कटिहार। चलती कार में लगी आग, आग लगने के बाद चलती कार से कूद कर बैंक मैनेजर ने बचाया जान । कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के नजदीक की है घटना।
चलती कार में लगी आग
भारतीय स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजर अरविंद कुमार ड्यूटी करके लौट रहे थे अपना घर। मौके पर पहुंची कोढ़ा पुलिस, गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से बजह से आग लगने की बताई जा रही है बजह।
बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बाघ के संरक्षण के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां एक बाघ आदमखोर हो गया है। इस बाघ ने बीते 9 महीने में 8 लोगों पर हमले किए। इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई।
5 और 6 अक्टूबर यानी दो दिन में ही दो लोगों को मार डाला है। इन घटनाओं से लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है। उन्होंने शुक्रवार को वन विभाग के ऑफिस और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।यह बाघ 5 अक्टूबर की देर रात घर में सो रही 12 साल की बच्ची को जबड़े में दबाकर ले जा रहा था। लोगों के शोर मचाने पर उसने शव छोड़ दिया। शुक्रवार सुबह बाघ ने डूमरी गांव के संजय महतो (35) पर खेत में हमला कर दिया। संजय की मौके पर ही मौत हा गई।
गुस्साए लोगों ने वन विभाग के कार्यालय और चेक नाका पर तोड़फोड़ कर दी। वन विभाग की गाड़ियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इन घटनाओं का वीडियो बनाने वाले युवकों के साथ मारपीट की जा रही है। लोगों के गुस्से को देख सभी वन कर्मी और वन विभाग के अधिकारी मौके से भाग निकले हैं।
ये अधिकारी अलग-अलग गांव में छिपे हुए हैं। उस जगह से निकलने के लिए बाहर रास्ता भी नहीं है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर है। ऐसे में पहाड़ी नदियों को पार करना आसान नहीं है।
बाघ को ढूंढने के लिए वन विभाग के कर्मी हाथी पर सवार होकर निकले हैं। अब देखना है कब तक इस आदमखोर बाघ को पकड़ा जाता है।
बगहा । बाघ के हमले में मौत के बाद हंगामा। रेस्क्यू टीम की तीन गाड़ियों को ग्रामीणों ने किया क्षतिग्रस्त, शव के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का हंगामा जारी।
रामनगर एसडीपीओ सतनारायण रात के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम मौजूद, बाघ को मारने की अनुमति मांग रहे ग्रामीण।
आज जहानाबाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अस्पताल मोड़ चौराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का पुतला फूंका।
बीजेपी के लोगों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग को अपने वोट बैंक के रूप में उपयोग करने के चक्कर में बिहार में नगर निकाय के चुनाव को खत्म करवा दिया।
जिस तरह से बिना किसी प्रक्रिया पूरा किए हुए सरकार चुनाव में गई। इससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ा। ऐसे में जब कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया, तो इसके लिए सीधे बिहार सरकार जिम्मेदार है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने यह मांग की है कि उम्मीदवारों के जो खर्च हुए हैं उन्हें सीएम नीतीश कुमार के द्वारा दिया जाना चाहिए।
बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ स्नान करने के दौरान पानी भरे गड्ढे डूबने से एक महिला एवं दो बच्चे की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।
इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बदीया बहियार की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि दो बच्चे एवं एक महिला स्नान कर रही थी। उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण महिला दो बच्चों के साथ डूब गई। स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन के बाद महिला दोनों बच्चे का शव को बरामद किया।
फिलहाल बखरी थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
सहरसा । जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया वार्ड नंबर – 3, में दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक भोजपुरी अश्लील गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।
इस दौरान दर्शकों ने जमकर बबाल काटा । जिसके बाद मारपीट की भी नौबत आ गई। जिसके बाद एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी गई। इस दौरान काफी देर तक अफरा – तफरी का माहौल रहा।
सबसे बड़ी बात तो यह थी कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी नही थी। हालांकि इस बाबत सौर बाजार थानाध्यक्ष की माने तो मारपीट की किसी तरह की सुचना नही होने की बात कही। वहीं मेला के दौरान जागरण का मेला कमिटी को देने की बात उन्होने कही।