Category: खास खबरें

  • नालंदा में अंचल अधिकारी( CO )पर गिरी गाज… जानिए क्यों हुए सस्पेंड ?

    नालंदा जिला में एक अंचलाधिकारी यानि सीओ पर कार्रवाई हुई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोप में अंचलाधिकारी पर ये कार्रवाई हुई है। उनपर सरकारी भूमि की गलत तरीके से दाखिल खारिज को मंजूरी देने का आरोप है ।

    अंचलाधिकारी पर एक्शन
    राजगीर अंचल में कार्यरत अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी पर कार्रवाई हुई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने संतोष कुमार चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। उनपर गलत तरीके से सरकारी भूमि की दाखिल खारिज करने की स्वीकृति देने का आरोप है।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, संतोष कुमार चौधरी पर एक नहीं कई सरकारी जमीन को गलत तरीके से दाखिल खारिज करने का आरोप है। जिन सरकारी जमीन का गलत तरीके से दाखिल खारिज किया गया । उसमें राजगीर में रेल विभाग की जमीन,राजगीर जिला परिषद की जमीन,बिहार धार्मिक न्याय परिषद के द्वारा निबंधित हसनपुर मठ की भूमि की जमीन शामिल है ।

    नरसंहार वाली जमीन भी बेच डाला
    बताया जा रहा है कि हसनपुर मठ की जिस जमीन को लेकर नरसंहार हुआ था उसका भी दाखिल खारिज करने की स्वीकृति दे दी गई ।

    कई और मामले सामने आए
    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भारत की प्राचीन स्मारकों तथा पुरातत्वी स्थलों और अवशेषों के रखरखाव की भूमि का गलत तरीके से जमाबंदी कायम करने के साथ 60 सालों का लगान रसीद भी जारी कर दिया था। इसके अलावा कटारी मौजा स्थित गैर मजरूआ आम भूमि का दाखिल खारिज करने की स्वीकृति देने का आरोप था ।

    कई और कर्मचारी भी नपे
    दरअसल, 23 नवंबर को नालंदा के जिलाधिकारी ने राजगीर के अंचलाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की थी। राजगीर के सीओ संतोष कुमार चौधरी पर के खिलाफ जिलाधिकारी ने प्रपत्र ‘क’ गठित किया था। इसके अलावा नियमों की अनदेखी करने पर दो राजस्व कर्मी को सस्पेंड करने के साथ साथ एक राजस्व कर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई थी।

  • नीतीश पर भारी पड़े तेजस्वी यादव.. कांग्रेस भी मन मसोकर रह गई.. जानिए पूरा मामला

    बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं । दोनों सीटों के लिए बीजेपी पहले उम्मीदवार उतार चुकी है। अब महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इस उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और कांग्रेस पर तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी भारी पड़ी है। पहले माना जा रहा था कि महागठबंधन में चर्चा थी कि आरजेडी मोकामा और जेडीयू गोपालगंज लड़ेगी लेकिन आखिर में तेजस्वी भारी पड़े और दोनों सीट आरजेडी के नाम कर लिया। इससे जेडीयू के साथ-साथ कांग्रेस को भी मन मसोसना पड़ा है।

    किसे किसे मिला टिकट
    गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में उतारा है । तो वहीं, गोपालगंज में बीजेपी की कुसुम देवी के खिलाफ आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।

    इसे भी पढ़िए-भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक (SP) पर बड़ी कार्रवाई.. जानिए किस-किस ठिकानों पर हो रही है छापेमारी ?

