Category: कॉलेज

  • एनसीसी डे पर केडेटों ने बटालियन कमांडर की उपस्थिति में केक काट मनाया जश्न

    बिहारशरी 38 बिहार बटालियन की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक कैंप-13 के पांचवें दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।फ। जिसमें सैकड़ों केडेटों ने रक्तदान किया। जिसमें अनुग्रह नारायण कॉलेज बाढ़, किसान कॉलेज सोहसराय, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ, जिडीएम कॉलेज हरणौत, रास बिहारी इंटर स्कूल नालंदा के केडेटों ने भाग लिया। इससे पहले बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल व सरदार पटेल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर केक , फीता ब नारियल काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल सबसे पहले अपना रक्तदान कर इसका शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल बिहार शरीफ ने अहम भूमिका निभाई। वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सभी कैडेटों को 1 थरमस की बोतल सभी को गिफ्ट में दिया।

    वहीं दूसरी ओर जूनियर केडेटों को बटालियन के फायरिंग रेंज में ले जाकर फायरिंग कराया गया। अगले दिन सीनियर डिवीजन के केडेटों को फायरिंग कराया जाएगा।
    38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि कुल मिलाकर 54 कैरेट अधिकारी ने रक्तदान में हिस्सा लिया।अब केडेटों को फायरिंग ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद की प्रतियोगिता कराई जाएगी । केडेटों के बीच इंटर कम्पनी बॉलीबाल प्रतियोगिता तथा रस्सा खींच प्रतियोगिता भी होगी। विजयी प्रतिभागी केडेटों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

    इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत , रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार रेड क्रॉस के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार डॉ विजय कुमार सिंह,के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, साहिल भारती, बलवीर कुमार ,गोपाल सिंह, अरविंद कुमार ,सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

  • संविधान की प्रस्तावना वाचन मेडिकल कैंप एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

    26 नवंबर संविधान दिवस को विशेष बनाने के लिए नालंदा कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध स्त्री रोज विशेषज्ञ डॉ संध्या सिन्हा ने फ्री मेडिकल कैंप लगाकर सेवाएं दीं तो छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक प्रस्तावना वाचन किया वहीं खेल विभाग के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी कराया गया। एनएसएस एवं अर्पण क्लिनिक के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में बोलते हुए डॉ संध्या सिन्हा ने बदलते हुए परिवेश में अपनी स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों से कहा की युवावस्था में जानकारी एवं जागरुकता के अभाव रहने के कारण वे बहुत सारी भ्रांतियों की शिकार हो जाती है।

    ऐसे में बहुत जरूरी है की शैक्षणिक परिसरों में उनके हिसाब से माहौल बनाकर उनको सभी बातों की जानकारी दी जाए। परिचर्चा के बाद सभी छात्र छात्राओं की जांच की गयी एवं उचित परामर्श दिया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने डॉ सिन्हा का आभार जताते हुए कहा की उनके प्रयास से शहर के लोगों में विशेषकर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस अवसर पर डॉ संध्या को धन्यवाद देते हुआ कहा की कॉलेज में तीनों ही कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।

    उन्होंने युवाओं से अपील की कि शारीरिक क्रियाकलाप करते रहें और मन मस्तिष्क को दुरुस्त रखें तभी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।संविधान की प्रस्तावना वाचन कॉलेज मैदान में उपस्थित लोगों के बीच कराया गया जिसमें डॉ बिनीत लाल ने संविधान की महत्ता बताई जबकि पीजी का छात्र प्रिंस ने प्रस्तावना वाचन कराया तो वहीं बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल, खेल शिक्षक दिलीप पटेल, शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन, भूगोल विभाग की डॉ भावना, वनस्पति विज्ञान के डॉ सुमित कुमार को बधाई दी। सभी कार्यक्रमों के संचालन में भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, उर्दु विभाग के डॉ शाहीदुर् रहमान, संजय कुमार, सरवर अली आदि शिक्षकों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

