Category: घटना

  • करंट की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान हुआ मौत,

    बीच में बचाने आए एक व्यक्ति भी झुलसे।

    जर्जर बिजली के 440 वोल्ट तार रास्ता पर गिरने से हुआ हादसा

    मृतक के परिजनों में मचा कोहराम।

    गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के भाथा गांव की घटना।

    नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

    हरनौत – गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र इलाके के भाथा गांव में रविवार सुबह को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के ऊपर बिजली के तार गिर जाने से उनकी मौत हो गई है। वही बीच-बचाव करने गए एक व्यक्ति भी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान गोकुलपुर थाना क्षेत्र इलाके के भाथा गांव के निवासी स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र अमर राम रूप में की गई है।

    मृतक के परिजन तरुण यादव ने बताया कि सुबह-सुबह घर के बाहर मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे उसी दौरान रास्ते के ऊपर से गुजर रहे 440 वोल्ट बिजली के जर्जर तार उनके शरीर पर गिर गया। परिवार वालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति किसान का काम करते थे। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। गोकुलपुर ओपी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेजा गया है।

  • अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर की हत्या

    खबरों के मुताबिक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू कार्यकर्ता सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।सोनेलाल प्रसाद खाना खाकर घर में बैठे हुए थे, तभी किसी का फोन आया और वह एक युवक के साथ घर से बाहर निकला गये। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली की आवाज आई।गोली की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से दौड़े और देखा कि सोनेलाल की चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    हत्या की घटना के बाद तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस पता करने में जुटे हुए हैं कि हत्या किस कारण हुई है और कौन लोगों ने मृतक को फोन कर बुलाया था।हत्या की इस घटना के बाद जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट नहीं पता चल रहा लेकिन कहीं ना कहीं किसी सहयोगी के द्वारा ही बुलाकर हत्या की गई है।

    उन्होंने बताया कि सोनेलाल जदयू के पुराने कार्यकर्ता हैं और अभी भी जदयू के लिए काम कर रहे थे लेकिन जिस तरह से अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर हत्या की गई है वह काफी दुखद घटना है। इस दौरान सांसद ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

  • मृतक नीतीश कुमार के परिवार से मिले।

    नालंदा जिला के थाना नूरसराय संख्या 386 /2022 गांव जगदीशपुर तियारी में बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी व अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास नीतीश कुमार के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिए एवं अगल-बगल पड़ोसी से पता चला कि यह घटना 14/10 / 2022 को रात की है।

    जो सत्य है मृतक की बॉडी सुबह में मिली मृतक नीतीश कुमार के 15 दिन पहले उसी गांव के रिश्ते में मौसेरा भाई दयानंद कुमार आर्य से विवाद हुआ था उस समय कहा गया था कि 1 महीने के अंदर मौत के घाट उतार दूंगा और ऐसा ही हुआ इस घटना में अभी तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है और तीन अभियुक्त फरार चल रहा है आगे दोनों नेताओं ने सरकार एवं प्रशासन से मांग कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए तथा हत्यारे को स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो और फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अनाथा बहुजन सेना एवं अन्य संगठनों द्वारा जन आंदोलन होगा।

    इस मौके पर मृतक के भाई अभिमन्यु कुमार उर्फ दीपक कुमार नंदू दास विजय दास रेनू देवी मीना देवी चंद्रिका दास आदि लोग उपस्थित थे

  • टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई।

    नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के रसलपुर मोड़ के समीप टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में टेंपो और मोटरसाइकिल दोनों के परखच्चे उड़ गए। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक परवलपुर से अपने घर की ओर दरुआरा जा रहे थे।

    इसी दौरान बिहार शरीफ से परवलपुर की ओर जा रही टेंपो टक्कर हो गई। इस घटना में टेंपो और मोटरसाइकिल पर सवार पुल 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    सदर अस्पताल पहुंचते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना और पावापुरी रेफर कर दिया इस भीषण सड़क हादसे में तीन की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। वही इस घटनाक्रम पर नूरसराय थाना पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

  • विश्वकर्मा पूजा में पंडित के पूजा कराने के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।

    बिहार थाना क्षेत्र इलाके के नकटपूरा गांव में देर रात विश्वकर्मा पूजा में पंडित के द्वारा पूजा कराने के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों तरफ से 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में नीतीश कुमार ने बताया कि विश्कर्मा पूजा को लेकर नीतीश कुमार के स्वजनों के द्वारा पंडित को अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही दूसरे पक्ष के लोग जबरन पंडित को पूजा करवाने को लेकर ले जाने की बात कहने लगे। यही विवाद पंडित के द्वारा पूजा करवाने को लेकर पहले हम पहले तुम तक बात पहुंच गई।

    जिसके बाद दोनों पक्षों के तरफ से कहासुनी शुरू ही हो गई। नीतीश कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग पूर्व से ही मारपीट के इरादे से पूरी तैयारी से रास्ते में ही खड़े थे जैसे ही यह विवाद हुआ दूसरे पक्ष के तरफ से लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया और रोड़ेबाजी भी की। इस घटना में दोनों पक्षों के तरफ से 10 लोग जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिसमें कुछ लोगों को पावापुरी भी रेफर किया गया है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस की टीम अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।वही दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए इसे आपसी वर्चस्व की बात कही है।

  • अरौत गांव में एक महिला को सांप ने कांटा

    इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती। 

    रहुई – बेना थाना क्षेत्र इलाके के अरौत गांव में सोई हुई अवस्था में एक महिला को सांप ने डस लिया इसके बाद इसकी सूचना अपने परिजनों के सदस्यों को दिया। परिजन ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले गए जहां इसका इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अरौत गांव के मुकेश कुमार की पत्नी पिंकी देवी अपने कमरे में अकेली सो रही थी। उसी दौरान एक जहरीला सांप ने उसे डस लिया, सांप डसने के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद परिवार वालों ने बिना समय गवाएं हुए इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।

  • जिला महासंघ नालंदा की बैठक सम्पन्न

    बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नालंदा का कार्यकारिणी की बैठक जिला महासंघ कार्यालय बिहार शरीफ में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय वर्धन ने किया ।जिलाध्यक्ष ने महासंघ के नवनिर्वाचित पदधारको को स्वागत करते हुए कहा कि 09 अगस्त 1942 एव॔ 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक धटनाओं के कारण अगस्त माह को अगस्त क्रान्ति के नाम से भी जाना जाता है ।

    बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो , संगठित हो , संघर्ष करो जो आज भी मजदूर-किसानों और कर्मचारियों को संवैधानिक अधिकारो को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक है ।अराजपत्रित कर्मचारियों ने सर्वप्रथम देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतो जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है और वैसे वीर सपूत , किसान,मजदूर जो आज भी गुमनाम हैं को श्रद्धांजली अर्पित किया |

    संजय कुमार जिला मंत्री महासंघ नालंदा ने क्रांतिकारी अभिवादन के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हंगामा करना मेरा मकसद नहीं , सूरत बदलना चाहिए।राज्यो मे सितम्बर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियो को पेंशन पर रोक लगा दिया गया है ,अंशदायी पेंशन योजना लागू कर सामाजिक सुरक्षा की गार॔टी छीन ली गई है ।कर्मचारियो के प्रोन्नति पर रोक लगा दिया गया है।

    राज्य मे शिक्षको, कर्मचारियों के चार लाख से अधिक पद रिक्त है परन्तु स्थायी नियुक्ती के बदले नियोजन, और ठेका-अनुबंध पर बहाली हो रहा है ।50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियो को कार्य दक्षता के नाम पर जबरिया सेवानिवृत्ति कराने जैसा आदेश को प्रभावी बनाया जा रहा है ।

    ऐसी परिस्थिति में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णयानुसार पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने , रिक्त पदो पर नियमित नियुक्ती करने , ठेका-अनुबंध कर्मियो की सेवा नियमित करने , नियमानुसार कर्मचारियो को प्रोन्नति देने सहित 11 सुत्री माॅगों को लेकर दिनांक 08/08/2022 को धरना-प्रदर्शन आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को संलेख समर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित है जिसे सफल बनाना है ।

    इस बैठक को अरविंद कुमार, नदीम , धीरज कुमार, राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, कुमोद कुमार, रवि पासवान,सत्येन्द्र प्रसाद , संजय कुमार सिंहा, ज्योति सिंह, मीना कुमारी , ज्योत्सना कुमारी अनुरूद्ध प्रसाद , वृजनंदन प्रसाद, प्रह्लाद शर्मा , मो आजम , राजकुमार
    सहित कई सदस्यो ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने संकल्प लिया ।

  • घर के पास ही बड़े वाला नाला में गिरकर डूबकर एक बच्ची की हुईं मौत

    नाम :- सोनी कुमारी , उम्र :- 20 वर्ष , पिता :- स्व० देवनन्दन चौधरी , पता :- चकरसलपुर , थाना :- दीपनगर ।

    मामला ,
    घर के पास ही बड़े वाला नाला में गिरकर डूबकर एक बच्ची की हुईं मौत , शव को उसके परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ लेकर आयें ।

  • छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर बलवा पर गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल को भी जप्त किया है । इस संबंध में एसआई दीपक कुमार ने बताया कि थाना अध्यक्ष के निर्देश पर ही यह कार्रवाई की गई है बताया जाता है कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी हत्या केस में आरोपित है और वह घटना के बाद फरार चल रहे थे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है