Category: किड्स

  • जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता नालंदा कॉलेज में संपन्न

    रेड रिबन क्लब, नालंदा कॉलेज के द्वारा जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज़ प्रतियोगिता पूरे देश में राष्ट्रीय एडस नियंत्रण समिति के दिशानिर्देश पर कराया जा रहा है जिसका बिहार में आयोजन बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बिहार राज्य एडस नियंत्रण समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। क्विज का आयोजन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल के नेतृत्व में नालंदा कॉलेज में संपन्न हुआ।

    पाँच दौर तक चले क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किसान कॉलेज के प्रतीक राज एवं शिवम कुमार आकर प्रमंडल स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया तो वहीं टाईब्रेकर दौर के बाद नालंदा कॉलेज के जीवन कुमार तथा विवेक कुमार की टीम दूसरे स्थान जबकि नालंदा महिला कॉलेज की रुखसार प्रवीण एवं काजल कुमारी की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रमंडल स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता पटना में 21 अक्टुबर को आयोजित होगी।

    प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए जिला नोडल पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की इसमें सभी छात्र कॉलेज में संपन्न हुए महाविद्यालय स्तर पर क्विज़ प्रतियोगिता के बाद चयनित होकर आये हैं। सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश की और प्रतियोगिता से काफी कुछ सीखकर गए। उन्होंने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ,एड्स से बचाव, रक्तदान प्रोत्साहन ,टीवी उन्मूलन के साथ साथ युवाओं को समसामयिक विषयों पर जागरूक कराने का था। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने क्विज़ से पहले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सभी किशोरों के लिए मूल मंत्र होना चाहिए और यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से सभी को प्रेरित करेगी।

    क्विज़ को संचालित करने के लिए पटना से क्विज़ मास्टर के रूप में असीम कुमार एवं अरुण कुमार आये थे जिन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। प्रतियोगिता में जज के रूप में किसान कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह, राजगीर डिग्री कॉलेज की डॉ कामना, नालंदा कॉलेज के डॉ शाहिदुर् रहमान एवं नालंदा महिला कॉलेज से डॉ वर्षा रहीं। नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ रतनेश अमन एवं राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ श्रवण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। क्विज़ में कुल 6 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया।

    प्रथम तीन के अलावे नालंदा उद्यान महाविद्यालय से निशु कुमारी एवं कुणाल गौतम, सरदार पटेल कॉलेज से ज्योतिष कुमार, स्वीटी कुमारी एवं राजगीर डिग्री कॉलेज से ऋत्विक आर्यन एवं सूरज कुमार ने हिस्सा लिया। नालंदा कॉलेज रेड रिबन क्लब के ब्रांड अंबासडर आदित्य रंजन को पूरे सत्र में सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया। विजेताओं एवं सभी प्रतोभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दर्शक के रूप में बैठे छात्रों से सवाल किये गए एवं पुरस्कार दिये गए।

  • शिक्षक ने अपने जन्म दिन पर बच्चों के बीच किया पौधा का वितरण

    बुधवार को हिलसा शहर के रेलवे स्टेशन के दक्षिण टारगेट क्लासेस के बच्चे को बीच में पौधा वितरण किया गया है, पौधा वितरण कार्यक्रम में नालंदा के ब्रांड एम्बेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र के समान होता है वैसे में जिनके घर में बेटा हो या बेटी या जन्म ले तो उसके जन्म के मौके पर कम से कम 5 पौधे जरूर लगाना चाहिए,

    टारगेट क्लासेज के संचालक चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि जन्मदिन के ख्याल से ही या पौधा वितरण किया जा रहा है जो भी टारगेट क्लासेस के रविश सर के जन्मदिन है और उन्हीं के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, बच्चों के बीच बेहतर पठन-पाठन के साथ-साथ पर्यावरण का जागरूकता भी होना जरूरी है यही ख्याल से बच्चे को पर्यावरण के बचाव को लेकर भी कई प्रकार के चीजों के बारे में बताया गया इस दौरान सौरव कुमार,युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह,आरवी सर मौजूद थे।

