Category: गाँव जेवार

  • डीएम ने तुंगी में तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर स्थल निरीक्षण किया – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ प्रखंड के तुंगी में स्थित तालाब के जीर्णोद्धार तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर आज स्थल निरीक्षण किया। यह तालाब लगभग 10 एकड़ 58 डिसमिल क्षेत्रफल में फैला है।

    स्थानय लोगों द्वारा बताया गया कि तालाब के निकट महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य बेलौआ मेला का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। इसलिए इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की आवश्यकता बताई गई।

    जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन गायत्री कुमारी को तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास को लेकर संभावित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर पर्यटन विभाग बिहार को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

    इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा (+2) श्री शिव शंकर उच्च विद्यालय तुंगी के चहारदीवारी निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने मनरेगा के माध्यम से चहारदीवारी निर्माण कराने हेतु कार्रवाई को कहा।

    इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ, प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

  • गांव के तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिले के वेना थाना क्षेत्र के विरनावां गांव में रविवार रात से गायब एक युवक का शव गांव के ही तालाब में मिलने से सनसनी फ़ैल गया।

    बताया जाता है कि अरौत पंचायत के विरनावां गांव के राजकुमार प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार रविवार देर शाम शौच के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में रातभर भटकते रहे।

    सोमवार सुबह उसकी लाश एक तालाब में देखी गई। ग्रामीणों के हल्ला करने पर तालाब पर भीड़ जमा हो गई।शव मिलने की सूचना पर रणवीर के परिजन भी दौड़े चले आए। अपने घर के चिराग को इस हालत में देखकर चित्कार मंच गई।

    घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए सदर अस्पताल ले गई। पीएम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। शव गांव आते ही फिर से चित्कार गूंज उठा। पूरे गांव में मातम पसर गया।

     

  • चंडी में ब्रेकर की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, वाहनों के तोड़े शीशे, पुलिस से भी हाथापाई – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के एस एच 78 के पटेल चौक के पास स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर बहादुरपुर गांव के लोगों ने शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया। सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और बिहटा – सरमेरा मार्ग को घंटों जाम रखा।

    उपद्रवी भीड़ ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले। उपद्रवी भीड़ के भय से वाहन चालकों और यात्रियों में भय देखा गया। सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।

    प्राप्त समाचार के अनुसार चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के एक युवक योगिया मोड़ के पास एक वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। इसके बाद उक्त युवक की सूचना पर बहादुरपुर और जलालपुर गांव के युवाओं की टोली पटेल चौक (योगिया मोड़) के पास पहुंच कर हंगामा करने लगी। युवाओं के हंगामे के कारण एस एच 78 पर वाहनों का परिचालन ठप्प हो गया। उपद्रवी भीड़ ने सड़क जाम कर काफी देर तक हंगामा किया।

    घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना की पुलिस थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में पटेल चौक पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई। पुलिस पर भीड़ ने हमला भी किया। पुलिस से हाथापाई की नौबत भी दिखी। ग्रामीण काफी गुस्से में थे। वे पुलिस के समझाए जाने के बाद भी शांत नहीं हो रहे थे। बाद में पुलिस की जबाबी कार्रवाई के बाद भीड़ पीछे हटी।

    आक्रोशित भीड़ का कहना था कि पटेल चौक पर आएं दिन दुर्घटना होती है, यहां तक कि कई लोगों को जीवन से हाथ धोना पड़ गया है। यहां पर स्पीड ब्रेकर की काफी जरूरत है।

    पुलिस के अनुसार उपद्रवी लोगों की पहचान की जा रही है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, प्रेमी से शादी के लिए सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद सात फेरे – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    चंडी (नालंदा दर्पण)। प्रेम अंधा होता है, इसमें कोई शक नहीं। वैसे आज कल प्रेम ज्यादातर मिस्ड कॉल से ही हो जाता है। वैसे यह प्रेम उस प्रेम की तरह नहीं था, जिसमें प्रेमी युगल फरार हो जाते हैं। इस प्रेम में शादी की जिद थी। जिसके आगे सबको झुकना पड़ा। फिर मंदिर में सात फेरे की रस्म भी निभाई गई।

    चंडी थाना क्षेत्र के पुल पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। पहले तो लोग समझें नहीं। फिर सब माजरा समझ आया तो प्रेमिका की हिम्मत की दाद देने लगे।

    खबर कुछ इस प्रकार है कि चंडी थाना क्षेत्र के रैसा गांव के सिंटू कुमार, जो कि मिठ्ठू रविदास का पुत्र है, उसके प्यार की पींगे एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई। उस  मिस्ड कॉल ने दोनों को प्रेम में बांध दिया।

    लड़की के परिजन के अनुसार उनकी बेटी के मोबाइल पर दो साल पहले सिंटू के नबंर का मिस्ड कॉल आया। धीरे धीरे दोनो में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।

    दोनों की घनिष्ठा बढ़ गयी। उसके बाद दोनों में प्यार का परवान चढ़ने लगा। एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। दोनो को मिलना जुलना जारी हो गया।

    आरती को बीए ऑनर्स का परीक्षा दिलाने के लिए सेंटर पहुँचने लगा था। उसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर शादी का दवाब बनाने लगा।

    शादी के दबाव के आगे प्रेमी सिंटू झुक गया।वह शादी के लिए तैयार हो गया। प्रेमी- प्रेमिका ने चंडी स्थित संत रैदास मंदिर में आकर शादी करने लगे। तभी  लड़का का परिजन पहुंचकर हंगामा करने लगे। उसके बाद पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को थाना लाया गया।

    दोनों पक्षों के बीच महकार पंचायत के मुखिया कुमार अजय सिन्हा ने समझौता कराकर शादी करवा दिया। इस अनोखी शादी के बाद उपस्थित लोगों ने प्रेमी युगल को आशीर्वाद देते हुए सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की।

  • बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बीच इन गांवों के स्कूलों में होगी इंटर की पढ़ाई ! – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिये नामांकन लिया गया है। लेकिन, अभी तक न तो सुविधाएं बढ़ी न शिक्षक। या यूं कहें कि सुविधाएं ही नदारद है। इन स्कूलों में विज्ञान व कला संकाय में 120-120 सीट आवंटित हैं।

    हालांकि, सभी जगह सीट के अनुरूप नामांकन नहीं हो सका है। लेकिन, जितने भी नामांकन हुए हैं। इनकी समुचित पढ़ाई उपलब्ध कराने में विभाग अब तक विफल साबित हो रहा है।

    ग्रामीण स्तर तक बच्चों की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है। इसके तहत ही इन स्कूलों में इंटर की पढ़ाई शुरू की गयी। लेकिन, सुविधाएं व शिक्षकों की कमी इसमें मुश्किलें पैदा कर रही है।

    कई स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि विभागीय आदेश पर बच्चों का इंटर में नामांकन ले लिया गया है। लेकिन, विभाग अब तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा सका है। न बच्चों को पढ़ाने के लिये शिक्षकों की तैनाती की गयी है।

    कई विद्यालयों में तो एक-एक शिक्षकों के भरोसे ही कला व विज्ञान संकाय के बच्चों का नामांकन लिया गया है। एक साथ यदि सभी बच्चे स्कूल पढ़ने को आ जाएं। तो वर्ग में उन्हें बैठाना भी नामुमकिन होगा।

    इन गांवों के स्कूलों में पहली बार होगी इंटर की पढ़ाई:  गोवर्धन विगहा, सिंगथु, भगवानपुर, अकबरपुर, कुन्दी, इसुआ, लाहूर नई पोखर, नरहरबीघा, भगवानपुर, महानंदपुर, मजिदपुर, दररियाबीघा, रईसा महकार, बबुरबनना, रसाईिबगहा, अकबरपुर, ब्रह्मगावां, बनबाग महूमदा, अकौना, मिरचाइगंज, सकुचिसराय, बराकर, सिंघौल, रामगंज, बसूइन राजगीर, मल्लिकपुर, मोहिउद्दीन पुर, जगदीशपुर-तियारी, लोदीपुर, हवेली, ममूराबाद, सरदारबीघा, कोबिल इस्लामपुर, नेहुसा, काजीचक सरमेरा, कपसियावां, मलावां, सकरौल, बिहारशरीफ, चौरमा, बरसीयावां, गंगापुर, नाहुब, सैदबरही, सादिकपुर, सरथा, ओनंद, कोनन्द, अस्थावां, जीयर, मालती, खेतलपुरा, अंदी, गिलानी, कैला, उगावां, बेन, इयूरी, बियाबानी, पलटपुरा, डुमरावां, तेतरावां, लोदीपुर, कथराही, जमसारी, जहाना, ताजनीपुर, बढ़ौना, नरसंडा, शिरनावां, हसनी, माधोपुर, सालेहपुर, केशोपुर, नारायणपुर, जमुआवां, ग्यासपुर, गोमहर, धुरगांव, बदराबाद, पोखरपुर, रैतर, गोनावां, लोहरा, चेरों, चौरिया, पन्कार, बसनियावां, बस्ती, इन्दौत, कोरावां, योगीपुर, कावा, रेढ़ी, अरपा, बारा, जुनियार, आत्मा शरीफाबाद, बरदाहा, धोबडीहा, मोहनचक, बेसवक, ईचहोस, संदा बौरीडीह, डियावां, गोन्दुबीघा, मखदुमपुर, सांध, बेरथू, रामपुर, खजुरा, अरियावां, रसलपुर, बाराखुर्द, मेयार, डोइया, मुजफ्फरपुर, नूरसराय, अलावां, बरान्दी, हवनपुरा, मई फरीदा, उतरनावां, दोसुत, मोरातालाब, अम्बा, सोसंदी, इमामगंज, भूई, मेयार राजगीर, पिलखी, बरनौसा, इसुआ, केनार, चेरो, हुसेना, बड़गांव, छरियारी बुजुर्ग और थरथरी।

  • खुले में शौच करने गई युवती की नदी में डूबने से मौत, शव बरामद – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत प्रयागपुर वैरोटी गांव में शौच गई एक किशोरी की जान पानी की तेज धार में बह जाने के कारण चली गई। मृतका गांव निवासी लगन मांझी की 10 वर्षीया पुत्री जावो कुमारी है।

    परिजन ने बताया कि किशोरी शौच के बाद पानी छूने गई थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी, नदी किनारे कपड़ा धो रही किशोरी की माँ जब तक वहां पहुंचती किशोरी नदी के तेज धार में बह गई और लापता हो गई। खोजने के प्रयास में किशोरी की माँ भी डूबने लगी। जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया। करीब 1 घण्टे बाद नदी में किशोरी की लाश उपलाई। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला।

    शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। डूबने से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। आपदा के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

  • नगरनौसा में करमा की मिट्टी-झाड़ लाने गई 2 सगी बहनों की पाइन में डूबकर मौत

    नगरनौसा (नालंदा  दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव से दक्षिण पंसखुरवा खंधा में मंगलवार के सुबह करीब 10 बजे करमा पर्व को लेकर मिट्टी व झाड़ लाने गई दो सगी बहनों का पाइन में डूबने से मौत हो गयी।

    Drowning in the pines of 2 real sisters who went to bring Karmas earthen bush in the village of Nagarnausaमृतक की पहचान मोनीयमपुर गांव निवासी रामसूचित यादव के 14 वर्षीय रानी कुमारी व 12 वर्षीय लभली कुमारी के रूप में किया गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बच्चियां करमा पर्व को लेकर मिट्टी व झाड़ लाने गई थी। इसी दौरान दो बच्चियां पाइन में डूब गई। जिससे मौके पर दोनों बच्चियां की मौत हो गयी।

    इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया।

    इधर एक साथ दो बच्चियां की मौत की खबर पर पूरा गांव में अचानक कोहराम मच गया और मातम पसर गया।

  • नालंदा एसपी द्वारा थरथरी थानेदार को सस्पेंड करने का खामियाजा भुगत रही है यह पीड़िता

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। नालंदा एसपी द्वारा बतौर कथित रिश्वतखोरी में संलिप्त थरथरी थानेदार पर की गई निलंबन की कार्रवाई का खामियाजा शिकायतकर्ता पीड़ित महिला एवं उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है। मामले के अनुसंधान कर्ता पीड़िता को तरह तरह की चेतावनी दे रहे हैं, उसके पुत्र-पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकियां दे रहे हैं।

    This victim is facing the brunt of suspending the trembling police station by Nalanda SP 2थरथरी थाना के अतवल बिगहा गांव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी द्वारा नालंदा एसपी कार्यालय को दिए आवेदन में लिखा है कि उसकी पुत्री के लापता होने के मामले की जाँचकर्ता विजय कुमार द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है कि पूर्व थानेदार के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी की उस शिकायत को कोर्ट शपथ-पत्र द्वारा वापस ले ले, अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। उसके परिवार को पुलिस द्वारा तबाह कर दिया जाएगा। उसके पुत्र और पति को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।

    बता दें कि नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तात्कालीन थानेदार पप्पु कुमार को सस्पेंड कर दिया था। एसपी ने यह कार्रवाई एसआई पप्पू कुमार के खिलाफ अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण और स्वेच्छाचारिता का आरोप के आधार पर की थी।

    दरअसल, 11 जुलाई को एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की एफआईआर कराने के लिए थरथरी थाना पहुंची थी। आरोप के मुताबिक थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता ने किसी प्रकार चार हजार रुपये दिये। इसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि जबतक पूरा पैसा नहीं मिलेगा, एफआईआर नहीं करेंगे और गाली-गलौज कर महिला को भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी थी।

    इससे पहले भी थानेदार पप्पू कुमार पर थरथरी बाजार में अकारण युवकों को पीटने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा था। जिसके कुछ दिन बाद एक युवक ने हिलसा डीएसपी को आवेदन देकर बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि लगातार शिकायत मिलने के बाद नालंदा के एसपी ने कार्रवाई की थी।

     

     

  • सिलाव में वज्रपात से मवेशी समेत चरवाहा की मौत

    सिलाव (नालंदा दर्पण)। सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में गुरुवार की शाम बारिश के साथ हुए वज्रपात से एक पशुपालक की मौत हो गई। वहीं एक मवेशी की भी मौके पर मौत वज्रपात के कारण हो गई। मृतक की पहचान इंदल महतो के 40 वर्षीय पुत्र अनिल प्रसाद के रूप में की गई है।

    घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक मवेशी चराने का काम खलिहान में कर रहे थे। तभी गुरुवार की शाम अचानक बारिश के साथ बज्रपात हो गया। जिसके चपेट में आने से अधेड़ और उनका मवेशी झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुँचते, उसके पूर्व ही अधेड़ की मौत हो चुकी थी।

    घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया मृतक के परिजनों की चीख पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।