Category: क्राइम

  • अंतर जिला गिरोह के सात लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नालंदा पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी।हाथ में आए अपराधी अपने स्लीपर सेल के साथ बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिसमें मुख्य रूप से रोड होल्डअप,चोरी,डकैती सहित बड़े वाहनों की चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल हैं।इनकी गिरफ्तारी से हाल के दिनों में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में घटी इस तरह की घटनाओं के राज फास होने की संभावना है।

    इनकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नकटपूरा बाईपास के समीप से गुरुवार की देर रात्रि इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर की गई।नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी 7 अपराधियों की गिरफ्तारी एक साथ की गई।टीम को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लीड कर रहे थे।पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,पांच कारतूस,दस एंड्राइड मोबाइल फोन एक बोलेरो गाड़ी 3 वाहनों के फर्जी नंबर प्लेट,ट्रक का मास्टर चाभी एवं नंबर प्लेट को पेंट करने वाला ब्रश बरामद किया गया है।गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के पटना,जहानाबाद,गया व बेगूसराय आदि जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

    शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। ऐसे अपराधी हुजूम में अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है जिस पर त्वरित अनुसंधान किया जा रहा है पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इन अपराधियों के लिए स्लीपर सेल के तौर पर स्थानीय कौन-कौन लोग काम करते हैं। टीम में नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

    इनकी हुई गिरफ्तारी-
    1 पटना जिले के कादिर गंज थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी ललन यादव का पुत्र अवध किशोर सिंह
    2 जहानाबाद जिले के मखदुमपुर ओपी टेहटा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी कामेश्वर केवट का पुत्र नीतीश कुमार 3 जहानाबाद जिले के ओपी डाटा थाना मखदुमपुर क्षेत्र के महुआ गांव निवासी स्वर्गीय गनौरी का पुत्र पिंटू केवट 4 जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मलठी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र दिनेश कुमार,5 नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी स्वर्गीय दयानंद पांडेय का पुत्र रोशन कुमार
    6 गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दरबार गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र प्रवीण यादव
    7 बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी 3 गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना का पुत्र रोशन कुमार।

  • बढ़ते अपराध पर रोक लगाए प्रशासन।-रामदेव चौधरी

    नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड के पपरनौसा गांव का बहुजन सेना के 3 सदस्य टीम ने दौरा किया जहां विगत 24 अक्टूबर को सामंतवादियों द्वारा दर्जनों महादलित लोगों के साथ मारपीट किया गया था।
    बहुजन सेना के 3 सदस्य टीम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी एवं नालंदा जिला सचिव महेंद्र प्रसाद शामिल थे।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के सदस्यों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिवाली की रात में गांव के सामंतवादियों द्वारा महादलित टोला पर हमला कर दर्जनों लोगों को घायल कर दिया गया है जिसमें लक्ष्या देवी, कमलेश मांझी एवं शोषम देवी का हालत काफी गंभीर है और वे तीनों जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं।
    टीम के सदस्यों ने कहा कि हमलोग नालंदा पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित दण्ड दिलाने का काम किया जाय और अगर पुलिस प्रशासन इस घटना में त्वरित करवाई नहीं किया तो बहुजन सेना इसके लिए आंदोलन करेगी क्योंकि देखा जा रहा है कि दिन प्रतिदिन सामंतवादियों का जुल्म-अत्याचार हम बहुजनों पर बढ़ता ही जा रहा है और ये मनुवादी/सामंतवादी लोग हम बहुजनों को गाजर मूली की भांति मारने काटने पर आतुर रहते हैं।। इस अवसर पर गांव के दर्जनों लोग महिला पुरुष उपस्थित थे।
    बहुजन सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि एक तरफ भारत में छठ पर्व मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ कल गुजरात के मोरबी के मच्छु नदी पर बने केवल पुल टूट जाने के कारण इस हादसे में मारे गए उन तमाम लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दुख प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि आगे इस तरह की घटनाएं देश में न घटे।

  • अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बल पर अज्ञात लोगों ने पथराव

    नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र के बनोलिया में सोमवार की देर रात विवादित भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हुए थे। जिसे रोकने के लिए गए अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बल पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमे दो पुलिसकर्मी सुधीर कुमार और दिलीप राम बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया। इस घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने कहा की इस घटना से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी गई जिन्हे भी चिन्हित किया जायेगा

    उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक अंचलाधिकारी के घायल कर्मी सुधीर कुमार के सर पर चोट लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि जमीनी विवाद को लेकर बना लिया गांव शुरू से ही संवेदनशील रहा है बावजूद पुलिस उस इलाके में बिना तैयारी के ही चली जाती है और खुद चोटिल होकर वापस भी आ जाती है।

  • वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन।

    बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच व बहुजन सेना तथा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संयुक्त रुप से वीरेंद्र कुमार के हत्यारे चंडी थाना के कांड संख्या 371/ 2022 के नाम दर्ज राधाकृष्ण पांडेय उर्फ अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए नालंदा जिला के जिलाअधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

    इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के जिला संस्थापक बलराम दास एवं महिला नेत्री राजनंदनी कांत इन लोगों ने कहा कि चंडी थाना कांड संख्या 371/ 22 वीरेंद्र कुमार महादलित हत्याकांड के सनलिप्त अभियुक्त आर के (R K) कट्रक्शन के मालिक राधाकृष्ण उर्फ अमेंद्र पांडेय को 1 माह 7 दिन बीत जाने के बाद भी चंडी थाना के थाना अध्यक्ष अभी तक गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं लिए अपराधी के मेल में काम कर रहे हैं अपराधी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाने में जी जोर लगाए हुए है नालंदा जिले में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने में नालंदा जिला प्रशासन अभी तक नाकाम है।

    दिन पर प्रतिदिन किसी ना किसी की हत्याएं हो रही है।प्रशासन मूकदर्शक बनकर ये सब देख रही है। विरोध मार्च में वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने उनके मुआवजे स्पीड ट्रायल कर अपराधी की फांसी की सजा देने की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे।(1) वीरेंद्र कुमार के हत्या में संलीप अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चला कर फांसी देने।(2) अभियुक्तों को सरकारी खर्च पर नार्को टेस्ट कराने।(3) पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए एवं मृतक के एक परिवार को सरकारी नौकरी देेने एवं आश्रितों को पेंशन तथा उनके बच्चे को सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन करने तथा 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने।(4)जिले में हो रहे दलित एवं महादलित पर जन्यघ अपराधों पर रोक लगाने एवं जिला में हुए दलित एवं महादलित हत्याकांड के अभियुक्तों को स्पीड ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।

    इस विरोध मार्च में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद जिला उपाध्यक्ष लालती देवी सिंटू पासवान उपाध्यक्ष नंदलाल रविदास बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास जिला सचिव रविशंकर दास उमेश पंडित सादिक अजहर मृतक के भाई राकेश स्वामी सहजानंद अविनाश चंद्रवंशी विजय दास नंद लाल दास उमेश दास मीना देवी रानी देवी रवि रंजन कुमार अमर कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

  • न्यायिक जांच कर कांड संख्या 371/2022 के हत्यारे की गिरफ्तारी हो।

    बिहारशरीफ के राहुई प्रखंड के मोडा पचासा सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के बैनर तले बैठक की गई जिसमें भिन्न-भिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक में जिला औरंगाबाद के थाना दाउदनगर गांव शमशेर नगर के निवासी वीरेंद्र कुमार के हत्या के संबंध में बातचीत की गई इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला औरंगाबाद थाना दाउदनगर गांव शमशेर नगर के निवासी रामचंद्र राम के 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार आर के कंस्ट्रक्शन भासनबीघा (तुलसीगढ़) चंडी थाना चंडी जिला नालंदा में कार्यरत था मृतक पहले भी इस कंपनी में काम करता था

    लेकिन रुपए के लेनदेन के कारण काम को छोड़ चुका था मालिक के आश्वासन के बाद फिर से इस कंपनी में 2/9/ 2022 को काम पर लौट गया और काम करने लगा लेकिन 7/9/2022 को उसकी सुनोचित कर हत्या कर दी गई मृतक के परिवार को इंसाफ ना मिल देख 23/9/ 2022 को नालंदा के जिला आरक्षी अधीक्षक एवं उप अधीक्षक हिलसा को ज्ञापन देकर मांग की कि वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो हत्यारे दबंग रहने के कारण चंडी थाना के थाना प्रभारी हत्यारे को गिरफ्तार करने में असमर्थ दिखाई दिए आगे वक्ताओं ने कहा कि वीरेंद्र कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी हो एवं गिरफ्तार कर हत्यारे को इस स्प्रेड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो

    और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया मुआवजा मिले एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले अंत में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से बोले की जिला प्रशासन 1 हफ्ते के अंदर गिरफ्तारी नहीं की तो नालंदा जिला के आरक्षी अधीक्षक के समक्ष विरोध मार्च किया जाएगा और आंदोलन उग्र होगा इस मौके पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार उपाध्यक्ष सुरेश दास सरवन पासवान छोटेलाल दास अभिषेक कुमार लल्लू बौद्ध अरविंद दास राजाराम दास पवन दास प्रीतम दास उमेश दास स्वामी सरहजानंद अधिवक्ता कृपानंद आजाद परीखा दास राकेश कुमार श्यामधर प्रकाश एवं मृतक के परिवार के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

