Category: चुनाव

  • नालंदाः 3 पंचायत सचिवों पर कारवाई की अनुशंसा, 5 लेखापाल और 7 पंचायत सचिवों का वेतन बंद, 21 लेखापाल और 30 पंचायत सचिवों को शो कॉज़ – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी लेखापाल सह आईटी सहायकों के साथ की वित्तीय कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंकेक्षण हेतु रोस्टर वार तिथि पूर्ण होने के बावजूद कई प्रखंडों में अंकेक्षण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

    वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरमेरा, कतरीसराय, सिलाव, इस्लामपुर, परबलपुर, बिहारशरीफ़, बेन, राजगीर एवं थरथरी प्रखण्ड में अंकेक्षण प्रतिशत 10 प्रतिशत से भी कम है।

    इन सभी प्रखंडों के लेखापाल और पंचायत सचिव से शो कॉज़ किया गया तथा निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर अंकेक्षण कार्य पूर्ण नहीं होने पर सभी कर्मियों का वेतन स्थगित करते हुए विभागीय कारवाई की जाएगी।

    सार्वजनिक कुओं के जीर्णोधार के संदर्भ मे प्रथम दृष्टया अभिलेखों के अवलोकन में पाया गया कि प्रपत्र 1 एवं 2 के जांच रिपोर्ट को पूर्ण रूप से संधारित किए बिना ही भुगतान किया गया है।

    इसमें बिन्द, कतरीसराय, करायपरसुराय एवं चंडी प्रखण्ड के लेखापाल एवं पंचायत सचिव का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया। सभी लेखपाल एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी अभिलेखों को दुरुस्त करें।

    DPRO द्वारा बताया गया कि यदि योजनाओं में राशि के भुगतान के पूर्व यदि योजना का मापी पुस्त, मास्टर रोल, योजना के क्रियान्वयन के पूर्व एवं बाद के फोटोग्राफ, अभिश्रव इत्यादि का संधारण तथा नियमानुसार रॉयल्टी, मालिकाना फीस, श्रम सेस, जीएसटी, टीडीएस इत्यादि की कटौती सुनिश्चित नहीं की जाती है तो इसे वित्तीय अनियमितता मानते हुए सभी संबंधितों पर अग्रेतर कारवाई की जाएगी।

    डीपीआरओ ने Block Account Facilitators को निर्देश दिया कि 15वीं वित आयोग की योजना के संदर्भ में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर दिख रहे ऑनलाइन कैशबुक एवं बैंक पासबुक का नियमित रूप से अवलोकन करें तथा अनियमितता पाए जाने पर लिखित रूप से सूचित करें। Block Account Facilitators ऐसे सभी transactions की सूची बनाएंगे ताकि सभी संबंधितों पर कारवाई की जा सके।

    समीक्षा में यह भी पाया गया कि हरनौत प्रखण्ड के पचौरा पंचायत के लेखापाल नवनीत कुमारी द्वारा 15वीं वित आयोग द्वारा टाइड मद में प्राप्त राशि को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अनटाइड मद में प्रविष्टि कर दिया गया, जिससे टाइड मद से क्रियान्वित योजनाओं के भुगतान में समस्या आ रही है। शो कॉज़ के साथ ही इनका वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया।

    रहुई प्रखण्ड के हवनपूरा पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह के विरुद्ध सार्वजनिक कुआं जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किए बिना राशि की अग्रिम निकासी, 14वीं वित मद से क्रियान्वित 2 योजनाओं में क्रमशः 1,22,170 एवं 4,75000 रुपए की अग्रिम निकासी के आलोक में प्रपत्र “क” गठित कर विभागीय कारवाई प्रारंभ की गई।

    सिलाव प्रखण्ड के नानन्द पंचायत के पंचायत सचिव अरविन्द कुमार के विरुद्ध पंचायत सरकार भवन निर्माण में 14 लाख रुपये की अग्रिम निकासी एवं पंचायत सचिव सतीश चन्द्र सिन्हा के विरुद्ध मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने एवं किसी भी समीक्षात्मक बैठक में भाग नहीं लेने के आलोक में प्रपत्र “क” गठित कर विभागीय कारवाई प्रारंभ की जाएगी।

    डीपीआरओ ने बताया कि विभागीय योजनाओं के वित्तीय प्रबंधन, अंकेक्षण एवं प्रेषित उपयोगिता प्रमाण पत्र की उपलब्धि के आधार पर ही विभाग की छवि परिलक्षित होती है, अतः इन कार्यों में नियमित रूप से अनुश्रवण करते हुए लापरवाही बरतने वाले लेखपालों एवं पंचायत सचिवों पर कारवाई की जाएगी।

    साथ ही, लेखापालों एवं पंचायत सचिवों के कार्य आधारित ग्रेडिंग कर रैंकिंग की जाएगी तथा लगातार खराब प्रदर्शन करने वालों पर नियमानुसार अपेक्षित कारवाई की जाएगी।

    कार्य दायित्व एवं ग्रेडिंग का प्रतिशत:

    1. ऑडिट की पूर्णता का प्रतिशत – 30 प्रतिशत
    2. प्रेषित उपयोगिता प्रमाण पत्र का प्रतिशत – 30 प्रतिशत
    3. ई-ग्राम स्वराज के माध्यम से भुगतान के संदर्भ में तकनीकी सहयोग – 20 प्रतिशत
    4. ग्राम पंचायतों के माध्यम से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को उपलब्ध कराए गए राशि का प्रतिशत एवं अभिलेख संधारण – 20 प्रतिशत
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि होगी भारतीय जनता पार्टी

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 36 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस लक्ष्य की बढ़ रही है और बिहार के प्रत्येक जिलों में बूथ अध्यक्षों का बड़ा सम्मेलन किया जा रहा है।

    नालंदा में इस वर्ष बूथ अध्यक्ष के सम्मेलन में देश के गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री जयसवाल आज बिहारशरीफ परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में जितनी नौकरियां उपलब्ध है उनका डाटा निकाला गया उससे अनुसार लोगों को नौकरी दी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्ष 2014 से मुद्रा लोन, पीएमईजीपी योजना के तहत करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर जदयू को गठबंधन में शामिल नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का सुरक्षित अपराध करने का जगह पटना हो गया है। पटना में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं।

  • नगर निकाय चुनाव में विलंब से बढ़ेगा अपराध : राजू दानवीर

    जन अधिकार युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के रद्द होने पर कहा कि इससे प्रदेश के लाखों युवाओं का मनोबल टूट गया है। इस बार चुनाव में तकरीबन 80% युवा किसी ना किसी तरह शामिल हो रहे थे। उन्होंने आशा थी कि वे इस चुनाव के जरिए अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगे या जनता की सेवा कर अपने नगर में बदलाव लाएंगे। उनकी उम्मीदों पर माननीय न्यायालय के निर्णय से पानी फिर गया। उक्त बातें राजू दानवीर ने आज हिलसा प्रखंड अंतर्गत चिकसौरा में अभी चिकसौरा एमरजेंसी हॉस्पिटल का शुभारंभ करते हुए कहा उन्होंने कहा कि चुनाव रद्द होने से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भारी नुकसान हुआ, क्योंकि इस बार अधिकतर ईमानदार युवा और समाजसेवी अपने मेहनत की कमाई और कर्ज लेकर चुनाव मैदान में उतरे थे, जो सब बर्बाद हो गया। 2- 3 दिनों बाद मतदान होने थे और कोर्ट के निर्णय से गहरा धक्का लगा है।
    उन्होंने कहा कि चुनाव रद्द होने से उन लोग का क्या होगा ? इन्होंने कर्ज लेकर या अपने खेत बेचकर राजनीति में सेवा के संकल्प से आने का फैसला लिया था ऐसे युवा आज क्या करेंगे ? वह रोड पर आ गए. जब यही करना था तो पहले ही हो जाना चाहिए था. यह गरीब और आम आदमी को धक्का था. सबसे बड़ी बात जिन लोगों ने चुपके से अंतिम दिन अपना नॉमिनेशन कराया था जो समाजसेवी थे, वो पैसा कहां से लाएंगे. चुनाव लेट होने से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होगी।

  • अपना वोट ज़रूर दें, अच्छे प्रत्याशी को जिताएँ : डा. मानव

    हिलसा ( नालंदा ) वोट के चोट से समाज में बदलाव सम्भव है . एक जागरुक मतदाता अगर चाह ले तो अपने क़ीमती मताधिकार का प्रयोग करके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकता है , वहीं अगर वोटर जागरुक न हुआ तो नगर की सरकार बेहतर नहीं बन पाएगी . उक्त बातें मंगलवार को समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा.

    आशुतोष कुमार मानव ने मोमिंदपुर में आयोजित वोटर संवाद कार्यक्रम के दौरान कही . उन्होंने मतदाता भाई- बहनों से अपील किया कि आगामी दस अक्टूबर को अपने अपने घर से निकलें और बिना भय, लोभ लालच के अच्छे और ईमानदार प्रतिनिधि का चयन करें .

    इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगों को एक एक वोट के महत्व के बारे में बताया गया तथा ख़ासकर नए मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में यथोचित जानकारी दी गई . मौक़े पर शिक्षाविद राजकिशोर प्रसाद, पवन कुमार, राकेश माँझी, सुरेश प्रसाद, बिहारी बिंद समेत कई मतदाता उपस्थित थे .

  • चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद जनसंपर्क अभियान में काफी तेजी लाई है।

    आगामी 10 अक्टूबर को नगर पंचायत चुनाव को लेकर हरनौत प्रखंड परिसर में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद प्रत्याशियों ने अपने अपने इलाके में जनसंपर्क अभियान में काफी तेजी लाई है। इसी कड़ी में हरनौत नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद से कांति देवी इस बार चुनावी मैदान में है। निवेदक ललन कुमार के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र इलाके में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान ललन कुमार के द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क साधते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। मुख्य पार्षद प्रत्याशी कांति देवी के निवेदक ललन कुमार ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर ही लोगों के बीच जाने का काम कर रहे हैं क्योंकि हमने इससे पूर्व में भी मुखिया कार्यकाल में ही इलाके का चहुमुखी विकास करने का काम किया है। लेकिन हमारे बाद का जो भी मुखिया का कार्यकाल रहा उस कार्यकाल में विकास के नाम पर इस इलाके में जीरो बटा सन्नाटा रहा। अगर चुनाव में हमारी जीत होती है तो मैं हरनौत नगर पंचायत के चप्पे-चप्पे का विकास करगा। जनसंपर्क के दौरान हमें जनता का अपार जन समर्थन भी मिल रहा है क्योंकि इस बार नगर पंचायत की जनता कैरेक्टर के नाम पर वोट देने का काम करेंगे क्योंकि इस बार हरनौत नगर पंचायत का चुनाव कैरेक्टर बनाम विकास पर होगा। क्योंकि हरनौत नगर पंचायत की जनता शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में रहना पसंद करती है।

  • बढ़ते जनाधार को देखते हुए विरोधी खेमे में हलचल मचा

    बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है सोमवार को नामांकन के दौरान बिहार शरीफ में काफी गहमागहमी देखी गई। वहीं इस बार बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद पर मनोज तांती की धर्मपत्नी अनिता देवी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रही है। आज अपने पैतृक आवास पर मनोज तांती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान प्रत्याशी प्रतिनिधि मनोज तांती ने कहा कि हमारे बढ़ते जनाधार और जीत के संभावनाओं को देखते हुए विरोधी खेमे में हलचल मचा हुआ है।

    यही कारण है कि हमारे विरोधियों के द्वारा हमें इस चुनाव से बेदखल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे को आजमाना शुरू कर दिया है लेकिन जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हमारे पुत्र वधू का नाम वोटर लिस्ट में से गायब कर दिया जबकि ऑनलाइन में हमारे दोनों पुत्र वधू का नाम अंकित है इसीलिए हमने इस बार मेयर पद पर अपनी पुत्र वधू स्वाति राज की जगह धर्मपत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बारे में तरह-तरह के अफवाहों को फैलाया जा रहा है

    कुछ लोगों ने तो बाजार में यहां तक अफवाह फैला दिया कि मनोज तांती को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कहने पर हमने चुनाव चुनावी मैदान से अपना नाम वापस ले लिया है। यह सब बात बिल्कुल बेबुनियाद और गलत है। यह कोई दलगत का चुनाव नहीं हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खासतौर पर यह निर्णय पूर्व में ही लिया था इस बार नगर निगम के चुनाव में स्वतंत्र रूप से मेयर पद को जनता चुनने का काम करेगी।

  • मतदाता जागरुकता के लिए आइकॉन डा. मानव ने किया परिचर्चा का आयोजन

    हिलसा ( नालंदा ) आसन्न नगर निकाय चुनाव को देखते हुए डा. आशुतोष कुमार मानव लगातार विभिन्न वार्ड- मुहल्लों में जाकर वोटरों को जागरुक कर रहे हैं . इसी कड़ी में सोमवार को सैनिक स्कूल के सभागार में ख़ासकर वार्ड के महिला एवं युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बड़े अभियान युवाओं और महिलाओं की भूमिका सबसे बड़ी और निर्णायक होती है।

    अगले माह होने वाले नगर निकाय के चुनाव में जब जागरुक महिलाएँ एवं युवा मतदाता खुलकर आगे आएँगे तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि साफ़ सुथरा एवं अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे . डा. मानव ने कहा कि शहर के अधिकांश लोग लोभ लालच, स्वार्थ लिप्सा, भाई भतीजाबाद जैसे दलदल में फँसकर अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं और पूरे पाँच साल पछताते रहते हैं . उन्होंने कहा कि भावी मतदाताओं को जागरुक करने में भी आप सभी लोगों की भूमिका सबसे बड़ी है.

    उपस्थित लोगों से उन्होंने अनुरोध किया कि नगर परिषद की सरकार के गठन में अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए शहरी समाज को मज़बूत करें .इस अवसर पर शिक्षाविद विजय कुमार शर्मा, शशिनाथ सिंह, पारसनाथ सिंह, साधुशरण प्रसाद, कृति कुमारी, पूजा शर्मा, आरती शर्मा, निधी शर्मा, जूही कुमारी, बैजू कुमार, स्नेहा शर्मा, कुंदन शर्मा समेत कई मतदाता उपस्थित थे.