Category: उद्घाटन

  • राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला का आयोजन कैंब्रिज स्कूल मैं किया गया

    राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला का आयोजन कैंब्रिज स्कूल पहाड़पुरा मैं किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को सहज एवं सुखद बनाता है औधोगिक क्रांति हमारे लिए वरदान सिद्ध हुआ है परंतु पारितंत्र पर इतना नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे मानव सहित पूरा जीव जगत परेशान है इस स्थिति में पारितंत्र एवं स्वास्थ्य जैसे विषय पर हमारे बच्चे परियोजनाएं तैयार कर हमारा उत्साहवर्धन कर रहे हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के श्री केशव प्रसाद ने कहा कि विज्ञान में हर समस्या का समाधान मिलता है हमें विज्ञान से जुड़ी गतिविधि चलाकर जीवन को सफल बनाना है मानव जीवन हमें उत्कृष्ट कार्य करने एवं सबका भला करने के लिए मिला है हमारे बच्चे हर अभाव में अपनी पारितंत्र को समझ कर आसपास की समस्याएं विशेषकर डेंगू का प्राकृतिक समाधान ढूंढे हैं जिला कार्यरत पदाधिकारी स्थापना के सुजीत कुमार रावत ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच और उससे जुड़ा प्रदर्शन बता रहा है कि हमारे बच्चे कल के खुशहाल जीवन के लिए अभी से तैयार है श्री अनिल कुमार ने बताया कि बाल मन का विश्वास रश्मि से बढ़ता है हमारे छात्रों में प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है एक से एक आकर्षित योजनाओं सिद्ध करती है कि हमारे छात्रों में सृजनशीलता का ग्रुप है बस मात्र अवसर प्रदान करने की जरूरत है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरविंद कुमार सचिव कैंब्रिज स्कूल ने कहा कि हमारे बच्चों में नवाचार का घूंट भरा हुआ है जिसे अनुकूलित अवसर प्रदान कर प्रदर्शित कराने की जरूरत है स्वागत करते हुए जिला समन्वय नालंदा के पदाधिकारी ने कहा कि नालंदा जिला के छात्र हमेशा राज्य एवं देश स्तर में प्रदर्शनी में अपना परचम लहराते हैं जिला रिसोर्ट प्रसन्न डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र की समझ एक व्यायक एवं सम सामाजिक विषय है जिसके प्रति हमारे बच्चे जागरूक हैं इसका प्रदर्शन परियोजना मैं दिख रहा है गुणवत्ता की परख कर उत्कृष्ट परियोजनाओं का मार्गदर्शन अनुरूप चयन किया गया है विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ अर्जुन प्रसाद सिन्हा पूर्व प्राचार्य स्नातक महाविद्यालय नालंदा श्री किशोर नंदा परामर्शदाता जिला कृषि कार्यालय नालंदा विश्व मोहन कुमार श्री विनोद कुमार क्षेत्रीय समन्वयक संजीव रंजन डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद राजाराम प्रसाद मंच संचालक सुनील कुमार संजय कुमार दीपू कुमार अजय कुमार एवं संतोष कुमार कर रहे थे

  • वर्कशॉप में एडवांस लेवल की बेसिक फोटोग्राफी के बारे में विस्तृत चर्चा

    बिहार शरीफ के मां दुर्गा मैरिज हॉल मैं बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के द्वारा एक फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया | इस फोटोग्राफी कार्यशाला में पटना के मिस्टर सुधीर नयन जो जे जे कॉलेज मुंबई से फोटोग्राफी का कोर्स करके इस कार्यशाला में एडवांस लेवल की बेसिक फोटोग्राफी के बारे में विस्तृत चर्चा किया |
    फोटोग्राफी कार्यशाला का उद्घाटन श्री मुकुल पंकज मनी वरीय उप समाहर्ता एवं बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया| उद्घाटन के पश्चात मुकुल पंकज मनी ने बताया कि फोटोग्राफी का शौक हमें भी है और फोटोग्राफी की कला आज व्यापार का रूप ले चुकी है इसलिए इसमें दक्षता प्राप्त कर कई लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं |आज मुझे इस समारोह में आकर बड़ी खुशी मिली है और मैं चाहता हूं कि बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के फोटोग्राफर दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें |
    मेंटर्स के रूप में  मिस्टर सुधीर नयन ने फोटोग्राफी की नए नए आयाम के बारे में बतलाया और कहा कि फोटोग्राफी को लोग हल्के में लेते हैं परंतु यह बहुत ही कठिन है इसमें हमेशा फोटोग्राफर को अपडेट रहना पड़ता है नए-नए इक्विपमेंट्स खरीदने पड़ते हैं और  सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लेते रहते हैं तब जाकर वह फोटोग्राफी कर पाते हैं उन्होंने बेसिक फोटोग्राफी के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया |
    सुधीर नयन के एडवांस लेवल की बेसिक फोटोग्राफी के क्लास के बाद मॉडल के साथ नालंदा जिले के फोटोग्राफरों ने तरह-तरह की फोटो स्नेप शूट किया और मॉडल भी तरह तरह के पोज देकर फोटो शूट करने लगी| लगभग घंटों तक फोटो स्नेप शूट चलता रहा उसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ | इस कार्यशाला में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उदय कुमार सिन्हा,सचिव मनोज कुमार बेदी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, उपसचिव सुनील सागर, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उप कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार के अलावा बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के फोटोग्राफर सदस्य गण एवं जिले के फोटोग्राफर लोग मौजूद थे

