Category: कारोबार

  • बगैर टीवीसी के बैठक के राजगीर में अतिक्रमण हटाना फुटपाथ दुकानदारों के साथ अन्याय – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित रजौली संगत परिसर में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर की आपातकालीन बैठक बुलाई गई । बैठक की अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने की।

    इस मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सूबे विकास की ओर अग्रसर है राज्य में सुशासन का माहौल कायम है राजगीर जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में देशी-विदेशी पर्यटकों का काफी संख्या में आना-जाना शुरू हो गया है।

    ऐसी परिस्थिति में वेंडरों को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लोगों में कुछ आस जगी ही थी की राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ने दर्जनों दुकानदारों को दुकान तोड़कर व सामान को नष्टकर  रोजगार से बेदखल कर दिया।

    जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे भारत में गरीब ,मजदूरों के हित में बनाए गए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को लागू करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री है, जिनके आलोक में पूरे बिहार में टीवीसी का गठन कर सभी बेंडरो को निबंधन प्रमाण पत्र देकर, पुनवासित करने का काम राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है। सभी नगर निकायों में  पथ विक्रेता कानून को अक्षरश: पालन किया जा रहा है। लेकिन

    वहीं दूसरी ओर राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ने तानाशाही रवैया अपनाकर कुण्ड क्षेत्र के दर्जनों दुकानदारों को बिना किसी नोटिस व सूचना के टीवीसी में लिए गए निर्णय  को बिना अनुपालन किए हुए, दलबल के साथ दर्जनों दुकानदारों को बुलडोजर लगाकर दुकानों को बुरी तरह से नष्ट कर ट्रैक्टर पर समान लोडकर चले गए। जिससे दुकानदारों  को लाखों-लाख रुपया की संपत्ति का नुकसान हुआ  है।

    डॉ. पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को पालन करने व दर्जनों दुकानदारों को हुई क्षति के क्षतिपूर्ति के लिए मंच की ओर से व्यवहार न्यायालय बिहार शरीफ नालंदा, मानवाधिकार आयोग पटना बिहार एवं लोकायुक्त पटना बिहार के यहां कार्यपालक पदाधिकारी व घटना में शामिल अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि सभी दुकानदार संघर्ष के लिए तैयार रहें  बड़े आंदोलन की तैयारी करें, भ्रष्ट अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब दें।

    राजगीर शाखा के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आगमन होने जा रहा है, हजारों की संख्या में सभी दुकानदार उनसे मुलाकात कर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवेदन सौंपगे।

     इस अवसर राजू कुमार, नागेंद्र यादव , शंकर कुमार ,अजय यादव ,राघो देवी ,नंदकिशोर प्रसाद ,मदन बनारसी, मनोज कुमार, मंजू देवी ,भूषण कुमार, आदि लोग मौजूद थे।

  • डीएलसीसी की बैठक में सभी बैंकों को सीडी रेशियो में गुणात्मक सुधार लाने का दिया गया निर्देश – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।

    वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम त्रैमास में जिले का सकल साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) 36.63 प्रतिशत दर्ज किया गया जो कि राज्य के औसत से काफी कम है। एनुअल क्रेडिट प्लान के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध  लगभग 13 प्रतिशत साख का सृजन बैंकों द्वारा किया गया है।

    कृषि प्रक्षेत्र में प्रथम त्रैमास में साख का सृजन लगभग 6 प्रतिशत हुआ है, जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। सभी बैंकों को सीडी रेशियो तथा एनुअल क्रेडिट प्लान के विरुद्ध साख सृजन में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

    जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय के इच्छुक/ व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। ऐसे इच्छुक व्यवसायियों की सूची को बैंकों के साथ साझा करते हुए उनके लिए क्रेडिट लिंकेज की सुविधा बैंकों के माध्यम से सुनिश्चित कराने को कहा गया।

    कृषि आधारित उद्योग के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा 7 व्यवसायियों को परियोजनाओं के लिए 12 करोड़ 46 लाख रुपये के क्रेडिट की स्वीकृति दी गई है। ऐसी अन्य परियोजनाओं के लिए भी क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष रूप से पहल करने का निर्देश सभी बैंकों को दिया गया।

    केसीसी के तहत इस वित्तीय वर्ष में 595 नए खाते तथा 3112 खाते का रिन्यूअल किया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है। समीक्षा में ज्ञात हुआ कि  के सी सी से संबंधित बहुत सारे आवेदन बैंकों द्वारा त्रुटिपूर्ण कह कर लौटा दिए जा रहे हैं।

    उप विकास आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को बैंकों द्वारा लौटाए गए सभी आवेदनों की  जांच कर वास्तविक स्थिति पता करने का निर्देश दिया। त्रुटिपूर्ण आवेदनों में त्रुटि का निवारण कर उसे पुनः बैंकों के पास भेजने का निर्देश दिया गया।

    कुछ बैंकों द्वारा बताया गया कि एलपीसी में विलंब होने के कारण केसीसी के अधिकांश आवेदन लंबित हो रहे हैं। सभी बैंकों को 14 दिनों के अंदर ऐसे सभी आवेदकों की सूची (जो एलपीसी के कारण लंबित है), जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ऐसे आवेदकों का एलपीसी प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाएगा।

    प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंकों को 676 आवेदन भेजे गए हैं। जिनमें से 117 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, कुछ आवेदन बैंकों द्वारा लौटाए गए हैं तथा 163 आवेदन बैंकों के पास लंबित है।

    प्रधानमंत्री  स्वनिधि योजना के तहत बैंकों द्वारा 2098 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। 1553 आवेदकों को निर्धारित राशि उपलब्ध कराई गई। अभी भी बैंकों के पास 1110 आवेदन लंबित पाया गए, जिनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    जीविका समूह से संबंधित विभिन्न चरणों के क्रेडिट लिंकेज हेतु 2186 आवेदन बैंक के पास लंबित है जिन्हें प्राथमिकता देते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैंकों को सीएसपी संचालन के लिए जीविका समूह को भी प्राथमिकता देने का अनुरोध किया गया।

    बिचाली व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक व्यवसायियों द्वारा कुल 111 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजा गया है। इनमें से अभी तक 40 आवेदनों को बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है। शेष आवेदनों को भी निष्पादित करने का निर्देश सभी बैंकर्स को दिया गया।

    जिले का साख जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम होने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित प्रावधान के अनुरूप एक उप समिति गठित करने का निर्देश दिया गया। इस समिति द्वारा सीडी रेशियो को बढ़ाने के लिए अनुश्रवनीय कार्य योजना तैयार कर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी।

    बैठक में वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, जिला अग्रणी प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

  • हिलसा पीएचडी ऑफिस के पीछे नवनिर्मित मकान से 10 लाख का शराब बरामद

    हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा-कचहरी रोड स्थित पीएचडी ऑफिस के पीछे नवनिर्मित एक आलीशान मकान के वेसमेन्ट में छुपाकर रखा करीब दस लाख का अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है।

    नवनिर्मित मकान में शराब की बड़ी खेप होने की सूचना पर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी किया गया, जहां आलीशान मकान के वेसमेन्ट में थाक लगाकर रखे शराब की कार्टून को देख पुलिस दंग रह गयी।

    वेसमेन्ट से 70 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जबकि कारोबारी पुलिस को हाथ नही लगा। बरामद शराब अनुमानित राशि करीब दस लाख बताया जा रहा।

    चर्चा है कि मकान मालिक पटना में रहते है। यहां मकान में ताला लगा हुआ रहता था। शराब कारोबारियों ने उक्त मकान के ताला का चाभी बनवाकर वेसमेन्ट में शराब छुपाकर रखा गया था।

    इसकी जानकारी मकान मालिक को भी नही था। जब पुलिस ने कार्रवाई की तो मकान मालिक भी दंग रह गए।

    प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की 6.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब कारोबारी की तलाश की जा रही है।

    इस छापामारी अभियान में कुणाल चन्द्र सिंह, नीरज कुमार,अमित कुमार सिंह  समेत सशस्त्र बल शामिल थे।