  • नालंदा महिला कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस

    संविधान दिवस के मौके पर नालंदा महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां ने भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताओं का वर्णन किया। और कहा कि भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।

    यह दिन यानि 26 नवंबर भारत के संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है । मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आशिया प्रवीण ने उपस्थित महाविद्यालय परिवार एवम छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग ……का सामूहिक संकल्प करवाया।और डॉ. आसिया प्रवीण ने कहा कि हम सभी को मिलकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाए रखना है। भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं संविधान को और महान बनाता है।

    वही समाजसेवी सह सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि संविधान दिवस अतुल्य विरासत को जारी रखने का एक संकल्प है । सरकार ने 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी ।आज हम सभी संविधान निर्माण की 73 वी वर्षगांठ मना रहे हैं।उन्होंने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

    वही समाजशास्त्र के व्याख्याता डॉ. रामधनी पाल ने मौके पर कहा कि भारतीय संविधान एक पवित्र सारगर्भित और जीवंत दस्तावेज भारत के लिए एक महान मार्गदर्शक है।

    इस मौके पर एनएसएस की छात्रा निशा कुमारी ने संविधान की विशेषताओं पर अपनी राय व्यक्त की ।
    मौके पर गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ,हिंदी विभाग की डॉ.वर्षा रानी , डॉ. सिंधु सिन्हा, नागमणि कुमार तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों में राणा प्रताप सिंह, नौशाद आलम,पवन कुमार ,संजीव सिंह ,संजय , प्रत्युष कुमार तथा एनएसएस की स्वयंसेविका एवम् छात्राएं मौजूद रही ।

  • कर्नल राजीव बंसल ने की बटालियन के कार्यों की समीक्षा बैठक

    अब एनसीसी में भी आने लगे हैं बच्चों के ट्रेनिंग के लिए उम्दा हथियार – कर्नल राजीव बंसल

    आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल के अध्यक्षता में सभी एनसीसी ऑफिसरों की एक बैठक आयोजित की। बैठक में इस वर्ष के अब तक हुए कैंप, ट्रेनिंग ,फायरिंग, सामाजिक कार्य, एनसीसी के बच्चों का नामांकन, पहली बार कॉलेज स्तर पर महिला छात्राओं का नामांकन, रिपब्लिक डे कैंप दिल्ली, थल सेना कैंप दिल्ली में गए बच्चों, नालंदा में आयोजित हुए ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप की विस्तार से समीक्षा की गई। 23 स्कूल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर में 20 एनसीसी ऑफिसर उपस्थित हुए जिसमें नालंदा नवादा और पटना जिला के एनसीसी ऑफिसर शामिल थे। प्रोजेक्टर के माध्यम से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने बारीकी से एक एक बिंदु पर बटालियन और कॉलेज की कमियां और उपलब्धियों के बारे में विशेष चर्चा की।

    उन्होंने बताया कि उत्तम तकनीक वाली हथियार बच्चों के ट्रेनिंग के लिए आ चुके हैं। मिसाइल मैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी रहे कर्नल राजीव बंसल ने कलाम साहब के उपलब्धियां एवं सादगी की चर्चा करते हुए सभी अफसरों के बीच उनका उदाहरण भी दिया। आगामी दिनों में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा में 23 नवंबर से 30 नवंबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमें एनसीसी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

    जिसकी जिम्मेवारी कर्नल राजीव बंसल ने सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के एनसीसी ऑप्शन एंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी को दी। बैठक समाप्त होने के पश्चात कर्नल राजीव बंसल ने सभी एनसीसी अफसरों एवं आर्मी स्टाफ को अपनी तरफ से एक पार्टी दी जिसमें नालंदा और नालंदा के आसपास के जिलों का मशहूर व्यंजन को शामिल किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह आदि उपस्थित थे

  • नालंदा कॉलेज में कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत

    जन्म दिवस के मौके पर छात्रों को दिखाई गई डॉक्युमेंट्री
    पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन दर्शन, वैज्ञानिक सोच एवं उनके विजन पर कार्य करने के लिए नालंदा कॉलेज में कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत की गई।

