Category: कार्यक्रम

  • सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत

    सतपुड़ा सिंघम के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी प्रदीप बाल्मीकि के नालंदा आगमन पर सद्भावना मंच (भारत) के तत्वावधान में भव्य स्वागत किया गया।
    युवाओं के बीच हरनौत स्थित प्रणव इंग्लिश क्लासेज में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया । स्वागत भाषण ग्राम नियोजन केंद्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडे ने तथा कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी चंद्र उदय कुमार ने किया।
    सतपुड़ा सिंघम के नाम से प्रख्यात प्रदीप बाल्मीकि ने विस्तार पूर्वक व्यक्तित्व विकास ,यातायात संबंधी जागरूकता, साइबर क्राइम से सुरक्षा ,महिला अपराधों की रोकथाम के प्रति जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

    उन्होंने व्यक्तित्व विकास पर संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को जीवन में अच्छा व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट का सदैव उपयोग करें क्योंकि नाक ,मुंह,कान एवं मनुष्य सिर शरीर का काफी इंपॉर्टेंट हिस्सा होता है। कभी भी जीवन में खतरे मोल ना लें। और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।उन्होंने राष्ट्रीय एकता ,अखंडता, भाईचारा ,एवं सद्भावना के प्रति युवाओं को प्रेरित किया।सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत
    बताते चलें कि बे मध्य प्रदेश पुलिस में पुलिस निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं ।वे अपने कार्यों को बखूबी ईमानदारी पूर्वक निभाते है । किसी विशेष कार्य से बे पूर्वी चंपारण एवं पूर्णिया संभाग आए थे । उन्होंने अपना विशेष समय निकालकर युवाओं को सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताते चलें कि नक्सल प्रभावित इलाकों में कर्तव्य के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा प्रदीप बाल्मीकि को दुर्गम सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। सतपुड़ा सिंघम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
    प्रदीप बाल्मीकि प्रख्यात सर्वोदय समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर एसएन सुबाराव से 30 वर्षो से अधिक समय से जुड़े हुए थे । एकता अखंडता और भाईचारा का पैगाम देते हैं।सतपुड़ा सिंघम मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्त जांबाज पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते है । कार्यशाला में सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

    सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत  सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत
    सतपुड़ा सिंघम के आगमन पर हरनौत की धरती पर समाजसेवी चंद्र उदय कुमार, विनोद कुमार पांडे, पुरुषोत्तम पांडेय,बृजनंदन यादव , लक्ष्मी नारायण पांडे सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवियों ने भव्य स्वागत किया।

  • विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 10 वा सम्मेलन |

    विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य बुद्धिजीवी संघ नालंदा का 10 वा सम्मेलन |जिला महासंघ कार्यालय बिहारशरीफ में आहूत की गई जिसका खुला सत्र का उद्घाटन श्री वीके मेहता कोषाध्यक्ष बिहार शरीफ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बिहारशरीफ प्रदेश मुख्य वक्ता श्री आनंद सिंह मंत्री संघर्ष समिति एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ एवं श्री दिनेश राम संयुक्त मंत्री एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन किया जिला महासंघ नालंदा के श्री जयवर्धन जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती ज्योति सिंह संजय जी का ने भी अपना विचार व्यक्त किया तत्पश्चात सर्वसम्मति के निम्नलिखित पदभार को चयन किया गया

  • बहुजन सेना की ओर से आदमपुर गांव में बहुजन महापंचायत की गई।

    नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के आदमपुर गांव में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा बुध्द के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए बहुजन महापंचायत की शुरुआत की गई। इस बहुजन महापंचायत में गिरिरक प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है।अब समय आ गया है कि हमलोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े और इस देश से मनुवादियों/सामंतवादियों के शासन को उखाड़ फेकें।बहुजन सेना की ओर से आदमपुर गांव में बहुजन महापंचायत की गई।
    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि न्यायपालिका में कॉलजीएम सिस्टम प्रणाली खत्म किया जाए पूरे बिहार राज्य में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए सभी गरीब वोटरों को ₹10000 हर महीना दिया जाए बहुजनों को 85% आरक्षण मिले भारत के सभी पूॅजी पत्तियों की संपत्ति राजस्व घोषित किया जाए आजाद देश में आज भी बहुजनों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है और निजीकरण के आड़ में उनके आरक्षण को छीना जा रहा है तथा संविधान में दिए अधिकारों को तोड़ मरोड़ कर खत्म करने का साजिश चल रही है बहुजन महापंचायत में उपस्थित लोगों ने संविधान, आरक्षण, अपने अधिकारों को बचाने का संकल्प लिए।
    प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास एवं जिला सचिव महेंद्र प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आबादी 90% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। और आज भी हमारे बहुजन लोग उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं।
    आज के इस बहुजन महापंचायत में इन्द्रेव पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, रंजीत रविदास, इन्दल चौधरी, धनेश्वर मांझी, नरेश दास, होरिल दास, विपिन दास, बिहारी चौधरी, नरेश रजक, विजय कुमार, जतन मांझी, शैलेन्द्र कुमार राम,विनय कुमार, सुदेश दास, विनेश्वर मांझी इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

  • पलायन की समस्या सबसे बड़ी, स्वास्थ और शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है

    प्रशांत किशोर ने 3500 किमी लंबी जन सुराज पदयात्रा के 200 किमी पूरे कर लिए। इस मौके पर बगहा के पतिलार स्थित पदयात्रा कैंप में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। अबतक के पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि वे पदयात्रा में रोज लगभग 15-20 किलोमीटर पैदल चलते हैं और जब 10-16 पंचायतों का भ्रमण हो जाता है, तब एक जगह रुकते हैं। ताकि जिन पंचायतों से पदयात्रा गुजरी है, वहां के स्थानीय जन समस्याओं पर लोगों से मिलकर उसे सुन व समझ कर उसे संकलन कर पंचायत आधारित ब्लूप्रिंट बना सकें।

    पलायन सबसे बड़ी समस्या, शिक्षा, स्वास्थ व्यवस्था और ग्रामीण सड़कों की हालत बेहद खराब, बिजली के बिल से परेशान है ग्रामीण जनता: प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के दौरान सामने आई समस्याओं का ज़िक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब पदयात्रा गांवों से गुजर रही है तो उन्हें ज्यादातर महिलायें, बच्चे और बुजुर्ग ही गांवों में मिलते हैं। यह साफ़ दिखता है कि पलायन ने विकराल रूप ले लिया है। गांवों के 70 प्रतिशत युवा रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जा चुके हैं। शिक्षा व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है, स्कूल की बिल्डिंग, शिक्षक और छात्र तीनों का समायोजन कहीं देखने को नहीं मिलता है। जहां बिल्डिंग है, वहां शिक्षक और छात्र नहीं हैं, जहां छात्र हैं वहां शिक्षक और बिल्डिंग नहीं है।

    ग्रामीण सड़कों का हाल भी लालू राज जैसा ही है, जैसे ही आप स्टेट और नेशनल हाईवे छोड़ कर ग्रामीण सड़कों पर आएंगे, आपको पता लगेगा की ग्रामीण सड़कों की स्थिति कितनी बेहाल है। प्रशांत किशोर ने कहा की जल्द हीं वह एक वीडियो भी जारी करेंगे जिसमे 200 किलो मीटर पदयात्रा के दौरान मिली ख़राब सड़कों का हाल दिखाया जायेगा। बिजली बिल की समस्या का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा की बिजली तो पहुंच गई है मगर लोग बिल से परेशान हैं। खुले में शौच की समस्या को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि ODF केवल कागजों पर हैं, जमीन पर स्थिति इसके ठीक उलट है।

    चंपारण में बारिश के पानी से आने वाले बाढ़ का ज़िक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा की बारिश के पानी से खेती का बहुत नुकसान होता है। सरकारी परिभाषा के अनुसार 3 दिन तक अगर पानी रुकता है तो उसे बाढ़ माना जाता है। लोगों ने बताया कि ऐसे 60-62 छोटी नदियां हैं, जिसमें नेपाल से बारिश का पानी आता है और कई गांवों को प्रभावित कर चला जाता है। पत्थर बालू की समस्या का ज़िक्र करते प्रशांत किशोर ने वन राज्य अधिनियम को लागू नहीं करने या आंशिक रूप से लागू होने से आने वाली परेशानियों का भी ज़िक्र किया। प्रशांत किशोर ने वृद्धा पेंशन के पैसे मिलने में आने वाली चुनौतियों का ज़िक्र किया साथ ही उन्होंने ने दलित और महदलित समाज की बदहाली पर बात करते हुए कहा कि बिहार में दलित-महादलित के नाम पर राजनीति हो रही है, मगर ज़मीनी स्तर पर हालात बेहद खराब है।

  • जिलाधिकारी ने परबलपुर प्रखंड में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया.

    जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने परबलपुर प्रखंड सभागार में माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. उपस्थित जन-प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.
    जिला परिषद सदस्य ने सामुदायिक हॉस्पिटल बनाने ,मुख्य सड़क के बगल से प्रखंड परिसर के समीप से एक संपर्क सड़क बनाने की मांग की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जीवन प्रमाणीकरण में आ रही दिक्कतों की ओर भी जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया.
    माननीय मुखिया के द्वारा राशन की समस्या बतायी गयी. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोगों को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है.
    अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज में हो रही देर पर भी ध्यान आकर्षित किया गया.
    उपस्थित जन-प्रतिनिधियों तथा आमलोगों से प्राप्त शिकायत पत्रों के मद्दे नजर उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर समस्या सुलझाने का आदेश दिया.
    जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के उपरांत जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

  • मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के रोकथाम पर डी एम् ने किया बैठक

    मवेशियों के बीच लंपी त्वचा रोग का मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर में आज पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों के साथ हरदेव भवन सभागार में बैठक की।
    लंपी त्वचा रोग एक विषाणुजनित रोग है, जो गो एवं भैंस जाति के पशुओं में होता है। इस रोग के विषाणु मच्छर, टिक्स, बाइटिंग फ्लाई इत्यादि द्वारा फैलते हैं।
    इस बीमारी के लक्षण 2 से 3 दिन तक हल्का बुखार होना, छोटे-छोटे गोलाकार गांठ पूरे शरीर की चमड़ी पर होना, मुंह- श्वासनली एवं गले में घाव, लिंफ नोड का बढ़ा होना, पैरों में सूजन, दूध उत्पादन में कमी आदि है।
    इस बीमारी का उपचार पशु चिकित्सक की सलाह के अनुरूप ही किया जाना चाहिए। पशु चिकित्सक की सलाह पर 5 से 7 दिन तक चिकित्सा किया जाना चाहिए। त्वचा पर एंटीसेप्टिक दवाओं, जिसमें मक्खी/मच्छर भगाने की क्षमता हो, का उपयोग तथा मल्टीविटामिन औषधि का उपयोग किया जाना चाहिए।
    यह यह संक्रामक रोग है जिसका संक्रमण सिर्फ एक मवेशी से दूसरे मवेशी के बीच ही हो सकता है।
    इस बीमारी के प्रसार के रोकथाम के लिए उपयुक्त जानकारी एवं सुरक्षा से संबंधित उपायों का अनुपालन ही सबसे सुरक्षित एवं कारगर तरीका है।
    संक्रमित एवं रोगग्रस्त पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए। पशु स्थल को नियमित रूप से विसंक्रमित करना चाहिए। प्रभावित पशुओं की देखभाल करने वाले को ग्लव्स एवं मास्क का उपयोग करना चाहिए। पशुओं की मृत्यु की स्थिति में पशु शव को गहरे गड्ढे में स्वच्छता उपायों के साथ दफन करना चाहिए। प्रभावित संक्रमण क्षेत्रों में रोग की पुष्टि होने पर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में जीवित पशुओं के व्यापार, पशु मेला इत्यादि में भाग लेने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। प्रभावित क्षेत्रों गौशालाओं एवं आसपास के क्षेत्रों को मच्छर/टिक्स/ फ्लाई इत्यादि से मुक्त करने हेतु कीटनाशक का उपयोग किया जाना चाहिए। रोग ग्रसित पशुओं को रखने की जगह एवं उपयोग में लाए गए वाहन को डिसइनफेक्ट करने हेतु फिनोल, सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं क्वॉटरनरी अमोनियम कंपाउंड का निर्धारित अनुपात में उपयोग किया जाना चाहिए। लंपी त्वचा रोग से ग्रसित पशुओं का उपयोग प्रजनन कार्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
    प्रायःलक्षण के अनुसार चिकित्सा से पशु 2 से 3 सप्ताह में ठीक हो जाता है, परंतु दूध उत्पादन में कमी की समस्या कई सप्ताह तक बनी रह सकती है। इस रोग से पशुओं में मृत्यु दर काफी कम है।
    पशुपालन विभाग द्वारा बीमारी के प्रसार के रोकथाम को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी जारी किया गया है।
    इससे संबंधित पोस्टर मुद्रित कराया गया है। इस पोस्टर का प्रदर्शन प्रत्येक पंचायत एवं गांव स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। प्रचार वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश द्वारा भी बचाव के उपाय का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी पशुपालकों के बीच सुनिश्चित कराने को कहा गया। अन्य माध्यमों से भी पशुपालकों को जागरूक कराने का निर्देश दिया गया।
    सभी टीवीओ को अपने प्रखंड अंतर्गत इस बीमारी से प्रभावित पशुओं की जानकारी गांव/ पंचायतवार संकलित रखने को कहा गया।
    विभाग द्वारा निर्गत एसओपी का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। 3 दिनों के अंदर सभी टीवीओ को एसओपी का अनुपालन करा कर स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एसओपी के अनुपालन का स्थल जांच भी किया जाएगा। स्थल जांच के क्रम में अगर अनुपालन नहीं पाया जाएगा तो संबंधित टीवीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
    बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (टीवीओ) उपस्थित थे।

  • बिहार शिक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

    हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के गांधीनगर के जन भवन में ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग एवं इंडिया लिमिटेड प्रोजेक्ट के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जन के सचिव रामाकांत शर्मा, प्रखंड के प्रमुख मनोज पासवान,पूर्व उपप्रमुख प्रमोद कुमार,समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव, शिक्षाविद सिया शरण प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता दिलखुश, निवर्तमान वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार उर्फ शालू ने किया इसके बाद गांधीजी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

    इस दौरान संबोधित करते हुए डॉ आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य एवं दायित्व नई शिक्षा नीति और शिक्षा का महत्व जब सरकार को लेकर गया एक दिवसीय प्रशिक्षण चला जा रही है काफी बेहतर है। शिक्षा का महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक उन्होंने बताने का कार्य किया है, इसके अलावा संबोधन भाषण में अपने अपने तरीके से लोगों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।

    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी कुमारी ने की जबकि इस समारोह में मुकेश कुमार, शिवानी कुमारी,सोनी कुमारी, सुषमा कुमारी,मनीष कुमार वर्मा, धनंजय कुमार, कुमार कांत सिंह रामबाबू कुमार, रानी कुमारी, मनीष कुमार,रंजू देवी, उजाला कुमारी, सुदामा पासवान, रामबाबू कुमार,मनीष कुमार, शशि कुमार,पुष्पा कुमारी, सुषमा कुमारी, यशोदा कुमारी आदि उपस्थित थे ।

  • विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई।

    रोटरी क्लब तथागत के द्वारा विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर आज पोलियो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। पूरा विश्व पोलियो दिवस मना रहा है। वहीं भारत 2014 में पोलियो मुक्त हो गया, मगर पोलियो दोबारा अपना पाव ना पसारे इसलिए रोटरी इंटरनेशनल भारत सरकार के साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन का कार्यक्रम लगातार चलाते रहती है। इसी क्रम में रोटरी क्लब तथागत भी संत जोसेफ स्कूल से सकुनत, बनॉलिया, खंदक पर होते हुए रैली निकाली।

    परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टीटी ने कहा 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का खुराक अवश्य पिलाते रहे, क्योंकि यही खुराक  आपके बच्चों स्वस्थ बनाता है।  इस कार्यक्रम में तथागत के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार, सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार, रोटेरियन रूबी सिन्हा, रोटेरियन राजेश कुमार, रोटेरियन इंजीनियर अरविन्द कुमार, इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष सपना कुमारी, सह सचिव प्रणव कुमार एवं इंटरैक्ट के 50 सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लिया।

  • वियावानी,कोसुक एवं बड़गांव में मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण

    बिहार शरीफ प्रखंड के वियावानी,कोसुक एवं सिलाव प्रखंड के बड़गांव में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। छठ महापर्व बिहार वासियों के साथ साथ देशवासियों वासियों के लिए लोक आस्था से जुड़ा हुआ महापर्व रहा है तथा देश से लेकर विदेश तक रह रहे लोग अपने घर पर जाकर छठ महापर्व को मनाते हैं तथा भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ देते हैं। इस दिन भगवान सूर्य और छठ माता की पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि छठ माता उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं जो इस व्रत को स्वीकार करते हैं। छठ माता लोगों को समृद्धि, धन, बच्चे, सभी कुछ का आशीर्वाद देती है। वह हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है। लोगों का बहुत दृढ़ विश्वास है, इसीलिए हर साल वे इस अवसर को बहुत ईमानदारी से मनाते हैं। वह हमारे जीवन को आनंद और खुशी से भर देती है जो हम सभी को पसंद है।

    जब लोग इस पूजा को करने के बाद दूसरों को खुश देखते हैं, तो वे अगले वर्ष से इस अवसर को मनाने की इच्छा रखते हैं और यह एक और मुख्य वजह है कि यह त्यौहार इन दिनों इतना ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ भर्ती माताओं बहनों के सुख सुविधा के लिए हर संभव प्रयास सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को छठ घाट की साफ सफाई बैरिकेडिंग, अस्थाई शौचालय चेंजिंग रूप एवं लाइटनिंग की व्यवस्था कराने का जगह जगह पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव निर्देश दिया है।

    इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता सिटी मैनेजर परमानंद प्रसाद बिहार शरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा किसान नेता जगलाल चौधरी मनोज मुखिया मंटू कुशवाहा रंजीत कुमार मिंटू चौधरी पंकज कुमार मुकेश सिंह पप्पू मुखिया धनंजय मुखिया रामजन्म रविदास मुखिया प्रमोद यादव अवधेश प्रसाद जयप्रकाश वर्मा राजेंद्र प्रसाद रवि कुमार संजय कुमार शिवनंदन प्रसाद कमलेश प्रसाद मुन्ना कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

  • स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।

    गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना सरकार का लक्ष्य:- नूतन कुमारी मुखिया,मिशन निर्माण नालंदा स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत रविवार को परवलपुर प्रखंड के मई पंचायत में द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परवलपुर मुखिया नूतन कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सदस्य सोनू मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए चिंतित है क्योंकि गांव के अंदर कई तरह की बीमारियां बरसात के दिनों में पनपती है। हर क्षेत्र में राज्य की सरकार योजना चला रही है। उसी की कड़ी में यह भी योजना है। इसके पहले सरकार के द्वारा घर-घर शौचालय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अभियान की शुरुआत की गई थी जो काफी सफल भी रहा।राज्य की सरकार ने यह निर्णय लिया है हर घर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत पंचायत में रहने वाले लोगों को एक ब्लू और एक हरा रंग का डस्टबिन दिया जा रहा है। जिसमें सूखा कचरा गीला कचरा रखने की अपील भी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव को और सुसज्जित बनाने को लेकर हर वार्ड में दस दस लाइट की व्यवस्था की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल भी लगाया जाएगा। विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों में भी इस अभियान को लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता लाई रही है प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है।