गुरुवार से स्थानीय नालंदा कॉलेज मे भूगोल विभाग और गौरैया विहग फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपने उद्घाटन संबोधन मे कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि मानव का इतिहास संघर्षों का इतिहास है.कभी खुद से तो कभी प्रकृति से.आदि काल मे मानव का क्रियाकलाप प्रकृति के अनुकूल था,दोनों मे तादात्म्य स्थापित कर विकास को अंजाम दिया जाता था.लेकिन औद्योगिक क्रांति के उपरांत विकास के कार्यों ने प्रकृति को अनदेखा कर दिया जिसके फलस्वरूप पर्यावरण मे असंतुलन उत्पन्न हो गया जो वर्तमान मे विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती बँकर उभरी है.इस कार्यशाला के माध्यम से इस समस्या का हल खोजेंगे.
कार्यक्रम के समन्वयक भूगोल विभाग की अध्यक्षा डॉ भावना ने कहा कि अर्जित ज्ञान की सार्थकता तभी है जब उसे दैनिक जीवन और जमीनी स्तर पर उतारा जाए. इस कार्यशाला के उपरांत सच्चे प्रकृति सेवक निकलेंगे जो लोगों मे पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए आभार प्रकट करती हूँ राजीव रंजन पांडेय का जिन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत करने का जिम्मा उठाया है.
इतिहास विभाग के डॉ रतनेश अमन ने कहा कि नालंदा कॉलेज हमेशा से सामाजिक दायित्वों को प्रथमिकता दी है.जिसमें पर्यावरण सर्वोपरि है.भविष्य मे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे ताकि बच्चे सीधे पर्यावरण से जुड़कर समाज और राष्ट्र हित मे कार्य कर कालेज का नाम रौशन कर सकें. कार्यशाला में 30 बच्चों का चयन किया जायेगा जो प्रत्येक दिन 2 घंटे के विशेष सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को फील्ड ट्रिप के लिए राजगीर ले जाया जायेगा जहाँ उन्हें वस्तविकता से रुबरु कराया जायेगा। इस अवसर पर वनस्पति विभाग के डॉ सुमित कुमार,रूबी कुमारी, अर्पिता कुमारी,धीरज कुमार,सुनील कुमार,सोनम कुमारी नितु कुमारी के अलावे अन्य छात्र मौजूद थे.
Category: कार्यक्रम
-
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत
-
बहुजन सेना के प्रदेश स्तरीय बैठक हुआ।
पटना के दरोगा राय पथ स्थित बुद्धू नोनिया स्मारक ट्रस्ट भवन में बहुजन सेना का प्रदेश स्तरीय बैठक किया गया। आज के इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और यह संकल्प लिया कि हमलोग अपने हक अधिकार को लेने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए कमर कस लिया है।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी ही बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है,
खासतौर पर न्यायपालिका में कॉलरीजम सिस्टम बने रहने के कारण जजों की नियूक्ति में सिर्फ एक वर्ग का ही बोल वाला बना हुआ है जो कि सरासर गलत है। बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारी आबादी 85% होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि शोषक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। वर्तमान समय में देश के सत्ता पर आसीन सरकार तो और भी हम लोगों की जिंदगी में तबाही लाने के लिए अग्रसर है।जब हमलोग पढ़ने-लिखने लगे तो सरकारी शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर दिया और जब हमें कुछ नौकरिया लगने लगी तो सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर रही है ताकि हमलोग नौकरी से वंचित रहें।
इस बैठक में बहुजन सेना के नालंदा जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, संजीत कुमार, अरूण कुमार बिंद,देशेज जलज, गणेश मंडल, सुनील कुमार, गौरी शंकर मंडल, मनीलाल चौहान वेद व्रत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित हुए।
-
सूवे का हुआ न्याय के साथ विकास :- श्रवण कुमार।।
बिहार शरीफ के सिपाह मोड स्थित एन एच से पुरब सामुदायिक निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों के मांग किया करते थे आज उनकी मांग पूरी हुई करते हुए मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है ।हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है।बिहार की लोगों की सेवा तथा बिहार में न्याय के साथ विकास एवं सुशासन को हमारे नेता नीतीश कुमार जी कृतसंकल्पित है।हमारे नेता ने जो बिहार मे काम किया है वो देश में अद्वितीय है ।उनकी क्षवि पूरे देश में न्याय के साथ विकास और सुशासन बाबू के नाम से लोकप्रिय है। नेता नीतीश कुमार जी की छवि देश स्तर पर स्वच्छ एवं इमानदार के रूप में जानी जाती है हमारे सरकार ने जो काम किया उसका डंका देश से लेकर विदेशों तक बज रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव संजय कुशवाहा किसान नेता जगलाल चौधरी अर्जुन कुशवाहा अवधेश कुमार छात्र नेता बंटी यादव मुन्ना पासवान छोटे कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे
-
राजगीर में 22 से 24 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-लोक जनशक्ति पार्टी(आर) पूरे बिहार में अपनी साख को मजबूत करने के उद्देश्य से और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में आगामी 22 से 24 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा बिहार शरीफ से बाबा मणिराम अखाड़े के पास एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केंद्र मुकुट ने की।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश से चलकर आए लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे बिहार के प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समेत कई लोजपा नेता शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण शिविर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी लगातार बैठक कर मंथन कर रही है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में आए हुए सभी लोजपा कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ कई राजनीतिक सामाजिक समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।
राजनीतिक शिविर में कई वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक भी शिरकत करेंगे। जिसकी नामों की चर्चा लोक जनशक्ति पार्टी आने वाले समय में बैठक के दौरान करेगी। सामाजिक आर्थिक कृषि नीति विदेश नीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी और जो आज का वर्तमान राजनीतिक परिवेश है उसके ऊपर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट पूर्व विधायक सतीश प्रसाद के अलावे लोजपा नेता रजनीश कुमार सिंह रवि अजगर पुरुषोत्तम कुमार श्रवण पासवान पूर्व प्रत्याशी अरुण बिंद समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-
बच्चों के बीच हुआ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन
शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की जानकारी जरुरी – डा. आशुतोष मानव
स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावा के प्रांगण में शुक्रवार को मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के द्वारा “ नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता “ विषय पर परिचर्चा के साथ साथ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उक्त परिचर्चा सह संकल्प कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल के बच्चों में नशाखोरी की लत तेज़ी से फैल रही है .
उनके अंदर बड़ों के प्रति आदर, श्रद्धा, अनुशासन जैसी भावनाएँ कम रही है इसकी मुख्य वजह है नैतिक शिक्षा का अभाव होना . गुरुओं का आदर और माता पिता का सम्मान जो बच्चे करते हैं वही एक दिन बड़ा बनते हैं . उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि समाज के हर तरफ़ अराजकता फैली है ,
नशीले पदार्थों का सेवन करके युवा वर्ग अपना भविष्य चौपट कर रहा है जिसका उन्मूलन नैतिक मूल्यों की जानकारी बचपन से ही देकर किया जा सकता है . समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वर्ग में नैतिक शिक्षा जैसे विषय को पाठ्यक्रम में गम्भीरता पूर्वक शामिल करे और सभ्य सुसंस्कृत समाज के निर्माण का पुरुषार्थ करे . नैतिक शिक्षा के बिना हमारी शिक्षा प्रणाली ही अधूरी है . उन्होंने बच्चों को नशामुक्ति समेत कई तरह के संकल्प भी दिलाए . इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .
-
सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया
जनता दल (यू0) के राज्य महादलित प्रकोष्ठ के निर्णयनुसार प्रकोष्ठ को नालन्दा जिला ईकाई के तत्वावधन में पुरे जिले में जारी टोला यात्रा के संदर्भ में वेन प्रखंड के नोनीडिह, मांझी टोला में सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया कार्यक्रम के दौरान मांझी टोला में एक सभा की गई सभा की अध्यक्षता सुमन कुमार मांझी ने की।
सभा के प्रारंभ में पटना से आये प्रभारी नेता शिव कुमार मांझी को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शिव कुमार मांझी ने एक गजल गीत गाकर स्वागत का उत्तर दिया।
सभा को संबोधित करते हुए शिव कुमार मांझी ने कहा कि मैं जानकारी लेने आया हूँ कि महादलित टोलों पर नाली, गली, सड़क, बिजली की क्या स्थिति है, सरकार ने महादलितों के लिए जो योजनाऍ चलाई है। वे उन तक पहॅुची है कि नहीं। यह जानकर हम सरकार को फीड बैक देंगे।
महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन मांझी ने महादलित की एकता का आह्वान किया। उन्होनें वादा किया कि महादलितों को उनके अधिकारों से बंचित करने वालों को नीतीश कुमार की सरकार बख्सेगी नहीं।
जनता दल (यू0) के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष, अरविन्द पटेल ने महादलितों को उनका हक दिलाने के प्रयास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ उन्होनें उनसे जागरूकता और एकता का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जिला किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष जगलाल चौधरी तथा महादलित प्रकोष्ठ के वेन प्रखंड अध्यक्ष, जितु मांझी ने कहा कि आपको सरकार से काफी सुविधाऍ मिली हैं। नीतीश कुमार की सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार सचेत प्रयास की जा रही है।
सभा को संबोधित तुलती मांझी, भगेड़न पाल, धुरी मांझी, दिपक दास, नागमणि जी, अशोक प्रसाद, ललन मांझी, सुनील मांझी आदि ने किया।
सभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सड़क, बिजली, स्कूल, नाली, गली, नल-जल की बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के प्रति अभार व्यक्त किया गया।
इस सभा में बाबुलाल मांझी, नागेश्वार मांझी, सुरेश मांझी, रामदहिन मांझी, अमिरक मांझी, शिव कुमार मांझी, बालेश्व र मांझी, राहुल मांझी, भरत मांझी, नत्थु मांझी रामाकान्त मांझी, दुर्गा मांझी, दिपक मांझी, चन्द्रदीप मांझी, गौरव मांझी, सुखदेव मांझी, दिनेश मांझी, सन्टु नट, सातो नट, मन्टु नट, हरिमुनी, दिनेश मांझी, मिथुन मांझी, बालमिकी मांझी, विदेशी मांझी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। -
विद्यार्थियों को किया एनीमिया से बचाव के प्रति जागरूक
इनर व्हील बिहार शरीफ की ओर से यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में एनीमिया जागरूकता के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और इनर व्हील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ( नंदनी कुमारी, आयुषी कुमारी, जानशी कुमारी,स्पर्श कुमार, आर्यवीर, प्रत्यूष कुमार, जितेंद्र कुमार, आराध्या कुमारी )को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें पुरुस्कृत किया। इनर व्हील बिहार शरीफ के प्रोजेक्ट चैयरमैन सह यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल’ के प्रबंध निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि एनीमिया सबसे पहले किशोरियों पर आक्रमण करती है। क्योंकि 10 से 16 वर्ष की उम्र में हार्मोन में व्यापक बदलाव होने लगते हैं। मानसिक के साथ शारिरिक अंगों में भी बदलाव होते हैं। ऐसे में किशोर-किशोरियों के समक्ष के प्रकार की समस्याएं और जटिलताएं भी आती हैं। किशोरियों में खून की कमी (एनीमिया) आम बात है। यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है। खाने-पीने में पौष्टिक तत्वों को शामिल कर एनीमिया दूर किया जा सकता है।
इनर व्हील के पी.पी. नीरजा कुमारी ने कहा कि शरीर में खून की कमी होने के कारण एनीमिया जैसी बीमारी उत्पन्न होती है। इसके लिए हमलोगों को अपने खानपान के तरीके में बदलाव कर आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है। चुकंदर, टमाटर, गाजर एवं हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो निश्चित ही आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि पढ़ाई के दौरान युवाओं में अक्सर फल और सब्जियां खाने की आदत कम रहती है। जब आप दूषित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो परजीवी आपकी आंत में चला जाता है। फिर वही आंत में प्रवेश कर प्रजनन करने लगता हैं। सबसे अहम बात यह है कि यदि परिवार में किसी एक बच्चे या बड़े को कृमि हो जाए तो इसके पूरे परिवार में फैलने की आशंका प्रबल हो जाती है। कृमि संक्रमण के लिए संभावित कारणों में दूषित पानी का सेवन, दूषित मिट्टी मे खेलना या खाना, दूषित मल के साथ संपर्क, सफाई की व्यवस्था ना होना, खराब स्वच्छता आदि है। इनर व्हील के सचिव रूबी सिंहा ने कहा ने कहा कि आमतौर पर दूषित मिट्टी और मल के संपर्क के माध्यम से प्रेषित होते हैं। इसके अलावा आंतों के कृमि से संक्रमित होने का एक तरीका यह भी होता है कि संक्रमित जानवरों या मछली का कच्चा मांस खाने से कृमि की बीमारी उत्पन्न होती है। जिस कारण शरीर में खून की कमी की शिकायत होती है। इस मौके पर इनर व्हील के पी.पी. मधु कंचन, सुधा गुप्ता,नीतू सिंह,पूनम कुमारी, सुमन भारती, एडिटर अमिता रानी, सोभा रानी, मंजू प्रकाश, लक्ष्मी दास, शिक्षकगण- रीना सिंह, राणा रणजीत सिंह, ज्ञानेंद्र पांडेय,दीपक कुमार, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अजहर, ओमप्रकाश, अतुल कुमार आलोक,बालमुकुंद पांडेय,, स्नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार, सोनम कुमारी, सुनीता कुमारी,पीयूष कुमार मंडल एवं अकाउंटेंट सूरज कुमार, शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे। -
जन वितरण प्रणाली की कराई जाएगी मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन सर्वे
अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा आज सभी आपूर्ति निरीक्षक के साथ आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग द्वारा पीडीएस दुकान की सत्यता की जांच हेतु जारी app की जानकारी दी गई। उस ऐप के माध्यम से अगले 45 दिनों के अंदर सभी पीडीएस दुकान की सर्वे कराए जाएगी ताकि पीडीएस विक्रेता की सत्यता की जांच की जाए एवं स्टॉक तथा संचालन का सत्यापन किया जा सके ।
अनुश्रवण समिति की बैठक में यह बात सामने आई थी, कि सभी दुकानों को एक बार सर्वे कराना जरूरी है । कई दुकानदारों के बारे में शिकायत प्राप्त हो रहा है की दुकान का संचालन किसी और व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य स्थानों पर किया जाता है । इस ऐप के माध्यम से वास्तविक स्थल का सत्यापन किया जा सकेगा। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के सर्वे कराते हुए जीपीएस लोकेशन भी टैग किया जाएगा, जिससे कि दुकान की स्पष्ट लोकेशन पता चल सके। इससे वरीय पदाधिकारियों द्वारा दुकान के औचक निरीक्षण में भी आसानी होगी। लाभुकों के साथ इस जिओ लोकेशन को भी साझा किया जाएगा, जिससे लाभुकों को भी काफी आसानी होगी।
जन वितरण प्रणाली के दुकानों की लोकेशन टैग होने से यह बात भी सामने आएगी कि किन-किन क्षेत्रों में किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा दुकान संचालित नहीं की जा रही है। राशन कार्ड बनाने के संबंध में भी सभी आपूर्ति निरिक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिछले 4 महीनों में कुल 18176 राशन कार्ड प्रपत्र- क एवं ख द्वारा बनाया गया है।
राशन कार्ड के आवेदन को प्रोसेस करना प्राथमिकता बताया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आवेदक के आवेदन देने के कई दिनों के बाद उनके साथ यह बात सांझा की जाती थी कि उनके राशन कार्ड के आवेदन में कुछ त्रुटि है। इससे संबंधित यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आरटीपीएस में राशन कार्ड के आवेदन के तुरंत बाद ही इसे ईपीडीएस पोर्टल पर जांच लिया जाएगा जिससे अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर उन्हें अविलंब ही सूचित कर दिया जाएगा।
साथ ही अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को भी रद्द किया जा रहे कार्य में तीव्रता लाने के लिए सभी आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। इस बैठक में सभी आपूर्ति निरीक्षक बिहार शरीफ अनुमंडल के शामिल हुए।
-
प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी
भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की अघोरी वाली तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर लखनऊ में फ़िल्म अघोरी के सेट से जारी की गई है। फिल्म के मुख्य अभिनेता भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार यश कुमार हैं जो अघोरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। नए नए प्रयोग करने में माहिर यश इस फ़िल्म को पहले के तमाम फिल्मो से कहीं ज्यादा रोचक और रोमांचक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बार फ़िल्म में यश का रूप बेहद बदला हुआ नजर आ रहा है। जिससे यश के फैन्स काफी आश्चर्यचकित हैं।
यश इस फ़िल्म में अघोरी का किरदार निभाते दिखेंगे और इस किरदार को पर्दे पर और भी दिलचस्प बनाने के लिए वह कई दिनों तक अघोरी साधुओं के संपर्क में रहे हैं और उनकी जीवन शैली को करीब से देखा और समझा है। यश ने इसके लिए खास ट्रेनिंग ली।
सिनेमा में पहली बार अघोरी को केंद्रीय भूमिका में रख कर फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। अघोरी के रूप में खुद को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित यश ने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखना और अपना हुनर संवारना चाहता हूं। भारतीय फ़िल्म में पहली बार केंद्रीय भूमिका में अघोरी की भूमिका दिखाई जाएगी और इसमें ऐसे बहुत-से ऐसे सीक्वेंस हैं, जिन्हें मैंने पहली बार परफॉर्म किया है। जब मुझे बताया गया कि अपने इस रोल के लिए मुझे ये सब सीखनी होगी तो मैं काफी उत्साहित था। अघोरियों की कला आम गतिविधियों से बिल्कुल अलग है और इसमें आपको विशेष तरह की कुशलता की जरूरत होती है।”
फ़िल्म अघोरी का निर्माण चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में यश कुमार व यामिनी सिंह हैं। निर्माता रामा प्रसाद हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी जहाँगीर हैं। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।।
-
आर्यन न्यूज टेलीविजन नेटवर्क बिहार में एक आंदोलन है
आई.एम.ए. भवन बिहारशरीफ में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क (Aryans Entertainment & Television network) का 11 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स तथा संचालन आशुतोष कुमार एवं अविनाश गिरी ने किया। कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
समारोह का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक जितेन्द्र कुमार, विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव, पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार जी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने मंगल दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं मंत्री को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।समारोह में सम्मान पाने वाले लोगों में साहित्य के क्षेत्र में- साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा महासचिव- साहित्यिक मंडली शंखनाद एवं विनय कुमार कुशवाहा अध्यक्ष- नालन्दा जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में- श्रीमती अर्चना कुमारी- डायरेक्टर जान्हवी आई केयर एण्ड रिसर्च सेन्टर, श्रीमती खुश्बु सिंह, डायरेक्टर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, श्रीमती मधुकुंचन- डायरेक्टर हनी हर्बल ब्यूटी पार्लर को सम्मानित किया गया।
चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक
समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है।
यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है।
न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।
पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है।
उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।
विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।