Category: ट्रेंडिंग

  • सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को अब मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के छह विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए है. जेडीयू के विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश जमकर बीजेपी पर हमला किए. उन्होंने कहा कि 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा.देख की जनता सब देख रही है.

    आगे सीएम नीतीश ने कहा कि देश की लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. सभी विरोधी दल एकजुट होंगे तो 2024 में परिणाम देखने को मिलेगा. एक नए ढंग से काम किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि सभी को बीजेपी में शामिल किया जा रहा है. तेज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी को मात्र 50 सीट पर सिमटा देना है. अगले दो साल सतर्क रहने की जरूरत है. जेडीयू के हर नेता और कार्यकार्ता सतर्क रहें.

    बता दें की भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में जेएच जायकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबजद्दीन, एएम खाउते और थांगजाम अरुण कुमार शामिल है. राज्य में अब जदयू केवल एक विधायक का बचा है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक ये पांचों विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से काफी नाराज चल रहे थे.

    The post सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार की पार्टी JDU बड़े मिशन की ओर, BJP बार-बार दे रही झटका, जानें आगे का चैलेंज

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी जेडीयू को डैमेज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. दरअसल बिहार में भाजपा से नाता तोड़कर जेडीयू अब लगातार केंद्रीय स्तर की राजनीति में भी अपनी अहम भूमिका निभाने की ओर अग्रसर दिख रहा है. पार्टी का पूरा फोकस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 पर है. सीएम नीतीश कुमार पूरे विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में हैं. वहीं जदयू नेशनल पार्टी बनने की ओर भी सारा जोर लगाती आ रही है लेकिन दूसरी ओर भाजपा जदयू को लगातार डैमेज करती ही आ रही है. जिससे जेडीयू की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

    दरअसल मणिपुर में बीजेपी ने जदयू को बड़ा झटका दिया है. पिछले ही महीने अगस्त में मणिपुर जदयू के लिए अच्छी खबर आई थी. जब जेडीयू को मणिपुर में राज्य पार्टी का दर्जा मिला था. लेकिन ठीक एक महीने बाद ही अब सितंबर में बीजेपी ने जदयू के 6 में 5 विधायकों को अपने खेमे में मिला लिया है. जदयू मणिपुर में अब एक विधायक वाली पार्टी बनकर रह गयी है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए निर्वाचन आयोग ने इलेक्‍शन सिंबल्‍स आदेश के प्रावधानों के तहत जदयू को राज्य पार्टी का दर्जा दिया था.

    बता दें कि जदयू को चार राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा मिलते ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. ऐसे में जदयू कई राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन बीजेपी उनको लगातार डैमेज कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी इस ओर तैयारी को प्राथमिकता बताते हुए आगे की बात अक्सर करते आए हैं. लेकिन भाजपा लगातार जदयू को डैमेज करती जा रही है. इस ओर जदयू को अब विशेष तौर पर ध्यान देने की जरुरत है. बीजेपी ने मणिपुर से पहले अरुणाचल प्रदेश में भी जदयू को बड़ा झटका दिया था. 2019 में अरुणाचल विधानसभा चुनाव में जदयू के सात प्रत्याशी जीतकर आए थे जिनमें से छह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके थे. वहीं पिछले 24 अगस्त को बाकी बचे एकमात्र जदयू विधायक को भी भाजपा ने अपने खेमे में मिला लिया था.

    बतातें चलें कि चुनाव आयोग के अनुसार किसी दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए कुछ शर्तें हैं. इसके तहत 3 शर्तें तय हैं जिनमें कम के कम एक शर्त पूरा करने पर किसी पार्टी को राष्ट्रीय होने का दर्जा मिलता है. कोई पार्टी तीन राज्यों के लोकसभा चुनाव में 2 फीसद सीटें जीते, 4 लोकसभा सीटों के अलावा कोई पार्टी लोकसभा या विधानसभा चुनाव में 6 फीसद वोट पाए या कोई पार्टी चार या इससे अधिक राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता रखे. इन तीन शर्तों में जो पार्टी एक शर्त भी पूरा करती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलता है.

    The post नीतीश कुमार की पार्टी JDU बड़े मिशन की ओर, BJP बार-बार दे रही झटका, जानें आगे का चैलेंज appeared first on Live Cities.

  • बक्सर केंद्रीय कारा एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी, केदियों में मचा हड़कंप

    लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा में सदर एसडीएम और एसडीपीओ की टीम ने अचानक छापेमारी की. बक्सर जेल में छापेमारी की खबर से कैदियों में हड़कंप मचा गया. यहां अधिकारियों ने सभी वार्ड की घंटों तालाशी ली, हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

    मिली जानकारी के मुताबिक, सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने पूरे दलबल के साथ सेंट्रल जेल में छापेमारी की. इस दौरान कैदियों के 1-1 वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई. घंटो चली इस छापेमारी में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली रहे, कोई भी आपत्तिजनक सामान केंद्रीय कारा से बरामद नहीं हुआ. इसके बाद सदर एसडीएम जेल के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए जेल से बाहर निकल गए.

