Category: खबर बिहार की

  • मुजफ्फरपुर किडनी कांड का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग, माना गंभीर मामला

    मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित किडनी कांड का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुँच गया है। पीड़ित महिला सुनीता देवी के ओवरी के ऑपरेशन के दौरान दोनों किडनी निकालने का मामला प्रकाश में आने के बाद मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल किया है और मामले में संलिप्त आरोपितों की अविलम्ब गिरफ़्तारी की माँग किया है।

    विदित हो कि जिले के सकरा थाने के मथुरापुर गाँव की निवासी सुनीता देवी को पेट में दर्द था, जिसका ईलाज वहीं पर बरियारपुर के शुभकान्त क्लिनिक पर एक झोलाछाप चिकित्सक डॉक्टर पवन कुमार के द्वारा किया गया। डॉक्टर पवन कुमार ने महिला के गर्भाशय में ट्यूमर होने की बात कही और 3 सितम्बर को महिला का ऑपरेशन किया।

    ऑपरेशन के बाद सुनीता की तबियत बिगड़ने लगी, शरीर में सूजन होने लगा। तब जाकर महिला के परिजनों के द्वारा मुजफ्फरपुर के एस.के.एम.सी.एच. में सुनीता का सी.टी. स्कैन कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में दोनों किडनी दृश्यमान नहीं हैं। ओवरी ऑपरेशन के दौरान किडनी गायब होने की एफ.आई.आर. के बाद प्रशासनिक अधिकारी सकते में आये और जाँच शुरू हुई, तब मालूम चला कि उक्त क्लिनिक सरकार के मानदंड के अंतर्गत कार्य नहीं कर रही हैं।

    अधिवक्ता श्री झा ने बताया कि ओवरी का ऑपरेशन करना था, तो किडनी गायब कैसे हो सकती है? उन्होंने मामले के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जाँच की माँग किया है। अधिवक्ता श्री झा ने बताया कि यह मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला है।

  • छपरा में स्कॉर्पियो से घूम रहे बकरी चोर, मामला सामने आने के बाद अचंभे में लोग

    छपरा में हाई प्रोफाइल चोर घूम रहे हैं ।स्कॉर्पियो से बकरी चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।चोरी की बकरी से लदी स्कॉर्पियो छोड़ चोर फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस ने स्कोर्पियो से 10 बकरी बरामद किया है।

    गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर चौक के पास यूपी नंबर वाहन से चोर कहीं से बकरी चोरी करके ले जा रहे थे। रात में गाड़ी खराब हो गई जिसके बाद चोर अख्तियारपुर चौक पर सड़क पर ही स्कॉर्पियो को छोड़कर फरार हो गए।

    स्थानीय लोगों ने वाहन में बकरी को देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को थाना लाई तथा बकरी को बाहर निकाला।

  • लड़कियों के फोटो एडिट कर करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

    मुजफ्फरपुर से छात्रा के फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता के शिकायत पर आरोपित युवक मृत्युंजय कुमार को समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के कमला बरबट्टा स्थित आवास से दबोचा है। साथ ही उसके पास से मोबाइल भी जब्त किया है।

    पूछताछ में मृत्युंजय एक शातिर अपराधी और आर्म्स तस्कर चंदन कुमार का भाई निकला. बताया जाता है कि मृत्युंजय भी आर्म्स तस्करी से जुड़ा हुआ है. इसके मोबाइल में पॉर्न वीडियो, एडिटेड पॉर्न वीडियो, फोटो और कई बड़े से छोटे हथियार के तस्वीर मिले है. उस संबंध में पुलिस की विशेष टीम छापेमारी के साथ उससे गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

    पुलिस की जांच में उसने बताया कि वह एक एप के माध्यम से लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर जुटाता था.फिर उस नंबर से लड़कियों के फोटो को डाउनलोड करता था.उसे नग्न लड़की और औरत के फोटो के साथ एडिट करता और पुन: उस लड़की को वह फोटो भेजकर ब्लैकमेलिंग करता. उससे रुपये की उगाही करता. ऐसा वह एक दर्जन से अधिक छात्राओं को ब्लैकमेलिंग कर वसूली कर चुका है।

