Category: ट्रेंडिंग

  • पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध एक चुनौती है, जिसे खत्म करने के लिए राज्य की नई सरकार को संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार, अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने की दिशा में आगे बढ़े, तभी प्रदेश के आम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे.

    पप्पू यादव ने मंगलवार को नालंदा के चण्डी थाना के अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार (पिता बालबृंद प्रसाद) के परिजनों से मुलाकात की. जिनकी हत्या अपराधियों ने बीते दिनों अगवा करने के बाद कर दी थी. जाप प्रमुख ने युवा अध्यक्ष राजू दानवीर के साथ मिलकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा देते हुए कहा कि अगर प्रशासन सिर्फ शराब, बालू, जमीन में उलझी रहेगी तो आम लोगों का क्या होगा?.

    पप्पू यादव ने इस मामले में डीएसपी से बात की और उनसे एसआईटी जांच के लिए आग्रह किया. पप्पू यादव ने कहा कि अवनीश के मामले का खुलासा एक सप्ताह में हो और अपराधियों को सजा स्पीडी ट्रायल से हो. इसके लिए हम मुख्यमंत्री जी को पत्र भी लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह घटना वीभत्स है.ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना जरूरी है, ना कि राजनीति करना.

    इससे पहले पप्पू यादव बिहार शरीफ न्यायालय में आचार संहिता के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर हुए, जहां उन्हें बाइज्जत बरी किया गया. इसकी जानकारी युवा प्रदेश राजू दानवीर ने दी और कहा कि हम और हमारी पार्टी कोर्ट का सम्मान करते हैं. सच में देर हो सकती है, लेकिन सच पराजित नहीं होता है. यही वजह है कि आज माननीय न्यायालय ने जनता के सेवक आदरणीय पप्पू यादव को बरी कर दिया. इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं.

    राजू दानवीर ने कहा कि जाप सुप्रीमो दिल्ली से सीधे नालंदा की भूमि पर आए, जहां उन्हें अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार की हत्या की जानकारी मिली, तो हम वहां गए और पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए भरोसा दिलाया. मौके पर जन अधिकार पार्टी और युवा परिषद के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार appeared first on Live Cities.

  • 2024 में मोदी को घेरने का प्लान!, सुशील मोदी बोले-तेलंगाना सीएम KCR-CM नीतीश मुलाकात विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 31 अगस्त को राजधानी पटना में मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच मौजूदा राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा होगी. केसीआर-CM नीतीश की मुलाकात को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं. उनका जनाधार खिसक रहा है और नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता के कॉमेडी शो का ताजा एपीसोड होगा.

    सुशील मोदी ने कहा कि तेलंगाना में हाल के विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस दुब्बक और हुजूराबाद, दोनों जगह पराजित हुई. हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में जहां भाजपा 4 से 48 सीट पर आयी, वहीं टीआरएस 99 से घट कर 56 सीटों पर रह गई. उन्होंने कहा कि 2019 के संसदीय चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना की 4 सीटें जीतीं, जबकि मुख्यमंत्री केसीआर अपनी बेटी कविता को नहीं जिता पाए. 2014 में लालू प्रसाद भी अपनी बेटी को लोकसभा नहीं भेज पाए थे.

    सुशील मोदी ने कहा कि केसीआर परिवार के पांच लोग मंत्री-विधायक हैं. वे अंधविश्वासी ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री के रूप में कभी सचिवालय नहीं गए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, केसीआर और नीतीश कुमार अपने-अपने राज्य में जनाधार खो चुके हैं. ये लोग भ्रष्ट और परिवादी दलों को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पराजित करने का सपना देख रहे हैं.

    सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता मेढक तौलने जैसा हो गया है. विपक्ष का हर नेता खुद को पीएम मैटेरियल मान रहा है, जबकि कांग्रेस राहुल गांधी पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि विपक्षी मुख्यमंत्रियों का मेलजोल दरअसल भाजपा के बढ़ते जनाधार और प्रधानमंत्री मोदी की अपार लोकप्रियता से डरे-सहमे लोगों की हताशा का परिणाम है.

    The post 2024 में मोदी को घेरने का प्लान!, सुशील मोदी बोले-तेलंगाना सीएम KCR-CM नीतीश मुलाकात विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो appeared first on Live Cities.

  • बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से किया इनकार, ऐसा क्यों?, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन बनने के बाद सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने का फैसला किया है. वहीं बिहार के तमाम मंत्रियों को प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा मिली हुई है. हालांकि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया है. आरजेडी नेता व मंत्री सुधाकर सिंह का कहना है कि विधायक के तौर पर मुझे जो सुरक्षा मिली है, वही मेरे लिए काफी है. मुझे मंत्री के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा की कोई जरुरत नहीं है. साथ ही कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने आरजेडी द्वारा जदयू को अपने में मिलाने को लेकर बीजेपी में जमकर निशाना साधा है.

    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि मुझे पहले से विधायक के रूप में जो सुरक्षा मिली थी. वह मेरे लिए पर्याप्त है और मंत्री बनने के बाद ऐसी कोई नई परिस्थिति पैदा नहीं हुई है, और ना ही हमारे पर कोई नया खतरा आया है. ऐसे में मुझे कोई अतिरिक्त सुरक्षा की जरुरत नहीं है. सुधाकर सिंह ने कहा कि
    हम जिन लोगों के लिए काम करते हैं, किसानों के हम मंत्री बने हैं. उनके काम के लिए हमें सुरक्षा की जरुरत नहीं पड़ेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कई ऐसे विभाग होते हैं जहां काम करने में खतरा होता है. उनको सुरक्षा की जरुरत पड़ती है. गृह मंत्री और इस तरह के कामों में, हम जिस काम में हैं उसमें कोई खतरा नहीं है.

    वहीं बीजेपी नेताओं का लगातार बयान आ रहा है कि आरजेडी कभी भी जदयू में अपने में मिला लेगी और लालू यादव बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. इस सवाल पर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पार्टी भाजपा तोड़ रही थी. उन्होंने तो अपनी सहयोगी VIP के तीन विधयाकों को अपने में मिला लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार पार्टियों को तोड़ रही थी और अपने गठबंधन के लोगों को ही पार्टी में मिला रही थी. बीजेपी का यही चरित्र है, वह अपन साथियों को ही खत्म करने लगती है.

    The post बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुरक्षा लेने से किया इनकार, ऐसा क्यों?, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना appeared first on Live Cities.

  • बिहार: BJP MLC जांच में शराबी निकले, बीजेपी ने रिपोर्ट पर उठाया सवाल, जानें RJD और कांग्रेस ने क्या कहा

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने बीते सात जुलाई को शराब पी थी. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी जानकारी दी. जांच रिपोर्ट आते ही इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी सवाल उठा रही है कि आखिर रिपोर्ट आने में दो महीने का वक्त क्यों लग गया? वहीं रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद बीजेपी के नेता शराब पी रहे हैं. बीजेपी सफाई दे कि वह क्या कार्रवाई करेगी. विधायक-विधानपार्षदों ने शपथ ली थी कि शराब का सेवन नहीं करेंगे, इसके बावजूद देवेश शराब पीते थे. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो देवेश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी के नेता बिहार में शराब बेचवाते हैं. देवेश कुमार शराब बेचवाते थे. वहीं बिहार बीजेपी प्रवक्ता अफजर शमशी ने कहा कि यह मामला पॉलिटिकली मोटिवेटेड है. सात जुलाई का मामला है. शराब पीने की पुष्टि की रिपोर्ट अब दो महीने बाद आई है.

    बता दें कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने बीते सात जुलाई को शराब पी थी. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार के ब्लड रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई होगी. दरअसल सात जुलाई को पटना में एक सड़क दुर्घटना को लेकर एमएलसी देवेश कुमार को थाना लाया गया था. पुलिस जब उन्हें थाना लेकर आयी थी उस वक्त उनपर शराब पीने का आरोप लगा था. हालांकि उन्होंने ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था. फिर उनकी थाने में ब्लड सैंपल लिया गया था.