    आपको बता दें कि बक्सर के केंद्रीय कारा में कई दुर्दांत अपराधी बंद हैं कुछ ही महीने पहले इलाज के लिए आये एक दुर्दांत अपराधी का लोगों से मिलते जुलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एक साथ डीएम और एसपी ने भी छापेमारी की थी. 

    The post बक्सर केंद्रीय कारा एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी, केदियों में मचा हड़कंप appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़ा तो…उपेंद्र कुशवाहा आज खुब गरम हो गए

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सियासी खेला कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली तो दूसरी तरफ मणिपुर में जेडीयू को भी बड़ा झटका लग गया है. उसके 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. देर रात इस राजनीतिक गतिविधि ने मणिपुर और बिहार दोनों जगह सियासी भूचाल ला दिया है. बीजेपी के जेडीयू विधायकों के तोड़ने के बाद जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुब गरम हो गए है. उन्होंने बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे पहले से तोड़-जोड़ की राजनीति कर रहे हैं. जब गठबंधन में थी तब से बीजेपी ये काम रही है.

    जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी पार्टी हमारे पार्टी के पहले से बर्बाद कर रही है. एनडीय में रहते हुए हमलोग ये बात महसूस कर रहे थे. अब ये साबित हो रही है.बीजेपी का ये रवैया पुराना है. बीजेपी के हर आकर्मण को हमलोग मुकाबला करेंगे. बिहार में बीजेपी कुछ भी नहीं कर पाएंगे. जितना करने का प्रयास केरंगे, उतना ही हमलोग आहगे बढ़ेंगे.

    क्षेत्रिए पार्टी को खत्म करने वाले बयान पर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये काम पहले से ही वे लोग कर रहे हैं. पहले वे छुपकर करते थे, क्योकि हमलोग उनके साथ थे. अब वे लोग खुलेआम काम कर रहे हैं. क्योकि अब हमलोग उनके साथ नहीं है. वहीं, 2024 से पहले सीएम नीतीश के डायमेज करने तैयारी वाले सवाल पर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी पहले से रोज डायमेज कर रहे थे. लेकिन जनता हमारे साथ है. विपक्ष को एकता को बनाने में नीतीश कुमार को बड़ा रोल हैं.

    आपको बता दें की पिछले 24 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के एकमात्र जदयू विधायक तेकी कासो भाजपा में शामिल हो गये थे. 2019 में अरुणाचल विधानसभा चुनाव में जदयू के सात प्रत्याशी जीते थे, जिनमें से छह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके थे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जहां जदयू को दूसरे राज्यों में मजबूत करने में जुटे है. इसी बीच मणिपुर में पार्टी के पांच विधायक अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए हैं.

    The post बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़ा तो…उपेंद्र कुशवाहा आज खुब गरम हो गए appeared first on Live Cities.

  • बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सरपंच के बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, बेगूसराय: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है.ताजा मामला बेगूसराय जिले से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सरपंच के बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में सरपंच मीना देवी के दो पुत्रोंं को गोली मार दी गई. इसमें एक बेटे की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मारपीट में सरपंच के पति सुबोध राय भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अस्‍पताल में कराया जा रहा है. 

    बताया जाता है कि सरपंच के दरवाजे पर लगा ट्रैक्‍टर लूटने अपराधी आए थे. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने मीना देवी के पुत्र अवनीश और रजनीश को गोली मार दी. गोली लगने से अवनीश की मौत हो गई. रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान विरोध करने पर सरपंच के पति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

    The post बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सरपंच के बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है. बहुत जल्द लालू यादव बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. अब पांच विधायकों के जाने और सुशील कुमार मोदी के बयान को लेकर जेडीयू की ओर से पहले बयान आया है.

    ललन सिंह ने पोस्ट कर लिखा- “सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था? और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है. आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभाएं कीं, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा. इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं.”

    बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं. एएम खाउटे और थांगजामअरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जेडीयू में शामिल हो गए थे. जेडीयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू का एक विधायक बच गया है.

    The post मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • पांच जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी, राजधानी का कैसा रहेगा मौसम

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं. उत्तर बिहार के 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान जबकि प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया व किशनगंज जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है. रविवार को उत्तरी और दक्षिण पूर्वी भागों के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन होने की संभावना है. किशनगंज और पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है.

    मौसम विज्ञानी की मानें तो इन दिनों मानसून ट्रफ अमृतसर, अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदह, उत्तरी बांग्लादेश, असम होते हुए नागालैंड की ओर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से खासतौर पर दक्षिण बिहार की तुलना में सीमांचल इलाकों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने के संभावना है.

    शुक्रवार को गोपालगंज जिले के भाेरे में सर्वाधिक वर्षा 105.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. मौसमी प्रभाव को देखते हुए उमस से कुछ राहत मिलेगी.

