Category: कैमूर न्यूज़

  • कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम

    लाइव सिटीज पटना: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर मछनहटा गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के अधवार गांव निवासी चंद्रशेखर साह का पुत्र संत साह बताया जाता है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर एनएच 30 को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. तब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि मृतक संत साह अपने गांव अधवार से मछनहटा साइकिल से जा रहा था. मछनहटा गांव के समीप स्थित एक होटल पर खाना बनाने का कार्य करता था. जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया.

    इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. जाम की सूचना पर मोहनिया पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम को हटवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. लोगों द्वारा मुआवजा को लेकर सड़क को जाम किया गया था. लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

    सोने के दौरान सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, घर में मचा कोहराम

    कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बौरई गांव में रात में सोने के दौरान सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बौरई गांव निवासी 62 वर्षीय रामविलास शाह बताए जाते हैं. घटना के बाद से पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है और बौरई गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किकि रामविलास शाह अपने बेटी के ससुराल कुदरा गए हुए थे. जहां खाना खाने के बाद वे बेटी की ससुराल में ही चारपाई पर सो गये थे सोने के दौरान ही उनके पैर में जहरीले सांप ले काट लिया. अभी कोई कुछ समझ पाता उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बेटी एवं उनके ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा झाड़-फूंक के लिए रामविलास शाह को ले गए. जहां झाड़-फूंक के दौरान ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद रामविलास शाह के शव को परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना लाया गया. इस घटना की जानकारी होते ही उनकी सभी पुत्रियां एवं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

    The post कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले में सर्पदंश, पानी में डूबने व आकशीय बिजली से कुल 38 लोगों ने अपनी जान गंवायी है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट को माने तो जिले में इस वर्ष अब तक सर्पदंश की घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न जगहों पर पानी में डूबने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावे आकाशीय बिजली से जिले में अब तक 16 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं. कुल मिलाकर 38 लोगों की सर्पदंश, पानी में डूबने व आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है.

    जिला प्रशासन की माने तो आकाशीय बिजली, पानी में डूबने एवं सांप काटने से मृत व्यक्तियों को आपदा विभाग द्वारा चार लाख की राशि दी जाती है. अभी तक जिन लोगों के साथ घटना घटित हुई है. घटना की सूचना अंचलाधिकारी या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त होता है. जिसके बाद आपदा विभाग द्वारा मृत व्यक्ति के आश्रितों को राशि का भुगतान कर दिया जाता है.

    बता दें कि सरकारी स्तर से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. जिसमें बताया गया कि बारिश के मौसम में सावधान रहें. वहीं सर्पदंश से बचाव के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि सर्पदंश की घटना के बाद लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहिए. इस अभियान में सरकार का लाखों रुपये खर्च भी होता है. सरकार के जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों की जान को बचाना है. इसके बावजूद लोग असमय मौत के गाल में समा जा रहे हैं.
    इसका खामियाजा मृतकों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है.

    सरकार के जागरूकता अभियान के तहत बताया जाता है कि बरसात के दिनों में बिजली चमकने की संभावना हो तो पेड़ के नीचे नहीं जायें और खुले आसमान के नीचे भी नहीं रहे. तुरंत पक्के मकान के नीचे रहे या सुरक्षित स्थान ढूंढ लें. इधर जिला प्रशासन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वर्ष 16 व्यक्तियों की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न तालाब एवं पोखरा में डूबने से भी 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं छह लोगों की सर्पदंश से मौत हो चुकी है. ऐसी घटनाओं के बाद मृतकों के आश्रितों को आपदा विभाग द्वारा आर्थिक सहायता की जाती है.

    The post बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत appeared first on Live Cities.

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के दुर्गावती प्रखंड के राजद कार्यालय पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह यादव एवं संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया. अभिनंदन सभा में कई राजद कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी. वहीं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकारे आती है जाती है लेकिन जो नीति बनाई जाती है वह समाज के हित में बनाई जाती है.

    भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने पर सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रखंड चाहे जिले का कोई भी कर्मी अगर जलेबी की तरह टेढ़ा है तो उसे सीधा कर देंगे क्योंकि भ्रष्टाचारी कर्मी पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा. वहीं कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचारी कर्मी का बचाव करेगा तो उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा. मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं कहूंगा लेकिन विकास के क्षेत्र में कम से कम जो भी काम करूंगा ईमानदारी के साथ करूंगा. मेरा मानना है कि 100 के बजाय 50 ही काम करिए लेकिन जो भी करिए ईमानदारी एवं लोकतंत्र के हित में करिए.

    अभिनंदन सभा के अंत में उन्होंने कहा कि बिहार इस समय सूखे की स्थिति से निपट रहा है. यह भीषण अकाल है. 1966 से भी बड़ा यह अकाल है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की रोपनी हुई है, उन्हें भी और जो खेत परती है उसे भी मुआवजा देने का हमारी सरकार काम करेगी. इतना ही नहीं अगली खेती के लिए बीज एवं खाद भी देने का हम काम करेंगे. बिहार में जो कृषि नीति बनाने जा रहे हैं उसका पूरा देश अनुसरण करेगा. वही यूरिया की किल्लत को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह सारी समस्याएं उत्पन्न हुई थी. मेरे द्वारा स्पष्ट शब्दों में सभी अधिकारियों को बोल दिया गया है कि ईमानदारी एवं मेहनत से काम करें नहीं तो दंड भुगतने के लिए तैयार रहें.

    वहीं सुधाकर सिंह ने कहा की सभी कृषि मंडियों को विकसित किया जाएगा ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके. इस समारोह में मुखिया संघ अध्यक्ष दुर्गावती सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पंकज दुबे, प्रखंड प्रमुख दुर्गावती सुशील गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख छविलाल राम, डूमरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पिंकू सिंह, कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव, हरिओम तिवारी, बिरेंद्र सिंह, सुनिल सिंह, लियाकत खां, आरजू खां, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.

    The post भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश-तेजस्वी सरकार का हल्ला बोल, कृषि मंत्री बोले-भ्रष्ट अधिकारियों पर कसेगा शिकंजा appeared first on Live Cities.