    बाहुबलियों की पत्नी में भिड़ंत
    सबसे पहले बात मोकामा विधानसभा सीट की करते हैं। यहां उपचुनाव में बाहुबलियों में मुकाबला होगा। बीजेपी ने बाहुबली नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को मैदान में उतारा है .. तो वहीं आरजेडी ने बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को टिकट दिया है । ललन सिंह और अनंत सिंह में पहले भी छत्तीस का आंकड़ा रहा है और दोनों ही भूमिहार जाति से आते हैं । अगर आंकड़ों की बात करें तो नीतीश कुमार और आरजेडी में गठबंधन के बाद नीलम देवी का पलड़ा भारी दिख रहा है ।

    गोपालगंज में होगी किसकी जीत
    गोपालगंज में बीजेपी के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है। बीजेपी ने पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को मैदान में उतारा है।सुभाष सिंह के निधन से ही यह सीट खाली हुई है। महागठबंधन ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। अगर बात आंकड़ों की करें तो सुभाष सिंह यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं । वे लगातार चौथी बार विधायक बने थे । इस बार मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

    मोकामा में क्यों हो रहा है उपचुनाव
    मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट में कोर्ट ने दोषी करार दिया था । जिसकी वजह से उनकी विधासनसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उन्होंने जदयू उम्मीदवार को हराया था। तब जेडीयू एनडीए में था। इस बार उपचुनाव में मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह मैदान में हैं। ऐसे में असली दंगल दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच है

  • मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा… जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में एक बार फिर मरीज की मौत पर हंगामा हुआ है। मरीज के परिवारवालों ने हंगामा किया । जिसकी वजह से डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर चले गए .. जिससे अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा ..

    क्या है पूरा मामला
    मामला पावापुरी के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल का है। जहां मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया । हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वहां से चले गए। मरीज के परिवारवालों ने मेडिकल कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया।

    किस मरीज की मौत
    दरअसल, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में 12 साल का गोल्डन कुमार भर्ती था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। गोल्डन कुमार पावापुरी ओपी के सांयडीह गांव के रहने वाले चिंटू कुमार का बेटा था ।

    इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    परिजनों का क्या है आरोप
    मरीज के दादा ज्ञान बहादुर प्रसाद ने अपने पोते की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम उनका पोता साइकिल से गिर गया था। जिससे उसकी कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे लोग इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल में भर्ती कराया। देर रात बच्चे की हालत बिगड़ने लगी थी।

    लापरवाही का आरोप
    उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उनके पोते की तबीयत बिगड़ने लगी.. इस बात की जानकारी नर्स और दूसरे स्टाफ को दी गई.. इसके बावजूद किसी ने उस बच्चे की सुध नहीं ली और उल्टे डांट फटकार कर परिजनों को वहां भगा दिया। जिसकी बाद आज बच्चे की मौत हो गई ।

    ठप्प हो गई ओपीडी सेवा
    मरीज के परिजनों का कहना है कि रात कोई भी सीनियर डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित नहीं थे। उनका कहना है कि अगर सीनियर डॉक्टर ने सुध ली होती तो उसकी जान बच जाती.. मरीज की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और अधीक्षक के चेंबर में घुसकर कहासुनी करने लगे।

    रणक्षेत्र में बदल गया अस्पताल
    मेडिकल सुपरीडेंटट के साथ बदसलूकी की बात जैसे ही जूनियर डॉक्टरों को मिली.. वे लोग उग्र हो गए.. वे लोग भी मरीज के परिजनों से उलझ गए .. इस दौरान आक्रोशित डॉक्टर ने जिस कार में बच्चे का शव रखा था, उसके शीशे तोड़ डाले। इसके बाद परिजन वहां से भाग खड़े हुए।

    मेडिकल सुपरिडेंटेड की सफाई
    करीब 3 घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रही। इसके कारण अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस मामले में अधीक्षक का कहना है कि दोषी परिजनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सीनियर डॉक्टर के नहीं रहने की बात बेबुनियाद बताया ।

  • बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा के बिहारशरीफ से आ रही है । जहां सड़क हादसे में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला है । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है ।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के कटरा नदी मोड़ के पास हुआ है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी सड़क किनारे बाइक लगाकर उसपर बैठा था । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदा दिया । आनन-फानन में घायल कपड़ा कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़िए-लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक कपड़ा व्यवसायी की पहचान 29 साल के पप्पू के रुप में हुई है । वो बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर के रहने वाले मोहम्मद क्यूम का बेटा था। वो किसी से मिलने के लिए उधर गया था। लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई ।

