Category: काम की बात

  • लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    बिहार के लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है । सुधा डेयरी (Sudha Dairy) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। सुधा गोल्ड की कीमत में सबसे ज्यादा तीन रुपये का इजाफा किया गया है । साथ ही सुधा शक्ति भी दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है । यानि अब आपको सुधा दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे । पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Patna Dairy Project) ने नया रेट लिस्ट जारी कर दिया है । बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी.

    नई कीमत जानिए
    सुधा गोल्ड : 59 रुपये प्रति लीटर
    सुधा गोल्ड : आधा लीटर 30 रुपये में
    सुधा शक्ति : 51 रुपये प्रति लीटर
    सुधा शक्ति : आधा लीटर 26 रुपये में
    गाय का दूध : 48 रुपये प्रति लीटर
    गाय का दूध : आधा लीटर 25 रुपये में
    सुधा हेल्दी : 46 रुपये प्रति लीटर
    सुधा हेल्दी : आधा लीटर 24 रुपये में
    सुधा स्मार्ट : 44 रुपये प्रति लीटर
    टी स्पेशल : 45 रुपये प्रति लीटर

    अब किस पर कितना ज्यादा देना होगा
    नई रेट लिस्ट तो आपको बता दिया.. लेकिन अब आपकी जेब कितनी ढीली होगी समझिए.. सबसे पहले बात सुधा गोल्ड की.. अभी आप एक लीटर सुधा गोल्ड दूध 56 रुपये में खरीदते हैं.. लेकिन अब आपको इसके लिए 59 रुपये चुकाने होंगे. मतलब अगर आप रोजाना तीन लीटर दूध खरीदते हैं तो 9 रुपए रोजाना का बोझ आपकी जेब पर बढ़ गया.. यानि महीने का 270 रुपए और साल का करीब 3500 रुपए आपको ज्यादा खर्च करने होंगे । इसके अलावा सुधा शक्ति एक लीटर के लिए अभी 49 रुपये देने होते हैं. अब 51 रुपये देने होंगे. एक लीटर गाय के दूध के लिए 46 रुपये दे रहे हैं तो अब 48 रुपये देने होंगे. तो वहीं, सुधा हेल्दी दूध के एक लीटर के पैक के लिए अभी 44 रुपये दे रहे हैं तो बढ़ने के बाद 46 रुपये देने होंगे. वहीं टी स्पेशल के एक लीटर के पैक के लिए अभी 43 रुपये दे रहे हैं तो 11 अक्टूबर से 45 रुपये चुकाने होंगे.

    Previous article नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. क्यों करनी पड़ी ये मांग.. ?







  • बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक.. हाईकोर्ट के फैसले से कई उम्मीदवारों को झटका.. जानिए क्यों?

    बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक.. हाईकोर्ट के फैसले से कई उम्मीदवारों को झटका.. जानिए क्यों? | Nalanda Live



  • सरकारी कर्मचारियों पर CM नीतीश सख्त.. जारी किया बड़ा आदेश

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की कार्यशैली को सुधारना चाहते हैं । इसके लिए उन्होंने अब सख्त रुख अपना लिया है । सूबे में सरकारी कर्मचारियों की लेट लतीफी किसी से छिपी नहीं है । सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक प्रचलित कहावत
    ’11 बजे तक देर नहीं और 2 बजे के बाद भेंट नहीं ‘
    लोगों की शिकायत रहती है कि सरकारी कर्मचारी मुश्किल से तीन घंटे ही दफ्तर में मिलते हैं और इस दौरान भी आधा टाइम लंच और दूसरी गतिविधियों में निकाल देते हैं। ऐसे कर्मचारियों से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है । अब देर से ऑफिस पहुंचने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं होगी.

    लेट आने पर कार्रवाई
    बिहार सरकार ने देर से दफ्तर आने वाले कर्मचारियों के लिए सख्त रुख अपनाया है । बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर बिहार सरकार सख्त हो गयी है. नीतीश सरकार ने ब्लॉक, जिला, कमिश्नरी और मुख्यालय स्तर के सभी ऑफिस के कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने समय का पालन करें. देर से आने वाले कर्मचारियों की छुट्टियां काट ली जाएगी।

    आदेश में क्या क्या
    आदेश के बावजूद सरकारी कर्मचारियों समय पर दफ्तर नहीं आ रहे थे । जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है । जिसमें कहा गया है कि सभी कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक सिस्टम पर उपस्थिति दर्ज हो। साथ ही आदेश में ये भी कहा है कि एक घंटा देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश यानि CL में से आधे दिन की छुट्टी काट ली जाएगी।

    छूट का भी प्रावधान
    सरकार ने इसमें थोड़ी सी छूट भी दी है । सरकार के आदेश के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी अपने अधिकारी की पूर्वानुमति ले रखी है । तो ऐसे में महीने में उन्हें दो दिन तक छूट मिल सकती है । उसके बाद उनकी भी छुट्टी काट ली जाएगी ।

    GPS वाला मोबाइल एप
    आपको बता दें कि बिहार सरकार ने फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के लिए मोबाइल एप के जरिए हाजिरी बनाने का निर्देश दिया था। इसे लेकर सरकार ने होम डिपार्टमेंट को नया आदेश दिया है । जिसके मुताबिक बेल्ट्रान को कहा गया है कि जीपीएस आधारित मोबाइल एप तैयार करे। ताकि अधिकारी और कर्मचारियों की लोकेशन से ये जानकारी मिल पाए कि वो अपने निर्देशित क्षेत्र में काम करने गया था या नहीं ।

    Previous article नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- हां, मैं चोरों का सरदार हूं.. विपक्ष ने मांगा इस्तीफा