    सदर थाना के दरोगा मणि भूषण कुमार ने बताया कि फेसबुक वाले मामले में एक लड़की के द्वारा शिकायत मिली थी.जिसमे एक unknown नंबर से लड़की के घर वालो के whatsapp पर उक्त लड़की का एडिटिंग किया हुआ फोटो भेजा जा रहा था. उस नंबर के संबंध में अनुसंधान किया गया तो उक्त नंबर समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्रबके मृत्युंजय कुमार का निकला. लोकेशन ट्रैक करके उस लड़के को गिरफ्तार किया गया।

    पूछताछ के क्रम में लड़का ने बताया कि गूगल voice command के जरिए कई लड़कियों का नंबर निकालता था.उसके बाद फोटो को एडिटिंग कर अश्लील बना देता था.उसके बाद लड़कियों को फोटो भेज कर ब्लैक मेल करता था और पैसा की उगाही करता था.पैसा नही देने के एवज में फोटो वायरल करने कि धमकी भी देता था.उसे जेल भेजा जा रहा है।

  • मुंगेर में डेंगू के तीन मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ महकमा में हड़कंप

    मुंगेर में सरकारी तौर पे अभी तीन डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई है । जिनका एलाइजा जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई । पर कई निजी क्लिनिको में कम प्लेटलेट वाले डेंगू के संभावित मरीज अभी की इलाजरत है ।

    संभावित डेंगू मरीजों का प्लेटलेट्स अचानक कम हो जाने के कारण सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ऐसे मरीजों को प्लेटलेट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। जिस कारण ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स के लिए आपाधापी मची है।

    पिछले तीन दिनों में कम प्लैटीलेट्स वाले 17 लोगों को ब्लड बैंक से 17 यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा चुका है। बता दें कि डेंगू बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण शरीर में प्लेटलेट्स का लगातार कम होना है। और इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड कंपोनेंट सेप्रेटर यूनिट (ब्लड बैंक) जो को ब्लड से प्लेटलेट को अगल कर मरीजों को उपलब्ध करा उसकी जान बचाता है।

    ब्लड बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार डेंगू ने पूरी तरह मुंगेर में अपना दस्तक दे चुकी है । हालांकि सरकारी आंकड़े अभी काफी कम है । यही वजह है की ब्लड बैंक सिर्फ मुंगेर ही नहीं बल्कि जिले के आए पास के जिलों के लिए भी एक वरदान की तरह साबित हो रहा है। 24*7 की तर्ज पे कार्यरत रेड क्रॉस के मार्गदर्शन में कार्यरत ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर फैज बताते है की। ।

    डेंगू के पुष्टि होने के बाद मुंगेर ब्लड बैंक के द्वारा लगातार विभिन्न ग्रुपों का प्लेटलेट बनाया जा रहा है। होल ब्लड से ज्यादा प्लेटलेट अभी बना के रखा जा सकता है क्योंकि की प्लेटलेट की आयु मात्र पांच दिन ही होती है । अभी ब्लड बैंक के पास 12 यूनिट प्लेटलेट , 33 यूनिट पैक्ट RBC , 38 यूनिट होल ब्लड है । जिससे अभी डेंगू सहित अन्य मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा । साथ ही कहा की अगर डेंगू के केस बढ़ते है तो मुंगेर ब्लड बैंक इससे निपटने और मरीजों को प्लेटलेट उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है ।

  • पटना हाईकोर्ट ने पटना के दानापुर स्थित बीएस कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराए जाने के मामले पर सुनवाई की

    सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कोर्ट में उपस्थित थे। चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ ने संजय करोल की खंडपीठ ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी से जानना चाहा कि अब तक उक्त कॉलेज की फेंसिंग और अन्य बुनियादी सुविधाओं में संतोषजनक प्रगति क्यों नहीं हुई ?

