Category: कलाकार

  • झाड़ू लगाकर कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेश।

    नालन्दा मोहनपुर के रविदास टोला में सृजन के कार्यकर्ता व कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से रविदास टोला के प्रत्येक गली व सड़कों पर झाड़ू लगाकर कचड़ों का सही जगह निष्पादन कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया तथा ग्रामवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । मौके पर उपस्थित सृजन कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार ने कहा कि कला के माध्यम से राजगीर, सिलाव तथा नालन्दा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम हम सृजन के कलाकारो ने किया परन्तु हम जहाँ रहते है उस मुहल्ले में काफी गंदगी रहती है इस लिए हम लोगो ने निर्णय लिया कि सबसे पहले अपने मुहल्ले के सफाई होनी चाहिए।

    इस साफ सफाई अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीरके ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया।मुहल्ला वासियों को संबोधित करते हुवे कहा कि एक दिन झाड़ू लगाने से गली मोहल्ले की सफाई या बीमारियों को नही भगाया जा सकता है बल्कि हम मुहल्ला वासियो को आपने अपने घर के साथ गली की सफाई पर भी ध्यान देना होगा तथा कूड़ा कचड़ा को सही जगह निष्पादन करना होगा ।

    जिस तरह सृजन के कलाकारों व कार्यकर्ताओं ने सफाई कर जगह जगह विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया है ठीक उसी प्रकार गन्दे जगहों को सफ़ाई कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा तथा जल जमाव को हटाकर डेंगू जैसे बीमारियों से निजात पा सकते है भैया अजीत ने सृजन के कलाकारों, कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवी,समाजसेवी तथा मुहल्ला वासियो को धन्यवाद देते हुवे कहा कि ये स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाने की आवश्यकता है मुहल्ला वासियों के जो मांग है बड़ा कूड़ेदान की।

    मैं जरूर नगर पंचायत नालन्दा में जाकर निवेदन करुगा ताकि लोग कूड़ा कचड़ा यत्र तत्र न फेके कूड़ा कचड़ा का सही जगह निष्पादन हो सके ।मौके पर उपस्थित समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार, नलिन कुमार, शिक्षक नवीन कुमार ने अपना अपना विचार दिया। इस अभियान मे राधा कुमारी,ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी,कृपा कुमारी,सुजाता कुमारी दिनेश कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार, सोनु कुमार,विजय रविदास,सुकर,रविदास,सरन रविदास,अजय रविदास तथा सभी मुहल्लावासी शामिल थे।

  • जन के कलाकारों ने किया प्रदीप बाल्मीकि का भव्य स्वागत

    सतपुड़ा के सिंघम” के नाम से प्राख्यात जाबाज़ मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारी( निरक्षक )
    प्रदीप बाल्मीकि जी अपने दो सहयोगीप्रवीण ठाकरे एवम डेविड सोलंकिया के साथ नालंदा भ्रमण के क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित सृजन कार्यालय में पहुंचे जहाँ सृजन के संयोजक अरविंद कुमार,राधा कुमारी, कृपा कुमारी, अंजली,दिनेश, रौशन,रामसेवक आदि कलाकारों ने अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया वही मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने अंग वस्त्र एवम भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर अतिथि देवो भव: की परिपाटी को निभाया।

    जन के कलाकारों ने किया प्रदीप बाल्मीकि का भव्य स्वागत

    मुलाकात के क्रम में सतपुड़ा सिंघम के नाम से प्रख्यात प्रदीप बाल्मीकि ने प्रख्यात लोक गायक भैया अजीत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले भैया अजीत जी को हम बधाई देते है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर,नालन्दा जैसे नगरपंचायत काब्रांड एंबेसडर है । ये गौरव की बात है ये लगातार अपने टीम के साथ स्वच्छता अभियान एवम डेंगू से बचने संबंधी जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। और सामाजिक गतिविधियों में जुड़े रहते हैं।जो न्यूज चैनलों के माध्यम से जानकारी मिलते रहती है। सामाजिक संगठन सद्भावना मंच के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं ।वे अश्लील गीतों के खिलाफ जन मुहिम भी चला रहे हैं।वे नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण सहित तमाम सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कार्यक्रम लगातार चला रहे हैं।

