Category: कार्यक्रम

  • लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।

    मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।। श्रमदान कार्य करने से मिलती है स्वस्थ लाभ । नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे निरन्तर प्रयास कर रहे अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता अभियान चलाया गया है गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के देखरेख में म्यार पंचायत के कैड़ी गांव में ग्रामीणों के सहयोग से नली गली रास्ते का साफ सफाई किया गया ।

    पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए जागरूक हो और समाज हित देश हित के प्रति समर्पित हो कर स्वच्छता का महत्व के साथ श्रमदान का महत्व बताया हम और हमारा उत्साह ही आने वाले समय और परिवार समाज हित में कार्य कर आमजन का प्रयास कर ने से सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है आज श्रमदान से गांव स्वच्छ सन्देश लोगों को पसंद आएगी और अपने स्तर से गांव स्वच्छ रखने में सहायक होंगे आज का समय मलैरिया डेंगू जैसे बिमारी घर घर दशतखत देने वाली है उसके पहले ही हम सब मिलकर समाजिक सुरक्षा में तैनात है और अपने कार्य श्रम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और जीवन दायू में ऊर्जा मिलती है ईसी क्रम में कैड़ी गांव के सैकड़ों लोग शामिल होकर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे यह अनोखा कार्यक्रम में सहयोगी महावत प्रसाद सिंह उर्फ धनंजय सिंह वार्ड 6 सदस्य अयोध्या पासवान वार्ड 5 विनय शर्मा के सनटु पासवान शंकर पासवान निरज कुमार रवि कुमार पासवान के साथ सैकड़ों श्रद्धालु श्रमदान कर्ता उमंग के साथ शामिल थे।।

  • जन सुराज भविष्य का सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग का प्लेटफार्म बनेगा

    प्रशांत किशोर की 3500+ किमी लंबी जन सुराज पदयात्रा के पहले 100 किमी पूरे, कहा- ग्रामीण सड़कों की मौजूदा स्थिति लालू राज जैसी| प्रशांत किशोर ने 3500 किमी लंबी जन सुराज पदयात्रा के 100 किमी पूरे कर लिए। इस मौके पर पदयात्रा शिविर में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि वे पदयात्रा में रोज लगभग 15-20 किलोमीटर चलते हैं और जब 15 से 20 पंचायत का भ्रमण हो जाता है तब एक जगह रुकते हैं, ताकि जिन पंचायतों से पदयात्रा गुजरी है, वहां के स्थानीय जन समस्याओं पर लोगों से मिलकर उसे सुन व समझ कर उसे संकलन कर पंचायत आधारित ब्लूप्रिंट बना सकें।

    जिले के बलथर मामले पर बोले प्रशांत किशोर – ग्रामीणों व प्रशासन के बीच विश्वास जरुरी
    चर्चित बलथर प्रकरण पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मामला संवेदनशील है, इसलिए मेरा सुझाव है कि प्रशासन और ग्रामीणों के बीच में जो डर का माहौल है उसे प्राथमिकता के आधार पर खत्म करने का प्रयास किया जाए। इस मामले से जुड़े 700-800 पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलने के बाद मेरा सुझाव है कि सभी परिवार मिलकर एक समिति बनाएं और अपने प्रतिनिधि चुने। इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मध्यस्थता का रास्ता निकले और दोबारा ग्रामीण और प्रशासन के बीच विश्वास कायम हो सके।

    जन सुराज भविष्य का सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग का प्लेटफार्म बनेगा
    जन सुराज पदयात्रा के लिए पैसा कहां से आ रहा है, इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “पिछले 10 सालों में मैंने जिन नेताओं और दलों के लिए काम किया, जिनके भी जीत में अपना कंधा लगाया, वे सभी लोग बिहार में हो रहे इस नए प्रयोग में हमारी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा हमलोग क्राउड फंडिंग के लिए भी एक बड़ी व्यवस्था खड़ी कर रहे हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी क्राउड फंडिंग की व्यवस्था होगी और जो भी लोग इसमें अपना आर्थिक योगदान देना चाहते हैं वो दे सकेंगे। जनता के सहयोग से ही जन सुराज अभियान को आगे ले जाने का प्रयास है।

  • अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम का बिहार प्रदेश प्रभाग का शुभारंभ

    बिहारशरीफ:- रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम का बिहार प्रदेश प्रभाग का शुभारंभ ज्ञान की धरती नालंदा के बिहार शरीफ शहर के आई एम ए हाल से किया गया। इस कार्यक्रम में साक्षी बने विधायक अस्थावां डॉ. जितेंद्र कुमार , मुंबई से पधारे ब्रम्हाकुमारी प्रशांति लक्ष्मी बहन, राजस्थान से आए ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहन, बी.के. गीता बहन, पटना से आए बी.के. संगीता बहन , वीरायतन से डॉ. समप्रज्ञा जी महाराज l

    स्वागत भाषण में सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनुपमा ने मंच पर आसीन अतिथियों का एवं सभागार में उपस्थित सभी भाई बहनों को स्वागत करते हुए सबो का आभार प्रकट किए l स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम एक ऐतिहासिक पहल है, इसके माध्यम से पर्यटन स्थल का नवजागरण होगा और देश स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर होगा l बी.के. प्रशांति लक्ष्मी बहन को इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहीं की आजादी के ‘अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत’ की ओर अग्रसर होने का यह अभियान प्रभावी माध्यम बनेगा l बी.के. प्रवीणा बहन ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि यह संस्था नारी सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण है l डॉ संप्रज्ञा जी ने अपने संबोधन में माउंट आबू के जो संस्था का मुख्यालय है अपने अनुभूतियों से भावविभोर किया l

    पटना से आए बी.के. संगीता बहन ने सभागार में उपस्थित सभी महानुभावों को अपने आशीर्वचन से आभार व्यक्त किए एवं कार्यक्रम की सफलता का शुभ संकल्प को दोहराएl ब्रह्मा कुमारी पूनम ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं भाई बहनों को पूनः इस तरह के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिए, ताकि सेवा केंद्र को आप सभी लोगों का सानिध्य प्राप्त होता रहे l यही हम सबों की शुभकामना है आप सब को कोटि-कोटि धन्यवाद l

    कार्यक्रम के साक्षी दृष्टा बने बी.के रघुनंदन भाई, बी.के. रीना बहन,बी. के. प्रियंका,बी. के. रिमझिम बहन,बी. के. ज्योति बहन, रवि भाई, रवि शंकर भाई धनंजय भाई, देवेंद्र भाई, राज किशोर भाई, अमित भाई सहित सैकड़ों लोगो का आगमन हुआ l साइकिल यात्रा का शुभारंभ झंडा दिखाकर किया गया l शुभारंभ मंच पर सभी महानुभावों के संयुक्त रूप से किया गया l सभी साइकिल यात्री भाई बहनों को पट्टा, टोपी पहनाया गया l यात्री में रवि भाई ,टिंकू भाई, आकाश भाई ,सहित 21 लोग उपस्थित थे l

  • 9 अक्टूबर को स्तन कैन्सर जगारूकता के लिए दौड़ा पटना

    बिहार के सबसे बड़े निजी कैन्सर अस्पताल सवेरा कैन्सर अस्पताल के तत्वावधान में स्तन कैन्सर जागरूकता के लिए आज 9 अक्टूबर को पटना में पिंक वाक् एवं रन का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर बोलते हुए डा वी पी सिंह ने बताया कि पिंक रन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में बढ़ते स्तन कैन्सर के प्रति जागरूकता का संदेश देना था उन्होंने बताया की सवेरा प्रति वर्ष स्तन कैन्सर के विषय में जागरूकता एवं जानकारी देने के उद्देश्य से अक्टूबर माह को स्तन कैन्सर जागरूकता माह के रूप में मनाता रहा है एवं पिछले कई वर्षों से लगातार पिंक रन एवं पिंक वाक् जैसे आयोजनों के द्वारा लोगों के बीच सकारात्मक सन्देश देने की कोशिश करता रहा है, इसी कड़ी में आज 9 अक्टूबर को यह आयोजन कर रहा है।

    इसमें पटना के कई महिला संगठनों जैसे इनर व्हील क्लब, महिला विकास मंच, डब्लू ई सी एस, के साथ साथ असोसीएशन ओफ़ ब्रेस्ट सर्जन ओफ़ इंडिया, रोटरी पटना मिड टाउन, आर एस मेमोरियल कैन्सर सॉसायटी, सॉसाययटी ओफ़ ऑंकोलॉजी, इण्डियन कैन्सर सॉसाययटी, जैसी संस्थान भी इस मुहिम में अपने समर्थन के साथ हिस्सा लिया।

    कार्यक्रम का मुख्य आयोजन पटना कंकरबाग स्थित सवेरा कैन्सर अस्पताल परिसर एवं कंकरबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ जहाँ से हजारों की संख्या में प्रतिभागी स्तन कैन्सर के रोकथाम और स्तन कैन्सर के जागरूकता वाले संदेशों को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जुटे, जहां फिर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने ट्रैक पर ३ किमी की दौड़ भी पूरी की। अंत में विभिन्न वर्गों में परिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।

    स्तन कैन्सर के शुरुआती लक्षणो के विषय में बोलते हुए अस्पताल के वरीय डॉक्टर आकाश सिंह और डा अविनाश पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं को शरीर के गाँठों के प्रति सजग रहते हुए साल में कमसे कम एक बार सम्पूर्ण स्क्रीनिंग करनी चाहिए। डा अनिता ने बताया कि मेमोग्राफ के द्वारा कैन्सर को शुरुआती दिनों में ही डिटेक्ट किये जा सकने में मदद मिल सकती है। AIIMS पटना की डा प्रीतंजलि सिंह ने बताया कि कैन्सर जैसे गम्भीर बीमारी को सिर्फ़ और सिर्फ़ जनजगरूकता और जन भागीदारिता द्वारा ही कम किया जा सकता है।

    स्तन कैन्सर जागरूकता के सम्बंध में उपलब्ध सुविधाओं के बिषय में बोलते हुए सी ई ओ प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि आज से पूरे October तक अस्पताल परिसर में मुफ़्त स्तन कैन्सर सम्बन्धी ओपीडी, गाँठों की स्क्रीनिंग एवं अन्य ज़रूरी जाँच जैसे मेमोग्राफ़ी मुफ़्त उपलब्ध रहेगी।

    इस अवसर पर वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डा शान्ति राय, शशत्र सीमा बल की कमांडेंट सुवर्णा सेजवान, अरविंद महिला कॉलेज से डा प्रेम कुमारी, विमी सिंह, सपना , इनर व्हील क्लब की श्रीमती कंचन सिंह, जी डी वोमेंस कॉलेज की डा हीना राय, AIIMS रेडीएशन ऑंकॉलॉजी विभाग की प्रमुख डा प्रीतांजलि सिंह, डा वीना सिंह, डा राजीव रंजन प्रसाद, डा संजीव कुमार, डा आर के सक्सेना, रॉयल इंफ़िल्ड राइडर के नीरज भारद्वाज और मयंक सिंह भी मौजूद रहे।

    सवेरा कैन्सर अस्पताल से वॉक के रूप में मुहिम की शुरुआत पद्मश्री डा आर एन सिंह ने बलून उड़ाकर करवाया, तत्पश्चात एक रैली के रूप में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुँचे प्रतिभागियों के दौड़ के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा वी पी सिंह ने किया।

  • गराई विगहा में अखंड कीर्तन के मौके पर किया गया भव्य भंडारा का आयोजन।

    रहुई प्रखंड के गराई विगहा में अखंड कीर्तन के मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ई. सुनील कुमार के उपस्थिति में इस भव्य भंडारा का उद्घाटन नालंदा के विधान पार्षद रीना यादव पूर्व विधायक चंद्रसेन पूर्व एमएलसी राजू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भव्य भंडारा की शुरूआत की। वहीं गराई विगहा में 24 घंटे की अखंड कीर्तन में सम्मिलत होकर आरती भी की। विधान पार्षद रीना यादव ने बीजेपी पर तंज कसते कहा कि आरक्षण को लेकर कह भाजपा हमेशा आरक्षण विरोधी काम करती रही है

    हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ो को शुशोभित किया और पिछड़ो को,अति पिछड़ों को दलितो, महादलितों को आरक्षण के माध्यम से पद देने का काम किया है। नगर निकाय के चुनाव को लेकर कहा कि कोर्ट है और न्यायपालिका है और हम न्यायपालिका विरूद्ध नहीं है वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का बिनाश होने वाला है जब आदमी का विनाश होने वाला है तो उसकी बुद्धी भ्रष्ट हो जाती है और जो भी काम किया है उसे नुकासन ही होने वाला है और आने वाला चुनाव में जनता इसका पूरा से पूरा बदला लेगी। वही जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील ने कहा कि इस गांव में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया

    कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई इसके बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन हुआ और अखंड कीर्तन की समाप्ति के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया इस भंडारे के आयोजन में यथा भक्ति यथाशक्ति के हिसाब से ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से जहां गांव में एकता बनी रहती है वहीं लोगों में भक्ति का भाव भी समाहित होता है। इस मौके पर समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा, जदयू नेता रंजीत कुमार, सलन महतो,डब्लू सिंह,जिवेश यादव,राजन मुखिया,राकेश मुखिया, प्रेम कुमार, निवेदक ई. रामानन्दन प्रसाद, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, प्रमुख बाबूलाल राम, उप प्रमुख राकेश रंजन अमन प्रताप और अली महतो समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

  • अपने नगर वासियों से जनसंपर्क करते हुए हमारे मेयर प्रत्याशी संजय कुमार गुप्ता

    अपने नगरवासियों से जनसंपर्क करते हुए मेयर प्रत्याशी संजय कुमार गुप्ता जी ने कई मुद्दों पर बात-चित किया जैसे कि वहां पर आने जाने में लोगों को बहुत ही तकलीफ होती है वहां पर कोई भी पक्का सड़क नहीं है, वहां प आज भी लोगों के घर मे जल नहीं पहुंच पाया है और बारिश होने पर वहां जलजमाव हो जाता है जिससे लोगों को बहुत ही तकलीफ होती है पानी में डूब कर आना जाना पड़ता है

    जिससे कि कई बीमारियां होने का भी खतरा होता है गांव वासियों को।मेयर प्रत्याशी संजय कुमार गुप्ता जी ने इन समस्याओं का समाधान करने का नगर वासियों को आश्वासन दिए और प्राथमिकी रूप से उन लोगों के लिए सड़क, नाली और हर घर जल पहुँचाने का वादा किया।

  • 2 अक्तूबर को चंपारण से शुरू हो रही प्रशांत किशोर की पदयात्रा

    जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर अपनी घोषणा के मुताबिक 2 अक्तूबर से पदयात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह पदयात्रा बिहार पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी। प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस पदयात्रा के माध्यम से वो लगभग 3500 किमी पैदल चलेंगे और बिहार के हर पंचायत और प्रखंड में पहुंचने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि इस पदयात्रा को पूरा करने में लगभग एक से डेढ़ साल तक का समय लगेगा और इस बीच वो पटना या दिल्ली नहीं लौटेंगे।

    स्वतंत्रता के बाद 50 के दशक में भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल बिहार, आज देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है।
    आज गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से लोगों का यहां बुरा हाल है। अब समय है स्थिती को बदलने का और लोगों के जीवन में बेहतरी के लिए, बिहार की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन का।

    इस संकल्प के साथ और आने वाले 10 सालों में बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों की श्रेणी में शामिल कराने के लिए, जन सुराज का यह अभियान समाज के सही लोगों को जोड़कर, एक सही सोच के साथ, सामूहिक प्रयास के जरिए एक ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश है, जिससे सत्ता परिवर्तन सही मायनों में व्यवस्था परिवर्तन का जरिया बने।

    इस पदयात्रा के 3 मूल उद्देश्य हैं:

    1. समाज की मदद से जमीनी स्तर पर सही लोगों को चिन्हित करना और उनको एक लोकतांत्रिक मंच पर लाने का प्रयास करना।
    2. स्थानीय समस्याओं और संभावनाओं को बेहतर तरीके से समझना और उसके आधार पर नगरों एवं पंचायतों की प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध कर, उनके विकास का ब्लूप्रिंट बनाना
    3. बिहार के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आर्थिक विकास, कृषि, उद्योग और सामाजिक न्याय जैसे 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञों और लोगों के सुझावों के आधार पर अगले 15 साल का एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करना।

    जन सुराज पदयात्रा से जुड़ी सभी जानकारी अब jansuraaj.org पर भी उपलब्ध

    जन सुराज अभियान की आधिकारिक वेबसाइट शुक्रवार को शुरू की गई। पदयात्रा और उससे जुड़ी सभी जानकारी अब कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। जन सुराज अभियान की वेबसाइट jansuraaj.org की खासियत है की जो भी व्यक्ति जन सुराज अभियान या प्रशांत किशोर के साथ पदयात्रा से जुड़ना चाहते हैं वो इस वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही पदयात्रा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इस वेबसाइट के माध्यम से मिल सकेगी। इस वेबसाइट की माध्यम से देश दुनिया के किसी भी हिस्से में रहते हुए आप सीधे डिजिटल तरीके से घर बैठे जन सुराज अभियान और प्रशांत किशोर की पदयात्रा को बहुमूल्य योगदान दे सकतें है। यह वेबसाइट दोनों हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

  • “सी” प्रमाण पत्र एवं अवार्ड प्राप्त कैडेटों को किया गया सम्मानित |

    आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में एनसीसी के “सी”प्रमाण पत्र एवं एनसीसी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने पारितोषिक प्रमाण पत्र एवं नगद रुपया से सम्मानित किया कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि इस बार संपन्न हुए “सी” प्रमाण पत्र की परीक्षा में जो सासाराम में हुआ था हमारे कैडेटों का प्रदर्शन अन्य बटालियन के मुकाबले अच्छा रहा आज उन्हें “सी” प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही साथ उन्हें समाज के लिए देश के लिए अच्छा करने उदाहरण प्रस्तुत करने देश भक्ति एवं राष्ट्र भक्ति का जज्बा और राष्ट्रप्रेम की भावना से आम जनमानस को भी सराबोर करना है

    उन्होंने उन्होंने थल सेना कैंप यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम बेस्ट कैरेट आदि कैडेटों से भी मुलाकात की एवं उनका हौसला अफजाई किया उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर पटेल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी सूबेदार मेजर शुक्रर सवैया, सूबेदार भरत थापा, धान बहादुर राणा ,धनंजय कुमार, धर्मेंद्र भारद्वाज, शंकर जाधव, हवलदार संजीव कुमार, लिपिक विजय शंकर ,अखिलेश्वर कुमार, साहिल भारती शिवदयाल मधुकर ,ज्योति कुमारी आदि सैकड़ों कैडेट्स आर्मी स्टाफ मौजूद थे अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम 38 बिहार बटालियन की जय से पूरा बटालियन परिसर गूंज उठा।

  • गूंज एवं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू किट वितरण किया

    गूंज के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू के तहत श्रमिकों को किया गया सम्मानित।। गूंज एवं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू किट वितरण किया गया।। बिहारशरीफ नालन्दा जिला अंतर्गत नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के लोहड़ी सामूदायिक भवन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज के डिग्निटी फोर वर्क डीएसडब्ल्यू किट वितरण मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार वार्ड सदस्य महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सचिव दिनेश सिंह राजू कुमार के माधव मोहन गौतम कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण असंगठित कामगारो के बीच डीएफडब्ल्यू किट का वितरण किया गया जो श्रमिक को जरूरत पुरा करने में मदद के रूप में मलेरिया से बचाव के लिए मछरदानी के साथ आसान, तोषक ,टगना के लिए रस्सी कपड़े का किट वितरण किया गया।

    ज्ञात हो कि श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्य कई जगहों पर किया गया पगडंडी मरम्मत व साफ़ सफाई नाली गली साफ़ सफाई स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया था यह अनोखा कार्यक्रम आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से गांव में एकता पुराने परम्परा को पुनर्जीवित स्थापित करने के लिए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के नेतृत्व में निरन्तर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज एकता भाईचारा का प्रतीक माना जा रहा है। सुधीर सिंह, एवं रणजीत सिंह मुखिया जी ने बताया कि पहले हमारे पुर्वजों के द्वारा सभी जाति धर्म के लोग मिलकर गांव में ग्रामीण समस्या श्रमदान कर किया करते थे तीन दशक पूर्व तक किया गया था और आज आमजनों को एक दूसरे को साथ लेकर चलने के लिए गूंज संस्था पटना के पदाधिकारी और समाज हित में कार्य करने वाले मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार एवं संस्था के सहयोगियों ने जो काम किया है

    वो आम लोगों को जरूरत है काविलेतारिफ है अस्त व्यस्त जीवन में लगे हुए हैं लेकिन आज हम सब मिलकर समाजिक सरोकार के साथ समाज हित देश हित में स्वच्छता अभियान चलाया है मैं सभी साथियों ग्राम वासियों से निवेदन करता हूं कि आप सभी नेक काम कर पुन्य का भागी बनें। ईस कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक लोगों को किट वितरण करते हुए संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु उचित प्रयास किया गया है यह कार्यक्रम में सहयोगी संस्था गूंज सदैव सहयोग करने बात कही हैं। संचालित कार्यक्रम में सहयोगी विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार राजू सिंह दिवेश कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।।

  • कुल चार योजनाओ का उद्घाटन जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख है।

    परिषद के द्वारा 15 वित्त आयोग की राशि से बेले पंचायत जैतीपुर में स्कूल की चहारदीवारी जिसकी लागत 7 लाख 40 हजार, 6 लाख 35 हजार ढेकवाहा पंचायत के बालमथ विगहा में 3 लाख 15 यात्री शेड, रानीपुर पंचायत के छोटी पैठना में यात्री सेड निर्माण जिसकी 3 लाख 21 हजार कराया गया है। कुल चार योजनाओ का उद्घाटन जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख है। जिसका उद्घाटन नालंदा के लोकप्रिय सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

    इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि लगातार नीतीश कुमार के कार्यकाल में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार बीजेपी पर हमलावर होते दिखे उन्होंने कहा कि अगर आज भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी दल गठबंधन के साथ काम कर रहा है तो उसके ऊपर किसी भी प्रकार का सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा लेकिन जैसे ही बीजेपी से अगर कोई पार्टी अलग होती है तो उसके ऊपर सीबीआई ईडी जैसे सरकारी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करके परेशान किया जाता है। इस तरह से जो बीजेपी के द्वारा सरकारी संस्थाओं का गलत काम किया जा रहा है इससे साफ जाहिर हो गया है

    देश की जो लोकतंत्र है इसे बीजेपी समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया इतना ही नहीं साइकिल योजना पोशाक योजना छात्रवृत्ति योजना समेत कई योजनाओं को चलाने का काम किया है। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने कहा कि किसी यात्री सेठ एवं स्कूल के चहारदीवारी के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार पूर्व में कहा गया था इसी के आलोक में ग्रामीणों के मांग को देखते हुए इसका आज उद्घाटन कराया गया है। इस कार्य के पूरा होने के बाद ग्रामीणों में इस बात को लेकर खुशी देखी जा रही है इस यात्री सेड से ग्रामीण लाभान्वित होंगे।