नालंदा दर्पण डेस्क।दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में शनिवार की रात बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके लगे। इस दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसमें नाच देख रही एक बारह साल की बच्ची को गोली लगने से मौत हो गई।
मृतका गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीया पुत्री टुसी कुमारी है। बताया गया कि पांच राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली किशोरी के सिर में लग गई।
इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। किशोरी को आनन फानन में अस्पताल लाया गया। वहां से पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
मृतका के पिता के मुताबिक गांव के ही मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था। इस दौरान गांव में ही बार बालाओं के डांस का इंतजाम किया गया था। बार बालाओं के ठुमके के बीच शराब का भी इंतजाम किया गया था।
इसी बीच कुछ युवक मस्ती में कट्टा से फायरिंग करने लगे। जिससे अपने घर के छत से कार्यक्रम देख रही बच्ची के सिर में गोली लग गयी।
गोली लगते ही आनन-फानन में बच्ची को ईलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना को छिपाने के लिए आरोपी पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता से मान मनोबल करते देखे गए। पिता पर जबरन छत से गिरने से मौत बताने के दबाव बना रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम था। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया, जो बच्ची के सिर में लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसके यहां बर्थडे पार्टी था, वह सपरिवार फरार हो गए हैं।
नालंदा दर्पण डेस्क। अस्थावां थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 30 साल की विधवा के चार बुजुर्ग प्रेमियों ने मिलकर 5वें आशिक की हत्या कर दी।
पुलिस ने जब विधवा प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो न सिर्फ मामले का भंडाफोड़ हुआ, बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई।
दरअसल, मामला अस्थावा थाना क्षेत्र के बलवापुर गांव की है, जहां 32 साल की एक विधवा चाय की दुकान चलाती थी। उसका संबंध चार बुजुर्गों से था।
पुलिस का कहना है कि इसी बीच इस कहानी में बुजुर्ग 70 वर्षीय तृपित शर्मा की एंट्री हो गई। शर्मा ने भी सभी की तरह महिला को प्रेम संबंध का निवेदन दिया। कहा जाता है कि इससे महिला के पूर्व के प्रेमी नाराज हो गए।
पांचवें बुजुर्ग को सुनसान जगह पर बुलायाः बिहार शरीफ (सदर) के डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला के साथ मिलकर सभी ने उनकी हत्या की योजना बना ली। महिला ने चारों के साथ मिलकर शर्मा को 19 अक्टूबर को सुनसान जगह पर बुलाया।
इसके बाद शर्मा के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई और शव को नवनिर्मित सामुदायिक भवन के पानी टंकी में फेंक दिया। इस दौरान उनकी पहचान न हो सके, इसके लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।
बेटे ने पिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराईःघटना के दो दिन बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया। इधर, शर्मा के पुत्र मिट्ठू कुमार ने उसी दिन पिता की हत्या की प्राथमिकी अस्थावां थाने में दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी ही थी तभी जानकारी मिली कि मृतक अस्थावां पालीटेक्निक कालेज के पास चाय की एक दुकान में अक्सर बैठा करते थे। पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन नहीं मिल रहा था। इस बीच, फोन स्विच ऑफ आ रहा था।
एक महीने बाद जब फोन खुला तो पहले से ही सर्विलांस पर डाला गया नंबर का राज खुल गया। पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल बरामद किया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला टूट गई और इस हत्याकांड का राज खुल गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में सभी ने कबूला कि 19 अक्टूबर को पांचों ने 75 साल के तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर धोखे से बुलाया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। 26 नवंबर वह दिन है। आज के ही दिन किसान तीन कृषि कानून के विरोध में राज्यों से लड़ते हुए दिल्ली के बॉर्डर तक आए और लगातार 13 महीने के आंदोलन करते हुए भारत सरकार के द्वारा बनाए गए कानून को प्रधानमंत्री के द्वारा वापस लेने को मजबूर कर दिया। यह किसानों की एकता और मजबूती को दिखाती है।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार द्वारा सरकार से आगे मांग किया गया कि किसानों के द्वारा उठाए गए सभी अनाजों पर खरीद सुनिश्चित किया जाए एवं किसानों के अनाजों का मूल्य स्वामीनाथन आयोग के दिए गए फार्मूले के C2+50% के हिसाब से तय हो।