    इस पर कोर्ट में उपस्थित एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि कॉलेज में छात्राओं के शौचालय बनाने का काम चल रहा है और फेंसिंग के लिए राशि निर्धारित करने के लिए स्क्रीनिंग कमिटी विचार कर रही है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जल्द ही इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा ।

    उन्होंने बताया कि राज्य में ऐसे कॉलेजों की संख्या 270 से ज्यादा है, ऐसे में बजट में आवंटित राशि के अनुरूप व्यय का अनुपात काफ़ी ज़्यादा है।

    इस पर कोर्ट ने शिक्षा विभाग के चीफ सेक्रेटरी को राज्य के कॉलेजो में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु रूपरेखा तैयार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है । कोर्ट ने बीएस कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु काम की प्रगति में तेज़ी लाने का भी निर्देश दिया है ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी अधिवक्ता स्मृति सिंह ने कोर्ट को जानकारी दी कि कॉलेज की चहारदीवारी बनाने हेतु केवल राशि का आकलन किया गया है, जो कि 1 करोड़ 10 लाख है । याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने खंडपीठ को बताया कि क़ालेज़ में बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराये जाने के लिए अभी तक कोई भी राशि आवंटित नहीं कराई गई है।

    कालेज में बुनियादी सुविधाएँ नहीं होने से छात्राओं को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराने के लिए कॉलेज परिसर में वेंडिंग मशीन भी लगाया जाना चाहिए।

    इस मामले की अगली सुनवाई 13अक्टूबर,2022 को होगी ।

  • पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में सरकारी ठेकेदारों को बड़ी राहत देते हुए 6 महीने के भीतर उनके निर्विवाद दावों के करने हेतु दिशानिर्देश जारी किया

    चीफ जस्टिस संजय क़रोल की खंडपीठ ने इस मामलें निर्णय देते हुए इस निर्णय की प्रति को अविलम्ब राज्य के मुख्य सचिव को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है।

    हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सरकारी अफ़सर केवल उन गिने चुने ठेकेदारों के ही बकाए बिल का भुगतान करते हैं, जिनमे उनका स्वार्थ निहित है।

    कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि किसी भी विभाग के समक्ष सरकारी ठेकेदारों का दावा यदि बनता है, तो उस दावे या अभ्यावेदन का निपटारा उस संबंधित विभाग को छह माह के भीतर करना होगा।कोर्ट ने रघोजी हाउस ऑफ़ डिस्ट्रीब्यूशन की याचिका पर सुनवाई की।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रत्युष प्रताप सिंह ने खंडपीठ को बताया कि याचिकाकर्ता को 2017 में सोनपुर मेले में टेंट इत्यादि लगाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा सौंपा गया था। लेकिन पाँच वर्ष बीत जाने के बाद भी याचिकाकर्ता के 21 लाख रुपये बकाए का भुगतान राज्य सरकार नहीं कर रही है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    इसके लिए याचिकाकर्ता ने कई बार विभाग को अभ्यावेदन दिया ,लेकिन उनके द्वारा न तो कोई जवाब दिया गया और न तो दावे के का निपटारा किया गया ।इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करे कि जिन मामलों निर्विवाद दावे प्रस्तुत किए गए हैं,उसका निपटारा भी शीघ्र किए जाने हेतु संबंधित विभागों को आदेश पारित करना चाहिए।

    ऐसा निर्णय लेने के लिए अधिकृत व्यक्ति को उचित अवधि के भीतर आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए।

    जो सामान्य रूप से, जब तक कि कानून अन्यथा निर्धारित न करें, ऐसे दावे की प्राप्ति की तारीख से छह महीने से अधिक नहीं होना चाहिए । कोर्ट ने अपने फ़ैसले में बिहार लिटिगेशन पॉलिसी को लागू करने पर भी जोर दिया है।

  • पटना के लाठीबाज एडीएम के के सिंह का पटना से हुआ ट्रांसफर

    पटना के लाठीबाज एडीएम के के सिंह का पटना से हुआ ट्रांसफर

    The post पटना के लाठीबाज एडीएम के के सिंह का पटना से हुआ ट्रांसफर appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पटना के बापू सभागार में 24 सितंबर,2022 को राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

    बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पटना के बापू सभागार में 24 सितंबर,2022 को राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें देश भर के अधिवक्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उदघाटन भारत के चीफ जस्टिस यू यू ललित करेंगे।

    केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के जज व भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता समेत प्रत्येक राज्य के बार कॉउंसिल से लगभग 15 प्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

    बी सी आई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 सितंबर के शाम को राज्य के दूरस्थ स्थानों से आने वाले अधिवक्ताओं के लिए पटना में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। उन्हें किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

    औपचारिक रूप से कार्यक्रम 24 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।ये तीन घंटे तक चलेगा।

    इसके बाद लंच ब्रेक होगा। अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम होगा।

    श्री मिश्रा ने अधिवक्ताओं से अपील किया है कि वे सुबह नौ बजे तक कार्यक्रम स्थल जरूर पहुंच जाएं, न
    ताकि उन्हें प्रवेश में कठिनाई नहीं हो। दस वर्षो तक के अनुभव रखने वाले अधिवक्ता सेमिनार और प्रशिक्षण दोनों में भाग लेंगे।

    उन्होंने इस बात को लेकर भी स्पष्ट किया कि लगता है कि कुछ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि सिर्फ दस वर्षों का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता ही कार्यक्रम में भाग लेंगे, ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने राज्य भर के सभी अधिवक्ताओं व अधिवक्ता प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए अपील किया है।

    The post बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पटना के बापू सभागार में 24 सितंबर,2022 को राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • साइको किलर का पता बताइए 50,000 इनाम पाइए, बेगूसराय पुलिस ने जारी की साइको किलर की तस्वीर

    तीस किलोमीटर तक लगातार फायरिंग करते जाना, और लगभग 10 लोगों को गोली मारना, एक की मौत हो जाना। मंगलवार को हुई इस घटना से लोग सकते में है।

    अब बेगूसराय सीरियल फायरिंग मामले में बगूसराय पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने वालों के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही सूचना देने वालों का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।

    पुलिस ने इसके लिए दो संपर्क नंबर जारी किये हैं। 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।

    बेगूसराय पुलिस जोन के डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने बेगूसराय कांड के संदिग्ध सीरियल किलर का फोटो जारी किया है। अपराधी नारंगी शर्ट पहने हुए एवं उसके पीछे बैठे संदिग्ध के बारे में जो भी पुलिस को सही सूचना देगा उसे 50000 रुपए का इनाम दिया जाएगा तथा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

    पुलिस को सूचना 9431822953 या 9431800011 पर कॉल, एमएमएस और व्हाट्सअप के माध्यम से माध्यम से दी जा सकती है।

    The post साइको किलर का पता बताइए 50,000 इनाम पाइए, बेगूसराय पुलिस ने जारी की साइको किलर की तस्वीर appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • नप गए लाठी चलाने वाले एडीएम के के सिंह, 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों से की थी बेरहमी

    पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह तो याद होंगे। वही केके सिंह जिन्होंने खुद लाठी लेकर अभ्यर्थियों पर भांजी थी। शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई मामले में अब उन पर गाज गिरी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया है।

    वे सरेआम तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यर्थी को प्रदर्शन के दौरान लाठी से पिटते नजर आए थे। लाठीचार्ज मामले में एडीएम केके सिंह ने पटना जिला प्रशासन को दिये स्पष्टीकरण में बताया कि 22 अगस्त को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्होंने लाठी चलाई थी।

    उनका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना नहीं था। लाठीचार्ज का वीडियो सामने आने के उन पर पटना डीएम ने जांच का आदेश जारी किया था। पटना डीएम ने घटना में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह की जांच के लिए डीडीसी और एसएसपी को दो दिनों का वक्त दिया था। लेकिन जांच पूरी नहीं होने पर जांच टीम ने और वक्त की मांग की थी। अब उन पर जांच पूरी हो गयी है और उन पर कार्रवाई हुई है।



    राजधानी पटना में बीते 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थियों ने भर्ती में देरी के विरोध में डाकबंगला चौराहा पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया और इस लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पटना एडीएम केके सिंह एक प्रदर्शनकारी को डंडे से बेरहमी से पीटते हुए नजर आए थे। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने एडीएम से स्पष्टीकरण की मांग की थी।