Category: छठ

  • हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ पर्व -राजीव कुमार मुन्ना

    बेन प्रखंड के मुरगांवा में अवस्थित नवनिर्मित तलाव में स्थानीय गांव के लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर भगवान भास्कर की उगतें हुए एवं डूबते हुए सूरज को लोगों ने आर्ग दिया इस गांव के तालाब एवं मंदिर के निर्माण में माता बंदी परमेश्वरी ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रमदान कर पूरे तालाब परिसर एवं सड़कों के बीच साफ सफाई कर छठ व्रतियों को सुविधा के लिए अपना योगदान दिया बता दें कि मुरगांवा आदर्श गांव बनानें में बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल सिंह का बड़ा योगदान है यहां का मंदिर का निर्माण स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान देने वाले स्वर्गीय केदार सिंह का रहा है मुरगांवा में तलाव का सौन्दर्य करण को देखने के लिए अगल-बगल के कई गांव के श्रद्धालु एवं समाजसेवी पधारे सुदर वर्ती इलाका होने के बाद भी यहां जिस प्रकार तलाव को सुसज्जित करने का कार्य किया गया वह एक अद्वितीय उदाहरण है इस कारण कई गांव के लोग ही यह भगवान भास्कर का महापर्व मनाने झूटे थे इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले विनोद नारायण सिंह रामनरेश सिंह मुकुंद माधव संजय सिंह श्याम शंकर शर्मा ललन सिंह रामानुज राम उपेंद्र सिंह शालिग्राम सिंह सत्येंद्र सिंह रमेश कुमार सदन सिंह शिव शंकर सिंह राजीव कुमार मुन्ना आदि ने अपना योगदान देकर गौरवान्वित महसूस किया इस संबंध में लोगों ने कहा कि इस गांव को सुसज्जित करने की हमेशा प्रयास करने वाले बिहार सरकार के अधिवक्ता गोपाल सिंह के प्रति हम लोग आभारी हैं साथ में उन्होंने कहा कि अगर अगर सभी लोग यह प्रण करने की अपने अपने गांव को स्वस्थ रहना है तो राज्य का विकास एवं देश का विकास स्वयं हो जाएगा।

  • प्रसिद्ध औंगारी धाम में छठ घाट का निरीक्षण श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।

    एकगंरसराय के विश्व प्रसिद्ध औंगारी धाम में छठ घाट का निरीक्षण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार वासियों के साथ साथ देशवासियों वासियों के लिए लोक आस्था से जुड़ा हुआ महापर्व रहा है तथा देश से लेकर विदेश तक रह रहे लोग अपने घर पर जाकर छठ महापर्व को मनाते हैं तथा भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ देते हैं। इस दिन भगवान सूर्य और छठ माता की पूजा की जाती है ऐसी मान्यता है कि छठ माता उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं जो इस व्रत को स्वीकार करते हैं। छठ माता लोगों को समृद्धि, धन, बच्चे, सभी कुछ का आशीर्वाद देती है। वह हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है।लोगों का बहुत दृढ़ विश्वास है, इसीलिए हर साल वे इस अवसर को बहुत ईमानदारी से मनाते हैं। वह हमारे जीवन को आनंद और खुशी से भर देती है जो हम सभी को पसंद है।जब लोग इस पूजा को करने के बाद दूसरों को खुश देखते हैं, तो वे अगले वर्ष से इस अवसर को मनाने की इच्छा रखते हैं और यह एक और मुख्य वजह है कि यह त्यौहार इन दिनों इतना ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ भर्ती माताओं बहनों के सुख सुविधा के लिए हर संभव प्रयास सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं के आवाजसन लाइटनिंग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अस्थाई शौचालय चेंजिंग रूम की तैयारियों का जायजा लिया।प्रशासनिक सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ट्रस्ट के अध्यक्ष भूषण दयाल पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा ई राजन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

  • देंक़पुरा गांव स्थित मगराही तालाब का किया गया साफ सफाई।

    रहुुई।छठपूजा को देखते हुए जहां जिला प्रशासन छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रही है वही रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सह बीजेपी जिला महामंत्री अविनाश मुखिया के द्वारा भी अपने पंचायत के छठघाटों की साफ-सफाई को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, तभी तो पिछले 15 दिनों से जिन छठघाट पर गंदगी का अंबार या फिर यूं कहें कि जिस छठघाट पर आधा अधूरा निर्माण कार्य हुआ हो उसे छठघाट का निर्माण कार्य भी मजदूरों के द्वारा करवाया जा रहा है। बात अगर अंबा पंचायत के मंगराही तालाव की करें तो यह मंगराही तलाव ऐसा छठघाट है जहां हजारों की संख्या में छठव्रती महिलाएं अर्ध्य देने के लिए आती हैं छठघाट पर गंदगी का अंबार और मंगराही तालाब छठघाट में पानी में गंदगी को देखते हुए पूर्व में ही पूरे पानी की उड़ाई की गई थी। उसके बाद ट्यूबेल के सहारे इसमें साफ पानी भरने की भी कवायद की जा रही है पिछले कई दिनों से लगातार मगराही तलाव छठघाट में साफ-सफाई एवं ट्यूबवेल के सहारे साफ पानी भरा जा रहा है। बुधवार को अंबा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अविनाश मुखिया एवं पंचायत के लोगों के द्वारा छठघाट के सीढ़ियों की साफ सफाई की गई।बीजेपी नेता अवनाश मुखिया खुद साफ सफाई की जिम्मेदारी को उठाते हुए साफ सफाई में जुटे हुए नजर आए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठपूजा को लेकर सीढ़ियों की साफ सफाई की जा रही है एवं पानी में ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जाएगा ताकि पानी पूरी तरह से अर्ध्य देने लायक बन जाए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के पहली अर्ध्य और दूसरी अर्ध्य के दिन नाव की व्यवस्था की जाएगी ताकि पूजा के दौरान अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो गोताखोर की मदद से उसे बचाया जा सके। उन्होंने इस व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात भी की है। इस साफ-सफाई के मौके पर अम्बा पंचायत के श्रवण सिंह मनोज सिंह धनंजय कुमार धर्मेंद्र प्रसाद तरुण सिंह विकास कुमार विजय रविदास राजेश रविदास पवन सिंह रंजीत सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने मिलकर छठ घाट का सफाई करने में श्रमदान दिया।

  • छठ घाटों पर की तैयारियों एवं विधि व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक

    आज दिनांक 25.10 2022 को 4:00 अपराह्न में अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के कार्यालय प्रकोष्ठ में छठ पर्व 2022 के अवसर पर छठ घाटों पर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों एवं विधि व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है।