    इस अवसर पर डॉ कलाम का जयंती समारोह के दिन उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री भी छात्रों एवं शिक्षकों के बीच दिखाया गया। स्टडी सर्किल के कनवेनर डॉ शशांक शेखर झा ने बताया की इससे छात्रों को जोड़कर नई एवं वैज्ञानिक सोच के बारे में चर्चा एवं परिचर्चा किया जायेगा।

    उन्होंने बताया की कलाम का जीवन भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है इसलिए वे उनके किये गए कार्यों से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में सहयोगी बन सकते हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने डॉ कलाम को युगद्रष्टा कहा एवं उनके कठिन जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा की अल्प संसाधन होने के वावजूद सफलता के शिखर तक पहुंचकर डॉ कलाम ने करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है।

    आईक्युएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल ने कहा की कॉलेज में भारत के कुछ चुनिंदा महापुरुषों के जीवन दर्शन एवं कार्यों से छात्रों को प्रेरित करने के लिए 6 स्टडी सर्किल बनाये गए हैं। सावित्री बाई फुले एवं कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत हो चुकी है।

    इसके अलावे गांधी, अंबेडकर, विवेकानंद एवं चंद्रगुप्त के नाम पर स्टडी सर्किल बनाये गए हैं। सभी स्टडी सर्किल को एक शिक्षक कन्वेनर के तौर पर चलाएंगे एवं छात्रों को जोड़कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में बॉटनी विभाग के डॉ सुमित कुमार, भूगोल विभाग के डॉ भावना एवं डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सरवर अली, परमानंद कुमार, अलीमुद्दीन, संगीता कुमारी आदि शिक्षकों ने छात्रों के साथ भाग लिया

  • युवा महोत्सव में नालंदा कॉलेज का जोरदार प्रदर्शन

    नालंदा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कई पुरस्कार अपने नाम कर लिए। किसान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में नालंदा कॉलेज की पूरी टीम एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल के नेतृत्व में भाग लिया था। डॉ लाल ने बताया की नालंदा कॉलेज के बच्चों ने सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

    इसलिए सबसे अधिक पुरस्कार हमारे बच्चों ने प्राप्त किया। युवा संवाद में प्रथम स्थान पर प्रियांशु भारती तो तृतीय स्थान पर रोहित कुमार तिवारी ने प्राप्त किया तो वहीं कविता प्रतियोगिता में अमरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान एवं प्रिया कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता अब राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में नालंदा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर प्रियंका कुमारी तो तृतीय स्थान पर स्नेहा कुमारी रहीं जबकी फोटो ग्राफी में द्वितीय स्थान पर क्रीजीत कुमार तो तृतीय स्थान पर पीयूष राज ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    इसमें तीसरा स्थान नालंदा कॉलेज टीम को प्राप्त हुआ। डॉ बिनीत लाल ने बताया की नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम कॉलेज के बच्चों के लिए काफी उत्साहजनक रहा, हमारे एनएसएस के स्वयंसेवक कॉलेज एवं कॉलेज से बाहर लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं जिससे अन्य युवा भी प्रेरित हो रहे हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा की कॉलेज के छात्रों के द्वारा इतनी संख्या में पुरस्कार जितना उत्साहजनक है।

    उन्होंने कहा की कॉलेज लगातार छात्रों एवं छात्राओं के लिए उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है एवं प्रोत्साहित करती है। युवा महोत्सव में पूनम कुमारी, मधु कुमारी, शिशुपाल कुमार, अंकित कुमार, रिया, सोनी, प्रिंस, अंजलि, खुशी रानी, संध्या, कोमल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर किया गया वृक्षारोपण ।

    गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा ने कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया। उन्होंने बताया कि आज स्थापना दिवस पर महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा पौधारोपण किया गया है ।