इस सभा में बिहारी कृषि परिवार के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मुखिया, रामजतन सिंह, दिलीप कुमार, आनंदी प्रसाद, शिवनंदन प्रसाद, सुरेंद्र गांधी, सर्विस राम समेत कई किसान उपस्थित थे।
इस पुतला दहन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ ओजपूर्ण स्वर में नारे लगाए गए
नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक़ बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव में रसोई गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके से पूरे घर में आग फ़ैल गई। दोनों बच्चियां घर के कमरे में ही सो रही थी और उनके पास भी आग पहुंच गई।
इसी दौरान दोनों झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।
मृतक बच्चियों की पहचान बिक्की की बेटी सोनाक्षी और मीनाक्षी के रूप में की गई है। दो बेटियों की एक साथ मौत हो जाने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है।
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में प्रतिबंध के बाबजूद भी किसान लगातार पराली जला रहे, लेक़िन फिर भी विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा।
बता दें कि किसानों द्वारा धान के फसल का हार्वेस्टिंग के बाद बचा पुआल को आग लगा रहे हैं। पुआल को जलाने से पर्यावरण के साथ-साथ खेतों पर भी इसका असर होता हैं।
मृदा में धान के पुआल को जलाने से मृदा स्वास्थ्य में गिरावट का सीधा प्रभाव फसल की वृद्धि एवं उसकी उत्पादकता पर पड़ता है। जब मृदा स्वास्थ्य खराब होता है तो भूमि पौधों को आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध कराने में समर्थ नहीं होती एवं पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।
भूमि के पोषक तत्वों पर कुप्रभावः पुआल को जलाने से कार्बनिक पदार्थों की मात्रा में कमी होती है और कार्बनिक पदार्थों का संबंध सीधा मृदा स्वास्थ्य से होता है जो मृदा संरचना को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पुआल को जलाने से कार्बनिक पदार्थों की मात्रा में कमी होने से सूक्ष्म जीवों को पर्याप्त मात्रा में कार्बनिक पदार्थ नहीं मिल पाते।
इसका सीधा प्रभाव भूमि के पोषक तत्वों की उपलब्धता पर पड़ता है, क्योंकि इस अवस्था में सूक्ष्मजीव कार्बनिक पदार्थों को अकार्बनिक पदार्थों में परिवर्तित करने में असमर्थ होते हैं।
खेत मे जलाई जा रही पुआलःप्रखंड क्षेत्र के अधिकांश जगहों पर सरकार के दिशा निर्देश के बावजूद भी कई किसान खेत में पुआल को आग के हवाले कर दे रहे है। इसके चलते मित्र जीव तथा लाभदायक जीवांश जलकर नष्ट हो रहे है।
इसके अतिरिक्त खेतों की मिट्टी तथा फसल पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। यही नहीं यह इसके धुआं से पर्यावरण तथा हवा में जहरीली गैस घुल जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है।
पर्यावरण प्रदूषण के मुख्य कारक हैं ये गैसःपुआल को जलाने से कई हानिकारक गैसेस निकलती जैसे विभिन्न ग्रीन हाऊस गैसें यथा कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बनडाइ ऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड, मिथेन है जो पर्यावरण भारी नुकसान पहुंचाती है। इससे बचना चाहिए। पुआल जलाने से कार्बनिक पदार्थों की मात्रा में कमी होती है और इसका सीधा स्वास्थ्य पर पड़ रहा है
उर्वरा शक्ति नष्ट होने के साथ ही मानव जाति पर पड़ रहा विपरीत प्रभावः यदि इसी प्रकार खेतों की उपजाऊ शक्ति स्वत: नष्ट हो जायेगी खेतों मे फूंके जा रहे पुआल से क्षति के सिवा फायदा नहीं है।
खेतों में गिरा अनाज जिसे पशु व पक्षी चुग कर अपना पेट भरते थे वो जल जा रहे है। साथ ही खेतों व खरपतवारों में रहने वाले छोटे कीड़े मकोड़े जल कर मर जा रहे है। इसका विपरीत प्रभाव मानव जाति पर पड़ रहा है।
फिर भी लोग नहीं समझ रहे है। पानी का लेयर नीचे भागने से ठंडी के मौसम में ही चापाकल व ट्यूब वेल जवाब दे रहे है तो आने वाली गरमी में क्या होगा? किसान खेतों के पटवन के लिये परेशान है तो वहीं कुछ लोग खेत में पुआल फूंक धरती के टेम्प्रेचर को बढ़ाने मे लगे है।
इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना के सुहावनपुर सुढी गांव की प्रतिमा देवी ने थाना में अवास सहायक समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
पीड़िता के अनुसार प्रधानमंत्री अवास योजना 2021-2022 अवास आइडी मे मेरा नाम है, इसका प्रथम किस्त 40 हजार और दूसरा किस्त 40 हजार रुपया पेटीएम खाता पर चला गया, जिस खाता के बारे में जानकारी भी नहीं है।
जानकारी लेने पर अवास सहायक ने बताया कि आपका रुपया पेटीएम में चला गया है। उस पर मैनें कहा कि मेरे पास पेटीएम खाता नहीं है, सिर्फ खुदागंज एक बैंक में खाता है।