    इसे भी पढ़िए-नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
    हादसे के बाद नालंदा पुलिस की गश्ती टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है । साथ ही जिस ट्रक से हादसा हुआ था । उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।

    घर में मचा कोहराम
    मोहम्मद क्यूम के 29 साल के बेटे पप्पू की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। पप्पू की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है । घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है

  • लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    बिहार के लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है । सुधा डेयरी (Sudha Dairy) ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। सुधा गोल्ड की कीमत में सबसे ज्यादा तीन रुपये का इजाफा किया गया है । साथ ही सुधा शक्ति भी दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है । यानि अब आपको सुधा दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे । पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Patna Dairy Project) ने नया रेट लिस्ट जारी कर दिया है । बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी.

    नई कीमत जानिए
    सुधा गोल्ड : 59 रुपये प्रति लीटर
    सुधा गोल्ड : आधा लीटर 30 रुपये में
    सुधा शक्ति : 51 रुपये प्रति लीटर
    सुधा शक्ति : आधा लीटर 26 रुपये में
    गाय का दूध : 48 रुपये प्रति लीटर
    गाय का दूध : आधा लीटर 25 रुपये में
    सुधा हेल्दी : 46 रुपये प्रति लीटर
    सुधा हेल्दी : आधा लीटर 24 रुपये में
    सुधा स्मार्ट : 44 रुपये प्रति लीटर
    टी स्पेशल : 45 रुपये प्रति लीटर

    अब किस पर कितना ज्यादा देना होगा
    नई रेट लिस्ट तो आपको बता दिया.. लेकिन अब आपकी जेब कितनी ढीली होगी समझिए.. सबसे पहले बात सुधा गोल्ड की.. अभी आप एक लीटर सुधा गोल्ड दूध 56 रुपये में खरीदते हैं.. लेकिन अब आपको इसके लिए 59 रुपये चुकाने होंगे. मतलब अगर आप रोजाना तीन लीटर दूध खरीदते हैं तो 9 रुपए रोजाना का बोझ आपकी जेब पर बढ़ गया.. यानि महीने का 270 रुपए और साल का करीब 3500 रुपए आपको ज्यादा खर्च करने होंगे । इसके अलावा सुधा शक्ति एक लीटर के लिए अभी 49 रुपये देने होते हैं. अब 51 रुपये देने होंगे. एक लीटर गाय के दूध के लिए 46 रुपये दे रहे हैं तो अब 48 रुपये देने होंगे. तो वहीं, सुधा हेल्दी दूध के एक लीटर के पैक के लिए अभी 44 रुपये दे रहे हैं तो बढ़ने के बाद 46 रुपये देने होंगे. वहीं टी स्पेशल के एक लीटर के पैक के लिए अभी 43 रुपये दे रहे हैं तो 11 अक्टूबर से 45 रुपये चुकाने होंगे.

    Previous article नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. क्यों करनी पड़ी ये मांग.. ?







  • नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. क्यों करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आज कल बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे का कट्टर दुश्मन हो गई है । दोनों पार्टियां एक दूसरे पर वार-पलटवार करने में नहीं चूक रही है.. जब भी मौका मिलता है.. बीजेपी, जेडीयू पर हमलावर हो जाती है । बिहार में गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर अटैक कर रही है । नीतीश कुमार को मौकापरस्त बता रही है । इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है ।

    योगी को क्यों लिखी चिट्ठी
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक खत लिखा है. जिसमें जयप्रकाश नारायण (Jai Praksh Narayan) के गांव का मुद्दा उठाया गया है । नीतीश कुमार ने यूपी-बिहार बॉर्डर (Bihar-UP Border) स्थित जेपी के पैतृक गांव सिताबदियारा के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.

    नीतीश कुमार ने क्या कहा
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सिताबदियारा में चल रही परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की. इस दौरान यूपी में विकास कार्यों की धीमी गति पर दुख जताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सिलसिले में सात अक्टूबर को यूपी सरकार (CM Nitish Letter To CM Yogi Adityanath) को चिट्ठी लिखी है.

    नीतीश के खत में क्या है
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी सरकार को जो पत्र लिखा है .. उसमें कहा गया है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा गांव में बारिश के दिनों में कटाव का खतरा बना रहता था. इस इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए साल 2017-18 में घाघरा नदी की ओर से एक रिंग डैम बनाने का कार्य शुरू किया गया था. जिसमें बिहार में लगभग चार किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में लगभग साढ़े तीन किमी की लंबाई में रिंग डैम का काम शुरू किया गया. इस रिंग डैम की लंबाई लगभग साढ़े सात किमी है. वहीं यह कार्य बिहार वाले क्षेत्र में पूरा हो गया लेकिन, यूपी के क्षेत्र का कार्य अभी भी पेंडिंग है.

    कहां से कहां तक पेंडिंग
    सीएम नीतीश कुमार ने खत में बताया है कि हाजीपुर-गाजीपुर एनएच 31 से सिताब दियारा तक जाने वाली बीएसटी मेन डैम की लंबाई लगभग साढ़े छह किमी है. जिसमें करीब तीन किमी लंबी सड़क का काम उत्तर प्रदेश के राज्यक्षेत्र में पेंडिंग है. साथ ही सिताब दियारा रिंग बांध के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम को बीएसटी मुख्य बांध से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो काम शुरू की गई थी. अभी तक पूरी नहीं हुई है. जिसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाए।

    कहां है सिताब दियारा
    संपूर्ण क्रांति के प्रणेता, नीतीश और लालू के राजनीतिक गुरु जयप्रकाश नारायण का जन्म सिताब दियारा में हुआ था। सिताबा दियारा गांव बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है। ये गांव गंगा और घाघरा नदी के संगम पर है । हालांकि ये बिहार के सारण जिला में आता है ।

  • बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक.. हाईकोर्ट के फैसले से कई उम्मीदवारों को झटका.. जानिए क्यों?

    बिहार में नगर निकाय चुनाव पर रोक.. हाईकोर्ट के फैसले से कई उम्मीदवारों को झटका.. जानिए क्यों? | Nalanda Live



  • बिहार शरीफ में लुटेरों ने एक शख्स को मारी गोली… आधी रात को मेन गेट का ताला काट रहे थे बदमाश

    बिहारशरीफ में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है.. जगह-जगह खूबसूरत पंडाल लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग पंडालों के चक्कर भी लगा रहे हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर हर साल की तरह नालंदा पुलिस इस बार भी अलर्ट मोड में रहने का दावा कर रही है । नालंदा पुलिस रातभर पेट्रोलिंग करने का दम भरती है । लेकिन ये खबर पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है ।

    बदमाशों ने मारी गोली
    बिहारशरीफ में बीती रात लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए । उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    किसे मारी गोली
    मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र का है। जहां बोकारो ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है। राजू पांडे यहां नाइट गार्ड का काम करते हैं । वे रात में बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में ही सोते हैं । वे मुरारपुर के रहने वाले हैं ।

    बीती रात को क्या हुआ
    दरअसल, आधी रात को बाइक सवार कुछ लुटेरे बोकारो ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पहुंचे। जहां वे मेन गेट का ताला काटते हैं । फिर बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर के अंदर घुस जाते हैं । लुटेरे इधर उधर से सामान उठाने लगते हैं । खटपट की आवाज हुई तो बुजुर्ग की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

    बदमाशों ने मारी गोली
    गार्ड राजू पांडे ने जैसे ही शोर मचाना शुरू किया । वैसे ही बदमाशों ने गोली चला दी,जो गार्ड राजू पांडे के बाएं हाथ में जा लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल गार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया

    CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
    वहीं, लहेरी थाना पुलिस अब इलाके के CCTV फुटेज को खंगाल रही है । लहेरी थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

    Previous article सरकारी कर्मचारियों पर CM नीतीश सख्त.. जारी किया बड़ा आदेश







  • नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- हां, मैं चोरों का सरदार हूं.. विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

    बिहार में जब से आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने सरकार बनाई है । तब से ही रोज नया नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है । पहले कार्तिकेय कुमार को कानून मंत्री बनाने पर.. फिर लेशी सिंह को मंत्री बनाने पर.. तो कभी मंत्रियों के बयान पर ।

    ‘हां, मैं चोरों का सरदार हूं’
    अब बिहार के कृषि मंत्री और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे बयान पर हंगामा पसरा हुआ है । बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हां वो चोरों के सरदार हैं । साथ ही कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं । उन्होंने जो कुछ भी कहा है सही कहा है।

    क्यों बताया चोरों का सरदार
    दरअसल. सुधाकर सिंह कैमूर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर लताड़ा । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के कर्मचारी और अफसर चोर हैं। इसलिए वो खुद चोरों के सरदार हैं।उन्होंने अपने विभाग के अफसरों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुआ कहा कि कर्मचारी और अधिकारी नकली रिपोर्ट पेश करने का काम करते हैं ।

    विपक्ष ने साधा निशाना
    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के विवादित बयान के बाद विपक्ष हमलावर है । विपक्ष ने कृषि मंत्री और नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्ट हो चुकी है और ऐसे में कृषि मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए

  • नालंदा में दिनदहाड़े गोली मारकर लूट.. बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

    नालंदा में अपराध की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कहीं हत्या हो रही है तो कहीं लूट की वारदात. ऐसा लग रहा है कि नालंदा पुलिस ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है ।

    क्या है मामला
    ताजा वाक्या नालंदा जिला के इस्लामपुर की है। बताया जा रहा है कि CSP संचालक गुड्डू कुमार इस्लामपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच से पैसा लेकर अपने सीएसपी सेंटर मदारगंज जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने हरसिंगरा मोड़ के पास सीएसपी संचालक की मोटरसाइकिल रुकवा दिया और लूटपाट करने लगा। विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी।

    3 लाख की लूट
    CSP संचालक को गोली मारकर 3 लाख रुपए लुटकर बदमाश फरार हो गए। गोली सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार के जांघ में लगी है । उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित सीएसपी संचालक खुदागंज थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का रहने वाला है ।

    5 दिन में दूसरी वारदात
    पांच दिन के भीतर सीएसपी संचालक से लूट की नालंदा में ये दूसरी घटना है । इससे पहले 7 सितंबर को इस्लामपुर के चौरमा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर सीएसपी संचालिका से 2 लाख 53 हजार रुपए नकद छीन लिए थे। साथ में लैपटॉप,मोबाइल और क्रेडिट कार्ड की लूट ली थी। विरोध करने पर सीएसपी संचालिका और उसके पति के साथ मारपीट भी गई थी। पीड़ित संचालिका सुरुचि कुमारी टई गांव की रहने वाली है और वो अपने पत्ति विक्की कुमार के साथ स्कूटी से मैरा खुर्द गांव स्थित एसबीआई की सीएसपी सेंटर जा रही थी।

    पुलिस गश्ती पर सवाल
    हफ्ते भर के भीतर दो वारदात से सीएसपी संचालकों में डर है। साथ ही स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं । हालांकि हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी ते मुताबिक जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात के पीछे पहुंचाया जाएगा।

    Previous article बिहारशरीफ में छात्रा ने की खुदकुशी.. ब्लैकमेल कर रहे थे दो लड़के.. सुसाइड नोट में क्या लिखा.. जानिए