Category: किड्स

  • 75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य प्रांगण में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता तथा कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि भारत का यह 75 वा अमृत महोत्सव भारत को अंग्रेजों के गुलामी से आजादी मिलने की घटना थी

    75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  75 वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन राष्ट्रपुत्र का बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहे उन्हें याद करने का यह दिन है और आजादी का 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। और भी कहा कि सर्वप्रथम भारतीय उसके बाद ही हम किसी राज्य के निवासी उसके बाद किसी धर्म जाति या वर्ग के सदस्य हैं। आजादी के इस 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार सिंह कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनकी तरह सच्चा

    देशभक्त और भारतीय बनने की सलाह दी। विद्यालय के प्रांगण में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान जो देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक के रूप में एक कला का मंचन पेश किया जो उस परिवेश में चार चांद लगा दिया। बच्चों ने ए मेरे वतन के लोगों मेरे देश की धरती यह धरती है वीर जवानों का आदि जैसे देश भक्ति गीत गाकर एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय खुशी से झूम उठा।

    विद्यालय के सभी शिक्षक गण श्री विजय कुमार पवन कुमार किशोर कुमार पांडे नितीश कुमार पाठक सूरज वर्मा राजकुमार सिंह राज किशोर सिंह अंकिता मैडम रिंकू मैडम रीता मैडम स्नेहा मैडम सृष्टि मैडम शशि मैम सोनम निशा मिलन मैम आदि उपस्थित होकर बच्चों के हौसले को और बढ़ाया तथा उपस्थित वहां सभी अभिभावक गण ने बच्चों को अच्छे नागरिक तथा अच्छे भारतीय बनने का आशीर्वाद दिया। धन्यवाद

  • स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मिला पुरस्कार !

    स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर सोमवार को अनुमंडल के विष्णुपुर गाँव में एएस पब्लिक स्कूल के मैदान में मेगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया

    इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आज़ादी का जश्न मनाने के साथ साथ इस तरह का आयोजन दूर के ग्रामीण क्षेत्र में होने से न केवल विद्यार्थियों का हौसला बुलंद होता है बल्कि अभिभावको में भी जागृति आती है

    आज़ादी की ७५ वीं वर्षगाँठ पर विद्यालय के निदेशक छोटू कुमार द्वारा आयोजित इस प्रेरक कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर बच्चे पढ़ाई पर ज़रूर विशेष ध्यान देंगे और एक दिन देश का नाम भी रौशन कर पाएँगे

    स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मिला पुरस्कार !

    युवा छात्र नेता विकाश कुमार, धनंजय कुमार ने कहा कि शहर में तो अक्सर ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन गाँव में इस प्रकार का आयोजन होने से छुपी हुई प्रतिभाओं को भी उभरने का मौक़ा मिलता है

    उन्होंने सफल आयोजन के लिए निदेशक की खुलकर सराहना की . इस बीच भाषण, गीत- संगीत, प्रहसन आदि का भी प्रदर्शन बच्चों ने बखूबी किया . सभी विजेता प्रतिभागियों को डा. मानव तथा अन्य ने पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

    मौक़े पर निदेशक छोटू कुमार, छात्र नेता धनंजय कुमार, विकाश कुमार समाजसेवी सौरव कुमार, नीरज कुमार, मधुसूदन कुमार,राज किशोर प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, रूपेश पटेल, कमलेश कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार के अलावे दर्जनों शिक्षाविद उपस्थित थे.

  • डी ए वी पावर ग्रिड केंपस में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

    जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं । वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।
    स्वदेश और स्वतंत्रता दोनों ही किसे प्यारी नहीं होती। इस स्वतंत्रता का मूल्य तो प्रत्येक भारत वासी भली भांति जानते हैं तभी तो हम और हमारा मन स्वतंत्रता दिवस की आहट मात्र से पुलकित हो उठता है ।डी ए वी पावर ग्रिड केंपस  में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
    अतः इस पावन अवसर पर डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। एक लंबे अरसे के बाद बच्चों के मन मस्तिष्क पर अपार हर्ष देखा गया क्योंकि उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया ।

    डी ए वी पावर ग्रिड केंपस  में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
    इस गौरवपूर्ण अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री देवप्रिय कुमार, सी० जे० एम० , नालन्दा ने कहा कि इतने समय तक बच्चों के बीच रहना मुझे बहुत ही अच्छा लगा, बचपन की यादें ताजा हो गयी । आगे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र देश के भावी कर्णधार होते हैं । भविष्य में ये भारत के सशक्त नागरिक बने ये केवल हम ही नहीं पूरा भारतवर्ष चाहता है ,और इसके लिए डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ अपने कर्तव्य का भलीभांति निर्वाह कर रहे हैं । उन्होंने ‘ सूरज न बन पाए दीपक बन रौशन कर देना ‘ इस गीत के माध्यम से छात्रों को संदेश भी प्रदान किया।
    पूरे समारोह के दौरान सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अदम्य उत्साह के साथ सेवा भाव अभिभावकों के मध्य अमिट छाप छोड़ा है । स्वामी दयानंद जी के सपनों को साकार डी ए वी परिवार सेवा, समर्पण एवं संस्कार के माध्यम से करते हैं ।
    इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने परेश चंद्र दास कहा कि निश्चित रूप से हमें स्वाधीनता अपार कष्ट एवं असंख्य बलिदानों के बावजूद मिली है । हमें उनकी कुर्बानियों को सदैव याद रखना होगा । किन्तु हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम इन स्वाधीनता को बचाए रखने के लिए और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें । अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए छात्रों को हम सदैव प्रेरित करते रहें ।
    विद्यालय के प्राचार्य यह भी कहा कि छात्रों की इच्छा डॉक्टर या इंजिनियर बनने की होती है जबकि इनके अलावा न्याय एवं अन्य क्षेत्रों में भी उनके लिए अनेक अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनकी ओर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत भी परम्परागत तरीके से किया गया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवप्रिय कुमार सी० जे० एम० , नालन्दा ने आतिथ्य स्वीकार कर समस्त डी ए वी परिवार को गौरव के दो क्षण प्रदान किये, वहीं चिकित्सा क्षेत्र की जानी मानी हस्ती डॉ. रंजना की गरिमामयी उपस्थिति हमारी प्रसन्नता और मनोबल को बढ़ा रही थी ।

  • स्वतंत्रता दिवस के पूर्व से ही नालंदा जिले में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन

    देश की 75वीं आजादी दिवस पूरे भारत में सबसे खास हो गया है। देशभक्ति के रंगो में पूरा भारत रंग चुका है। ठीक स्वतंत्रता दिवस के एक सप्ताह पूर्व से ही नालंदा जिले में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान शनिवार को पावापुरी स्थित तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में नालंदा सहोदया क्लस्टर के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जगदीश बर्मन ( क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई पटना ), सज्जन कुमार (सहायक सचिव, सीबीएसई पटना), अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशीष रंजन, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर, समन्वयक टी टी जोसेफ एवं विरायतन की साध्वी माता द्वारा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

    उसके बाद नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य अथितियों व स्कूली बच्चों का स्वागत किया। अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि देश पर कुर्बान हो जाने वाले शहीदों के कारण ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों को न भूलें और बच्चों व युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करें।

    और फिर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को अपनी सुरीली आवाज से “भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं” गाने से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया उसके बाद कार्यक्रम में जिले भर के स्कूलों के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति भरी गीत, संगीत नृत्य व नाटक की प्रस्तुति कर हमारे देश के आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।

    जिसमें जिले के नालंदा विद्या मंदिर स्कूल, साबरमती ज्ञान निकेतन, संत जोसेफ एकेडमी, जेपी इंटरनेशनल स्कूल, आरपीएस स्कूल कचहरी, सीता सरण मेमोरियल स्कूल, मदर टेरेसा हाई स्कूल, सदर आलम मेमोरियल स्कूल, विद्या ज्योति स्कूल, संत पॉल इंग्लिश स्कूल, तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर, आरपीएस मकनपुर, संत मैरी स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मानस भूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, रोज़मेरी लैंड स्कूल के बच्चो ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर कार्यक्रम में आए अथितियो को देशभक्ति के रंगो में रंग दिया।कार्यक्रम में पटना व दिल्ली के कई जाने माने किताबों के प्रकाशक भी शामिल हुए साथ ही जिले भर के स्कूलों के निर्देशक, प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक व छात्र छात्राएं शामिल हुए।

  • अमृत महोत्सव पर नालंदा कॉलेज ने किया तिरंगा साइकिल यात्रा

    आज़ादी का अमृत महोत्सव में पिछले एक हफ्ते से विभिन्न कार्यक्रमों को करने के बाद रविवार को नालंदा कॉलेज के द्वारा कॉलेज परिसर से हॉस्पिटल मोड़ होते हुए सुभाष पार्क तक तिरंगा साइकिल यात्रा की। साइकिल यात्रा में शामिल 50 से अधिक शिक्षक एवं छात्र- छ्त्राओं ने अपने साइकिल में तिरंगा लगाकर एवं भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों का उद्घोष करते हुए शहर में इस महोत्सव को पूरे जोश और जुनून के साथ मनाने का संदेश दिया।

    यात्रा की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने अभी तक के सभी कार्यक्रमों में लोगों की अपार भागीदारी से उत्साहित होते हुए कहा की कॉलेज इस अमृत महोत्सव को परिसर के बाहर शहर के लोगों की अधिकतम भागीदारी के सहयोग से मनाना चाहता था|

    जिससे आम जन भी अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रतनेश अमन ने कहा की कॉलेज के सारे कार्यक्रमों में रिकार्ड संख्या में लोगों की भागीदारी रही जो उत्साहजनक है। साइकिल यात्रा में कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रभास कुमार, सरवर अली तथा छात्र प्रिंस पटेल, चंदमणि कुमार, रौशन गोपाल, प्रिंस सक्सेना, सौम्या सिन्हा, आदित्य, रोहित, कृजीत, स्वीटी, ऋषिराज, शिशुपाल आदि ने भागीदारी की।

  • वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए युवाओं को मिलेगा अब चार मौक़ा

    युवाओं को अब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गई हैं . उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए नए नियम के अनुसार अब चार बार अवसर मिलने जा रहा है . उक्त बातों की जानकारी बुधवार को शहर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में जाकर भावी मतदाताओं को जागरुक करते हुए डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने दी. स्थानीय रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर ही मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम का पंजीकरण होता था . अब नए नियम के अनुसार 01 जनवरी के अलावे 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूवर भी भी अर्हता तिथि के रूप में निर्धारित की गई है .

    वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए युवाओं को मिलेगा अब चार मौक़ा

    डा. मानव ने कहा कि इन चार अर्हता तिथियों के अनुसार आवेदन वोटर लिस्ट में प्रारूप प्रकाशन की तिथि 09 नवम्बर 2022 के बाद से किए जा सकेंगे . जो आवेदक वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान पंजीकरण के लिए अपना अग्रिम दावा दाखिल नहीं कर सके हैं उन्हें बाद की हर तिमाही में निर्धारित अर्हता तिथि के संदर्भ में दावे दाखिल करने से मना नहीं किया जाएगा . उन्होंने भावी वोटरों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए नाम शामिल करने, संशोधन करने, नाम स्थानांतरित किए जाने इत्यादि के लिए अलग – अलग नए फ़ॉर्म तैयार किए जा रहे हैं . 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा . उन्होंने ख़ासकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि समय से अपने नाम का पंजीकरण मतदाता सूची में करवाएँ और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाएँ .