Category: किड्स

  • सरदार पटेल कॉलेज में 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

    बिहार शरीफ के सरदार पटेल कॉलेज में पिछले 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा जिसमें कुल 500 तक बच्चों के द्वारा ट्रेनिंग लिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी कैडेटों को परेड नक्शा प्रशिक्षण फायरिंग सामाजिक सुरक्षा हथियारों की जानकारी समेत कई अहम जानकारियां भी दी जा रही है। सोमवार को इसी ट्रेनिंग के दौरान अचानक 4 बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

    जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी जिसमें शिवम संटू कुमार अंशु कुमार और चंदन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि यह पिछले 23 नवंबर से लगातार इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होकर फिज़िकल प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग कैंप के अंदर बच्चों को फिजिकल की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान जब यह बच्चे दौड़ लगा रहे थे। उसी दौरान 3 बच्चों की तबीयत फिजिकल समस्या आने के कारण अचानक बिगड़ गई जबकि चौथा बच्चा बुखार से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी बच्चों को आनन फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार एनसीसी कैडेट का इलाज चल रहा है और सभी सुरक्षित भी हैं।

  • स्कूली बच्चों के बीच चला नशामुक्ति अभियान

    हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ व्यापक जन जागरुकता को लेकर स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में नशामुक्ति संकल्प सभा का आयोजन गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले किया गया . इस अवसर पर ख़ासकर बच्चों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि धीरे धीरे नशा बच्चों और युवाओं को तेज़ी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के किशोर भी अब घातक नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . ख़ासकर बच्चों के अभिभावक अगर समय रहते जागरुक नहीं हुए तो उनका परिवार बर्बाद हो सकता है . उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी .

    डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . जगह जगह पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस अवसर पर मो. बली अहमद, सुशीला सिन्हा, दीपक कुमार, मो. इमरान अहमद, प्रीति कुमारी, मो. इरफ़ान आलम, कंचन कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, रिंकी सिन्हा, अरविंद चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे

  • बाल दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न।

    भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के याद में बच्चों ने संकल्प लिया झोला लेकर जाएंगे,पोलोथीन नहीं घर लाएंगे।। पर्यावरण बचाना है,पोलोथीन हाथ नहीं लगाना है।। गूंज के सहयोग सहयोग से आसन बैठने बच्चों को विद्यालय में वितरण साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुई। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां मध्य विद्यालय कैड़ि मध्य विद्यालय ककड़ियां आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य बच्चों को पेंटीग खेल कूद व्ययाम जैसे छोटे छोटे कार्य क्रम कराकर परिजनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर पोलोथीन को बाय बाय किया गया।

    पोलोथीन के जगह झोला लेकर बजार दूकान जाने पर जोर दिया गया। बच्चों को बीच बांटी गई सामग्री जिसमें बैठने के लिए आसन पानी ले कर आने के लिए बोतल झोली और लोगों को जागरूक करने के लिए झोला दी गई। लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार नेतृत्व में ग्रामीणों को बीच कई तरह कि कार्य करने में लगे हुए हैं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली का सहयोग से मानव कल्याण हेतु जन सेवा में लगे हैं गूंज आसन बितरण कार्यक्रम सप्ताहिक विशेष रूप से बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के यादों में बच्चों के साथ आयोजित किया गया था

    जो आज बच्चों को बीच सम्मान में वृद्धि हो सभी लोग एक दूसरे को बच्चों को अपने परिवार के बच्चे समझें आज आपके बच्चे कल देश के भविष्य हैं इसके रक्षा करना हमारा कर्तव्य है हमारे धर्म है। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे कई गांवों के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं विभिन्न विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र में पठन पाठन सामग्री खेल कूद, सामग्री बैठने के लिए आसन वितरण कर बाहर बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए तात्पर्य मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी है यह अनोखा कार्यक्रम का प्रयास गूंज के सहयोग से किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।

    अब समय आ गया है देश हित में चिंता करने का पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक होना होगा पोलोथीन को बाय बाय करते हुए झोला लेकर चलने कि आदतें डालने जरूरत है । आपसी सहयोग से पहले एक दूसरे को चुल्हे जलते थे बह आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के लिए पुर्वजों के द्वारा सैकड़ों कार्य हम सब छोड़ दिया है ईसे पुनः प्रयास कर आपसी प्रेम भाईचारा कायम करें। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह प्रधानाध्यापक अनूज कुमार राकेश बिहारी शर्मा सतीश कुमार जितेंद्र कुमार सुरेश कुमार मुकेश कुमार जितेंद्र कुमार मेहता शिक्षक के साथ विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार मुनचुन कुमार मौजूद थे ।

  • नशे की लत से बर्बाद हो रहा युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

    हिलसा में किशोर- किशोरियों को दिया गया जागरुकता का संदेश !

    हिलसा ( नालंदा ) नशे की लत का शिकार होकर आज का युवा वर्ग तबाही के कगार पर है . समय रहते अगर किशोर एवं युवाओं को नशीले पदार्थों के चंगुल से नहीं छुड़ाया गया तो आने वाले समय में देश को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ेगा . उक्त बातें समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने लालसे विगहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम के दौरान कही . उन्होंने कहा कि ख़ासकर अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर नज़र रखें . अधिकांश किशोर किशोरियाँ ग़लत संगत के कारण पहले तो फ़ैशन के तौर पर नशा का सेवन शुरू करते हैं लेकिन धीरे धीरे यह उनकी बुरी आदत बन जाती है . शराब , खैनी, गुटखा, तम्बाकू जैसे ज़हरीले पदार्थ हमारे शरीर के सबसे बड़े दुश्मन हैं . इनका सफ़ाया जरुरी है . कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किशोर एवं किशोरियों ने जीवन में कभी भी नशा नहीं करने तथा अपने परिवार को प्रेरित करने का संकल्प लिया . इस अवसर पर एचएम कमलेश कुमार , कामिनी कला, रविरंजन कुमार, मधुसूदन कुमार, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, अलका रानी, रेखा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन

    रहुई : नालंदा जिला के रहुई प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय में किशोर ,किशोरियों के द्वारा उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ के सहयोग से आयोजनकर्ता प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी एवं श्री श्याम किशोर कुमार की अध्यक्षता में चाचा नेहरू के जन्मदिन व बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा अपने – अपने पंचायत पतासँग के लिए पंचायत/गांव की समस्याओं व सुझाव का मांग पत्र बनाया गया तथा कुछ बच्चों ने मिलकर पेंटिंग व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।

    इस अवसर पर बच्चों पंचायत के सरपंच श्री अमरेश कुमार विजय राम ,वार्ड सदस्य श्रवण कुमार तथा समाजिक कार्यकर्ता परमहंस कुमार के समक्ष मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुए ग्राम पंचायत योजना में मुद्दे को शामिल करने के लिए और समाधान हेतु बातों को रखी गई ।पुनःसरपंच जी के द्वारा बच्चे हमारे भविष्य हैं और समाज में इन बच्चों द्वारा ही परिवर्तन लाया जा सकता है अतः समस्या निदान हेतु सन्तावना भी दिया गया और बोला गया कि जी.पी.डी. योजना में भी इन मुद्दों को डाला जाएगा।

    इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार,श्याम किशोर कुमार, डौली सिन्हा, रश्मि रानी सिन्हा, बन्दना कुमारी,राम सागर राम,अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं सभी बच्चे की सफल भागीदरी रही।

  • बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।।

    बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।। गूंज के सहयोग से विधालय और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठने के लिए दो गईं आसान।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां और पांच आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए बच्चों को बीच आसान वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव विनोद कुमार पांडेय पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज संस्था पटना के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु एक हजार बच्चों को नूरसराय प्रखंड और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक और सहायिका के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए बैठकर पढ़ाई करने हेतु आसान दिया जा रहा है

    यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल हैं ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था पटना द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में हम जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करते हैं ईसी क्रम में नूरसराय और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में आसान वितरण किया गया और साप्ताहिक कार्यक्रम में बालदिवस विशेष कार्यक्रम में शामिल हजारों बच्चे को देकर गांव के प्रति जागरूक किया जाएगा ग्रामीणों को एकत्रित कर बच्चों को प्रति स्नेह और प्यार सम्मान से सम्मानित किया गया ।

    शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के सहयोग से इस कार्यक्रम के पहले बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल जूता स्कूल किट वितरण माई पैड खेल सामग्री किया गया है जो सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं जनता के सुविधा उपलब्ध और लोगों को एकजुट कर जनहित में श्रमदान कार्य भी संस्था के द्वारा गांव के विकास कार्य करने हेतु उचित प्रयास किया जा रहा है

    श्रमदान कर लौगो को जागरूक करने और आपसी सहमति प्रेम भाईचारा कायम करने में लगे हुए हैं इसके अलावा कई अन्य कार्य क्रम करने कि कोशिश कि जा रही है इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को जरूरत है अस्त व्यस्त जीवन में एक दूसरे को मदद करता है वही मानव सेवा है। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी लीला देवी अहिल्या देवी रणजीत सिंह बिक्की कुमार पांडेय लक्ष्मी नारायण पाण्डेय गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय संतोष कुमार अयोध्या पासवान वार्ड सदस्य के अलावा कई शिक्षक और सहायिका कार्यक्रम में सहयोगी थे।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई गुरुनानक जयंती

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया।

    विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि गुरु नानक जयंती भारत में मनाए जाने वाले सबसे प्रमुख पर्वों में से एक हैं। सिखों के गुरू गुरुनानक देव समाज में क्रांति, प्रेरणा और आध्यात्म की लहर लाने वाले महात्मा थे।

    वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने विद्यार्थियों से गुरु नानक देव के भाईचारा, एकता और जातिवाद को मिटाने के उपदेशों का अनुसरण करने की सीख दी। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह ,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

  • रंगोली प्रतियोगिता में जल हाउस ने मारी बाजी

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से चौथी तथा रंगोली में पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जल हाउस प्रथम, अग्नि हाउस द्वितीय, वायु हाउस तृतीय तथा पृथ्वी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।

    विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में चित्रकारी की भावना एवं कला के प्रति जागरूकता आती है। उन्‍होंने बच्चों की इस कलाकारी की सराहना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु पटाखे न जलाने की अपील की। खासकर खतरनाक पटाखों से परहेज करने की बात कही।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बच्चों को दीपों के पर्व की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है और ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन में कष्ट रूपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है।

    इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह,नीतू गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,संजीत कुमार,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

  • मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बच्चों को विद्यालय में बांटी गईं जूता।

    प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी के बच्चों को गूंज के सहयोग से दिया गया जूता। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में गूंज संस्था पटना के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बांटी गईं उपस्थित बच्चों के बिच जूता। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापिका चंचला सिन्हा के अध्यक्षता में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर लोहड़ी विद्यालय में पढ़ रहे छात्राओं छात्र छात्राओं को जूता दिया गया।

    मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है कभी विद्यालय में स्कूल टू स्कूल किट वितरण कभी सैंडिल वितरण और आज जूता दिया गया । ठीक ठण्ड आने के पहले ही यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि आने वाले समय में अभिभावक को बच्चों के लिए जरूरत पुरा करने में मदद मिलेगी।

    उपस्थित रहे महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं कभी श्रमदान तो कभी पौधा लगाने के लिए और समाज हित में निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सहयोगी माधव मोहन श्रवण कुमार जितेश कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।

  • पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार पौधा विधालय में वाटी गई।

    पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार पौधा विधालय में वाटी गई।। गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा वांटी गईं फलदार पौधा।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईम्बराहिमपुर एवं मध्य विद्यालय ककड़ियां में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में स्कूल के चार सौ बच्चों को मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा फलदार पौधा लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु उचित प्रयास किया गया।

    यह कार्यक्रम गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर फलदार पौधा लगाने लगवाने का निर्णय संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार और महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी ऊषा देवी अहिल्या देवी गौतम कुमार शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा,अनुज कुमार शिक्षिका प्रियंका कुमारी के साथ प्राथमिक विद्यालय ईम्बराहिमपुर एवं मध्य विद्यालय ककड़ियां के उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए बच्चों को बीच कि गई जिससे लोगों में भावना जागृत करने का काम किया गया है ।