Category: कार्यक्रम

  • राजगीर महोत्सव धर्म, संस्कृति और कला की जीवंत अभिव्यक्ति

    राकेश बिहारी शर्मा – राजगीर महोत्सव इतिहास, धर्म, कला और संस्कृति का एक सुंदर प्रतिनिधित्व है और न केवल बिहार में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी प्रतिष्ठा है। इस त्योहार को मनाने की परंपरा 1986 से चली आ रही है और नालंदा और राजगीर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विरासत को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। राजगीर कन्वेंशन सेंटर में मनाए जाने वाले इस तीन दिवसीय उत्सव में प्रसिद्ध गायकों और नर्तकियों की भागीदारी देखी गई है, जो दर्शकों के समान उत्साह के साथ प्रदर्शन करते हैं।

    प्राचीन काल से ही राजगीर उत्सवों एवं विद्वत सभाओं का प्रमुख केन्द्र रहा है और अनेक चिन्तन प्रवाहों का स्रोत भी जप, तप, यज्ञ और अन्य धर्म संस्कारों का पवित्र प्रतीक राजगीर में मलमास, मकर, शिवरात्रि, अमावस, पूर्णिमा, एकादशी छठ और उसे जैसे अवसरों पर विभिन्न धर्मावलबियों का जमघट होता रहा है; आज भी पूर्ववत जारी है।

    जब भारत आजाद हुआ तब नवीन भारत के स्वरूप नवीन प्रयासों से नवीनतम करने का सरकार ने संकल्प लिया उसी क्रम में नृत्य महोत्सव के रूप में किये गए। राजगीर महोत्सव का आयोजन एक सार्थक प्रयास है। ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थान के रूप में विख्यात राजगीर आज समस्त धर्मों के प्रति समभाव तथा सद्भाव का प्रतीक बन गया है। राम, रहीम, नानक, बुद्ध, महावीर या ईसा मसीह किसी का भी अनुयायी हो, वह निश्छल भाव से राजगीर की गरिमा से गौरवान्वित होता है, खासकर जैन और बौद्ध धर्म का यह अति पूज्य धरोहर के रूप में जाना जाता है फलस्वरूप, लाखों की संख्या में बौद्ध एवं जैन तीर्थ यात्री यहाँ आकर पूजन, अर्चन और वन्दन कर अपने को कृतार्थ मानते हैं चालीस के दशक के बाद तीर्थ यात्रियों के अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवियों और पर्यटकों के लिए भी यह विशेष आकर्षण का केन्द्र बन गया है, खासकर बंगाल के पर्यटकों के लिए सबसे सहज, सुलभ और सस्ते शैलानी स्थल के रूप में सुप्रसिद्ध हो गया है। स्वस्थ वातवरण, बिल्कुल शांत और कोलाहल से दूर वनों और जंगलों से छनकर आती हुई वृद्धों में भी जवानी संचारित कर देने वाली मादक और शीतल हवा देशी-विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट करने लगी है।

    राजगीर के झरनों में स्नान, पहाड़ों का परिदर्शन और दर्शनीय स्थलों का भ्रमणोपरान्त शाम को सो जाने का दिनचर्या से लोग उचने लगे। मानसिक भूख का अतृप्ति, नृत्य एवं संगीत की लालसा तथा मिलन और विचारों के आदान प्रदान से अछूता जीवन नीरस प्रतीत होने लगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए बौद्ध जगत के प्रख्यात बौद्ध भिक्षु श्री जगदीश कश्यप के निर्देशन में मगध सांस्कृतिक संघ नामक एक संस्था की स्थापना की गयी, जिसके संस्थापक सचिव श्री सुरेन्द्र प्रसाद ‘तरुण’ बनाए गए थे। स्थानीय एवं अतिथि कलाकारों के सहयोग से गीत-संगीत और नृत्य का नियमित संचालन मगध सांस्कृतिक संघ का प्रथम उद्देश्य घोषित किया गया। यहाँ आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा, कलाकारों, पत्रकारों, साहित्यकारों और देशभक्तों के सम्मान में गोष्ठियों का निरन्तर आयोजन होते रहे हैं जिसमें देश विदेश के अनेक महापुरुषों ने भाग लिया।

    मगध सांस्कृतिक संघ के सचिव एवं तत्कालीन शिक्षा राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र प्रसाद ‘तरुण राजगीर महोत्सव के लिए व्यापक आवश्यकता महसूस करने लगे। इसी बीच खजुराहो महोत्सव का प्रारंभ भी हुआ था, जिससे प्रेरित होकर बिहार में भी कुछ वैसा ही करने की भावधारा की तलाश होने लगी। राजगीर का यह संयोग या सौभाग्य कहिए कि तत्कालीन पर्यटन मंत्री श्रीमती उमा पाण्डेय के समक्ष तत्कालीन शिक्षा राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र प्रसाद ‘तरुण’ ने खजुराहों के आधार पर राजगीर में भी महोत्सव करने का सुझाव रखा। श्रीमती उमा पाण्डेय ने बड़ी ईमानदारी, लगन, उत्साह के साथ इस प्रस्ताव को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री विन्देश्वरी दूबे के समक्ष उपस्थापित किया और यह प्रस्ताव को दूबे जी ने सहर्ष अनुमोदित करते हुए समारोह आयोजन करने का निदेश पर्यटन विभाग को दिया।

    राजगीर महोत्सव इतिहास, धर्म, कला और संस्कृति का एक सुंदर प्रतिनिधित्व है और न केवल बिहार में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी प्रतिष्ठा है। इस त्योहार को मनाने की परंपरा 1986 से चली आ रही है। राजगीर कन्वेंशन सेंटर में मनाए जाने वाले इस तीन दिवसीय उत्सव में प्रसिद्ध गायकों और नर्तकियों की भागीदारी देखी गई है, जो दर्शकों के समान उत्साह के साथ प्रदर्शन करते हैं।

    राजगीर पंच पहाड़ियों से घिरे नैसर्गिक वातावरण से आच्छादित ऐतिहासिक स्वर्णभंडार गुफा के मैदान में 4 अप्रैल 1986 को राजगीर नृत्य महोत्सव का आयोजन विधिवत प्रारंभ हो गया, जिसका उद्घाटन भारत सरकार के तत्कालीन पर्यटन मंत्री श्री एच के एल. भगत ने किया। समारोह में स्वयं मुख्यमंत्री श्री विन्देश्वरी दूबे, पर्यटन मंत्री श्रीमती उमा पाण्डेय तथा शिक्षा राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र प्रसाद ‘तरुण’ ने उपस्थित होकर महोत्सव को और गरिमामय बनाने में अहम भूमिका अदा की। पर्यटन विकास निगम और भारतीय नृत्य कला मंदिर के संयुक्त प्रयास ने महोत्सव में चार चाँद लगा दिये। भारतीय नृत्य कला मन्दिर के निदेशक श्री हरि उप्पल ने स्वयं उपस्थित होकर प्रथम आयोजन का निर्देशन किया।

    यह महोत्सव 1989 तक स्वर्णभंडार परिसर में भव्य तरीकों से आयोजित होता रहा, किन्तु समय के थपेड़ों में तथा एकाध राजनीतिज्ञ की नासमझी के कारण आयोजन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। लगातार 6 वर्षों तक दूषित भावनाओं के ग्रहण से यह ग्रसित रहा, किन्तु 1995 में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. दीपक प्रसाद के सद्प्रयास से महोत्सव को पुनः प्रारंभ किया गया और इसे विश्वशांति स्तूप के आयोजन से जोड़ दिया गया। यूथ होस्टल के परिसर में मुक्त आकाश के तले भव्य मंच का निर्माण कर खूब सजधज कर इसे पुर्नजीवित किया गया। इस अवसर पर ग्राम्यश्री मेला लगाकर विभिन्न प्रकार की झाँकियाँ प्रस्तुत की गई। विकास की गतिविधियों से भी परिचय कराया गया। स्थानीय जनता को भागीदार बनाकर टमटम दौड़, मल्लयुद्ध, स्वच्छता अभियान, सौंदर्य प्रतियोगिता, ग्रामीण गीत-गजल को जोड़कर इसे सार्वभौमिक बनाया गया।

    राजगीर महोत्सव में अभी तक देश के चोटी के कलाकरों ने भाग लिया, जिन्होंने देश ही नहीं, विदेशों में भी अच्छी ख्याति प्राप्त की है। उनमें फिल्मी अभिनेत्री श्रीमती हेमामालिनी, सिने तारिका मीनाक्षी शेषाद्री, नलिनी कामायनी, सोनल मानसिंह, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, अनूप जलोटा, पद्मश्री पं. शिवकुमार शर्मा, पद्मश्री डॉ. भूपेन हजारिका, विश्व प्रसिद्ध गिटार वादक पं. विश्व मोहन भट्ट, सुश्री वसुन्धरा स्वामी, डॉ. मल्लिका साराभाई हैं। सुश्री अर्चना योगलेकर और नृतक मधुकर गंगाधर, माधवी मुद्गल ओडिसी नृत्यांगना एवं सुप्रसिद्ध गायक राजन मिश्र, साजन मिश्र के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

    नालंदा के साहित्यिक विकास के लिए आये लालबाबू और सुबोध कुमार

    नालंदा में साहित्यिक गतिविधि लगभग बंद हो चुका था। जिसे तत्कालीन सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह तथा तत्कालीन जिला-भूअर्जन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने एवं नालंदा जिला के साहित्यकार प्रखर पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य साहित्यसेवी पत्रकार सुजीत कुमार वर्मा एवं पत्रकार प्रशांत सिंह, शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा के सहयोग से नालंदा जिला के सभी साहित्यकार, साहित्य सेवी व कवि एक मंच पर बैठने की शुरुआत कर दिए। इन साहित्यसेवियों के प्रयास से साहित्यिक मंडली शंखनाद के बैनर तले अपनी साहित्य गतिविधि को आगे बढ़ाने लगे।

    आज के दिन में नालंदा जिला के सभी साहित्यकार अपनी अपनी लेखनी से साहित्य की सेवा कर रहे हैं, और लालबाबू, सुबोध बाबू जी का मार्गदर्शन मिलता रहता है। इनके अथक प्रयास से 30 नवम्बर 2017 को राजगीर महोत्सव के अंतिम दिन आयोजन स्थल अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के उप सभागार में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के नामचीन कवियों ने भाग लिया। उसकेबाद उनके ही प्रयासों से 27 नवम्बर 2018 को राजगीर महोत्सव के अंतिम दिन आयोजन स्थल अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के उप सभागार में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया शंखनाद के सौजन्य से।

    2019 से राजगीर महोत्सव में कवि सम्मेलन बंद हो गया। गत वर्ष राजगीर महोत्सव कोरोना के गाल में समा गया। राजगीर महोत्सव लगातार तीन दिनों तक खूब शानदार तरीके से मनाया जाता है, जिसमें राज्य सरकार के पर्यटन विभाग, पर्यटन निगम, जिला प्रशासन तथा स्थानीय जनता की सहभागिता अतुलनीय है। मुझे प्रसन्नता है कि वर्तमान युवा, कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी अपनी निष्ठा एवं तत्परता के साथ राजगीर महोत्सव को सफल बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

  • श्रवण कुमार ने फीता काटकर अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल 24/7 का उद्घाटन किया

    बिहार शरीफ के मंगला स्थान भारत गैस गोदाम के पश्चिम आज बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के कर कमलों से विधिवत फीता काटकर अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल 24/7 का उद्घाटन किया गया।
    मैं आपको बता दूं डॉ पंकज कुमार कि यह दूसरी चिकित्सा केंद्र पहला चिकित्सा केंद्र अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल, बिहार शरीफ से रांची रोड स्थित पहला पोखर के पास वही आज दूसरा ब्रांच जो कि बड़े हॉस्पिटल के स्वरूप में है और यह बिहारशरीफ के मंगला स्थान स्थित भारत गैस गोदाम के समीप है।

    अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल के संचालक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि हमारे यहां हर वह सुविधाएं हैं जो एक आधुनिक शिशु रोग विशेषज्ञ हॉस्पिटल में होनी चाहिए NICU, PICU, एवं बच्चों के सारे टीकाकरण की व्यवस्था हमारे यहां मौजूद हैं। आज कई लोग आधुनिक चिकित्सा के लिए जो बड़े शहरों का रुख करते हैं उन्हें अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल में मिल जायेगे। साथ ही साथ इन्होंने बताया कि गरीब वर्ग के लोगों के लिए एवं भारतीय सेना में पदस्थापित जवानों के परिवारों के लिए इनके हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श दी जाएगी। हमारा हॉस्पिटल सातों दिन 24 घंटे इमरजेंसी सेवा की सुविधा है।

    वही मौके पर आए मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने कहा कि बच्चे का इलाज इतना आसान नहीं होता इसमें डॉक्टर का अनुभव एवं बीमार बच्चे का लक्षण देखकर दवा दी जाती है बड़े लोग तो आसानी से अपने दुख दर्द को बयां कर देते हैं परंतु बच्चा कुछ भी नहीं बता पाता कि आखिर उन्हें क्या रोग है आज ऐसे हॉस्पिटल की नालंदा जिले में आवश्यकता थी जो कि यहां व आसपास के जिलों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही साथ डॉक्टर पंकज कुमार मंत्री श्रवण कुमार एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के द्वारा सामूहिक शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी लोगों का इलाज अच्छे से करें लोग आपके यहां से इलाज करवा कर हंसते हुए जाएं ऐसी हमारी शुभकामनाएं।

  • बच्चों को प्रोत्साहित करने में लगे गूंज संस्था।

    गूंज पदाधिकारियों ने किया विद्यालय का निरीक्षण। बच्चों को प्रोत्साहित करने में लगे गूंज संस्था। नालन्दा जिले अंतर्गत राजगीर प्रखंड स्थित नाहू मध्य विद्यालय हसनपुर मध्य विद्यालय नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी कैड़ी ककड़ियां मध्य विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी ने सभी चयनित शिक्षण संस्थान में जाकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ बच्चे को बैठने किआसन बच्चों को विद्यालय ड्रेस बैग पठन पाठन सामग्री के साथ स्वच्छता स्कूल में उपस्थिती बढ़ाने के लिए गूंज का कार्य क्रम है।

    अरूण उपधया ने बताया कि जिले में सही से काम हो जिसके लिए गूंज संस्था नालन्दा जिले अंतर्गत ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत के सचिव विनोद कुमार पांडेय और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार दीपज्योती कल्याण संस्थान नान्द पावापुरी के सचिव सुबोध कुमार रविदास के द्वारा गांव एवं विद्यालय में समाजिक सरोकार रखने हेतु उचित कार्य क्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने कि जिम्मेदारी दी गई है। साथ में स्वच्छता श्रमदान का महत्व आपसी सहयोग भाईचारा कायम कर बच्चों के प्रति समर्पित शिक्षा के अधिकार दहेज़ मुक्त बिहार कि परिकल्पना है

    मानव जीवन में एक यह भी महत्वपूर्ण कार्य में शामिल करने पर जोर दिया। ईस पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से श्रमदान प्रेमियों को सम्मानित किया जाता है विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए आसन स्कूल टू स्कूल किट वितरण किया जा रहा है और चयनित सभी विद्यालयों में उपस्थिती बढ़ाने में सहायक होता नजर आ रहे हैं। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा अनूज कुमार प्रधानाध्यापक शिक्षक कुमारी अध्यापिका कंचन सुजाता कुमारी रजनीश कुमार हीरालाल प्रधानाध्यापक के साथ सेव द चिल्ड्रन के विक्की कुमार शामिल थे ।

  • बिहार शरीफ के टाउन हॉल में जनसंपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

    बिहार शरीफ के टाउन हॉल में जनसंपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू एमएलसी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के युवा नेता भवानी सिंह ने किया। वही इस मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार बिहार के कई जिलों में अब तक जनसंपर्क के संवाद यात्रा कार्यक्रम हो चुका है। इसी कड़ी में आज नालंदा जिला में हम लोग पहुंचे हैं। नालंदा मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है इसीलिए नालंदा में खासकर विकास का काम जोरों शोरों से हुआ है।

    वैसे तो पूरे बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने विकास करने का काम किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के ऊपर चुटकी लेते हुए एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जो कहते हैं वही करते हैं तभी तो तेजस्वी यादव के द्वारा 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया और हमारे नेता नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का वादा किया। निश्चित तौर पर इन वादों को पूरा किया जाएगा। तभी तो लगातार लोगों को नियुक्ति पत्र भी बांटा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी बड़का झूठा पार्टी है भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के बाद जितने भी वादे किए थे उसके अनुसार किसी के खाते में 15 लाख काला धन नहीं आया। कुछ लोग सिर्फ अपनी जुबान चलाने का काम करते हैं।इस तरह से जुबान चलाने का खामियाजा 2024 में भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत कठिन समय आने वाला है। बिहार से बीजेपी का बोरिया बिस्तर हटने वाला है।

  • स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती कांग्रेस

    जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती कांग्रेस जनों के द्वारा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया उसके पस्चात उनकी जीवनी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिलीप कुमार ने उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज हमलोग एक ऐसे महापुरुष की जयन्ती मना रहे हैं

    जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई एवं देश को आज़ाद कराने में अग्रणी क़तार में खड़े रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और जिन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण 13 वर्ष जेल में बिताया एवं आज़ादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री का दायित्व वैसे समय में सम्भाला जब देश की आर्थिक स्थिति खराब थी देश में राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति थी देश कई रियासतों में बँटा हुआ था लेकिन इन्होंने अपनी सूझ बूझ एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से सभी रियासतों को हिंदुस्तान की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया आज जितनी भी सरकारी संस्थानें हमलोग देख रहे हैं नेहरू जी की देन है इन सब के अलावे भी उनमें एक विलक्षण प्रतिभा भी थी वे प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी बच्चों से काफ़ी प्रेम करते थे इसी कारण से आज भी बच्चे उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के बजाय चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं और नेहरू जी भी हमेशा यही कहते थे की

    आज के यही बच्चे कल के देश के भविष्य हैं वे जब भी कहीं निकलते थे बच्चों के लिए अपने जेब में टौफि चाकलेट ले जाना नहीं भूलते थे और प्रधानमंत्री रहते हुए भी बिना सुरक्षा कर्मी के जनता और बच्चों की भीड़ में उतर कर उनका अभिवादन करना कभी नहीं भूलते थे वे काफ़ी निडर स्वभाव के व्यक्ति थे अपने आस पास सुरक्षा कर्मियों को रखना पसंद नहीं करते थे ,इसी तरह की बहुत सारी घटनायें उनके जीवन से जुड़ी हैं जिसकी जितनी भी चर्चा की जाए कम है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान की सरकार नेहरू जी को बदनाम करने में लगी है जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए की नेहरू जी शिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि पूरे देशवशियों के धरोहर हैं अभी की जो सरकार है उनको यह सोचना चाहिए की आज जो वह देश की जिस परिसंपत्तियों को बेचने में लगी है

    जिस संस्थानों को बेचने में लगी है वह उन कठिन परिस्थितियों में भी नेहरू जी के द्वारा ही बनायी गयी थी उन्होंने साफ शब्दों में कहा की आज पूरे देश को नेहरू जी के द्वारा बताए गए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके उन्होंने देशवशियों को कहा की सभी को उनको सच्चे दिल से श्रद्धांजली अर्पित करना चाहिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो जेड इस्लाम ,नंदू पासवान ,मुन्ना कुमार पांडे ,ताराचन्द मेहता उदय कुशवाहा ,हाफ़िज महताब चाँदपुरबे,बेताब अली ,फ़वाद अंसारी ,सौरभ रंजन ,अरुण कुमार पांडे मो फ़ैयाज़ ,मो शकील ,मो शमसु ,मो फर्हान,गुरुसहाय प्रसाद के अलावे दर्जनों कांग्रेसियों ने इस इस बिचार गोष्ठी में भाग लिए ।।

  • निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारम्भ

    हिलसा ( नालंदा ) शहर के केशव बाज़ार स्थित श्री श्री गौरी दुर्गा शक्ति धाम के कैम्पस में शुक्रवार को निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ किया गया . समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव एवं रानी उषा प्रसाद ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक के तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत ख़ासकर ग़रीब तवके की बेटी- बहुओं एवं युवाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य को लेकर इस तरह का केंद्र अन्य जगहों पर भी संचालित किया जाएगा .

    यह पहल असहाय , ज़रूरतमंद लोगों के लिए सराहनीय और अनुकरणीय है . मौक़े पर प्रोजेक्ट की अध्यक्ष शिखा प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में आँख जाँच, दवा वितरण, सिलाई कताई के अलावे पेंटिंग, मेहंदी, कढ़ाई, योगा , संगीत आदि के निशुल्क प्रशिक्षण का प्रबंध भी धाम के टस्ट्री उषा प्रसाद एवं लायंस क्लब क्लासिक की देख रेख में जाएगा . कई लोग ऐसे हैं जिनके अंदर हुनर तो है लेकिन उन्हें निखारने का अवसर ग़रीबी के कारण नहीं मिल पाता .

    यह सेंटर वैसे लोगों के लिए वरदान साबित होगा . कम्प्यूटर प्रशिक्षिका मधुमिता कुमारी ने भी अपने सम्बोधन में ख़ासकर महिलाओं एवं किशोरियों को जागरुक किया तथा बढ़ चढ़ कर सेंटर के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की . उद्घाटन के मौक़े पर प्रेसिडेंट लायन शिखा प्रसाद के अलावे लायन नेहा प्रसाद, मधुमिता कुमारी, सौरभ कुमार, लायन महेश जालान, लायन प्रदीप खेतान, संजय कुमार वर्मा , कोर्डिनेटर अमिताभ गौतम बाबा, प्रशिक्षिका सुनैना देवी, राजीव कुमार गुप्ता , सुरेंद्र पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .

  • खंदक पर मोड़ स्थित बिहार स्टडी कैफे एंड लाइब्रेरी का उद्घाटन

    एंकर–बिहार शरीफ के खंदक पर मोड़ स्थित बिहार स्टडी कैफे एंड लाइब्रेरी का उद्घाटन अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया इस मौके पर सर मेरा के जिला परिषद सदस्य कौशलेंद्र कुमार भी मौजूद रहे इस मौके पर अस्थमा विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों के तर्ज पर बिहारशरीफ में भी लाइब्रेरी खोला जा रहा है ताकि इसमें स्थानीय छात्र-छात्राएं अपना स्टडी करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।

    उन्होंने बिहार स्टडी कैफे एंड लाइब्रेरी के संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा की सोच अगर रचनात्मक और सकारात्मक हो तो कल का भविष्य उज्जवल होगा और युवा ही कल के स्तंभ और भविष्य है। युवा के सर्वांगीण विकास के लिए बिहारशरीफ में इन्होंने एक अच्छी व्यवस्था की है शिक्षा के बढ़ते दौर में यह एक अच्छा प्रयास है सबसे बड़ी बात यह है कि इस लाइब्रेरी में 24 घंटे छात्र छात्राओं के लिए पढ़ने की सुविधा है सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।हर युवा वर्ग की पूंजी अपनी कड़ी मेहनत से कमाए हुए शिक्षा ही होती है अगर किसी के पास इच्छा है तो वह कहीं भी अपना भरण पषण कर सकता है।

    इस मुबारक मौके पर अपने विधानसभा से जुड़े सभी लोगों और कोचिंग के संचालक रविराज कुमार को मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कोचिंग के संचालक रविराज ने बताया कि इस लाइब्रेरी के अंदर छात्र-छात्राओं के लिए अलग से बैठने की सुविधा प्रदान की गई है। जिसमें शांतिपूर्ण वातावरण वाई फ़ाई की सुविधा कंपटीशन से जुड़े किताब डेली न्यूजपेपर एंड मैगजीन की सुविधा प्रदान की जाएगी।इस मौके पर कविराज पटेल रवि राज पटेल सुभाष कुमार सुधीर पटेल नीरज कुमार राकेश कुमार रजनीश कुमार जिला परिषद सदस्य कौशलेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

  • परवलपुर प्रखण्ड में सभी पँचायत चलन्त लोक अदालत किया जा रहा है

    राजकीय बालिका उच्च विद्यालय परवलपुर नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालन्दा,बिहारशरीफ जिला एवम सत्र न्यायाधीश के अध्यक्षता में परवलपुर प्रखण्ड में सभी पँचायत चलन्त लोक अदालत किया जा रहा है,जिसमे बाल विवाह,पोस्को,मौलिक अधिकार, बैंक ऋण समस्या ,दुर्घटना,बिजली चोरी केस मुयमजा,कानूनी सहायता और सभी बालिका को पोस्को एक्ट ,बाल विवाह ,बाल तस्करी अच्छा जीवन स्तर ,बाल श्रमिको की सुरक्षा,चलन्त लोक अदालत जगरूक चलाया जा रहा है जिसमे वकील हिमांशु कुमार,प्रिंस कुमार ,plv राहुल कुमार,श्याम कुमार मई पँचायत में जागरूक अभियान चलाया गया।19 तारिख को हिलसा अनुमंडल में चलन्त लोक अदालत लगाया जाएगा ।13 तारीख को परवलपुर ब्लॉक में जगरूक अभियान कैम्प लगाया जाएगा जिसमे सभी ब्लॉक पदाधिकारी शामिल रहेंगे ।

  • भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी द्वारा फ्लैगशिप स्टोर का शुभारंभ