    वहीं मौके पर उपस्थित एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कामना ने बताया कि महाविद्यालय में पहली बार प्राचार्य महोदय के प्रयास से विश्विद्यालय से समन्वय स्थापित कर यहां एनएसएस की इकाई खोली गई ।आज महाविद्यालय में एनएसएस के स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया गया । उन्होंने बताया कि वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करें। डॉ कामना ने कहा कि इसी क्रम में आज महाविद्यालय में एन एस एस के स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया चुकी एनएसएस का धेय्य ही है सेवा । साथ ही एनएसएस साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि भी समय समय पर किया करती है ।

    साथ ही डॉ कामना ने जागरूकता संगठन के द्वारा पौधा के सुरक्षा के लिए दान किये गए लोहे सुरक्षा घेरे के लिए डायरेक्ट डॉ धर्मेंद्र कुमार एवं समन्वयक रमेश पान को धन्यवाद दिया है एवं भूरी भूरी प्रसंशा की है । इस मौके पर डॉ हैदर ,डॉ शशि भूषण पांडे ,डॉ धीरेंद्र उपाध्याय , डॉ राजीव कुमार ,श्यामली कुमारी , अनुपम कुमार , राजीव कुमार ,राहुल उपाध्याय ,गौतम कुमार ,राजाराम रजक ,नीरो राजवंशी ,प्रमिला देवी ,विक्की कुमार ,मनोज कुमार ,कुंदन कुमार ,सुमित कुमार ,सूरज कुमार ,ब्यूटी कुमारी ,जन्मन्जय कुमार ,अनुज कुमार ,सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे ।

  • जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक स्तर पर देशों को बनानी होगी सहमति: डॉ बिनीत

    वैश्विक स्तर पर हो रहे जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है जो समसायिक विश्व के प्रमुख सुरक्षा खतरे के रूप में विद्यामान है। इससे निपटने के लिए जरूरी है सभी देशों को एक मंच पर आना और सहमति बनाना। लगातार बारिश के पैटर्न में बदलाव, सुखा, बाढ़, चक्रवात को देखते हुए अपने राष्ट्रीय हित से उपर उठकर सभी देशों को कठोर निर्णय लेने होंगें। ये बातें आज गौरैया बिहग फाउंडेशन एवं भूगोल विभाग द्वारा नालंदा कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला मे राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ बिनीत लाल ने कही।

    उन्होंने कहा की मानव सभ्यता के लगातार उन्नत होने से लोगों की जीवन शैली में लगातार बदलाव हो रहा है इसलिए गांधी जी के अनुसार पृथ्वी सभी मनुष्यों की जरूरतों को तो पुरा करने में सक्षम है पर सभी लोगों के बढ़ते लोभ को पुरा करने में सक्षम नहीं है। इसलिए जरूरी है की आज की युवा पीढी ज्यादा सजग हों और सतत विकास को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करें।
    ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला के पांचवे दिन प्रतिभागियों को ग्रुप में बांटकर तीन इको टीम का गठन किया गया। अमृता देवी ईको टीम, दिव्य दर्शन इको टीम और अल्बाट्रोस् ईको टीम में 5-7 छात्रों को जिम्मेवारी दी गयी है की अपने पियर ग्रुप में जगरूकता फैलाकर पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करें साथ ही अपने देश के पुरातन संस्कृति को ध्यान में रखकर प्रकृति के ज्यादा नजदीक होने का आहवाहन करें। कार्यशाला के सह समनव्यक राजीव रंजन पांडे ने कहा की सभी छात्रों ने उत्सुकता पूर्वक कई सवाल भी पूछे और सत्र के बाद परिसर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपन भी किया।

  • श्री महेश सिंह के अध्यक्षता में पुस्तकालय के वाचनालय विभाग मे संपन्न हुई।

    स्थानीय सोहसराय स्थित किसान कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का चुनाव श्री महेश सिंह के अध्यक्षता में पुस्तकालय के वाचनालय विभाग मे संपन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से संघ के नए पदाधिकारीयों का चयन किया गया। संरक्षक के रूप में पूर्व लेखापाल श्री कृष्णदेव प्रसाद,अध्यक्ष श्री कन्हैया प्रसाद, सचिव श्रीमती रश्मि रानी, कोषाध्यक्ष तंदुल कुमार, उपाध्यक्ष श्री बृजलाला सिंह, संयुक्त सचिव श्री मनोज कुमार को चुना गया।