    सतपुड़ा सिंघम के साथ सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार भी शामिल थे। समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि नालंदा की धरती ऐसे जांबाज पुलिस अधिकारियों के आगमन से धन्य हो गई। सतपुड़ा सिंघम मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्त जांबाज पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते है।ऐसे पुलिस पदाधिकारी से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान ।

    ऐतिहासिक पर्यटन स्थल नालंदा में भी डेंगू के बढ़ते प्रकोप देखते हुए नगर पंचायत नालन्दा के लोगो के विशेष आग्रह पर सृजन नालन्दा के कलाकारो ने डेंगू से बचने के लिए चलाया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान।सृजन के कलाकारों ने नालन्दा विद्यापीठ विद्यालय के प्रागंण में गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय,सावधानी एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किय।

    मौके पर सृजन कला मंच के संयोजक श्री अरविंद कुमार ने कहा कि सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाती हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए उन्होंने बताया कि इसके लिए कोई अनुदान राशि कहि से नही मिली है हम सृजन के कलाकार अपनी स्वेच्छा से कर रहे है जब हमलोग नगर पंचायत सिलाव और नगर परिषद राजगीर के द्वारा लोगो को जागरूक करके आते थे तो लोग कहते थे कि नालन्दा में भी डेंगू अपना पैर फैला रहा है क्या तुम लोग यहा के लोगो को जागरूक नही करोगे अपना नाटक नही दिखाओगे तब हम लोगो ने फैसला किया सरकार व नगर प्रसाशन अपना काम तो कर ही रह है हमसब नागरिक का भी कर्त्तव्य बनता है कि अपने गांव समाज के लिए हमे भी कुछ करना चाहिए तब हमने निर्णय लिया कि सप्ताह में एक दिन समाज के लिए गीत ,संगीत एवम नाटक के माध्यम से सेवा करेंगे।

    वही सृजन के टीम लीडर सुश्री कृपा कुमारी ने लोगो से अपील करते हुवे कही की डेंगू बड़ी बीमारी नही है परन्तु सावधानी नही बरती जाए तो जान भी जा सकती है इसलिए जागरूकता ही सरल उपाय है। वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे विद्यापीठ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश प्रसाद ने कहा कि सृजन के सभी कलाकार बधाई के पात्र है जो अपना बहुमूल्य समय देकर समाज को जागरूक कर रहे है इनके द्वारा बताए गए डेंगू से बचने के उपाय निश्चित रंग लाएगा।

    हम सबका भी कर्त्तव्य बनता है जो जहाँ है वही लोगो को जागरूक कर तभी डेंगू से निजात मिलेगा।पुनः भी से बधाई देते है और आग्रह करते है इसी तरह हमारे विद्यालय आते रहे।मौके पर शिक्षक राजू पासवान, हर्षवर्धन कुमार, कुमार अमिताभ , बुद्धन पासवान , मो. रेज़ा कंचन कुमारी, निर्मला सिंह,सरस्वती कुमारी,सुधा कुमारी एवम समाजसेवी हरिशंकर कुमार ने अपना विचार दिया। इस कार्यक्रम में कलाकार के रूप में राधा कुमारी,अंजली कुमारी, ज्योति कुमारी, रामसेवक कुमार,दिनेश कुमार,रौशन कुमार,कृपा कुमारी एवम अरविंद कुमार मौजूद थे।

  • डेंगू जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान का किया आयोजन ।

    डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर, सिलाव के बाद अब अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल नालन्दा में भी नगर पंचायत नालन्दा के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया तथा इस रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत सिलाव एवम नालन्दा के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने किया।