जब मैं गांव के निकासी सेंटर पर चेक करवाने पहुंचे तो अंगुठा से पेटीएम का लिंक बता रहा था, लेकिन खाता में रुपए नहीं बता रहा था। तब आवास सहायक के सहयोगी ने मेरे अंगुठा लगाकर अधार कार्ड से दस हजार दिया और बताया कि रोज दस हजार निकलेगा, आपके पेटीएम में 30 हजार रुपया है।
लेकिन जब, रुपया निकासी करने गये, तब वताया गया कि आप का पूरा पैसा खत्म हो गया है। किसी ने निकासी कर लिया है।
पीडिता ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा गलत ढंग से खाता से 70 हजार रुपए निकासी करने का आरोप सहायक अवास राजीव कुमार समेत दो पर लगाते हुए थाना में मुकदमा दर्ज करवाई है।
दारोगा कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की रही है। दोषियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
गिरियक (मुन्ना पासवान)।अंडर पास बनाने की मांग को लेकर बकरा के ग्रामीण सोमवार की सुबह एक बार फिर मुख्य मार्ग 20 को जाम कर दिया जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई । जाम रहने से यात्री लोगों एवं स्कूली छात्रों को दो घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बाते दें कि रजौली से बख्तियारपुर तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसमें बकरा गांव के पास सड़क को काफी ऊंचा कर चौड़ीकरण किया जा रहा था। उस समय कुछ ग्रामीण अंडर पास बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन गांव के ही कुछ लोग इसे नहीं बनने का भी समर्थन आजतक कर रहे हैं। जिससे ग्रामीण दो दलों में विभक्त हो चुके हैं और कुछ बनाने और कुछ ग्रामीण नहीं बनाने के पक्ष में हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी एवं सड़क निर्माण कार्य कर रही गावार कंपनी को आवेदन दिया लेकिन अंडर पास बनाने की पहल नहीं हुई और पूर्व की भांति सड़क बनाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों के साथ अनेकों समस्या और परेशानी होते दिख रही है।
आज इसी को लेकर सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुआ बकरा गांव के समीप राष्ट्रीय राज्य मार्ग पटना रांची रोड एनएच 20 के स्कूल के समीप अंडरपास पुल व लिंक पथ बनाने की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए।
गुस्साए ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर बकरा के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम होने ने से खलबली मच गयी और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सुबह-सुबह हुए सड़क जाम से राहगीरों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास पुल व लिंक पथ बनाने की मांग को लेकर लगातार तीसरी बार सड़क जाम किया गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का सर्विस रोड बनाने और यात्री शेड बनाने की भी मांग कर रहे हैं।
अंडर पास बनाने के समर्थन में रहे लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी को भी इस संबंध में आवेदन एक माह पूर्व दे चुके हैं लेकिन कोई आश्वासन और सड़क बनाने का अबतक निर्देश जारी नहीं हुआ है और सड़क बनाने का काम जारी है, जिससे आज मजबूर होकर ग्रामीण आज सड़क पर उतरे हैं।
ग्रामीण मोकर्रम आलम का कहना है कि स्थानीय थाना पुलिस पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है सहयोग करने के लिए इसलिए जाम को हटा लिए हैं अगर अंडर पास नहीं बना तो फिर ग्रामीण सड़क को जाम करेंगे। महिलाएं भी अंडर पास बनाने के समर्थन में लगी थी और मांगे पूरी हो का नारा लगा रही थी । कुछ महिलायें अपने ही ग्रामीण लोगों पर ठगने का आरोप भी लगा रही थी ।
जाम की खबर मिलते ही सहायक थाना के एस आई बबन चौधरी दल बल के पास पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम को हटवाया । इसके बाद कुछ ग्रामीण उनके साथ सड़क निर्माण गावर कंपनी के कार्य कर रहे अधिकारी से मिलकर बात करने पावापुरी कार्यालय गए ।
इधर जाम के विरोध में बोलते हुए पूर्व उपमुखिया एवं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि 75% लोग अंडर पास नहीं चाहते हैं कि अंडर पास बनाया जाय जबकि जाम का समर्थन कर रहे कुछ लोगों का कहना है कि ये लोग गलत बोल रहे हैं कि उनके साथ 90% ग्रामीण लोग बनने के समर्थन में हैं।
इस तरह ग्रामीण खुद दो खेमें में बंटे हुए हैं। विपक्ष के लोगों का कहना है कि जो बन रहा है वह सही है लेकिन आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए यहां अलग से सर्विस रोड और यात्री शेड बनना जरूरी है। यहां सरकारी जमीन काफी एरिया में उपलब्ध है। इससे सभी लोगों को फायदा होगा। इस तरह से यहां तीसरी बार जाम लगाया गया है।
स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर जाम हटा लिया गया और गावर कंपनी से कुछ लोग पावापुरी करमपुर मिलने गए हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक को सूचना नहीं मिली कि कंपनी की ओर से क्या आश्वासन मिला।
बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)।बिहार के नालंदा जिले में 4 दिनों से लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए विकास की प्रेमिका और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया।
घटना नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नांनद गांव की है, जहां 4 दिन पूर्व लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ो में बरामद किया गया।
रविवार की सुवह विकास का धड़ 3 दिन बाद पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह पुल स्थित पंचाने नदी से बरामद किया है, जबकि सर को फतुहा के पुनपुन स्थित गंगा नदी से नाव के सहारे खोजबीन कर बरामद किया गया है।
इसी प्रकार तीन दिन पूर्व हाथ पैर को नूरसराय के नारी छिलका के पास से बरामद किया था। बता दें कि विकास की प्रेमिका नूरसराय के बाराखुर्द निवासी ज्योति व उसके पति रंजन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस को धड़ हाथ लगी।
इधर खबरों के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच के लिए विधि विज्ञान के विशेषज्ञों से भी जांच कराई गई। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जो सबूत मिले थे उसी को आधार बनाकर एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह कई वर्षों से युवती विकास के संपर्क में थी। युवती ने अपने घर में विकास को बुलाकर उसकी हत्या की कर दी।
नालंदा दर्पण (मुन्ना पासवान)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरोढा गांव में जमीनी विवाद में एक युवक के द्वारा दोनाली बंदूक से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है। फायरिंग के बाद मारपीट की भी घटना हुई। यह वीडियो 16 नवंबर का है।
बताया जाता है कि रघुवंश प्रसाद अपना जमीन गोवर्धन जमादार की पत्नी चनवा देवी के पास बेच दिया। जब चनवा देवी अपने परिवार के साथ धान की कटनी कर रही थी। उसी दौरान गांव के रघुवंश प्रसाद एवं इनके पुत्र ने खेत को कब्जा करने को लेकर पर चढ़ाई कर दी और रघुवंश प्रसाद ने कहा की यह जमीन मेरे पत्नी के नाम पर है। यह जमीन छोड़ दो।
उसके बाद दहशत फैलाने को उद्देश्य से रघुवंश प्रसाद के पुत्र अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। फायरिंग के दौरान चनवा देवी व इनके परिजन जुट गए और फायरिंग कर रहे अशोक उर्फ मंटू से दो नाली बंदूक छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं पुलिस ने मौके से अशोक और उसके सहयोगियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद ही फायरिंग करने वाले लोगों को छोड़ देने का आरोप चनवा देवी एवं उनके परिजन पुलिस पर लगा रहे हैं।
इस मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विवाद में के दौरान लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की गई थी। जिसे रिकवर लाइसेंस धारी को दे दिया गया। जानमाल की रक्षा के लिए हथियार दिया जाता है।
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के महानंदपुर गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित एक नाच कार्यक्रम में नर्तकी के नाच के दौरान बतौर दर्शक अपने समर्थकों के साथ एक वायरल वीडियो में दामोदरपुर बल्धा पंचायत के मुखिया के पति नजर आ रहें हैं।
मुखिया पति नाच रही नर्तकी के पास ही बैठे हुए हैं। उनके हाथ में रूपये भी है और वे नर्तकी को कुछ अश्लील इशारे कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नगरनौसा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर बल्धा पंचायत के मुखिया पति रविशंकर कुमार लक्ष्मी पूजा के अवसर पर महानंदपुर गांव में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने समर्थको के साथ हाथ मे रुपया लेकर डांसर्स के साथ गंदी हरकतें करते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में मुखिया पति डांसर्स पर पैसे लुटा रहे हैं।और उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो में ‘ए मुखिया जी मन होखे तो बोली’ के गानों पर डांसरों पर पैसा लुटाने के दौरान अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं।
ग्रामीणों की मानें तो वायरल वीडियो में मुखिया पति अपने गांव महानंदपुर मे दो दिन पूर्व लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रात मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
मुखिया पति ने पैसा लुटाने के चक्कर में अपनी मर्यादा भूल गये और डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।
इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मुखिया पति की ऐसी हरकत का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।