    The post पांच जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी, राजधानी का कैसा रहेगा मौसम appeared first on Live Cities.

  • JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद और राज्य कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितंबर 2022 को प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए.

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को बैठक के संदर्भ में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे कार्यालय का भ्रमण कर तमाम व्यवस्था हो देखा-जाना और समझा. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया. जदयू कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर काफी उत्साह है. पूरे पार्टी कार्यालय को सजाया गया है. इस अवसर को खास बनाने के लिए पार्टी ने अपने होर्डिंग और पोस्टर भी बदले हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य सचेतक विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव मुत्युंजय कुमार सिंह, लोक प्रकाश सिंह, मुख्यालय सचिव मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, प्रवक्ता एवं कार्यकर्तागण की भारी भीड़ आज सुबह से ही जुटी हुई थी. मुख्यमंत्री के एकाएक पार्टी कार्यालय पहुंचते ही गगनभेदी जयकारे से पूरा कार्यालय गूंज उठा.

    बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं.

    The post JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे appeared first on Live Cities.

  • उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों पार्टियों की जुबानी जंग तेज होती रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को भ्रष्ट जन पार्टी बताया है. जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए जदयू को ‘जालसाज-दगाबाज-उचक्का’ पार्टी बताया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद हो जाता है. वहीं बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी करार दिया है.

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने बीजेपी से पूछा है कि बंगाल में मुकुल राय शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी थे. कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं पर माइनिंग घोटाले का आरोप था. येदुरप्पा जी का भ्रष्टाचार जगजाहिर है, आपने CM बनाया. उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद. उपेन्द्र कुशवाहा आगे लिखते हैं कि महाराष्ट्र में नारायण राणे आदर्श घोटाले में लिप्त थे. असम में हेमंत बिस्वा शर्मा पर भाजपा ने ही PWD घोटाले के आरोप लगाए थे. भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद.

    भाजपा को भ्रष्ट जन पार्टी कहने जाने पर बीजेपी ने भी करारा पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी बताया है. साथ ही जेडीयू का मतलब भी समझाया है-जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनैतिक शकुनी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में भाजपा के बारे में जो कहा है थोड़ा जनता दल यूनाइटेड के बारे में भी जान लें. जदयू का मतलब -( जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी ) है. उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय शकुनी,राजनैतिक गिरगिट और सियासी मंथराओ से भरी पार्टी का मतलब जनता दल यूनाइटेड है.

    बता दें कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    The post उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया appeared first on Live Cities.

  • Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी

    लाइव सिटीज पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए ठोका दावा. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.पीएम मोदी के बयान पर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव का पलटवार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश दारोगा राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. बिहार में भी लोगों ने काम करने का मौका दिया है. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है. उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक हजार से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा.

    2.तेजस्वी यादव ने बिहार दंत चिकित्सा संघ के सचिव से की मुलाकात

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग दांत और मुंह की बीमारियों से ग्रसित हैं. इसका बड़ा कारण अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की कमी होना है.
    बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में मिला प्रतिनीधि मंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने कई मांगों को शामिल किया है. संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि लोगों को इलाज मुहौया कराने के लिए एडिशनल पीएससी तथा वैलनेस सेंटर पर दंत चिकित्सकों की बहाली शुरू की जाए.

    3.राजभवन घेराव करने जा रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

    पटना में पुलिस ने एकबार फिर छात्रों पर लाठियां भांजी है. पटना में परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस की लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. इधर सरकार को सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो पूरे बिहार में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आएंगे.

    4.मैं घर बसाना चाहती हूं.. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें..प्रेमी जोड़े की अपील

    बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका वन्धन कुमारी अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका वंधन बता रही है कि मुझे किसी ने मुझे किडनैप नहीं किया है और ना ही कोई भगाकर लाया है. मैं अपनी मर्जी से विशाल से शादी की हूं. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें, हम अपना घर बसाना चाहते हैं. प्रेमी जोड़े का यह वायरल वीडियो महनार का बताया जा रहा है. प्रेमी महनार थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी विशाल कुमार बताया जाता है. वहीं प्रेमिका महनार थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी 22 वर्षीय वन्धन कुमारी बताई जाती है.

    5.टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं गोपालगंज के मुकेश, न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ मैच में झटके 5 विकेट

    बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले ‘अनाधिकृत’ टेस्ट मैच के शुरूआती दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. ऐसे में मुकेश कुमार टीम इंडिया का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार माने जा रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले मुकेश कुमार को कोच की ओर से इंडिया टीम का कैप प्रदान किया गया. डेब्यू मैच में गोपालगंज के मुकेश कुमार ने 23 ओवरों में 86 रन देकर पांच महत्वपूर्ण बैट्समैन के विकेट लिए हैं. पहले दिन के ही मैच में बेहतर गेंदबाजी की वजह से वह टीम इंडिया की तरफ से खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं.

    The post Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी appeared first on Live Cities.