    अपना पद ग्रहण करते हुऐ सचिव रश्मि रानी ने अपने सभी कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि मैं तन, मन, निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ कार्य करूंगी।जो कर्मचारियों की समस्या आयेगी उसे हमलोग सभी के सहयोग व समर्थन से समाधान करेगें। कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए हमलोगो को साथ रहकर छात्र छात्राओं के कार्य के प्रति समर्पित रहेगें ताकी विद्यार्थियों को पठन पाठन से संबंधित एवम अन्य कार्यों के लिए कोई समस्या न हो।

    श्री महेश सिंह के अध्यक्षता में पुस्तकालय के वाचनालय विभाग मे संपन्न हुई।

    हमलोगों को कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षक के सहयोग से कॉलेज के गतिविधियों में गति देना है। अध्यक्ष श्री कन्हैया प्रसाद ने कहा की हम सभी का दायित्व बनता है की कॉलेज परिसर को पर्यावरण संकट का ध्यान रखते हुऐ पौधारोपण कर हरा भरा तथा साफ सुथरा रखना है।

    इस अवसर पर अताउल रहमान, शमीम अहमद, विमलेश कुमार, दिलीप कुमार, सीता देवी, कांति देवी, सविता देवी, रामप्रवेश कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद, मधुसूदन कुमार, अमरनाथ प्रसाद, बच्चू सिंह एवम अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

  • डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान:

    नालंदा कॉलेज का आईक्यूएसी एवं केंद्रीय पुस्तकालय ने संयुक्य रूप से “डिजिटल लाइब्रेरी का प्रबंधन: अवसर और चुनौतियाँ” विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादुन के प्रधान लाइब्रेरीयन एवं सूचना अधिकारी डॉ ए. के. सुमन ने शिरकत करते हुए अपनी पीपीटी प्रस्तुतिकरन के माध्यम से वर्तमान समय में डिजिटल लाइब्रेरी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की डिजिटल लाइब्ररी एक ऐसी लाइब्ररी होती है जिसमे डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक प्रारूप में डाटा को स्टोर किया जाता है और कंप्यूटर या किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण के द्वारा इस डाटा को एक्सेस किया जा सकता है. डॉ सुमन ने कहा की डिजिटल लाइब्ररी में लोगो को यूजफुल इनफार्मेशन और नॉलेज को मल्टीमीडिया डाटा में सूचना प्रबंधन के तरीकों का उपयोग करके दिया जाता है. प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने अध्यक्षता करते हुए कहा की इसमें देश के सभी दुर्लभ साहित्यों व प्रलेखों को सुरक्षित रखा जाता है।डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान:

    हमारा देश बहुत तेजी से डिजिटल इंडिया बनते जा रहा है इसलिए आज युवाओं के लिए जरूरी है की नई तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल डिजिटल लाइब्रेरी के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की एक ही रिसोर्स को एक ही समय में कई यूजर्स उपयोग कर सकते हैं, इसे किसी भी समय एक्सेस किया जा सकता है, इसका यूज करने के लिए यूजर को लाइब्ररी जाने की जरूरत नही होती है आदि। पुस्तकालय के असिस्टेंट लाइब्रेरीयन डॉ अंजनि कुमार ने कहा की कोरोना काल ने अनेक अवसर उपलब्ध कराये हैं और आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण डिजिटल लाइब्रेरी को एक विशेष दर्जा मिला है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग के समन्वयक डॉ श्याम सुंदर प्रसाद ने वक्ता एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सचिव एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रतनेश अमन, कॉलेज के शिक्षक डॉ सुमित कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो सरवर अली, कुसुमलता एवं अर्चना कुमारी ने भी शिरकत की।