Category: घटना

  • लोहरा गांव के समीप ऑटो पलटने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत।

    नालंदा ( हरनौत) लोहरा गांव से हरनौत के लिए बुधवार को ऑटो आ रही थी। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर लोहरा पुल के समीप ऑटो पलट गई। जिसपर सवार कई लोग जख्मी हो गए थे। जिसमें से लोहरा गांव के नंदकिशोर प्रसाद की पत्नी सोमंती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

    आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने लोहरा गांव के समीप एनएच पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

  • ई-रिक्शा पर सवार 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए

    अहले सुबह बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा पर पिकअप वैन ने ई-रिक्शा को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे ई रिक्शा पर सवार 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकले चश्मदीदों ने बताया कि ई रिक्शा पर सभी यात्री रामचंद्रपुर की ओर जा रहे थे

    इसी दौरान अस्पताल चौराहा के समीप पिकअप वैन ने ठोकर मार दी। जिससे ई रिक्शा पर सवार 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलो में मोहम्मद चांद जो कि बरबीघा का रहने वाला है और वह बिहारशरीफ में रहकर ई रिक्शा चलाता है।

  • नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण लहेरी थाना क्षेत्र इलाके का रामचंद्रपुर बस स्टैंड है। जहां भीड़ भाड़ वाले इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। इतना ही नहीं करीब 15 मिनट तक पूरा रामचंद्रपुर का इलाका रन क्षेत्र में तब्दील हो गया।

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    हर तरफ से ईट पत्थर चली।इस दौरान शरारती तत्वों ने दो बसों को भी अपना निशाना बनाते हुए छतिग्रस्त कर दिया। वही इस संबंध में मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि गुरुवार के दिन रोड पर चलने वाली बस की टाइमिंग के विवाद को लेकर दो गुट में देवीसराय चौक के पास मारपीट की घटना घटी और इसके डेढ़ घण्टे के बाद ही शरारती तत्वों का झुंड रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास जमकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई राउंड गोलियां चली।

    सबसे बड़ी बात यह है कि सुबह में घटना घटने के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी लेकिन फिर भी इस घटना को रोक नहीं पाई। पुलिस के सामने ही मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं और बसों को भी निशाना बनाया गया। वही इस संबंध में लहेरी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह से यह शरारती तत्व दो बार आपस में भिड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है।

  • संघर्ष विचार मंच की ओर से मृतक विकास कुमार चौधरी के परिजन से मिले।

    नालंदा जिला के सिलाव थाना के अंतर्गत गांव नानंद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रतिनिधि 19 /12 /20 22 को शाम के समय मृतक विकास कुमार चौधरी के परिजनों से मिलेऔर मिलकर सत्तावान दिए। जांच कमेटी में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास शामिल थे जांच कमेटी में शामिल प्रतिनिधियों ने मृतक के परिवार से मिलकर जानकारी लिए मृतक के परिवार ने कहा कि मेरा पुत्र 16 /11/ 2022 को मोटरसाइकिल लेकर बकाया राशि लाने के लिए घर से निकले थे मृतक ने मित्र महिला को डेढ़ लाख रुपैया टेंपो खरीदने के लिए दिए थे रुपए लाने मित्र महिला के यहां गए थे

    इसी बीच मृतक के परिवार अपने मोबाइल से संपर्क कर पता चला कि 1 घंटे में हम आ जाएंगे लेकिन रात बीत जाने के बाद भी नितक घर नहीं लौटे तो मृतक के परिवार ने सिलाव थाना में गुमशुदा का एक आवेदन दिए इसी बीच मृतक के परिवार को पता चला कि नारी गांव समीप हाथ पैर कटा बोरी में बंद फेका हुआ पाया जाता है जो बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया तो मृतक के परिवार ने उनके जले हुए निशान एवं हाथ में पहने कंगन से पता किए कि यह हाथ पैर कटा हुआ विकास कुमार चौधरी का है।बाद में पता चला कि 16/ 12 /2022 को नूरसराय थाना अंतर्गत गांव वरहखुर्द के निवासी रंजन कुमार एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी द्वारा हत्या कर दिया गया था जिसके 6 टुकड़े करके भिन्न भिन्न जगहों पर फेंक दिए थे जो प्रशासन द्वारा बरामद कर लिया गया एवं इस घटना में संलिप्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

    आगे वक्ताओं ने कहा कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए एवं मृतक के माता पिता को पेंशन एवं सरकारी खर्च पर पुत्र को पढ़ाई कराई जाए और अन्य जो इस घटना में संलिप्त है उसकी भी गिरफ्तारी हो और इस घटना को सीबीआई से जांच कराई जाए।इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद नांनद गांव के निवासी सुबोध कुमार रविदास उप चौधरी कृष्ण चौधरी नारायण रविदास अर्जुन चौधरी विजय चौधरी धीरज कुमार नंंदलाल चौधरी चंपा देवी दीपक कुमार आनंदी महतो मिथिलेश प्रसाद जगत प्रसाद नीतीश कुमार कारू चौधरी संगीता देवी सुषमा कुमारी राकेश कुमार रौशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

  • कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

    एक बड़ी खबर नालंदा जिले इलाके के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव एवं हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हिलसा डीएसपी ने घटना के संबंध में बताया है कि मृतक उप सरपंच पति ललित यादव के सर पर तीन जख्म के निशान हैं जिसे यह प्रतीत होता है कि उनके सर में गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

    जिससे घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है। वही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जहां पर ललित यादव का शव पाया गया है उसके आसपास खून के एक धब्बे दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ उप सरपंच पति की हत्या कहीं और की गई है और शव को खजुरिया बाबा के पास शव को खेतों में फेंक दिया है। उन्होंने कहा कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच पुलिस कर रही है। निश्चित तौर पर अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दे दिया। बताया जाता है कि उप सरपंच पति ललित यादव अपने ससुराल गए थे वही मोबाइल पर फोन आने के बाद अपने घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

  • घर के अंदर अज्ञात चोरों ने अंदर घुस कर 5 लाख की चोरी कर ली।

    अगर आप अपने घर को बंदकर कहीं जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा करना आपके लिए हानिकारक होगा, क्योंकि बन्द पड़े घर के ऊपर चोरों की पैनी नजर रहती है। ऐसा ही ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के बसार विगहा की है जहां बंद पड़े घर के अंदर अज्ञात चोरों ने अंदर घुस कर 5 लाख की चोरी कर ली। घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि वह देर शाम अपने परिवार के साथ किसी काम को लेकर थरथरी चले गए थे।

    जिसके कारण घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इसी बात का चोरों ने आराम से फायदा उठाते हुए गोदरेज के अंदर रखे डेढ़ लाख नगद सोने के महंगे आभूषण समेत तक पांच लाख की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शिक्षक भूषण कुमार को पड़ोसियों के द्वारा दिया गया पड़ोसियों के अनुसार इस इलाके में नशेड़ीयो का जमावड़ा रहता है इन्हीं नशेड़ीयों के द्वारा इस चोरी की वारदात को अंजाम दी गई है फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है चोरों ने इस दौरान 9 ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

  • चोरसुआ के सुधीर रविदास के परिजन को मिल रही धमकी

    पावापुरी के चोरसुआ गांव निवासी सुधीर रविदास की हत्या गुरुवार को पीट-पीट कर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर जाने-माने समाजसेवी , दलित नेता सह अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला संयोजक बलराम दास ने इस हत्या की घोर निंदा की है। सुधीर रविदास के परिजनों से रविवार मिलकर सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा की संकट की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं।

    परिजनों से मिलने के बाद बलराम दास ने संवाददाता को बताया कि सुधीर रविदास का परिवार काफी गरीब परिवार है।मात्र एक कमरा है और कमरा भी जर्जर है । साथ ही उनके बच्चे लोग भी हैं।वही सुधीर रविदास के
    पिता विंदेशर दास ने बताया कि उन्हें केस उठाने की धमकी मिल रही है ।

    दलित नेता ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करघटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । उनके साथ पीड़ित परिजनों से मिलने हेतु भीम आर्मी के सदस्य अमर कुमार भी शामिल थे।भीम आर्मी के सदस्य ने भी घटना की घोर निंदा की है। घटना सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुआ की है। यहां पंचाने नदी किनारे गुरुवार की सुबह 40 वर्षीय सुधीर रविदास का शव बरामद किया गया था ।

    मृतक के स्वजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमे एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है ।
    वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगठन प्रतिनिधि ने कहा कि उचित कार्यवाही नहीं होने पर संघर्ष किया जाएगा।

  • लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार

    देर रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना पर लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध देने के उद्देश्य से जमा हुए थे एवं किसी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे है। सूचना के संबंध में अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष लहेरी के पुलिसकर्मी जिला आसूचना ईकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्तक्षण कार्रवाई की गयी एवं पीर पहाडी क्षेत्र के सत्येन्द्र पंडित के मकान की घेराबंदी की गयी।

    जिसमें पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के अपराधकर्मियों को लोडेड हथियार एवं गोली के साथ तथा चोरी किये गये मोटर साईकिल अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किये गये औजार के साथ मौके वारदात से गिरफतार किया गया। यह अंतर जिला गिरोह के सकिय अपराधकर्मी है जिनका अपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटनाओं को अंजाम होने से पूर्व ही रोका गया है। बरामद हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। पुलिस ने इस दौरान तीन पिस्टल,8 जिंदा कारतूस,5 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल के अलावे 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

  • एक वनकर्मी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दिया।

    एक बड़ी खबर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर से आ रही है। जहां ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में एक वनकर्मी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दिया। वनकर्मी का शव रेल्वे लाइन के पास पाया गया।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि वनकर्मी अपना काम समाप्त कर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान घर से महज 100 मिटर की दूरी पर पूर्व से घात लगाए अपराधियो ने पीछे से कुल्हाड़ी से सर पर कई बार हमला कर दिया।

    जिससे वनकर्मी रामप्रवेश राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रास्ते आए गुजर रहे एक बच्चे कब द्वारा वारदात की सूचना परिजनों को दिया गया।हालांकि परिजन किसी से कोई दुश्मनी से साफ इंकार कर रहे हैं। वही परिजनो ने इस घटना में शामिल अपराधियो पर प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने का मांग कर रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।फिलहाल पुलिस शाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

  • मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।

    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ करवाने कोसुक जा रहे मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मधड़ा से परशुराम कुमार पांडे अपने मामा नीतीश कुमार पांडे के साथ बाइक पर सवार होकर कोसुक जा रहा था। उसी दौरान दीपनगर थाना इलाके के राणा बीघा मोड़ के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मामा भांजे की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई ।

    परिजनों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यह दोनों पंचाने नदी के किनारे हर साल की तरह इस साल भी पूजा पाठ करवाने जा रहे थे क्योंकि कोसुक छठघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण समाज के पुजारी को दान स्वरूप कुछ न कुछ दीप दान करने के बाद दान दक्षणा दिया जाता है। दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया।घटना जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष संजय जयसवाल अपने अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया वहीं इस घटना में तीसरे जख्मी की भी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है इसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।