    पटना :- उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रीमियम लाईटिंग ब्रांड तिस्वा ने आज ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड, पटना में अपने नवीनतम आउटलेट का उद्घाटन  किया, जो मेसर्स ग्लिंटस्टार (ग्लेम सुग्गा इंटरप्राइजेज) की एक ईकाई है! तिस्वा का बिहार में पहले आउटलेट का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार ने दीप प्रज्वलित कर के किया|
    इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय चंद्रिका राय, पूर्व परिवहन मंत्री, न्यायाधीश श्री सत्यवर्त वर्मा , पटना उच्च न्यायालय, पटना भी मौजूद रहें! इस मौके पर स्टोर की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला देवी, स्टोर के निर्देशक युगमनी कुमार, सुशांत और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे| इस अवसर पर तिस्वा के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शकीब, बिहार एवम झारखंड ने कहा कि तिस्वा का यह नया आउटलेट अदिवतीय और प्रीमियम लाइटिंग समाधानों के व्यापक संग्रह के साथ ग्राहकों की व्यक्तिगत जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करेगा| तिस्वा का नवीनतम सिग्नेचर स्प्रिंग कलेक्शन और खूबसूरती से हाथ से तैयार किए गए बोहेमियन क्रिस्टल, मुरानो ग्लास, इजिप्शियन, एस्फोर क्रिस्टल, के9 क्रिस्टल, मित्सुबुशी ग्लास ल्यूमिनरीज भी इस रेंज में उपलब्ध होंगे| इस दौरान शोरूम के निर्देशक श्री युगमनी जी ने बताया कि तिस्वा उत्पादों की विविध रेंज में एम्बिएंस लाइटिंग कॉन्सेप्ट, एलईडी डिजाइनर रेंज, झूमर, टेबल और फ्लोर लैंप, वॉल लाईट्स, पेंडेंट्स, डिजाइनर स्पॉटलाइट और हर जरूरत के अनुरूप प्रीमियम आर्किटेक्चरल लाइटिंग उत्पाद शामिल हैं|

  • राजगीर में चल रहे दो दिवसीय युवा उत्सव में कलाकारों ने किया प्रदर्शन

    8 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलने वाले इस दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में जिला प्रशासन नालंदा के सौजन्य से जिले के युवा कलाकार भाग लिए।दो दिवसीय युवा उत्सव के प्रथम दिन विधिवत उद्घाटन डीसीएलआर राजगीर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि युवा उत्सव का सफल संचालन युवा कवि एवम् गजलकार नवनीत कृष्ण ने किया।
    अपने उद्घाटन भाषण में डीसीएलआर राजगीर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से उत्साह बढ़ता है। जिले के युवाओं के लिए यह एक बेहतर मौका है।

    वही वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी ने नालंदा संवाददाता को बताया कि जिले में चयनित युवाओं को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा महोत्सव के प्रथम दिनयुवा महोत्सव में समूह गायन में सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर को प्रथम स्थान,आरपीएस बिहार शरीफ को द्वितीय स्थान एवम् श्री नालंदा नाट्य संघ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

    समूह लोक नृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रॉक्सी डांस अकादमी बिहारशरीफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।शास्त्रीय गायन में जीडीएम कॉलेज हरनौत के सुधीर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हरनौत को गौरवान्वित किया । नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के सूर्यकांत कुमार ने अपनी प्रतिभा के बदौलत द्वितीय स्थान लाया। स्वर साधना संगीत संस्थान के सुजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वही एकांकी नाटक में प्रख्यात लोक गायक भैया अजीत के निर्देशन में सृजन मोहनपुर नालंदा के कलाकारों ने यमलोक में वेटिंग नामक नाटक प्रस्तुत कर डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।शास्त्रीय नृत्य में नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के कौशल कुमार भरत ने कत्थक प्रस्तुत कर पैरों के घुंघरू की आवाज से समा बांध दिया।

    इस अवसर पर सीडीपीओ राजगीर, सीडीपीओ सिलाव, सीडीपीओ गिरियक एवं अन्य निर्णायक मंडल में उपस्थित थे ।
    जिले के वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी के नेतृत्व में युवा उत्सव किया जा रहा है।
    शेष बचे हुए कार्यक्रम को आज 9 नवंबर
    नवंबर को किया जाना है। जिसमें सफल प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 9 नवंबर को युवा उत्सव का समापन होगा ।
    चयनित टीम को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।
    इस युवा महोत्सव में कई ऐसे ग्रामीण प्रतिभावान कलाकार भाग नहीं ले पाए, जिन्हें समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं हुआ।