की पहली बार गलती करने पर 1 वर्ष की सजा और 2  हजार जुर्माना एवं दूसरी बार गलती किए जाने पर 2 हजार जुर्माना और 5 से 7 वर्ष तक सजा हो सकता है।

    वहीं पीएलवी आलोक कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से कानूनी जागरूकता और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करके बंचितों के बीच खाई पाटने के लिए अखिल भारतीय अभियान और दूसरा हक भी तो है।

    उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और जेल एंव बाल देखभाल संस्थानों मे बंद व्यक्तियों को वुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह जिला में 17 से 19 नम्वर तक चलंत लोक आदलत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न प्रकार के मामलो का निष्पादन किया जाएगा।Mega legal camp organized in Islampur block training building 1

    इस अदालत के माध्यम से कमजोर व्यक्ति असहाय, वुजुर्ग, आपदा पीड़ित, महिला, वच्चे, या निम्न आय वाले व्यक्ति इत्यादि किसी का भी न्यायालय में मामला चल रहा है। और पैसो के अभाव में अधिवक्ता रखने में असमर्थ है। न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपसी सुलह समझौत के अधार पर किसी भी प्रकार की समस्या को लोक अदालत मे लाकर निपटारा करा सकते है। जैसे वैंक ऋण,विजली विल, माप तौल, मनरेगा, भू अर्जन, वाहन दुर्घटना क्लेम, आदि छोटे मामले को निष्पादन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि और 19 नबंवर को हिलसा अनुमंडल से जुड़े सभी थाना के मामलों का निष्पादन ब्लॉक कैम्पस हिलसा में होगा।

    इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ अनीता चौधरी, राजस्व पदाधिकारी अजीत कुमार, राजस्वकर्मी इंद्रजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. वालमिकी प्रसाद, मुखियागण, सरपंच, पंचायत सचिव, विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षका, कचहरी सचिव, न्याय सचिव, आदि विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

  • इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिहार शरीफ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जागरूकता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में मेगा कैम्प लीगल का आयोजन किया गया।

    Mega legal camp organized in Islampur block training buildingइस दौरान अधिवक्ता अमित कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अनैतिक व्यवहार निवारण अधिनियम के परिभाषा और दंड अविष्कार निवारण हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है।

    उन्होंने कहा कि वेश्यावृति पर और नाबालिग बालक एंव बालिका के शोषण पर रोक लगाना है। यदि इस प्रकार की पहली बार गलती करने पर 1 वर्ष की सजा और 2  हजार जुर्माना एवं दूसरी बार गलती किए जाने पर 2 हजार जुर्माना और 5 से 7 वर्ष तक सजा हो सकता है।

    वहीं पीएलवी आलोक कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से कानूनी जागरूकता और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करके बंचितों के बीच खाई पाटने के लिए अखिल भारतीय अभियान और दूसरा हक भी तो है।

    उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है और जेल एंव बाल देखभाल संस्थानों मे बंद व्यक्तियों को वुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह जिला में 17 से 19 नम्वर तक चलंत लोक आदलत का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न प्रकार के मामलो का निष्पादन किया जाएगा।Mega legal camp organized in Islampur block training building 1

    इस अदालत के माध्यम से कमजोर व्यक्ति असहाय, वुजुर्ग, आपदा पीड़ित, महिला, वच्चे, या निम्न आय वाले व्यक्ति इत्यादि किसी का भी न्यायालय में मामला चल रहा है। और पैसो के अभाव में अधिवक्ता रखने में असमर्थ है। न्याय नहीं मिल पा रहा है। आपसी सुलह समझौत के अधार पर किसी भी प्रकार की समस्या को लोक अदालत मे लाकर निपटारा करा सकते है। जैसे वैंक ऋण,विजली विल, माप तौल, मनरेगा, भू अर्जन, वाहन दुर्घटना क्लेम, आदि छोटे मामले को निष्पादन किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि और 19 नबंवर को हिलसा अनुमंडल से जुड़े सभी थाना के मामलों का निष्पादन ब्लॉक कैम्पस हिलसा में होगा।

    इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ अनीता चौधरी, राजस्व पदाधिकारी अजीत कुमार, राजस्वकर्मी इंद्रजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. वालमिकी प्रसाद, मुखियागण, सरपंच, पंचायत सचिव, विकास मित्र, महिला पर्यवेक्षका, कचहरी सचिव, न्याय सचिव, आदि विभिन्न विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

    • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए
    • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन
    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू

    The post इसलामपुर प्रखंड प्रशिक्षण भवन में मेगा लीगल कैंप का आयोजन appeared first on Nalanda Darpan.

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले
    • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग
    • इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

    The post अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल appeared first on Nalanda Darpan.

  • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार में थाना परिसर के पास न्यू लक्ष्मी श्रृंगार नामक दुकान से सोमवार की रात नगद रुपया का चोरी हो गया था।

    पीड़ित दुकानदार सिद्घनाथ गोस्वामी ने बताया कि देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह दुकान पहुंचे, तब देखा कि दुकान में लगा लकड़ी का किवाड़ी एक तरफ का उनरा हुआ है।

    उसके बाद  जब ताला खोलकर दुकान में प्रवेश किया तब देखा कि दुकान के काउंटर से नगद पचास हजार रुपए गायब है।

    इसकी सूचना देने पर थाना पुलिस से फटकार लगाया गया था। इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया था। घटना के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि मेरे भाई का साला सोनू कुमार, जो दुकान में रहकर काम करता था, वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दुकान में लगा एक तरफ की लकड़ी का किवाड़ी उनारकर दुकान में प्रवेश किया और काउंटर से नगद रुपए चोरी कर लिया था।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी मामले में सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य सहयोगी फरार है।

    बहू ने अंडकोष में मारा चाकूः इसलामपुर थाना के एक गांव में वृद्ध को अंडकोष में बहू द्वारा चाकू मारकर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

    पीड़ित की पत्नी ने बताया कि रंजिश कारण पुत्र वधु ने उसके वृद्ध पति के अंडकोष में चाकू मारकर जख्मी कर दिया है। जिनका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है।

  • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ के श्रवण कुमार, जो भारत स्वर्णकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष है, उन्होंने बताया कि नवादा जिला हिसुआ के मुंशी डीह टोला में विगत दिनों रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

    Four killed in Hisua gas cylinder blast 5 injured demand for government assistanceउन्होंने बताया कि उन सभी घायलों का पटना में इलाज़ चल रहा था कि इलाज के दौरान एक परिवार के तीन सदस्य सहित चार की मौत हो गयी है। जिसमें आलोक कुमार, पत्नी अनुराधा देवी, बेटा मिठू कुमार समेत चार शामिल है। वहीं माता पिता भाई की साया से बंचित घायल ब्यूटी कुमारी जीवन मौत से जूझ रही है।

    उन्होंने इस प्रकार की हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में संघ के लोग पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है और जितना बन पड़ेगा, पीड़ित परिवारों को सहयोग किया जाएगा।

    उन्होंने लोगों से पीड़ित को सहयोग करने की अपील करते हुए सरकार से उसके परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग की है। ताकि पीडित परिजनों को राहत मिल सके।

  • इसलामपुर थाना परिसर से सटे तीन दुकानों से एक ही रात शटर तोड़कर लाखों की चोरी – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के इसलामपुर-पटना मुख्य मार्ग पर बीती रात तीन दुकान से नगद समेत लाखों के समान चोरी हो गए है।

    पीड़ित वागवान ड्रेसेज के दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि रात में दुकान में ताला बंद कर घर वुढानगर माली टोला चले गये थे। सुबह दुकान पर पहुंचे। तब देखा कि दुकान मे लगा लोहे की शटर उखड़ा है और दुकान से एक लाख बीस हजार का कपड़ा तथा नगद 60 हजार रुपया गायब है।Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 1

    इसी प्रकार बगल के गणेश किराना दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह दुकान पर पहुंचे। तब देखा कि दुकान में लगे लोहे का शटर उखड़ा है और दुकान से एक लाख दस का किराना सामाग्री तथा गल्ला से नगद 55 हजार रुपया गायब है।

    दोनों पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि इसकी सूचना थाना को दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

    वही इन दोनों दुकान के वगल में फल दुकान का ताला तोड़कर नगद समेत हजारों का समान चोरी हो गया है।

    पीड़ित दुकानदार शिवजी मालाकार ने बताया कि नगद लगभग 100 सौ रुपया और हजारों रुपया का फल चोरी हो गया है।

    उल्लेखनीय है कि लगभग इसलामपुर थाना से महज 100 गज की दूरी पर इस तरह के वारदात पुलिस की सतर्कता और कार्यशैली पर अनेक सवाल उठाते हैं। दिन व दिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं में वृद्धि से लोगों के साथ दुकानदार भी सुरक्षित नहीं है। जोकि चर्चा का विषय बना है।

    Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 3 Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 4 Theft of lakhs by breaking the shutters in the same night from three shops adjacent to the Islampur police station premises 5

     

  • निरंकारी सेवा मंडल की ओर से चलाया गया सफाई अभियान – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। निरंकारी सेवा मंडल की ओर से छठ पर्व को लेकर सफाई अभियान चलाया गया और सरबहदा, खुशहालपुर गांव होते हुए पैमार नदी तक सड़कों एवं गलियों में लगी गंदगी, कुड़ा कचड़ों को हटाकर साफ सफाई किया गया।

    Cleanliness campaign launched by Nirankari Seva Mandal 1

    इस दौरान सेवा मंडल प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि नर सेवा नारायण पूजा धर्म से जोड़ता है, तोड़ता नहीं है। स्वच्छ गांव या शहर नली या गली रहने से वातावरण स्वच्छ रहता है और गंदगी कारण होने वाली विभिन्न प्रकार के बीमारियों से लोगों का बचाव होता है।

    इस मौके पर खुशहालपुर गांव के व्यवस्थापक सागर प्रसाद, साधुशरण, कृष्णा प्रसाद, संतोष कुमार, योगेन्द्र, डोमन राम, भोला प्रसाद, विनोद यादव, सरबहदा गांव के व्यावस्थापक लीला देवी, विमला देवी, फुल कुमारी, गिरजा देवी, धानो देवी, कारी देवी, भूतपूर्व मुखिया रामवली यादव, चंद्रिका सिंह, जानकी पासवान समेत दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे।