Category: कार्यक्रम

  • ग्रामीण महिलाओं की बाजार मुहैया करवा रही है महिला विकास मंच

    एम एस एम ई मंत्रालय भारत सरकार व बिहार महिला उद्योग संघ के तत्वावधान में पटना के ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजन मिया गया है। जिसमे लगभग 200 छोटे बड़े स्टाल उद्यमियों ने स्टाल लगाए हैं । बिहार की महिला विकास मंच रोजगार विंग ने भी अपना एक स्टॉल ( B100 ) लगाया है। जिसमे प्रदेश भर से महिला विकास मंच के रोजगार विंग से जुड़ी हुई महिलाओ द्वारा बनाये गए उत्पात उपलव्ध हैं। खास कर भागलपुरी सिल्क की हैंड मेड साड़ियां लोगो को खूब भा रही हैं। महिला विकास मंच रोजगार विंग से जुड़े भागलपुर के कारीगरों, बुनकरों ने इसे अपने हाथों से बुना है, जिसपर कस्टमाइज डिजाइनिंग की भी व्यवस्था है। इसके साथ इस स्टाल पर हैंडलूम,डिजाइनर साड़ियां, फैब्रिक,कस्टमाइज लहंगा व छोटे बच्चों द्वारा बनाया गया हैंड क्राफ्ट उपलव्ध हैं। महिला विकास मंच के इन कार्यों को महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने खुले मंच से की सराहना।

    तममा चीज़े महिला विकास मंच रोजगार विंग से जुड़ी हुई महिलाओ द्वारा ही बनाया गया है। स्टाल का विधिवत उद्घाटन महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी द्वारा किया गया। मौके पर विना मानवी ने बताया कि इस स्टॉल लगाने का उद्देश्य सुदूर क्षेत्रो में बैठी कुशल कारीगरों को राष्ट्रीय बाजार मुहैया करवाना ही महिला विकास मंच रोजगार विंग का उद्देश्य है। रोजगार विंग की अध्यक्ष प्रीति के अनुसार हमारे यूनिक प्रोडक्ट के वजह से विजिटर्स भारी मात्रा में हमारे यहां आ रहे हैं। खासकर भागलपुरी साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। उद्घाटन के मौके पर महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिधर मिश्रा,रोजगार विंग की अध्यक्ष प्रीति बिमल व सदस्य चंदा दास मौजूद रहें।

  • विधि प्रकोष्ठ बिहार, महासम्मेलन एवं स्मारिका प्रकाशन सम्मपन

    पटना के ज्ञान भवन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ बिहार का अब तक के सबसे बड़ा यादगार अधिवक्ता महा सम्मेलन एवं स्मारिका प्रकाशन संपन्न हुआ
    जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर एवं संचालन कार्यसमिति सदस्य सह मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह ने किया।कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडे ने किया इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सभी सिविल कोर्ट भ्रमण करने का निर्णय लिया वो अधिवक्ताओं के लिए फंड देने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अबकी बार 2024 में भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी एवं मुख्यमंत्री एक समर्पित कार्यकर्ता बनेगा कार्यक्रम को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी कहा की अबकी बार भाजपा की सरकार आप सभी कानूनविदो के सहयोग से बनेगी। विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिंह ने अपने बयान में कहा की राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं का योगदान बहुमूल्य रहा है।

    पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबिधान की मूल प्रति को दिखाते हुए अधिवकतों को इसी के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया।पूर्व मंत्री मंगल पांडे , रामकृपाल यादव भाजपा प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान मिथिलेश तिवारी बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मदन कुमार मिश्र राज बार काउंसिल डॉक्टर अध्यक्ष रमाकांत शर्मा पटना हाई कोर्ट के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एचडी संजय अजय कुमार ठाकुर आदि ने संबोधित किया

    विधि प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य नीतीश नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष शंभू प्रसाद ,अवधेश पांडे हरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश शुक्ल, विक्रमादित्य सिंह ,रविंद्र राय, रविंद्र कुमार चौबे, पूनम कुमारि सिंह ,डॉ अंजनी प्रसाद सिंह, रामानुज तिवारी,राजेश कुमार गुप्ता, वंदना सिंह, प्रियंका राजलक्ष्मी, शुभांगी पांडे, श्री कृष्ण मुरारी, भैया सम्पन एवं मदन को मनन कुमार मिश्र समेत राज्य भर से आए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,, पार्टी के 22 अधिवक्ता कार्यकर्ताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत इस आयोजन एवं स्मारिका प्रकाशन में बहुमूल्य योगदान के लिए मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य नीतीश कुमार सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया!!

  • यमलोक में वेटिंग नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक।

    नगर परिषद राजगीर के द्वारा राजगीर के विभिन्न वार्डो में डेंगू से बचने के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान को काफी सराहा जा रहा ।बताते चले कि सृजन के कलाकारों के द्वारा नगर परिषद राजगीर के विभिन्न वार्ड के वार्ड नं 3, 4, 5, 6, 10, 26, 28 ,15, 16, 17 के बेलौआ,हसनपुर,चकपर,नोनही , लहुआर,रामहारिपिण्ड,गुलजारबाग,आजादशत्रु नगर के राजवंशी टोला, नेकपुर,कुबड़ी, कार्यनन्द नगर आदि स्थानों में पहले घूम घूम कर लोगो को भीड़ जुटाकर फिर गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय,सावधानी एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

    सुन सुन भैया मोर ,सुन बहिनीया बतिया तोहरे बाटे ,
    मानल रजिया हमार,बतिया तोहरे बाटे
    रखीह साफ सफाई पर ध्यान ..…गीत ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
    वही ” यमलोक में वेटिंग ” नाटक लोगो खूब भा रहा है नाटक के जरिए मनोरंजन पूर्वक डेंगू से रोक थाम के लिए डेंगू से सम्बंधित जानकारियां दी जा रही।

    मौके पर उपस्थित सृजन के महासचिव पृथिवीराज ने कहा की सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि लक्षण है दिखे व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल राजगीर में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर परिषद राजगीर को धन्यवाद देते हुए पृथिवीराज ने बुद्धिजीवी , समाजसेवी, जन प्रतिनिधि तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस नाटक में अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार, कुमार,कृपा कुमारी राधा कुमारी,ज्योति कुमारी,संटू कुमार सुनील कुमार, अंजलि कुमारी आदि मुख्य भूमिका निभाई।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में लगा वैक्सीनेशन शिविर

    यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में लगा वैक्सीनेशन – विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बताया कि विद्यालय द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन विधिवत रूप से किया गया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के 120 बच्चों, 15 से 17 आयु वर्ग के 60 बच्चों, शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाया गया।
    दसवीं कक्षा के छात्र विशाल कुमार ने कहा कि माता-पिता ने वैक्सीन लगवाने के लिए मना नहीं किया बल्कि वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है। मन में कोई भय नहीं है।

    नवमी कक्षा की सरगम सिंह ने कहा कि जब बड़ों को वैक्सीन लग रही थी तो हम भी चाह रहे थे कि हमें भी वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जाए। अब वह दिन आया है तो इसके लिए डर नहीं बल्कि उत्सुकता है। आठवीं कक्षा की आयुषी कुमारी ने कहा कि हालांकि जब छोटे थे तो सुई लगवाने से डर लगता था, अब बड़े हो रहे हैं तो टीका लगवाने से कोई डर नही हैं। वैसे भी यह टीका कोरोना से हमारी रक्षा करेगा।सातवीं कक्षा की सुरवि शंकर कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित हूं कतार में बैठकर सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और इस दौरान उत्साहित होकर वैक्सीन लगाने जा रही हूँ ।

    सातवीं कक्षा की आयनी सिंहा ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हमें दूसरी डोज दी जा रही है। वैक्सीन से हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में काम करेगी।
    वैक्सीनेशन के दौरान ओम प्रकाश, मोहम्मद अज़हर, सुदीप भट्टाचार्य, अभिषेक सिंहा, दीपक कुमार, मनोज सिंहा,पीयूष कुमार मंडल,राणा रंजीत सिंह,बालमुकुंद पांडेय,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, सोनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, कंचन कुमारी सहित शिक्षणेत्तर सूरज कुमार, शैलेश सिंहा, इंद्रजीत आदि कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया

    आस्थावा विधानसभा क्षेत्र इलाके के बलवापर गांव में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्थावां विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शिरकत की। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने किया।

    इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने किसानों के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए, महिलाओं के उत्थान क्षेत्र हर वर्गों के लिए काम किया है। इसी काम के आधार पर हम सभी से अपील करेंगे हमारे नेता नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है इसलिए आप जनता दल यू का सदस्य जरूर बने।

    उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमले की पार्टी है और हमेशा जुमला करके लोगों को ठगने का काम किया है। बीजेपी का एजेंडा था बेरोजगारी दूर करेंगे हम लोगों को रोजगार देंगे हम महगाई को कम करेंगे, हम स्विस बैंक से काला धन लाएंगे लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर पूरी तरह से नाकाम रही। हम लोगों ने ठाना है बिहार मॉडल को पूरे भारत में लागू करना है।

    आज अखिल भारतीय स्तर पर जितने भी प्रत्यक्ष के नेता है उन सभी की निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टकटकी निगाहें लगाकर बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार ही एकमात्र नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं।

  • मीटिंग में कूल 11 एक्टिव कार्यकर्ता को चिन्हित किया गया

    बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल में आम आदमी पार्टी की सप्ताहिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रामदेव चौधरी कांटेक्ट पॉइंट राजगीर के आम आदमी पार्टी नालंदा द्वारा किया गया जिसे प्रस्तावित मोहम्मद सादिक अजहर ने किया जो ध्वनिमत से पास हुआ आज के मीटिंग में कूल 11 एक्टिव कार्यकर्ता को चिन्हित किया गया

    जिसकी सूची श्रीमती उमा दक्तुआर जोनल प्रभारी को भेज दिया गया है इसकी सूचना बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी को भी सूचित कर दिया गया है अभी 11 एक्टिव मेम्बर को आज सूची दे दी गई है तथा अगले सप्ताहिक मीटिंग में 10 कार्यकर्ता को अपने साथ लाने का निर्देश दिया गया है जो अजेेश यादव जी द्वारा काम दिया गया है

    उसी को पालन करते हुए आज बैठक की गई इस बैठक को भी उन्हें सूचित कर दिया गया है।l इस बैठक में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला सचिव शाहनवाज आम आदमी पार्टी के सदस्य मोहन चौधरी महेंद्र प्रसाद कृष्ण मुरारी राजीव कुमार नेहाल अहमद मोहम्मद खालिद मोहम्मद जाफर शाहिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे

  • रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर पूरे भारतवर्ष में उत्साह का माहौल है। नालंदा जिले में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिन के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 105 लोगों ने इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से अपने अपने रक्तदान किया।

    इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक पखवारा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें प्रथम कार्यक्रम रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

    इस रक्तदान शिविर में सभी कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक रक्तदान करने के लिए भारी संख्या में उपस्थित हुए हैं। वही इस मौके पर बीजेपी विधायक डॉ सुनील भी इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं एक दूसरे को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की बधाई भी दी।

  • स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गांव में चौपाल का आयोजन

    बिहार शरीफ।मिशन निर्माण नालंदा स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को रहुई प्रखंड के अंबा और पतासंग पंचायत में द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार डीडीसी कुमार वैभव पंचायत के मुखिया सुशीला देवी पतासंग पंचायत के मुखिया रंजन कुमार प्रमुख बाबूलाल राम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए चिंतित है क्योंकि गांव के अंदर कई तरह की बीमारियां बरसात के दिनों में पनपती है। हर क्षेत्र में राज्य की सरकार योजना चला रही है। उसी की कड़ी में यह भी योजना है।

    इसके पहले सरकार के द्वारा घर-घर शौचालय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अभियान की शुरुआत की गई थी जो काफी सफल भी रहा।राज्य की सरकार ने यह निर्णय लिया है हर घर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत पंचायत में रहने वाले लोगों को एक ब्लू और एक हरा रंग का डस्टबिन दिया जा रहा है। जिसमें सूखा कचरा गीला कचरा रखने की अपील भी की जा रही है। यह कचरा प्रबंधन से कई तरह का चीजों का निर्माण किया जाएगा। इस कचरा प्रबंधन से खाद समेत कई चीजों का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव को और सुसज्जित बनाने को लेकर हर वार्ड में दस दस लाइट की व्यवस्था की जा रही है अब बिजली नहीं रहने पर भी गांव की गलियां चकाचक होगी। नालंदा के डीडीसी कुमार वैभव ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल भी लगाया जाएगा।

    विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों में भी इस अभियान को लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता लाई रही है प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है। इस को सफल बनाने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता कर्मी और जितने भी जनप्रतिनिधि हैं सब एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं ताकि जन-जन तक इस अभियान को लेकर एक संदेश पहुंच सके। डीडीसी ने कहा की अभी इस अभियान की शुरुआत 50 पंचायत को चिन्हित किया गया था, जहां पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगे 70 पंचायतों को और चिन्हित करके यह कार्यक्रम का आयोजन किए जाएंगे।रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत और पतासँग पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।

    हरा डस्टबिन के अंदर गीला कचरा जैसे सब्जी फलों के छिलके बचा हुआ खाना अंडे के छिलके चिकन मछली की हड्डियां सड़े हुए फल सब्जी इत्यादि रखना है। वही ब्लू रंग के डस्टबिन में चिप्स रैपर टॉफ़ी प्लास्टिक का बोतल पॉलिथीन इत्यादि कचरे को रखना है। इस मौके पर प्रमुख बाबूलाल, अंबा पंचायत सरपंच सिंपी देवी विनोद मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ चप्पू सिंह विकास कुमार मिथुन कुमार सिंह राजीव कुमार सरवन सिंह संजय कुमार सिंह अलबेला राय उप प्रमुख राकेश रंजन इतासंग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश रोशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्वेता कुमारी डिस्टिक कऑर्डिनेटर राजीव रंजन के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

  • जनता दल यूनाइटेड एवं नगर जिला जनता दल यूनाइटेड के संगठनात्मक बैठक

    बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड एवं बिहार शरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड के संगठनात्मक बैठक बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर के मां लक्ष्मी मैरिज हॉल मैं आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान को लेकर की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर तथा संचालन नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने की। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार विधायक जितेंद्र कुमार कृष्ण मुरारी शरण प्रेम मुखिया विधान पार्षद रीना यादव पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद जदयू नालंदा के संगठन प्रभारी परमहंस प्रसाद उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार एवं राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील ने कहा कि सदस्यता अभियान मैं मजबूती के साथ हम सभी को भाग लेना है तथा चलाना है हमारे नेता नीतीश कुमार जी ने बिहार में न्याय के साथ विकास किया है सुशासन का राज्य स्थापित किया है हमारी पार्टी देश की पहली पार्टी है जो विकास और सुशासन के साथ सामाजिक अभिशाप को समाज से उखाड़ फेंकने के लिए जन जागरण चलाने का काम करती रहती है लोगों में जदयू मे जुड़ने को लेकर एवं सक्रिय सदस्य बनने को लेकर उत्साह है अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाना हम सब लोग की जिम्मेवारी है आज हम सभी संकल्प लें पार्टी में लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का काम करें नीतीश कुमार जी की नीतियों को सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है

    सदस्यता अभियान में नालंदा की महत्वपूर्ण बाग भागीदारी हो तथा देश में हमारा जिला सदस्यता अभियान में अव्वल रहे। पूरे देश में नीतीश कुमार जी के द्वारा किए गए कार्यों का डंका बज रहा है इसका परिणाम है पूरा देश उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में उनकी ओर ट्रेक्टर की निगाहों से देख रहा है बिहार का पहला बेटा है नीतीश कुमार जो विपक्ष को गोलबंद करने का काम कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब यह जुमले बाजो की सरकार को गद्दी से उतारने का काम करेंगे पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी वृहद स्तर पर बड़ी है किसान बेहाल हैं उद्योगपति मालामाल हो रहे हैं लगातार उद्योगपति के करजा को मोदी सरकार माफ कर रही है। हमें लंगडी विलाय के शिकार होने से बचना है और हमारे नेता पर जो अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं उनका मुंह तोड़ जवाब देना है

    इस अवसर पर बिहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी असगर शमीम प्रदेश सचिव राजीव रंजन सिंह वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद विनोद कुमार सिंह विजय कुमार सिन्हा रंजीत कुमार आशीष चंद्रवंशी वीरेंद्र कुमार जगलाल चौधरी अजय चंद्रवंशी नवीन मांझी डॉक्टर वसुंधरा शैलेंद्र गराई अनिल कुमार अरविंद कुमार प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल सोनी लाल सुभाष कुमार सिन्हा मुकेश सिंह सीताराम सिंह रजनीश कुमार मुन्ना जयराम सिंह संजय कुशवाहा उदय नंदन सिंह राज कुमार सिंह राकेश कुमार चंचला वर्मा राजा मुखिया उमेश प्रसाद डॉक्टर सुनील दत्त शशि भूषण प्रसाद अमजद सिद्धकी अजय पासवान बाबर मलिक तनवीर आलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

  • श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजन के संबंध में लॉटरी से करने का निर्णय

    दुर्गा पूजा 2022 के अवसर पर मेला का आयोजन करने वाले आयोजकों के द्वारा श्रम कल्याण केंद्र बिहार शरीफ के मैदान की बुकिंग के लिए अनुमंडल कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया गया था।

    पर्व त्योहार के समय लोगों की अत्यधिक भीड़ होती है। जिस कारण से आयोजकों की लापरवाही के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। विधि व्यवस्था एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवेदकों का चयन उनके कार्य के अनुभव, स्थानीय स्तर पर उनकी कार्यकुशलता एवं गुण दोष के आधार पर लेने का निर्णय लिया गया।
    आयोजन के लिए अनुमंडल कार्यालय में कुल 6 आवेदन प्राप्त हुआ था।

    इन 6 आवेदन की समीक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय कमिटी बनाई गई जिसमें अंचल अधिकारी बिहार शरीफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ सदस्य थे।
    निर्णय के आलोक में सर्वाधिक अनुभव वाले दो आयोजकों के बीच में आज अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ श्री कुमार अनुराग की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में लॉटरी के द्वारा आयोजक का चयन किया गया।