  • नूरसराय के होरिल बिगहा गाँव मे दस लाख की पइन का किया उदघाटन

    बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूबे के गाँव अब शहर से सुंदर बन रहा है गाँव के लोगो को भी अब शहरों जैसी सुबिधा मिल रहा है ये सम्भव हुआ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत के कारण ये बाते मंत्री कुमार ने नूरसराय के अजयपुर पंचायत के होरिल बिगहा गाँव 15 वी वित्त आयोग पंचायत समिति योजना के तहत दस लाख नौ हजार दो सौ की लागत से बने पाइन उड़ाही एवं पुलिया निर्माण का उद्घटान के दौरान कही वही उन्होंने कहा कि इस पइन का निर्माण हो जाने से कई गाँव के किसानों को फसल की सिंचाई में सहूलियत होगा किसान हमारे अन्नदाता है उनको सहूलियत हो सरकार उनकी मदद को तैयार है

    नूरसराय के होरिल बिगहा गाँव मे दस लाख की पइन का किया उदघाटन  नूरसराय के होरिल बिगहा गाँव मे दस लाख की पइन का किया उदघाटन

    इस वर्ष हमारे प्रदेश में आपदा सुखाड़ की चपेट में है उसके लिए सरकार बिजली की बेहतर व्यवस्था हो सरकार मोहैया करा रही है वही किसानों को सुखाड़ में वैकल्पिक फसल लगे उसके लिए भी सरकार तैयार है वही इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास हो ये काम कर रहे है वे सिर्फ काम करने में विश्वास रखते है उनकी सोच है कि बिहार का गाँव शहर से सुंदर हो गाँव मे भी सात निष्चय योजना के पीने को शुद्ध नल का जल शौचालय नली गली का निर्माण हुआ है गाँव के लोगो को भी अब शहर के तरह बिजली मिल रही है सभी गाँव मे पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद राजू यादव जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य पूर्व प्रमुख राकेश कुमार डॉ सुनील दत्त सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिक्कू मुखिया अजय कुमार सुनील कुमार उपेन्द्र कुमार जनार्धन चंद्रवंसी आदि लोग उपस्थित थे

  • हिलसा में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा शो रूम का डा. मानव ने किया उद्घाटन

    हिलसा ( नालंदा ) नगर के पटेल नगर एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित राज ट्रेडर्स में सोमवार को प्रदूषण मुक्त ई- रिक्शा शो रूम का विधिवत उद्घाटन नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने फ़ीता काटकर किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि स्वरोज़गार के क्षेत्र में कदम रखने वाले प्रखर युवा राकेश कुमार की इस पहल से नए नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी ई रिक्शा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद प्रभावी है . यही नहीं इसकी सवारी करना भी काफ़ी आरामदेह है . अधिकृत विक्रेता राज ट्रेडर्स के श्री राकेश ने कहा कि इस प्रतिष्ठान में कम काग़ज़ात पर लोन की सुविधा उपलब्ध है. उद्घाटन के मौक़े पर संचालक राकेश कुमार के अलावे चंद्रभूषण प्रसाद , राजकिशोर प्रसाद, राजीव रंजन प्रसाद, अमित कुमार, विकास कुमार, दीपक राज, राजू पटेल, शारदा देवी , मीना कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे .

  • सृजन प्रतिभा खोज 2022 के प्रथम चरण प्रतियोगिता में बेटियों दिखाया जलवा।

    सृजन एवम गुडफील प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सृजन प्रतिभा खोज 2022 के प्रथम चरण का प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन गुडफील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र कुमार, गुडनेचर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री चंद्र भूषण प्रसाद एवम सृजन के अध्यक्ष व नगर पंचायत सिलाव , राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी कुर्जी पटना द्वारा दलित बस्तियों में संचालित हमारी पाठशाला एवम विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए 60 प्रतिभागियो के बीच गायन एवम नृत्य प्रतियोगिता कराया गया जिसमे तीन से अठरह वर्ष के बच्चों ने भाग लिया और अपने कला के माध्यम से लोगो को खूब झुमाया। एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप-ए (3-6वर्ष) में प्रथम स्थान प्रज्ञा कुमारी तथा द्वितीय स्थान ऋषभ कुमार,  एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप-बी (6- 12वर्ष) में प्रथम स्थान दिव्या कुमारी , द्वितीय स्थान वैष्णवी कुमारी तथा तीसरी स्थान रचना कुमारी ने प्राप्त किया।

    सृजन प्रतिभा खोज 2022 के प्रथम चरण  प्रतियोगिता में बेटियों दिखाया जलवा।

    ग्रुप – सी(12-18वर्ष से ऊपर ) में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी , द्वितीय स्थान अंकिता कुमारी और निशु कुमारी तीसरी स्थान प्राप्त की। ग्रुप डांस ग्रुप-बी (7 -12वर्ष) मे प्रथम स्थान माधोपुर सिलाव, द्वितीय स्थान रामहारिपिण्ड राजगीर एवम तृतीय स्थान गंधुपुर सिलाव की बालिकाओं ने प्राप्त किया।
    ग्रुप डांस , ग्रुप – सी (12 -18वर्ष+) मे प्रथम स्थान मोहनपुर नालन्दा, द्वितीय स्थान मिर्जा बिगहा सिलाव एवम तृतीय स्थान माधोपुर,सिलाव की बालिकाओं ने प्राप्त किया। एकल गायन ग्रुप – ए में प्रथम स्थान ऋषभ कुमार , द्वितीय स्थान प्रज्ञा कुमारी ने प्राप्त कि। एकल गायन ग्रुप – बी में प्रथम स्थान सौम्या राज, द्वितीय स्थान लक्ष्मी कुमारी एवम तृतीय स्थान विवेकानंद कुमार ने प्राप्त किया। एकल गायन ग्रुप – सी मे प्रथम स्थान रौनक कुमार, द्वितीय स्थान आयुषी कुमारी एवम तृतीय स्थान राधा कुमारी ने प्राप्त किया। जब की समूह गान में ग्रुप सी मोहनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।निर्णायक मंडल के रूप में मो0 शाहिद रफ़ी (प्लेबैक सिंगर),श्री पिंटू कुमार (प्लेबैक सिंगर) ,राजू कुमार (कोरियोग्राफर)नालन्दा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पृथिवि राज,प्रहलाद कुमार,निशा कुमारी कोमल कुमारी,कृति कुमारी,रविरंजन,अरविन्द कुमार,सेवक कुमार,दिनेश कुमारएवम मुन्ना कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

  • कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

    विकास पुरुष,जिला पार्षद वेन नालन्दा, बाजार समिति बिहार शरीफ के अध्यक्ष, बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार पटना के सदस्य आदि महत्वपूर्ण पदों पर अहम योगदान करने वाले
    स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद सिंह उर्फ भोला बाबू जी का
    लोकशक्ति विकास पार्टी अपने नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित उदंतपुरी कार्यालय में आज 9वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किए।

     

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह  कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

     

    इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भोला बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान किए।

    डॉ जीतेंद्र इस अवसर पर भोला बाबू के विभिन्न कार्य, व्यवहार का और चरित्र का व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने विकास को अपना हथियार बनाए इसी कारण आज उन्हें आम लोग विकास पुरुष के रूप में याद करते हैं।
    सैकड़ों स्कूल, सड़क, अस्पताल, पानी टंकी, पावर ग्रिड, पुल पुलिया, नदी तटबंध, आहार अलंग पैन का किया गया उनका कार्य आज भी देखने योग्य है।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह,प्रदेश महासचिव मो.जाफरी साहब, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिहं, निरंजन सिंह,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमला सिंह, वार्ड कमिश्नर परमेश्वर महतो, अमित कुमार, राजीव कुमार मुन्ना, अजीत कुमार, हरिहर प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए।