Category: किसान

  • राजगीर के ऐतिहासिक धरती पर किसान महापंचायत का समापन हुआ।

    नालंदा जिला के राजगीर के मेला मैदान में ऐतिहासिक धरती पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में सविधान दिवस के अवसर पर किसान महापंचायत का समापन हुआ किसान महापंचायत की अध्यक्षता किसान महापंचायत के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद यादव रामचंद्र आजाद ने की मंच का संचालन उमराव प्रसाद निर्मल ने की इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि किसान को अपने उत्पादन का वास्तविक मूल्य लगाने का अधिकार प्राप्त नहीं है किसान आज भी अपने उत्पादन किए हुए अन फल सब्जी कौड़ियों के भाव बाजार में बेचने पर विवश है आज के तारीख में उनको वास्तविक मूल्य नहीं मिल रहा है इसलिए किसानों को मूल्य लगाने का हक मिलना चाहिए पूरे देश में एमएसपी पर कानून बनाने की जरूरत है किसान महापंचायत में पूरे बिहार के किसान मजदूर हजारों हजार के संख्या में शामिल हुए
    किसान महापंचायत ने मांग कि:- एमएसपी पर कानून बने।

    दिल्ली के किसान आंदोलन के दौरान हुए शहीद किसानों को मुआवजा मिले भूमि में सर्वे दाखिल खारिज परिमार्जन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगे बिहार में व्यापार के लिए बाजार समिति चालू करने अन्य राज्यों की तरह खेतों को निशुल्क बिजली पानी उपलब्ध करने गन्ना उत्पादक को बकाया राशि उपलब्ध करने मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने बंद पड़े राजगीर कृषि महाविद्यालय को खोलने दक्षिण बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने गंगा कोसी में भूमि कटाव कोशिका स्थाई निदान कोयल परियोजना को लागू करने भारत के 60 वर्ष से ऊपर किसानों को ₹10000 पेंशन मिले कृषि कार्य हेतु किसानों को मुफ्त बिजली मिले किसानों का कर्ज माफ हो आदि मुद्दे शामिल थे इस मौके पर मुख्यवक्ता गुरुनाम सिंह चरूनी आर एन सिंह।।

    राकेश रफीक जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी शाहनवाज अनिल पासवान जवाहर निराला उमेश शर्मा डॉ विनाय सिंह बीबी सिंह मोहम्मद जफरबारी अंसारी कल्लू सिंह मंजय कुमार जैनेंद्र कुमार राजेंद्र प्रसाद चंद्रशेखर यादव महेंद्र प्रसाद अनिल सिंह लड्डू खान सुरेश प्रसाद मंजू देवी नरेश कुमार विधार्थी श्री सत्येंद्र सिंह जयराम सिंह पिंटू कुमार चंद्रवंशी जमालुद्दीन मंटू चौरसिया ओमप्रकाश जी चंद्रउदय कुमार अशोक यादव सुभाष चंद्र प्रकाश जी बाल गोविंद सिंह विजय कुमार रघुवर रामावतार सिंह नरेश कुमार विद्यार्थी आदि लोगों ने किसान महापंचायत को संबोधित किए। इस किसान महापंचायत में पथरौरा पंचायत के पूर्व मुखिया अनुज कुमार मनोहर कुमार चौधरी विजयकांत सिन्हा प्रोफेसर शिव कुमार यादव मोहम्मद अब्दुल्ला अरमान जी मोहन प्रसाद नरेश प्रसाद अरुण सिंह आदि लोग उपस्थित थे

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की गई।

    बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की गई।इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में उपस्थित होकर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आहृवान किए। बिहारशरीफ के विभिन्न चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर स्टीकर लगाना एवं पर्चा बांटा जा रहा है किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो।

    किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए ।गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए। इस मौके पर किसान महापंचायत के बिहार के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी संयोजक मंडल के सदस्य अनिल पासवान बलराम दास महेंद्र प्रसाद नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

  • श्रृजन दिवस के मौके पर स्ट्रॉवेरी की खेती करने वाले किसान को किया सम्मानित

    जिला श्रृजन दिवस के मौके पर आत्म सभागार में कृषि विभाग द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में स्ट्रॉवेरी की सफल खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया साथ ही उर्वरक निरीक्षक को उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में जानकारी भी दी गई। कृषक गोष्ठी के दौरान सबसे पहले कृषि के अधुनिक प्रणाली पर चर्चा की गई तथा किसानों को परम्परागत खेती के अलावे अन्य खेती करने के लिए जागरूक करने पर चर्चा की गई। डीएओ संजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने स्ट्रॉवेरी की खेती शुरूआत करने वाले नगरनौसा प्रखंड के अनुप कुमार को सम्मानित किया तथा कहा कि किसी भी नई फसल की खेती के लिए किसानों को हिम्मत करनी होगी।

    शुरूआती दौर में परेशानी आती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में जिस प्रकार मौसम में परिवर्तन हो रहा है उस अनुसार जलवाुय अनुकूल खेती की आवश्यकता है। विशेष परिस्थिति में सलाह देने के लिए कृषि विशेषज्ञ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अनुप कुमार ने जिस प्रकार स्ट्रॉवेरी की खेती का जिले का नाम बढ़ाया है। इसने दुसरे किसानों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर सहायक कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आनंद कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

    अधिकार व कर्तव्यों की दी गई जानकारी कृषि समन्वयक को अब उर्वरक निरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है। इसके लिए सभी समन्वयकों को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। सहायक कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि जिरो टॉलरेंस नीति को धरातल पर उतारने के लिए अपलोगों की जिम्मेवारी बढ़ गई है। किसी भी दुकान से उर्वरक का नमुना लेने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने का अधिकारी है। कहीं से अगर उर्वरक कालेवारी की शिकायत मिलती है तो जांच का स्पष्टीकरण मांग सकते हैं। रबी में उर्वरक का डिमांड बढ़ने लगा है। इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

  • बुंदेलखंड में आयोजित हुआ महिला साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम ।

    बुंदेलखंड में महिलाओं को साक्षर एवं सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें महिलाएं एवं किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह जानकारी सुश्री गीता कौर ने दिया उन्होंने बताया शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे
    हम उन्नत खेती एवं परिवार की भलाई कर सकते हैं और अभी की जरूरत सभी के हाथों में मोबाइल हैं परंतु इसके माध्यम से होने वाले अकाउंट साइबर क्राइम धोखाधड़ी से बचाया जा सकता कि अपने अकाउंट का नंबर , ओटीपी, एटीएम नंबर, किसी को ना बताएं क्योंकि बैंक ये सभी जानकारी नहीं लेता। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं में स्वरोजगार के अवसरों को प्राप्त करने की विषय में जानकारी दी।

    जिले के, न्यूरिया, मसगांव, करगांव, कुमाउपुर, सिजनौड़ा, और गहरौली गांव में किसान संगोष्ठीयो का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कृषकों, पशुपालकों को कृषि,पशुपालन, उद्यान विभाग और आजीविका सम्बन्धी की योजनाओं की जानकारी सम्बन्धित विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा पहुंचना था।
    साथ ही पशुओं में फैली लंपी चर्म रोग के विषय में जानकारी दी गई और इसके बचाव के साथ लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।

    बाएफ संस्था द्वारा संचालित बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राम सिजनौदा ब्लॉक मौदहा, हमीरपुर (यू.पी.) में किसान संगोष्ठी हुई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. उपेंद्र सिंह जी(उप मुख्य चिकित्साधिकारी मौदहा)*, डॉ. विवेक कुमार (पशु चिकित्साधिकारी करहिया), हेमंत पंचाल ( पशु धन प्रसार अधिकारी बिगहना), ग्राम प्रधान प्रहलाद निषाद, श्री संजीव पटेल (उत्तर प्रदेश पुलिस), विनीत यादव (उत्तर प्रदेश पुलिस), सुरेश कुमार (लेखपाल) एस .के. सिंह (जिला प्रभारी, बायफ ) गीता कौर (फील्ड कोर्डिनेटर,बायफ) उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत मणिभाई देसाई जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप जलाकर की गई इसके पश्चात सभी उपस्थित अतिथि गणों का स्वागत कर बैठक की शुरुआत की गई सर्वप्रथम सुश्री गीता कौर द्वारा बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

    इसके पश्चात मुख्य अतिथि पशु प डॉ. उपेंद्र सिंह जी(उप मुख्य चिकित्साधिकारी मौदहा) ने किसानों को पशु पालन व लम्पी स्किन बीमारी से बचाव की जानकारी दी, इसी के साथ सेक्स सार्टेड सीमेंस से नस्ल सुधार के साथ होने वाले लाभ बताए। मौदहा से लेखपाल सुरेश कुमार ने कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सुश्री विनीता यादव द्वारा महिलाओं जागरूक किया घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, चाइल्ड लाइन, संबंधी हेल्पलाईन से अपनी शिकायत करने और उसकी गोपनीयता पर पूर्ण विश्वास दिलाया साथ ही साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी।
    प्रहलाद निषाद (ग्राम प्रधान) द्वारा ग्राम में चल रहे कार्यक्रम के बारे महिलाओं और किसानों को योजना के साथ जोड़कर लाभ दिलाने का अश्वासन दिया ।

    अंत में सरिता (शिक्षिका) व हरिओम (पुरुष प्रेरक) के द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे सहयोगी ऋतुराज त्रिपाठी , गोविंद पांचाल , शिवेंद्र प्रताप , अशोक कुमार , एवं कार्यक्रम संचालन श्यमनारायन द्वारा किया गया। वही ग्राम गहरौली, ब्लॉक मुस्कुरा, हमीरपुर में पशुपालन विभाग के सहयोग से बायफ संस्था द्वारा संचालित, बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था के जिला प्रभारी एस के सिंह ने गाय की प्रजाति में फैल रही लंपी स्किन रोग के विषय में जानकारी दी और बचाव के तरीके व सावधानियां बताई।

    इसी क्रम में अपनी विदेशी गाय और भैंस में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से सेक्स सोर्टेड सीमेन से गर्भधान कराने की सलाह दी गई जिसमें 90% से अधिक मादा बच्चे पैदा होते हैं जिससे अन्ना प्रथा में रोक लगाई जा सके।
    साथ ही अपना जिला हमीरपुर जैविक जिला घोषित है तो प्रत्येक किसान को जागरूक किया गया कि अपनी खेती में ज्यादा खाद यूरिया डी.ए.पी. का इस्तेमाल करते हुए वर्मी कंपोस्ट खाद व कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें जिससे मृदा को बंजर होने से बचाया जा सके और कृषि उत्पादन बढाया जा सके।

    वही तकनीकी और डिजीटल शिक्षा के साथ अक्षर और अंको का ज्ञान, को बढ़ाने और उसके सही प्रयोग की जानकारी लेने का माध्यम साक्षरता केन्द्र पर आने के लिए महिलाओं को सीखने आने के लिए कहा गया।
    बैठक में मुख्य अतिथि बाबूराम ग्राम प्रधान, गहरौली ने महिलाओं व किसान भाइयों को समझाया की खेती में ज्यादा खाद ना डालें अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ लगा दी जा सके और गायों को अन्ना ना छोड़े बांध कर पशुओं को खिलाने की आदत डालें।

    वही महिला साक्षरता केंद्र कुम्हऊपुर में महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि घनश्याम उद्यान निरीक्षक जिला उद्यान विभाग हमीरपुर ग्राम कुम्हऊपुर के पुर्व प्रधान कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान उमाशंकर एवं पंचायत सहायक नेहा वर्मा उपस्थित रहे एवं बाएफ़ के तरफ से जिला प्रभारी एस. के. सिंह जी व बाएफ़ फील्ड कोआर्डीनेटर गीता कौर बाएफ़ केंद्र प्रभारी ललपुरा संतोष कुमार व शिक्षिका पद पर तैनात प्रियंका देवी, मेल मोटिवेटर एस.कुमार एवं अशोक कुमार उपस्थित रहे |

    इस मौके पर एस. के सिंह जी के द्वारा लम्पी स्किन रोग के बारे में विस्तार पूर्वक किसानो को जागरूक किया गया एवं गीता कौर के द्वारा महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी |कुलदीप कुमार सिंह (पूर्व प्रधान) के द्वारा महिलाओं एवं किसान भाइयों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलायी जा रही है उनका रजिस्ट्रेशन करवा करके लाभ लें |

    अंत में मुख्य अतिथि घनश्याम(उद्यान निरीक्षक) जिला उद्यान विभाग हमीरपुर के द्वारा जो भी योजनायें चल रही है उसके बारे में बताया गया एवं सभी किसानों से कहा गया कि उद्यान विभाग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा करके विभाग द्वारा चलायी जा रही विभन्न योजनाओं का लाभ लें | अध्यक्षता कर रहे एस. कुमार जी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, महिलाओं एवं किसानों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

    ग्राम न्यूरिया में किसान गोष्ठी की गई जिस में उपस्थित किसान भाई और महिला साक्षरता केंद्र की महिलाएं एवं उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारी व पशुपालन विभाग के डॉक्टर साहब द्वारा मिलने वाले योजनाओं के लाभ के विषय में जानकारी दी गई ग्राम पंचायत प्रधान न्यूरिया कन्हैया दीक्षित के द्वारा बाया महिला साक्षरता केंद्र न्यूरिया में आयोजित किसान गोष्ठी में ग्रामीणों को महिलाओं को साक्षरता के बारे में वह ग्राम विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीवंश राज पटेल जी के द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में कृत्रिम गर्भाधान साथ-साथ लंपी वायरस बचाव व सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई बायफ डीपीओ शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किसान गोष्ठी में ग्रामीणों को महिला साक्षरता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

  • श्रमदान कर्ता को गूंज के सहयोग से किया गया सम्मानित।

    कैड़ी गांव के श्रमदान में लगे लोगों को गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा डी एफ डब्ल्यू किट दे कर किया गया सम्मानित।। नूरसराय प्रखंड स्थित कैड़ी गांव में श्रमदान किया गया था यह कार्यक्रम गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया और जिसे ग्रामीणों ने स्वीकार करते हुए श्रमदान कर नली गली रास्ते साफ़ सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किया। ईस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज अंतरराष्ट्रीय संस्था है यह संस्था तेईस देशों में हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में लगे गरीब मजदूर किसान महिला पुरुष बच्चे के लिए जरूरी सामग्री देकर गांव पंचायत के लोग को सम्मानित करने के लिए संस्था को सहयोग करते हैं। गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश में कैड़ी गांव में अयोध्या पासवान विनय शर्मा सतेन्द्र पासवान महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के देखरेख में श्रमदान कार्य सम्पन्न हुआ।ईस कार्यक्रम में सहयोगी श्रमदान कर्ता ग्रामीणों को बीच मनोवल बढ़ाने के साथ सम्मानित डी एफ डब्ल्यू किट दे कर किया गया। यह कार्यक्रम अपनें आप के लिए महत्वपूर्ण कार्य क्रम है स्वच्छता पर ही हमारे और तुम्हारे पीढ़ी दर पीढ़ी का ज़िन्दगी है। स्वच्छता से हम सभी साथियों स्वयं के साथ दूसरे को भी सुरक्षित स्वस्थ रखने में सहायक होता है। अयोध्या पासवान ने बताया कि गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है आमतौर पर सभी साथियों को अवगत कराते हुए आवाहन किया कि गूंज और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी से जुड़े और समाज हित के साथ अपने हित में कार्य करें ताकि आने वाले पीढ़ी श्रमदान का महत्व समक्षें। यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित अपने कार्य में जोड़ें दिनचर्या में शामिल कर जनहित में लगे। ईस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के साथ समाज सेवी विक्की कुमार अजय पासवान अरुण पासवान पारस पासवान महेंद्र नकु पासवान साधु पासवान दुर्गा पासवान शामिल थे

  • संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बिहारशरीफ के रॉयल पैलेस वादरी में होगी।

    बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित रॉयल पैलेस वादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 20/10/ 2022 को होगी ।चंद्रशेखर प्रसाद,शाहनवाज,जैनेंद्र कुमार, कल्लू सिंह बी पी सिंह सुरेंद्र यादव उमराव प्रसाद निर्मल रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि राजगीर के मेला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 26 नवंबर को किसान महापंचायत होगी यह बैठक किसानों की राज्य स्तरीय होगी बैठक में किसान महापंचायत का अंतिम रूप दिया जाएगा और तैयारी समिति का गठन किया जाएगा

    किसान महापंचायत में एमएसपी पर कानून बनाने आंदोलन के समय में किसानों पर से किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के कर्ज माफ किए जाएं कृषि कार्य के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए बिहार को सुखाड़ दहाड़( उत्तरी क्षेत्र को) घोषित किया जाए बिहार में पुन: मंडी को चालू करने जमीन का सर्वे,दाखिल खारिज, परिवारजन एवं शुद्धिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने जैसे मुख्य मुद्दा पर किसान महापंचायत में चर्चा होगी। किसान महापंचायत में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं एवं किसानों का मेला मैदान में जमावड़ा होगा।

  • राजगीर में किसान महापंचायत का होगा आयोजन।

    राजगीर :-संयुक्त किसान मोर्चा के स्वागत मंडल की बैठक शारदा होटल राजगीर के सभागार में संपन्न हुई जिसमें राजगृह नगरी में किसान महापंचायत जनवरी 2023 में होनी है उस पर चर्चा किया गया।मौके पर स्वागत मंडल के सदस्य मरावबप्रसाद निर्मल ने बताया कि इस महापंचायत में माननीय राकेश सिंह टिकैत, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, चंद्रशेखर प्रसाद एवं राष्ट्रीय किसान नेता महापंचायत में भाग लेंगे एवं देश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी और किसान समस्याओं का निदान हेतु संपूर्ण भारत में किसान आंदोलन का प्रारूप तैयार की जाएगी ।

    भारत सरकार अपने वादे से मुकर रही है भारत के किसानों को शोषण का मार्ग प्रशस्त की उपाय खोज रही है।
    इसके विरोध एवं किसानों की उचित मांग को लागू करने के लिए महापंचायत का कार्यक्रम राजगीर के ऐतिहासिक नगरी में किया जाएगा। महापंचायत की सफलता के लिए 24 एवं 25 सितंबर 2022 को पीटीजेएम महाविद्यालय राजगीर के सभागार में संयुक्त मोर्चा की बिहार इकाई की बैठक होगी जिसमें जिले से 5 -5 प्रतिनिधि सदस्यों की उपस्थिति होगी।

    जिसमें 250 से 300 किसान मोर्चा के क्रांतिकारी सदस्य भाग लेंगे।
    दिनांक -24 सितंबर 2022 को 11 बजे पूर्वाहन से उद्घाटन सत्र प्रारंभ होंगे। द्वितीय सत्र 2:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी।

    तृतीय सत्र रात्रि के 7:00 से 9:00 बजे तक चलेगी ।

    दिनांक 25 सितंबर 2022 को चौथी सत्र सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होकर समाप्त होगी ।

    इस किसान सभा में बिहार राज्य के किसानों की समस्याओं के निदान हेतु कार्यक्रम तैयार की जाएगी तथा किसानों की ज्वलंत समस्याओं, किसानों के कृषि कार्य एवं सिंचाई हेतु सोन (कोल) नदी से फल्गु, फल्गु से पैमार, पैमार से पंचाने पंचाने नदी से सकरी , सकरी नदी से जमुई तक कोल परियोजना को पुनः प्रारंभ की जाए।

    भारत की सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ना जो अटल बिहारी जी के सपनों को भारत सरकार लागू करें ।
    प्रत्येक जिला एवं अनुमंडल में बाजार समिति का स्थापना की जाए।
    न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू हो। शीतगृह का निर्माण प्रखंड स्तर हो। कृषि शोध संस्थान का निर्माण पर भी तथा अन्य किसान समस्याओं पर चर्चा होगी ।

    24 -25 सितंबर 2022 को बैठक के स्वागत मंडल में चंद्रशेखर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद कैसर आलम, शैलेंद्र प्रसाद, कृष्णा यादव, मनोज कुमार पटेल, विनोद प्रसाद पूर्व मुखिया बरैनी,, लक्ष्मी नारायण सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, अरुण कुमार पैक्स अध्यक्ष मेयर, मंटू चौरसिया, विजय यादव, श्याम किशोर सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

  • श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी.

    नालंदा के नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सैदी गांव में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार और जद(यू) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. स्व भूषण प्रसाद को ज़िला और प्रखंड स्तर पर कृषि के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुके हैं. इसके पीछे उनका मकसद ही था कि वे कृषि के क्षेत्र में भी लोग अपने आय के श्रोत को बढ़ा आत्मनिर्भर बन सकते हैं. आज उनकी पहली पुण्यतिथि थी.

    श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी.

    उसी मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने उनके मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पत्रकारों द्वारा सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा पूरा देश क्राइम फ़्री नहीं हो सकता है. जो लोग जंगलराज की बात करते हैं. उनके शासन वाले राज्यों में अपराध की क्या स्थिति है? चाहे यूपी हो या फिर एमपी का हाल देखिए. साथ ही यह भी कहा कि अपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है, उसे रोकने और वैसी घटनाएं दुबारा न हो इसके लिए सरकार योजना भी बनाती है।

  • युक्त किसान मोर्चा के दांगी छात्रावास होलीगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा बिहार दांगी छात्रावास होरिलगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक 5 सदस्य अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसानों की समस्या पर बिहार में घोर खाद की कालाबाजारी एनएससी को गारंटी कानून किसान आंदोलन बनाने पर चर्चा की गई

    जिले से आए हुए किसान नेताओं ने विचार रखें बिजली बिल में बढ़ी हुई दर को वापस लेने एवं किसानों को मुफ्त बिजली देने किसान मजदूर पर सरकारी कर्ज माफ करने आंदोलन के क्रम में किसानों पर चलाया गया केस वापस लेने सरकारी मंडी बिहार को पुनः चालू करने इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के किसान नेता जवाहर निराला चंद्रशेखर प्रसाद श्री कल्लू सिंह छोटू मियां रामचंद्र आजाद रामदेव चौधरी महेंद्र प्रसाद अनिल सिंह गांधीजी त्रिवेणी यादव श्रीमती मीरा यादव मंजय कुमार शाहनवाज तपेश्वर सिंह यादव अहमद हुसैन अंसारी जनक देव सिंह इत्यादि सैकड़ों किसान नेता मौजूद थे

  • आधुनिक भारत में शिक्षा देने वाला ही मटकी से पानी पीने की सजा मौत दी।

    रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने घटना को निंदा करते हुए ब्यान जारी कर कहा कि राजस्थान के जालोर जिले सुराणा स्थित सरस्वती विद्यालय के कक्षा तीसरी के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल ने शनिवार को अमदाबाद के अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई इस दलित छात्र का इतना ही कसूर था कि प्रधानाध्यापक की मटकी से पानी पिया था

    जिसकी सजा इस दलित छात्र को जान देकर चुकानी पड़ी घटना 23 दिन पहले घटी थी यानी यह घटना 20 जुलाई की है छात्र के चाचा ने शनिवार को केस दर्ज करवाया चाचा किशोर मेघवाल के मुताबिक प्रधानध्यापक के मटकी से पानी पीने पर छैल सिंह इतना गुस्सा हो गया कि इंद्र को जातिसूचक देते हुए बुरी तरह से पीट दिया

    जिसे कान के नीचे गहरी चोट लग गई वह दलित छात्र कराहता हुआ घर पहुंचा तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए स्थानीय अस्पताल के बाद उदयपुर में इलाज करवाया आराम ना मिलने पर अमहदाबाद रेफर कर दिया जहां शनिवार को इलाज के क्रम में इस दलित छात्र ने दम तोड़ दिया डॉक्टर ने इंद्र के कान के नीचे गहरी चोट बताई जिसके कारण मृत्यु हो गई इस घटना में प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी कम है हम राजस्थान के सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना के दोषी प्रधानाध्यापक को स्पीड ट्रायल के अंतर्गत फांसी की सजा हो और पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपैया मुआवजा मिले एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले।