Category: एंटरटेनमेंट

  • बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया प्रमोशन

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु की पहचान अब तक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. हालांकि अब वह साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. संचिता बासु की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ रिलीज हो गयी है. संचिता साउथ की इस फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. संचिता बासु की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ दो सितंबर को रिलीज हो गयी है. दक्षिण भारत के सिनेमा घरों के साथ-साथ विदेश में भी ये फिल्म रिलीज हुई है. टिकटॉक स्टार संचिता बासु की यह पहली फिल्म है.

    संचिता बासु की फिल्म का प्रमोशन सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया. इस दौरान चिरंजीवी ने संचिता की जमकर तारीफ की. वहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान संचिता ने फिल्म के डायरेक्टर व सुपरस्टार चिरंजीवी को पांव छूकर मंच पर प्रणाम किया. जिसकी तारीफ बिहार में भी हर जगह लोग कर रहे हैं. इंटरनेट पर काफी सिद्ध हुई संचिता बासु टिकटॉक स्टार रही हैं. उन्होंने स्नेक एप पर एक्टिंग एवं डांसिंग के वीडियो डालकर लोकप्रियता हासिल की. वह अपनी मासूम अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती हैं.

    टिकटॉक से अपनी पहचान बनाकर लोगों की चहेती बनी संचिता का घर बिहार के सहरसा जिले के सितुआहा पंचायत के महादेवमंठ है. अब वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने को तैयार हैं. लोगों को संचिता की सादगी भरे वीडियो काफी पसंद आए. अभी संचिता बासु के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. संचिता को भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर मिले हैं. फिलहाल वे साउथ फिल्में कर रही है. बताया जाता है कि यहां तक पहुंचने में उसकी मां बीना राय ने उनका खूब साथ दिया. शुरुआती दौर में उनकी मां ही वीडियो और रील्स बनाती थी. वे आज भी संचिता का बाखूबी साथ दे रही है.

    बता दें कि संचिता बासु का जन्म बिहार के भागलपुर में 24 मार्च 2003 को हुआ था. वर्तमान में संचिता बासु का परिवार भागलपुर में ही रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही है. संचिता के परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं. इनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम वीना देवी है. अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से संचिता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था. जब इसकी जानकारी उनके माता पिता को मिली तो दोनों ने इन्हें काफी ज्यादा सहयोग किया. इसकी वजह से आज संचिता एक जानी-मानी स्टार हैं और उनकी एक तेलुगू फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है.

    The post बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया प्रमोशन appeared first on Live Cities.

  • वेब सीरीज ‘लवर्स’ का निर्देशन करेंगे अभिजीत राजपूत, कहा-युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से घरों में कैद हो रही है

    लाइव सिटीज पटना: फैशन फोटोग्राफी के बाद म्यूजिक वीडियो बनाने वाले मशहूर निर्देशक अभिजीत जल्द ही वेब सीरीज ‘लवर्स’ लेकर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन अभिजीत राजपूत ही करेंगे. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वेब सीरीज ‘लवर्स’ की शूटिंग साल 2022 के अंत तक शुरू होगी. सीरीज यूथ बेस्ड होने वाली है. इसकी कहानी आज के दिनों की है, जिसे अभिजीत अपने तरीके से प्रस्तुत करने वाले हैं.

    अभिजीत राजपूत कहते हैं कि लोग उन्हें फिल्मों का निर्देशन करने के लिए एप्रोच करते हैं, लेकिन वे उन्हें मना कर देता हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें एक निर्देशक के रूप में अपने आपको और अधिक पॉलिश करने की जरूरत है. वे आज की पीढ़ी के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से अपने घर पर फंस रही है. वे बहुत अधीर हो गए हैं. अगर उन्हें एक कलाकार बनना है तो उन्हें अपने घर से बाहर कदम रखना होगा, चीजों को देखना होगा, आसपास की चीजों को देखना होगा, जितना हो सके एक्स्प्लोर करें. कृपया अपने सपनों को समय दें, हार न मानें.

    म्यूजिक इंडस्ट्री से होने के नाते अभिजीत का लक्ष्य प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देना और उन्हें अपने संगीत लेबल के तहत लॉन्च करना है. चूंकि बड़े बैनरों के लिए भी जोखिम उठाना और भूमिगत या नौसिखिया कलाकारों को मौका देना मुश्किल हो गया है. इन दिनों हमारे पास बहुत सारे कलाकार हैं और उनके पास जितनी प्रतिभा है वह अविश्वसनीय है. बड़े बैनर अब अपने बैनर के लिए परिष्कृत कलाकार चाहते हैं. अभिजीत नए लोगों को मौका देने के सिद्धांत का भी पालन करते हैं, चाहे वह मेकअप आर्टिस्ट, स्टाइलिस्ट या फोटोग्राफर हो. हर नए प्रोजेक्ट में एक नई टीम होती है, जो प्रोजेक्ट को एक ताजगी देती है.

    अभिजीत ने पंजाबी गायक टी-जे (तरनजीत सिंह) अभिनीत कुर्बान (2015) के साथ एक संगीत वीडियो निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की, जो टाइम्स म्यूजिक लेबल पर रिलीज़ हुई थी. उन्होंने कहा कि कुर्बान देखने के बा, लोक गायक सारथी के ने मुझे फोन किया और उनके लिए एक संगीत वीडियो निर्देशित करने के लिए कहा. मैं इसे अच्छी तरह से करने में कामयाब रहा और लोक गायक को एक आधुनिक गायक में बदल दिया. तब से मैंने 50 से अधिक संगीत वीडियो किए हैं और पिछले 7-8 वर्षों में रेमंड, सब्यसाची, अनीता डोंगरे, पीएनजी ज्वैलरी और कई अन्य फैशन ब्रांडों के लिए 10+ डिजिटल – कॉर्पोरेट ऐड फिल्मो के डायरेक्शन किया है. अभिजीत ने अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक “वेटिंग बाय टू निंजा” का भी निर्देशन किया है, जिसे विशेष रूप से एक अंग्रेजी मनोरंजन संगीत चैनल VH1 द्वारा चलाया गया था. अब अभिजीत एक म्यूजिक वीडियो स्पेनिश आर्टिस्ट के साथ शूट करने की योजना बना रहे हैं, बाकी सारी टीम इंडियन होगी.

    The post वेब सीरीज ‘लवर्स’ का निर्देशन करेंगे अभिजीत राजपूत, कहा-युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से घरों में कैद हो रही है appeared first on Live Cities.

  • दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

    लाइव सिटीज पटना: दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ की कहानी भारतीय सेना की गौरव गाथा और देश भक्ति को केंद्र में रखकर तैयार की गई है. शो में जानी-मानी टीवी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऋषिका ‘विद्या’,’लवपंती’, ‘जय संतोषी मां’, ‘नयी सोच’ जैसी धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं और इस शो से जुड़ कर भी वो काफी उत्साहित हैं.

    ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. ऋषिका को पहला ब्रेक ‘कलेक्टर बहू’ के रूप में दूरदर्शन पर मिला था. ऋषिका सिंह चंदेल ‘नयी सोच'(दूरदर्शन), ‘लवपंती ‘(एम एक्स प्लेयर), सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आ चुकी हैं. बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋषिका ने कहा कि अगर मेहनत और लगन हो तो राहें खुलती ही हैं.

    एक छोटे शहर से एक बड़ा सपना लेकर आई ऋषिका आज एक मिसाल बन चुकी हैं, जल्द ही वो बड़े परदे पर भी नजर आयेंगी. बता दें कि 15 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 9.30 बजे डीडी नेशनल (दूरदर्शन) पर शो ‘जय भारती’का प्रसारण किया जाएगा. ‘जय भारती’ शो के निर्माता और लेखक महेश पांडे हैं. जय भारती टीवी शो में मुख्य कलाकार मनमोहन तिवारी,वक़ार शेख़, प्रियमदा, ऋतुपर्णा हैं.

    The post दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन appeared first on Live Cities.