  • शिक्षक अभिभावक संयुक्त बैठक आयोजित हुई

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा शिक्षक अभिभावक बैठक में कई गई।विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन एवं उसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से बैठक में एक ओर जहाँ अभिभावकों से रायशुमारी की गयी वहीं उनके महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। वैसे अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम सत प्रतिशत रहा। नर्सरी में पहला स्थान अभिनव कुमार,दूसरा स्थान आयुष रंजन एवं सुधांशु कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया, एलकेजी में नैनसी प्रिया प्रथम, दीपांशी राज द्वितीय एवं सुभाष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में सार्थक कुमार प्रथम,कुमार सम्राट तथा पीहू रानी द्वितीय स्थान एवं जगजीत सिंह मणि,केशव राज तथा आयुष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    प्रथम कक्षा में धनराज कुमार प्रथम, अधिश्री द्वितीय एवं सलोनी कुमारी स्थान प्राप्त किया। द्वितीय कक्षा में आर्यन कुमार प्रथम, रिशु कुमार तथा मोनू राज द्वितीय एवं राजलक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय कक्षा में प्रियांशु कुमार प्रथम, मीनाक्षी कुमारी द्वितीय एवं परिनिधि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा में पहला स्थान आदित्या राज दूसरा स्थान कुणाल कुमार एवं विशाल कुमार तीसरे स्थान पर रहा।कक्षा पाँचवीं में पहला स्थान रिशु कुमार दूसरा स्थान अनमोल कुमार तथा तीसरा स्थान सोनाली कुमारी तथा नव्या पटेल ने हासिल किया। कक्षा छठी में पहला स्थान गोविंद सिंह दूसरा स्थान खुशी कुमारी तथा शालिनी राज एवं तीसरा स्थान अनुष्का भारतीय ने हासिल किया। कक्षा सातवीं में पहला स्थान प्रत्यूष कुमार दूसरा स्थान आयनी सिंहा तथा स्पर्श कुमार तथा तीसरा स्थान आर्यवीर ने हासिल किया। कक्षा आठवीं में पहला स्थान प्राची कुमारी, दूसरा स्थान पीयूष राज एवं तीसरा स्थान गौरी कुमारी ने हासिल किया।

    कक्षा नौंवी में पहला स्थान जूही सिंह, दूसरा स्थान ऋचा सिंह तथा तीसरा स्थान कशिश कुमारी ने हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने गर्वान्वित होते हुए कहा कि इन बच्चों ने कठिन परिश्रम किया है ये इसी का परिणाम है। साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इनकी सफलता में अपना अविस्मरणीय सहयोग दिया हैं तथा बच्चों को सही तरीके से प्रशिक्षित एवं उनका सही मार्गदर्शन कर उन्हें अपना वर्चस्व स्थापित करने का उचित राह दिखाई। बच्चों के कठोर परिश्रम एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी इनके सफलता के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता को देखते हुए विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने सभी बच्चों, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण को बधाई दी है और उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि अगर इसी तरह सब मिलकर कार्य करते रहे तो छात्रों के लिए उनके लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा।

    इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर, ज्ञानेंद्र पांडेय,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,स्नेहा कुमारी,राणा रणजीत सिंह, नीतू गुप्ता,रीना सिंह,पीयूष कुमार मंडल,बालमुकुंद पांडेय, मनोज कुमार सिंह,सुनीता कुमारी,कंचन कुमारी एवं अकाउंटेंट सूरज कुमार, आदि मौजूद थे।

  • गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र द्वारा लोहड़ी विधालय में वाटी गई सामग्री।

    नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गूंज के स्कूल टू स्कूल किट कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा सैकड़ों छात्र छात्राओं को वांटी गईं सामग्री यह कार्यक्रम आयोजित गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर ग्राम लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में किया गया।

    ईस अवसर पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने हेतु ग्रामीणों के इच्छानुसार गूंज संस्था पटना दिल्ली से कई तरह का सहयोगात्मक कार्यक्रम में छोटी छोटी संस्थाओं के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महिला पुरुष किशोरी, वृद्ध, छात्र छात्राओं, किसानों के पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने में मदद गूंज संस्था कर रहे हैं

    यह संस्था तेईस देशों में हमारे जैसे छोटे संस्था को सहयोग से लोगों को जरूरत पुरा करने का काम कर रही है ईसी क्रम में नूरसराय प्रखंड के कई गांवों में श्रमदान, कर लौगो को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है साथ में आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल वितरण विधालय में किट वितरण किया है। ईस कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ग्रामीणों के सहयोग से ईस कार्यक्रम में सहयोगी विक्की कुमार रणजीत सिंह मुखिया धनंजय सिंह गौतम कुमार शिक्षिका अंचला कुमारी,जितेश कुमार वार्ड सचिव दिनेश सिंह के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे।

  • शिक्षक ने बच्चे के जन्म दिन पर किया पौधा वितरण

    हिलसा ( नालंदा ) समाजसेवी शिक्षक सह पर्यावरण प्रहरी अजीत कुमार सिंह ने सोमवार की देर शाम अपने बच्चे अजीतांशु अनंत के प्रथम जन्म दिन पर अतिथियों के बीच पौधा वितरण किया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया . जन्मोत्सव समारोह में पहुँचे लोगों ने अमरूद, महोगनी, हरश्रिंगार समेत विभिन्न प्रकार के फलदार व फूलदार पौधे प्राप्त कर ख़ुशियाँ ज़ाहिर की तथा तहे दिल से बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया .

    इस जन्मोत्सव के अवसर पर पहुँचे समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि हर तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले युवा शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने अपने बेटे के प्रथम जन्मोत्सव पर पौधा वितरण करके पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जल जीवन हरियाली से सम्बंधित एक बड़ा संदेश समाज को दिया है . इसी तरह अगर सभी लोग बर्थ डे पार्टी, शादी समारोह आदि के मौक़े पर आगे आएँ तो पूरे विश्व का कल्याण सम्भव है .

    उन्होने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में अगर अभी नहीं जागे तो आने वाला समय काफ़ी मुश्किलो भरा होगा . पौधा वितरण का यह कार्य वास्तव में सराहनीय एवं अनुकरणीय है क्योंकि आम तौर पर जन्म दिन जैसे उत्सव पर काफ़ी पैसे व्यर्थ खर्च किए जाते हैं . उन्ही में से कुछ पैसों का सदुपयोग अगर ऐसे रचनात्मक कार्यों के लिए हो तो कार्यक्रम यादगार और जानदार बन जाता है . उन्होंने बच्चे की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी .

    इस मौक़े पर समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह, शिक्षिका निशु कुमारी, अजीतांशु परी, गणेश मेहता, उर्मिला देवी, डॉ.मंजीत राज, नेहा राज, समाजसेवी सौरभ कुमार, मधुसूदन कुमार, हेमंत कुमार, शिक्षक जगदेव प्रसाद, संगीता कुमारी,मीना देवी,सुषमा कुमारी, सरस्वती कुमारी,नन्दनी कुमारी,वीरमणि प्रसाद, विक्की कुमार,अमित कुमार,वरुण कुमार,शिक्षक राकेश कुमार राज,दीपक कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ‘हिंदी दिवस

    कंचनपुर (बिहारशरीफ) यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद के द्वारा किया गया तथा कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कक्षा छठवीं के स्पर्श कुमार ने कहा कि भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली, लिखी व पढ़ी जाती है। वर्ष 1949 में हिंदी को हमारे देश में सर्वोच्च दर्जा प्राप्त हुआ और तब से हिंदी को हमारी राष्ट्रभाषा माना जाता है।

    सुरवि शंकर ने कहा कि भारत अनेकता में एकता वाला देश है। अपने विविध धर्म, संस्कृति, भाषाओं और परंपराओं के साथ, भारत के लोग सद्भाव, एकता और सौहार्द के साथ रहते हैं। भारत में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं में, हिंदी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली और बोली जाने वाली भाषा है।

    प्राचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने हिंदी दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं को शामिल किया जिसमें हिंदी भी शामिल है। 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया, इसीलिए हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में हिंदी और संस्कृत भाषा को विशेष महत्व दिया गया है।

    विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि हिंदी देश की पहली और विश्व की ऐसी तीसरी भाषा है, जिसे सबसे ज्यादा बोला जाता है. भारत में 70 फीसदी से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं. संविधान की धारा 343(1) के अनुसार हिंदी और लिपि देवनागरी भारतीय संघ की राजभाषा है. संविधान सभा की एक लंबी चर्चा के बाद 14 सितंबर को 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया. तब से 14 सितंबर को हिंदी दिवस और 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाने लगा.

    इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद अज़हर,अभिषेक सिंहा,पीयूष मंडल, नीतू गुप्ता, रीना सिंह,राणा रणजीत सिंह,करीना कुमारी, मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, कंचन कुमारी, सूरज कुमार यादव आदि मौजूद थे।

  •  डी ए वी में मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

    गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।

    अर्थात गुरु और गोविन्द दोनों खड़े हैं, पहले किसके पाँव छुए जाएँ ? जटिल प्रश्न है क्योंकि कबीर ने स्थान स्थान पर गुरु को ही ईश्वर तुल्य माना है। दोनों यदि एक साथ आ जाए तो ? इस पर कबीर साहेब की वाणी है कि वे गुरु के ही पाँव पहले छुएंगे क्योंकि उन्होंने ही गोविन्द अर्थात् ईश्वर का ज्ञान करवाया है, गोविन्द के विषय में जानकारी दी है। यदि किसी के पास हीरा है और उसे ज्ञान नहीं है तो वह पत्थर के सामान ही है, लेकिन यदि कोई हीरे की जानकारी दे तो वह हीरे से भी बढ़कर महत्त्व रखता है।

    आज दिनांक ५  सितंबर को बड़े हर्ष उल्लास के साथ डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ नालंदा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया जा रहा था । इस बार शिक्षक दिवस छात्रों के लिए बड़ा ही उत्साहजनक रहा । बच्चें १  सप्ताह पहले से विद्यालय के प्राचार्य श्री वी के पाठक से अनुरोध कर रहे थे कि हमें इस बार विद्यालय प्रांगण में शिक्षक दिवस  मनाने दिया जाए।

    प्राचार्य महोदय ने भी बच्चों के प्रार्थना को स्वीकार कर उन्हें शिक्षक दिवस मनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी।  इस बार कुछ उत्कृष्ट छात्रों को चयनित कर शिक्षकों की भूमिका निर्वाह करने की जिम्मेदारी दी गई तथा गणमान्य  शिक्षकगण निरीक्षक की भूमिका में रहें  ।

    विद्यालय के प्राचार्य का मानना है कि इससे छात्रों में शिक्षक बनने की अभिरुचि पैदा होगी हमारा एक उद्देश्य यह भी होना चाहिए कि हमारे छात्रों में से डॉक्टर इंजीनियर के अलावा एक आदर्श शिक्षक भी तैयार हो क्योंकि आदर्श शिक्षक ही देश और समाज की रूपरेखा तैयार करते हैं। डी ए वी में मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

    छात्र – शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी बहुत ही सलीके से निभाया । विद्यालय के प्रार्थना सभा में आदर्श शिक्षक एवं प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के छाया चित्र पर पुष्प समर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया तथा एक शिक्षक की जो भूमिका समाज  एवं राष्ट्र के लिए होती है उसे हर हाल में पूरा करने का मन ही मन शपथ भी लिया । वास्तव में  शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है । इसे हर एक वर्ग के लोग स्वीकार करते हैं । शिक्षक छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र को समर्पित करते हैं । इस अवसर पर  छात्राओं के द्वारा गुरु महिमा पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी में अपने अपने वक्तव्य भी प्रस्तुत किए।
    इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री वी के पाठक जी ने कहा कि हम शिक्षक एक  कुम्हार की  भांति बच्चों को  सुंदर आकृति प्रदान करते हैं और यह सुंदर आकृति समाज तथा राष्ट्र के लिए अपने प्राप्त ज्ञान के आधार पर अपने  उत्कृष्ट कार्य के माध्यम से अपने राष्ट्र को उन्नत बनाने का कार्य करते हैं  तथा हमें खुशी है कि हम  ऐसी सेवा से जुड़े हैं  जहां हमें धन भले ही कम हो किंतु इज्जत कभी कम नहीं होती।

    कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप जी एम  श्री नीरज कुमार , डी ए वी पावर ग्रिड बिहार शरीफ नालंदा में पधारे हुए थे।  उनहोंने  ने अपने वक्तव्य में कहा – शिक्षक छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र को समर्पित करते हैं । एक शिक्षक की जो भूमिका समाज  एवं राष्ट्र के लिए होती है उसे हर हाल में पूरा करने का मन ही मन शपथ भी लेना चाहिए । डी ए वी पावर ग्रिड के विद्यार्थी भी अपने गुरु के आदर्श पर चल कर अपने देश प्रदेश का नाम रौशन करें।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो एक दार्शनिक और एक महान शिक्षक थे, उनके जन्म के उपलक्ष्य में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

    इसके बाद उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए, समाज में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को अतुलनीय बताया। वहीं विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है। एक शिक्षक के मार्गदर्शन से ही देश के सुदृढ़ भविष्य का निर्माण होता है।यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
    इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद अज़हर,अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, पीयूष मंडल,मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, कंचन कुमारी, सूरज कुमार यादव आदि मौजूद थे।

  • गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में 5 सितंबर को आयोजित होगा

    गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में सोमवार को “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हर वर्ष 5 सितंबर को पूरे देश भर में पूर्व राष्ट्रपति सह शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मतिथि के मौके पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है |

    इसी क्रम में महाविद्यालय परिवार ने शिक्षक दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया है, खासकर के बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित हैं । साथ ही प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर का पहला सत्र 2019- 22 बैच के छात्र – छात्रा इस बार पास आउट हो रहे हैं, तो उनके सम्मान में महाविद्यालय के जूनियर छात्र – छात्राओं ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया है ।

    प्राचार्य अभयानंद सिन्हा ने बताया कि यह फेयरवेल इस महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक है चुकी यहां से प्रथम बैच के छात्र -छात्रा पास आउट हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में भाषण, रंगोली, हास्य – व्यंग कविता पाठ, चुटकुले ,संगीत ,डांस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है ।

    इस कार्यक्रम में सत्र 2020- 23 एवं सत्र 2021- 24 के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार डॉ कामना ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ शशि भूषण पांडे, डॉ धीरेंद्र उपाध्याय, जीवेश कुमार, अनुपम कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शशि शेखर सुमन, सूरज कुमार, प्रमिला देवी, नेवरी देवी ,राजीव कुमार व अन्य लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं ।

  • प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को किया गया सम्मानित

    बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित के. के .हितैषी पुस्तकालय के सभाकक्ष में आज रविवार को समाज के 10वीं व 12वीं परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेहनत से पढ़ाई कर अपना तथा अपने माता-पिता सहित समाज के लोगों का मान बढ़ाने का कार्य करने की अपील की।
    समारोह के दौरान अब्बल आने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार (कखङि़या) व मंच संचालन प्रमोद कुमार( अजनौरा) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण कुमार सुमन(वेना) मौजूद थे।
    इस अवसर पर अवधेश कुमार सिन्हा (सिंघुआरा), रामलोचन शरण(जनारो), कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया (अजनौरा), कमलेश कुमार (ताजनी पुर) सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।