  • बाईपास मीटर मामले में जेई द्वारा चार उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज।

    रहुई(नालंदा): विधुत आवृति प्रशाखा रहुई के कनीय विधुत अभियंता अंकुल श्रीवास्तव के द्वारा विधुत उर्जा चोरी के रोक थाम हेतु छापेमारी दल का गठन किया। वहीं छापेमारी में रहुई प्रखंड के बरांदी गांव से चार उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा। विधुत कनीय अभियंता अंकुल श्रीवास्तव ने बताया की बिजली मीटर बायपास कर चोरी से जलाते रंगेहाथ पकड़े जाने के मामले में रहुई प्रखंड स्थित चार विधुत उपभोक्ता बरांदी गांव निवासी भरत कुमार राउत पर 27608 रुपए, मालती देवी पर 27748 रूपये, राजा राम पर 6405 रूपये और इश्वर रविदास पर 25186 रूपये का मीटर बायपास कर बिजली चोरी से जलाने के जुर्म में जुर्माना करते हुए रहुई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी घरेलू उपभोक्ता हैं, लेकिन मीटर से अधिकृत लाइन नहीं ले जाकर बाइपास कर चोरी से बिजली जला रहे थे। इन चारों पर कुल मिलाकर 86947 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। और रहुई थाना में विधुत विभाग द्वारा चारों लोगों पर बिजली चोरी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

  • भारत के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

    बिहार शरीफ में बहुजन सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जालोर जिला में सवर्ण शिक्षक छैल सिंह द्वारा सार्वजनिक मटके से पानी पीने के कारण एक दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की हत्या के विरोध में नाला रोड से अस्पताल चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला तथा अस्पताल चौराहा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा भारत के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज भी हमारे समाज में ऐसे लोगों की भरमार है जो मनुवादी सोच से ग्रसित हैं और हम बहुजनों को हीन भावना से देखने का काम करते हैं। हम मूल निवासियों को आज भी ये मुट्ठी भर लोग कीड़ा मकोड़ा समझने का काम करते हैं तथा समाज में ऊंच-नीच की भावना फैलाने का काम कर रहे हैं।

    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हम लोग राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना को गंभीरता से ले और दोषी शिक्षक छैल सिंह को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द फांसी दिलाने का काम करे।

    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि इस घटना से पूरा बहुजन वर्ग आहट है और जब तक आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा नहीं मिल जाती तब तक बहुजन सेना इस आंदोलन को जारी रखेगी।
    आज के इस आक्रोश मार्च में डा. भीम राव अम्बेडकर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, अमोद कुमार, मो. शहनवाज, मो. चांद आलम, सुबोध पंडित, महेन्द्र प्रसाद, बाल्मीकि पासवान, रविशंकर दास, राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश कुमार, अमर कुमार, सुनैना देवी, आशा देवी, बासमती देवी, सुरेश रविदास, रोहित रविदास, सरयुग रविदास, उमेश रविदास इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

  • हत्या करनें वालें दोषियों को अविंलम्व गिरफ्तार करें जिला प्रशासन|राजकुमार

    गरीब दलीत कारण पासवान को निर्मम हत्या करनें वालें दोषियों को अविंलम्व गिरफ्तार करें जिला प्रशासन और उनको आश्रितों को 10/ लाख मुआवजा दें जिला प्रशासन … राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।
    प्रेस व्यान जारी कर राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है कि कारण पासवान उम्र-17 वर्ष पिता गिरु पासवान मोहल्ला वडी पहाडी मनसुर नगर थाना लहेरी जिला नालंदा ने अपने परिवार को पालन पोषण करनें के लिए रोज के भांति अपना मजदूरी का काम करनें जातें थे लेकिन कल शाम में अपने घर नहीं पहुचें तो कारण के परिवार लोग खोंजने निकल गए तो रात में हि कारण पासवान का निर्मम हत्या सोहन कुआं पहाडी मोड पर शव मिला।
    कारण पासवान एक अच्छें व्यक्ति थे और ईनकों दुष्ट लोग निर्मम तरह से हत्या कर मार कर फेंक दिया।ऐसे दलित को मारनें वालें हत्या रोपी को जिला प्रशासन अविलम्व..24/घंटा में गिरफ्तार करें और मरनें वालें आश्रितों को..10/दस लाख मुआवजा दें।
    नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष अंदोलन छेडेगराजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।