    मौके पर उपस्थित नगर पंचायत नालन्दा सिलाव के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने कहा कि बिना जन सहयोग के कल्याणकारी योजना या अभियान संम्भव नही है नालन्दा में भी डेंगू के मरीजो की संख्या बढ़ने लगे है डेंगू तब होता है,जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है।डेंगू ज्यादातर साफ पानी के जमा रहने से पनपता है साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि भैया अजीत जी जैसे ब्रांड एम्बेसडर हमसब के साथ है जो समाज के प्रति सेवा भाव से रात दिन लगे रहते है निश्चित रूप से इनकी मेहनत और आपसब का सहयोग एवम जागरूकता ही डेंगू से निजात दिलाएगा। यह रैली विद्यापीठ विद्यालय परिसर से नालन्दा मोड़,कपटिया मोड़,नालन्दा खण्डर होते हुए बड़गांव तालाब तक किया गया जहाँ सृजन के कलाकारों के द्वारा गीत , संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

    वही एन. सी. सी. के जवानों के साथ सृजन के कलाकारों एवम कार्यकताओं के द्वारा बड़गांव तालाब के चारो ओर दीपावली एवम छठ के मद्देनजर साफ सफाई का कार्य कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवम डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक करते हुवे कहा कि हम सब मध्यम परिवार के लोग है अर्थात कमाने खानेवाले लोग है परन्तु हमारे कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा बिमारी के कारण डॉक्टर के पास चला जाता है इस लिए हमे आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखना चाहियें साथ ही भैया अजीत ने कहा कि जिस प्रकार राजगीर एवम सिलाव के लोगो ने डेंगू से डट कर मुकाबला किया है ठीक उसी प्रकार हमे भी डेंगू से मुकाबला कर डेंगू को हराना है

    डेंगू बहुत बड़ी बीमारी नही है परन्तु हम सावधानी नही बरतेंगे तो जान भी जा सकती है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर के पास जानी चाहिए स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था रहती है ।उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए साथ ही नगर पंचायत नालन्दा, नालन्दा विद्यापीठ , संत जेवियर्स स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय,न्यू टैलेन्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि शिक्षक, उपस्थित छात्र छात्राओं एवम आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस रैली में सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, कंप्यूटर सेंटर के छात्र छात्रा,एन.सी. सी. कैडेस , प्रेस मीडिया एवम सृजन के कलाकार के साथ साथ नालन्दा के बुद्धिजीवी समाजसेवी सम्मानित जनता भी भाग लिया।

  • डेंगू के बढ़ते प्रकोप रोकने के लिए तैयार है नालन्दा के लोग – भैया अजित।

    डेंगू के बढ़ते प्रकोप अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर, सिलाव के बाद अब अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल नालन्दा में भी अपना पाव फैला रहा है और यहा भी डेंगू के एक दो केस तेजी से मिलने लगे है इसके मद्देनजर नगर पंचायत नालन्दा ने डेंगू के रोकथाम के लिए कल दिनांक 23 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को सुबह 7 बजे विद्यापीठ विद्यालय परिसर से नालन्दा मोड़,कपटिया मोड़,नालन्दा खण्डर होते हुए बड़गांव तालाब के तक डेंगू जागरूकता रैली सह स्वच्छता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजन किया है

    जिसका नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत करेंगे तथा इस रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे नगर पंचायत सिलाव एवम नालन्दा के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ।यह रैली बड़गांव तालाब केपास पहुंच कर नुक्कड़ सभा को अपने सम्बोधन के माध्यम से भैयाअजीत लोगो को जागरूक करेंगे साथ ही साथ सृजन नालन्दा के कलाकारों के द्वारा गीत,संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से रोकथाम , बचाव,उपचार के बारे में बताया जाएगा वही एन.सी. सी. के कैडेस के साथ सृजन के कलाकारों एवम कार्यकर्ताओ द्वारा बड़गांव तालाब के चारो ओर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई किया जाएगा। इस रैली में सरकारी एवम गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान, कंप्यूटर सेंटर के छात्र छात्रा,एन.सी. सी. कैडेस , प्रेस मीडिया एवम सृजन के कलाकार के साथ साथ नालन्दा के बुद्धिजीवी समाजसेवी सम्मानित जनता भी भाग लेंगे।

  • तेलंगाना में बिहारी संस्कृति का प्रदर्शन कर लौटी 11 सदस्य टीम

    तेलंगाना के करीमनगर में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने के लिए नालंदा के 11 युवा कलाकार हरनौत से समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में रवाना हुए थे । बताते चले कि बिहार टीम को हरनौत के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत जी ने हरी झंडी दिखाकर 28 अक्टूबर को विदा किया था। करीमनगर के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में 50 हजार से अधिक लोगो की उपस्थिति में
    बिहार टीम के कलाकारों ने जट जटिन की शानदार प्रस्तुति कर पूरे देशवासियों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके लिए अतिथियों के द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
    इस महोत्सव का विधिवत शुभारंभ तेलंगणा राज्य के मंत्री,श्री कमलाकर गांगुल, तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर के करकमलों से हुआ। कार्यक्रम मे करीमनगर जिला के कलेक्टर श्री कर्णनजी, तेलुगू फिल्मी जगत से नाम श्री नरेश, श्री वेंकेटेशन अन्ना, श्रीकांत अन्ना ,फोक कलाकार नागदुर्गा एवं श्रीनिवास विशेष रूप से उपस्थित हुए। राष्ट्रीय युवा योजना से जुड़े 22 राज्य से 250 भाई बहनो ने इस आयोजन सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम में विशेष कर श्री धर्मेन्द्र भाई,दिल्ली ,श्री हनुमंत देसाई, श्री विजय भाई मणिपुर, श्री हेमंतभाई दिल्ली, शीतल भाई मध्य प्रदेश, सुवीर भाई पश्चिम बंगाल, श्री करुणाकरण तमिल नाडु, करीम बानो महाराष्ट्र इत्यादि एवं तारा आर्टस् अकेडमी के संस्थापक श्री राजेश संके, श्रीनिवासजी, जी ने
    सद्भावना युवा क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
    मालूम हो कि तेलंगाना करीमनगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में इंटरनेशनल इंडियन ट्राडिशनल कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया ।जिसमें देश के नामचीन कलाकार सहित समस्त भारत के युवा कलाकार शामिल हुए।
    तारा डांस अकादमी के द्वारा सद्भावना युवा क्लब से जुड़े कलाकारों का चयन किया गया था ।
    सद्भावना युवा क्लब सह सद्भावना मंच (भारत)के संस्थापक समाजसेवी दीपक कुमार ने बताया कि तेलंगाना के करीमनगर में हो रहे अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के दौरान बिहार के युवा कलाकार बिहारी संस्कृति के बारे में संपूर्ण देश के लोगों को अवगत कराने में सफल रहा । साथ ही बिहार के प्रसिद्ध लोक नृत्य जाट जटिन की प्रस्तुति कर बिहार की कला संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अपना अहम रोल अदा किया ।
    ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी युवा कलाकार काफी खुश थे कि उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कार्यक्रम करने का सुनहरा मौका मिला।
    संपूर्ण बिहार से चयनित होने वाले एकमात्र टीम का नेतृव समाजसेवी दीपक ने किया । उप दल नायक के रूप में क्लब की सचिव मोनी कुमारी , रेनू कुमारी ,निशांत कुमार आदि ने योगदान किया।
    युवा कलाकार में सुरुचि कुमारी, साक्षी कुमारी ,अनुप्रिया कुमारी, कुमारी ,संध्या कुमारी ,शिवानी वर्मा, लाडली कुमारी आदि ने महोत्सव में जाट जटीन की शानदार प्रस्तुति की ।और शोभा यात्रा में शामिल होकर बिहारी संस्कृति की खुशबू से संपूर्ण देश को अवगत कराया।

    तेलंगाना में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटे टीम के लिए जाने-माने समाजसेवी श्री आशुतोष कुमार मानव, समाजसेवी चंद्र उदय कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत सेव द चिल्ड्रन के जिला समन्वयक रवि कुमार , डीएवी हरनौत के निदेशक नागेंद्र कुमार सहित जिले के समाजसेवियो, बुद्धिजीवियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

  • विपलुप्त हो रही नाट्य कला को पुनर्जीवित कर रहा नालंदा नाट्य संघ

    नवरात्र के मौके पर बिहारशरीफ के डाक बंगला मोड़ पर नालन्दा नाट्य संघ के कलाकारों द्वारा शहरी क्षेत्रों में विपलुप्त हो रही नाट्य परंपरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय नाट्य सह संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नाट्य का उद्घाटन समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने नालंदा नाट्य संघ के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज के परिवेश में नाट्य कला विलुप्त होती जा रही है। इस विलुप्त हो रही नाट्य परंपरा को पिछले 66 साल से संघ के कलाकार पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। जो काबिले तारीफ है ।

    एक वक्त था जब नाट्य को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते थे । बहुत लोगों का इससे जुड़ाव हुआ करता था। मगर अब लोग इससे दूर होते जा रहे हैं। ऐसे परिवेश में नालंदा नाट्य संघ के कलाकार इस परंपरा को बचा रहे हैं वह बहुत बड़ी बात है । संघ के सचिव संजय कुमार डिस्को ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना काल के कारण सभी तरह के आयोजन पर रोक था । इस बार स्थिति सामान्य होने पर माता के जहाँ लोग आशीर्वाद ले रहे हैं । वही संघ के कलाकारों द्वारा शिव तांडव ,जय माँ काली , शरणा वरना जैसे नाट्य का मंचन किया जा रहा है । नाट्य को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।

  • नवरात्र के शुभ अवसर पर नालन्दा में लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन

    नवरात्र के शुभ अवसर पर परिवर्तन दी स्कूल बेनार, नालन्दा में लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित व विशिष्ट अतिथि मिशन हरियाली के पुतुल जी एवम विद्यालय के प्रबंधक दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्दघाटन किया । भैया अजित ने उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओ,अभिभावकों व विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे बढ़ रहे अश्लील गीतों का प्रचलन को रोकने एवम बिहार की विलुप्त हो रहे विधाओं को पुनर्जीवित करने तथा लोक संस्कृति को बचाने का प्रयास अति सराहनीय है

    मैं विद्यालय परिवार को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देता हूँ।साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी, मगही,मैथिली कर्णप्रिय भाषा होते हुये भी अच्छे घरों में लोग भोजपुरी, मगही,मैथिली लोकगीत सुनना पसंद नही करते है इसका मुख्य कारण सस्ती लोकप्रियता के लिए अश्लील गीतों बढ़ावा देना। हम आग्रह करते है समाज के सभी प्रबुद्ध जनो से की इन अश्लील गीतों का बहिष्कार कर स्वच्छ समाज का निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाये।

  • समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम तेलंगाना रवाना ।

    तेलंगाना के करीमनगर में सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने के लिए नालंदा के 11 युवा कलाकार हरनौत से रवाना हो गए।
    इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव गुरु, प्रसिद्ध मेगास्टार चिरंजीवी , तेलंगाना सरकार के मंत्री श्री गंगुला कमलाकर,करीमनगर के जिला अधिकारी आर वी करण,श्री भी सत्यनारायण,कमिश्नर ऑफ द पुलिस करीमनगर सहित गणमान्य लोग भाग लेंगे।इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए चयनित सभी युवा कलाकार को हरनौत के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत जी ने हौसला बढ़ाते हुए युवा कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    और सद्भावना युवा क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मालूम हो कि तेलंगाना करीमनगर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में इंटरनेशनल इंडियन ट्राडिशनल कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसमें पचास हजार से अधिक लोग भाग लेंगे।तारा डांस अकादमी के द्वारा पूरे भारत के कोने कोने से युवा कलाकार का चयन किया गया जिसमे सद्भावना युवा क्लब से जुड़े कलाकारों का चयन होना पूरे जिले सहित बिहार राज्य के लिए गौरव की बात है।

    सद्भावना युवा क्लब सह सद्भावना मंच (भारत)के संस्थापक समाजसेवी दीपक कुमार ने बताया कि तेलंगाना के करीमनगर में हो रहे अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के दौरान बिहार के युवा कलाकार बिहारी संस्कृति के बारे में संपूर्ण देश के लोगों को अवगत कराएंगे । साथ ही बिहार के प्रसिद्ध लोक नृत्य कजरी एवं जाट जटिन की प्रस्तुति कर बिहार की कला संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अपना अहम रोल अदा करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी युवा कलाकार काफी खुश हैं कि उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में जाने का मौका मिल रहा है।

    संपूर्ण बिहार से चयनित होने वाले एकमात्र बिहार टीम का नेतृत्व समाजसेवी दीपक कुमार कर रहे है । उप दल नायक के रूप में क्लब की सचिव मोनी कुमारी , रेनू कुमारी ,निशांत कुमार आदि शामिल रहेंगे ।
    युवा कलाकार में सुरुचि कुमारी, लाडली कुमारी साक्षी कुमारी ,अनुप्रिया कुमारी, कुमारी ,संध्या कुमारी ,शिवानी वर्मा आदि महोत्सव में कजरी एवम जाट जटीन प्रस्तुत करेगे ।

    तेलंगाना जाने वाली टीम के लिए जाने-माने समाजसेवी श्री आशुतोष कुमार मानव, जिले के वरीय समाहर्ता श्री आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत सेव द चिल्ड्रन के जिला समन्वयक रवि कुमार , डीएवी हरनौत के निदेशक नागेंद्र कुमार सहित जिले के समाजसेवियो, बुद्धिजीवियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

  • डेंगू हारेगा राजगीर जीतेगा -भैया अजित।

    डेंगू हारेगा राजगीर जीतेगा ,उक्त बातें नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने वार्ड नं 30 के ठाकुर स्थान में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान कही।भैया अजित ने कहा कि जमा पानी की निकासी एवम मच्छरदानी का उपयोग डेंगू से बचने का सहज उपाय है । स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है डेंगू खतरनाक बीमारी नहीं है परंतु अगर सावधानी न बरता जाये तो मृत्यु भी हो सकती है । सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र या अनुमंडल अस्पताल राजगीर में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था हैं ।

    उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर परिषद राजगीर को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया।

    नगर परिषद राजगीर के विभिन्न वार्डो में निरंतर डेंगू जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है वार्ड नं 30,31,32 के समुदायिक भवन(लेनिन नगर ), ठाकुर स्थान (बंगाली पाड़ा),राजवंशी टोला (नाइ पोखर ), में सृजन के कलाकारों के द्वारा गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ सफाई तथा डेंगू से बचने के उपाय एवम उपचार बताया गया वही मौके पर उपस्थित सृजन के संयोजक श्री अरविंद कुमार ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि नगर परिषद राजगीर ने राजगीर के लोगो को जागरूक करने मे मौका दिया ।

    इसी तरह आप सभी का प्यार व आशीर्वाद मिलता रहे हम सृजन के कलाकार आप सबको अपनी कला के माध्यम से सेवा करते रहे।परन्तु एक बात कहना जरूर चाहूंगा कि सफाई में ही हम सबका भलाई है इस लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है।कृपा कुमारी, ज्योति कुमारी, अंजलि कुमारी, राधा कुमारी, रामसेवक कुमार, दिनेश कुमार, रौशन कुमार, संटू कुमार,सूरज कुमार आदि कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।