    The post बिहार: BJP MLC जांच में शराबी निकले, बीजेपी ने रिपोर्ट पर उठाया सवाल, जानें RJD और कांग्रेस ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • 67वीं BPSC को लेकर आ गया फैसला, इस दिन होगी परीक्षा, कई नियम भी बदले, जान लीजिए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक होने की वजह से रद्द हुई बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा की नई तिथि का ऐलान कर दिया है. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर और 22 सितंबर को दो शिफ्ट में होगा. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़े जाएंगे. हालांकि परसेंटाइल सिस्टम का अभ्यर्थियों ने विरोध किया था. 8 मई को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी. पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था.

    बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले तक एंट्री दी जाएगी. प्रश्न पत्रों को सील परीक्षा हॉल में खोला जाएगा. सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि मोबाइल काम न करे. आयोग प्रश्नपत्र स्पेशल स्टील बॉक्स में भेजेगा. इनमें जीपीएस लगा होगा. कोई बॉक्स के साथ छेड़छाड़ करेगा तो इसकी जानकारी मिल जाएगी. छात्रों के सामने ही ओएमआर को सील किया जाएगा.

    परीक्षा पैटर्न में ये बड़े बदलाव
    पर्सेंटाइल के आधार पर अब प्रारंभिक परीक्षा का निकाला जाएगा रिजल्ट
    पीटी व मेन्स दोनों की मूल्यांकित कॉपियों को वेबसाइट पर डालेगा
    पीटी के बाद छात्रों को ऑप्शनल पेपर में बदलाव का मिलेगा मौका
    सभी केंद्रों के प्रश्नपत्रों में यूनिक आईडी होगा, जीपीएस लगे खास बॉक्स में भेजा जाएगा प्रश्नपत्र
    छात्रों के समक्ष ही खोला जाएगा प्रश्नपत्र व सील भी किया जाएगा
    परीक्षा से एक घंटा पहले छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठ जाना होगा

    बता दें कि 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस परीक्षा में लगभग 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पूरे राज्य से शामिल हुए थे. बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बतातें चलें कि इस बार परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू किया गया है, लेकिन इस सिस्टम लागू किए जाने से अभ्यर्थियों में रोष है. छात्रों का कहना है कि आयोग ने 2 दिन में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है और परसेंटाइल सिस्टम में धांधली होने की आशंका है.

    The post 67वीं BPSC को लेकर आ गया फैसला, इस दिन होगी परीक्षा, कई नियम भी बदले, जान लीजिए appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने CBI रेड के बारे में पहले ही तेजस्वी यादव को बता दिया था, बीजेपी के संजय जायसवाल का बड़ा आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार पर बीजेपी हमलावर हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा हमला करते हुए नीतीश कुमार को रबर स्टांप मुख्यमंत्री बताया. वहीं उन्होंने आरजेडी नेताओं के घर हुई सीबीआई रेड पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने CBI रेड की जानकारी पहले ही RJD के नेताओं को दे दी थी. संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जानकारी मिलते ही सभी नेताओं को सचेत कर दिया था. सीएम नीतीश तेजस्वी के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं.

    बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर सीबीआई और ईडी की सूचनाएं लीक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लालू परिवार के रबर स्टांप मुख्यमंत्री हैं. जिस दिन बिहार में सीबीआई और ईडी की रेड होने वाली थी. उसकी जानकारी सिर्फ और सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को थी. क्योंकि उन्हीं के हाथों में गृह विभाग है, उन्होंने इसकी सूचना डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दे डाली. इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी सभी पार्टी के नेताओं को यह सूचना दी कि अपने-अपने दो नंबर के पैसे छुपा ले. क्योंकि बिहार में ईडी और सीबीआई का छापा पड़ने वाला है.

    संजय जायसवाल ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सिर्फ लालू परिवार के ऊपर जितने सीबीआई और ईडी के मामले दर्ज हैं. उन सब मामलों में लीपापोती करेंगे. तेजस्वी इसीलिए उनको मुख्यमंत्री बनाए हैं. सीएम नीतीश कुमार लालू परिवार के संरक्षक के रूप में मुख्यमंत्री बनाए गए हैं और वह सिर्फ और सिर्फ लालू परिवार के रबर स्टांप हैं. सीबीआई की रेड के एक दिन पहले शक्ति यादव ने ट्वीट किया था कि सीबीआई के लोग आ गए हैं. सब सावधान हो जाइये.

    इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पीएम तो दूर की बात सीएम भी नहीं रह पाएंगे. लालू यादव जब चाहेंगे जदयू को तोड़ कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. उन्होंने जहानाबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम बनने का सपना देख रहे हैं परंतु उनका सपना पूरा नहीं होने वाला है. सुशील मोदी ने कहा कि राजद कभी भी नीतीश कुमार को झटका दे सकती है और अपना मुख्यमंत्री बना सकती है. क्योंकि बिहार विधानसभा का अध्यक्ष राजद का है और जदयू को तोड़कर राजद अपना मुख्यमंत्री बना लेगी.

    The post नीतीश कुमार ने CBI रेड के बारे में पहले ही तेजस्वी यादव को बता दिया था, बीजेपी के संजय जायसवाल का बड़ा आरोप appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी ने मुकेश सहनी को दिल्ली बुलाया, कहा-पहले वाली गलत अब नहीं होगी, VIP सुप्रीमो का बड़ा दावा

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बीजेपी बिहार में अकेले रह गई है. बीजेपी के साथ अब पशुपति पारस की राष्ट्रीय एलजेपी ही रह गई है. वहीं चिराग पासवान ने भी एनडीए में शामिल होने के लिए बीजेपी के सामने कई शर्ते रख दी है. जिसमें नीतीश कुमार और पशुपति पारस को लेकर बड़ी बात कह दी है. जीतनराम मांझी भी एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. ऐसे में बीजेपी को बिहार में नए सहयोगी की तलाश है. इस बीच कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने पुराने सहयोगी मुकेश सहनी को दिल्ली बुलाया है. मुकेश सहनी ने खुद इसका दावा किया है.

    दरअसल बीते दिनों बीजेपी ने VIP के तीन विधायक को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था. जिसके बाद मुकेश सहनी से बीजेपी ने नाता तोड़ लिया था. उन्हें मंत्री पद से भी हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद से मुकेश सहनी बीजेपी पर लगातार हमलावर है. बताया जा रहा है कि इसके बावजूद बीजेपी ने एकबार फिर सहनी की तरफ कदम बढ़ाए हैं. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के मुताबिक़ बीजेपी बात करने के लिए संपर्क किया है. मुकेश सहनी ने कहा है कि बीजेपी ने उनसे बात करने के लिए संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास दिल्ली जाने का समय नहीं है. जिन्हें बात करनी है वह पटना आएं.

    बीजेपी द्वारा दिल्ली बुलाए जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि हम दिल्ली की दरबारी नहीं करेंगे. सहनी ने कहा हम निषाद पुत्र हैं किसी के पीछे नहीं जाएंगे. बिहार में बीजेपी की हेकड़ी निकल चुकी है. मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कहा कि जो गलती हो गई है, नए कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सहनी ने कहा कि बीजेपी ने हमसे नाता तोड़ा तो बिहार में उसकी सरकार चली गई. मुकेश सहनी खगड़िया में अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्गाटन करने पहुंचे थे. दरअसल बीते दिनों चिराग पासवान ने भी एनडीए में शामिल होने के लिए बीजेपी के सामने कई शर्ते रख दी है. जिसमें नीतीश कुमार की कभी एनडीए भी शामिल ना हो और उनके चाचा पशुपति पारस को एनडीए से अलग किया जाए. इसके अलावे भी चिराग ने बीजेपी के सामने कई शर्ते रखी है.

    The post बीजेपी ने मुकेश सहनी को दिल्ली बुलाया, कहा-पहले वाली गलत अब नहीं होगी, VIP सुप्रीमो का बड़ा दावा appeared first on Live Cities.

  • मोकामा उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, बीजेपी का बड़ा दावा, गणित भी समझाया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक पिता के पुत्र हैं वो भी समझ रहे हैं कि बिहार में कौन-कौन नेता घात लगाए बैठा है. जीवेश मिश्रा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव होने दीजिए. इसके बाद देखिएगा तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

    सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के दावेदारी पर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनके सहयोगी यही चाहते हैं कि नीतीश कुमार कुमार अभी लोटा कटोरा लेकर देश में निकल जाए अपने को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और उनके पार्टी के कुछ लोग भी ऐसा ही चाह रहे हैं. जैसे उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम मंत्री नहीं मुख्यमंत्री पद के काबिल हैं. जीवेश मिश्रा ने कहा कि राजद की मंशा होना स्वाभाविक भी है. कायदे से देखा जाए तो बहुमत के करीब हैं. 115 विधायकों के साथ तेजस्वी यादव इस सरकार को समर्थन दे रहे हैं. चार विधायक यदि जीतन राम मांझी का ले लिया जाए तो 119 होता है. एक सुमित सिंह 120 होता है. कायदे से 120 के आंकड़े पर खड़े हैं. जरा मोकामा का चुनाव हो जाने दीजिए उसके बाद हो ना हो तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री हो जाए वह बहुमत से महज दो सीट पीछे हैं.

    इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी कहा है कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बन जाएंगे. उनका कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव भी है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. अगर ये दो सीट आरजेडी के खाते में आ जाता है तो वह बहुमत के करीब पहुंच जाएंगे.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post मोकामा उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, बीजेपी का बड़ा दावा, गणित भी समझाया appeared first on Live Cities.

  • जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, जहानाबाद: नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक के सिर में तीन गोली मारी और घटना के बाद फरार हो गए. मृतक की पहचान श्याम नगर मोहल्ला निवासी विपिन शर्मा (30 वर्ष) के रूप में की गई है. युवक जमीन कारोबारी बताया जाता है. जमीन विवाद में ही उसकी हत्या की बात कही जा रही है.  

    स्थानीय लोगों ने बताया कि शख्स घायल अवस्था में रास्ते में गिरा था. उसने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के सिर बदमाशों ने तीन गोली मारी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के संबंध में मृतक विपिन शर्मी की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि जमीन को लेकर बहुत लोगों से विवाद चल रहा था. सोमवार की शाम बाजार से घर लौटने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

    घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय और नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की तफ्तीश की. बताया जाता है कि मृतक विपिन शर्मा विवादित जमीन खरीद बिक्री का कार्य करता था. आपसी रंजिश में हत्या की गई है.

    The post जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा

    लाइव सिटीज, पटना: राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्‍त को बिहार की राजधानी पटना में खिलाड़ियों को सम्‍मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने खेलकूद के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान-2022 के मौके पर बिहार के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि वह भी कभी स्‍पोर्ट्समैन हुआ करते थे. उस दौरान वह फिट भी थे, लेकिन शादी के बाद वह मोटे हो गए हैं. तेजस्‍वी ने रचेल उर्फ राजश्री के संग वैवाहिक बंधन में बंधे हैं. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान समारोह के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से 211 खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया गया.

    पटना में खेल सम्मान समारोह में तेजस्वी जब संबोधन करने पहुंचे तो उन्होंने मंच से भाषण की शुरुआत में ही कहा कि वह भी एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए यहां आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. जब वह खेलते थे तब भी उन्हें मलाल रहता था कि बिहार में क्रिकेट का कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो रहा, बिहार क्रिकेट से लोग सामने नहीं निकलकर नहीं आ रहे हैं, जबकि टैलेंट भरपूर है. ऐसे में अब जब वह सरकार में हैं तो उनका प्रयास है कि बिहार में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का पूरा मौका मिले और उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर भी मिले. इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार खेल प्राधिकरण का नारा है कि ‘खेल रहा है बिहार जीत रहा है बिहार’ तो उन्होंने भी 2024 के लिए नारा दिया है ‘करे के बा, लड़े के बा और जीते के बा..’ तेजस्वी ने खिलाड़ियों सो कहा कि आप लोग खेल में जीत हार की चिंता मत किजीए, एक दम खुले दिमाग से खेलिए और अपना बेस्ट देने की कोशिश किजीए, तभी आप सफल होंगे. जीत हार के बारे में मत सोचीये. बिहार के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल ला रहे हैं.

    The post जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा appeared first on Live Cities.