Category: ट्रेंडिंग

  • Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं, इससे राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कोसी-सीमांचल के बाद अब उत्तर बिहार में नदियों गंगा, महानंदा, बागमती, गंडक, कोसी जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंद वाले इलाकों में कटाव हो रहा है. पटना में गंगा प्रमुख घाटों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है. मानसून पूरे बिहार में सक्रिय है जिससे बारिश लगातार अब जारी रह सकती है. उधर पश्चिम बंगाल में गंगा पर बने फरक्का बराज के 63 गेट खोल दिये गये हैं जिससे करीब 15 से 17 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है. बिहार में त्राहिमाम का संकेत है.

    बिहार में अचानक एकबार फिर से बाढ़ का संकट गहराता दिख रहा है. बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेटों को पूरी तरह खोल दिया गया है. पटना में गंगा उफान पर है. लगभग सभी प्रमुख घाटों पर पानी लाल निशान से उपर है. गंगा किनारे के क्षेत्रों के लिए अफसरों को अलर्ट किया गया है. एक तरफ जहां लगातार बारिश शुरू हो गयी है वहीं यूपी और नेपाल की बारिश ने बिहार की चिंता और बढ़ायी है. अगर पटना में गंगा का जलस्तर कुछ सेंटीमीटर और बढ़ा तो जिले में भी बाढ़ से तबाही मचेगी.

    बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर तीन फुट तक पानी चढ़ गया है. कर्मनाशा नदी के बढ़े जलस्तर से गांव में पानी घुस चुका है.बेगूसराय में भी मकान-दुकानों में गंगा का पानी घुस गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है. लोग पलायन करने लगे हैं. गोपालगंज में करीब 4 दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है.

    The post Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये appeared first on Live Cities.

  • Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि

    लाइव सिटीज, पटना: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बहुत बड़ा महत्व है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. पौराणिक मान्यतों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरतालिका तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत माना जाता हैं. तीज का व्रत निर्जला किया जाता है. इस व्रत को कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं. इस बार हरतालिका तीज 30 अगस्त, मंगलवार यानी आज है.

    हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है. इस दिन भगवान शंकर की पूजा फुलेरा से की जाती है. हरतालिका तीज में फुलेरा का विशेष महत्व माना माना जाता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इस दिन मेहंदी लगाने और झूला झूलने की भी प्रथा है. इस त्योहार की रौनक विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में देखने को मिलती है. इस व्रत को निर्जला रखा जाता है और अगले दिन पूजन के पश्चात ही व्रत खोला जाता है.  

    भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सोमवार, 29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी मंगलवार, 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर बजकर 33 मिनट तक रहेगी. हरतालिका तीज के दिन सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर 8 बजकर 38 मिनट तक और प्रदोष काल में शाम 06 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर बजकर 51 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.

    The post Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि appeared first on Live Cities.

  • हाथी पर चढ़कर BJP MLA ने खुलेआम की फायरिंग, सोशल मीडिया  पर वीडियो वायरल

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में बीजेपी के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक हाथी पर सवार होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं वो भी लोगों की भीड़ में यानी मेले में. विधायक जी की हर्ष फायरिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया में लगातार और तेजी से वायरल हो रहा है.

    वीडियो में विधायक विनय बिहारी हाथी पर चढ़कर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे हाथी पर उनका एक बॉडीगार्ड भी बैठा हुआ है, जो विधायक को राइफल देते दिख रहा है. विधायक राइफल से एक राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां बाजार के समीप रमना मैदान परिसर का है. वहां कंस वध मेला में विधायक ने हाथी पर सवार होकर राइफल से फायरिंग की.

    इस मामले में एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि जानकारी नहीं है. वीडियो सामने आने पर जांच की जाएगी. वहीं विनय बिहारी ने बताया कि कंस वध मेले का आयोजन पुराने जमाने से होता आ रहा है. इस मौके पर शस्त्र की पूजा भी होती है. इसी परंपरा के तहत उन्होंने फायरिंग की है. लेकिन, विरोधियों ने साजिश के तहत वीडियो बनाकर मामले को दूसरा मोड़ दे दिया. विरोधी हमें बदनाम करना चाहते हैं.

    The post हाथी पर चढ़कर BJP MLA ने खुलेआम की फायरिंग, सोशल मीडिया  पर वीडियो वायरल appeared first on Live Cities.

  • बेतिया में BJP विधायक विनय बिहारी पर FIR दर्ज, राइफल लहराना पड़ा भाड़ी

    लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. राइफल लहराने और फायरिंग के मामले में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के आदेश पर योगापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जिस राइफल से विधायक विनय बिहारी ने फायरिंग किया था, उस राइफल को भी बेतिया पुलिस ने जब्त कर लिया है.

    बीजेपी विधायक विनय बिहारी के द्वारा फायरिंग मामले में विधायक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें की लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी का फायरिंग करते वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो 26 अगस्त का था. जहां कंस वध मेला के दौरान हजारों की भीड़ में हाथी पर बैठ विधायक ने अपने रायफल से फायरिंग की थी.

     मच्छरगांवा के खेल मैदान में कंस वध मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें हाथी पर सवार होकर पहुंचे विधायक विनय बिहार फायरिंग करते हुए देखे गए थे. इस दौरान किसी ने फायरिंग का वीडियो बना लिया था. जो काफी तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

    The post बेतिया में BJP विधायक विनय बिहारी पर FIR दर्ज, राइफल लहराना पड़ा भाड़ी appeared first on Live Cities.

  • पिकअप ने 2 लोगों को रौंदा, महिला की मौत के बाद दाउदनगर में घंटों रोड जाम

    लाइव सिटीज, औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर बड़का बिगहा गांव के समीप एक पिकअप वाहन ने दो लोगों को धक्का मार दिया. इस धक्के से एक महिला की तत्काल मौत हो गई जबकि एक किशोर जख्मी है. मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम रखा. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बड़का बिगहा गांव के पास सड़क किनारे गांव की सूर्यमणि देवी (35 वर्ष) खड़ी थी. पास में ही केरा गांव का रहने वाले राम इकबाल शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र भी खड़ा था.

    इसी बीच पटना से औरंगाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की तत्काल मौत हो गई, जबकि केरा गांव का निवासी किशोर जख्मी है. उसका इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

    घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इसकी वजह से पर करीब दो घंटा तक जाम लगा रहा. राजस्व पदाधिकारी सह सीओ मनोज कुमार गुप्ता व दाउदनगर थाने की एसआई गीता कुमारी ने दल-बल के साथ पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. 

    The post पिकअप ने 2 लोगों को रौंदा, महिला की मौत के बाद दाउदनगर में घंटों रोड जाम appeared first on Live Cities.

  • पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार

    लाइव सिटीज, पटना: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने पटना शहर की समस्या बढ़ा दी है. जगह-जगह कचरा और कूड़े का ढेर लगा हुआ है. दरअसल, प्रदेशभर के नगर निकायों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और सफाईकर्मी बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. आज हड़ताल का तीसरा दिन है. हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांग है. जिसमें प्रमुख मांग नियमितीकरण, अनुकंपा बहाली के साथ नगर निकायों में आउटसोर्सिंग खत्म करने का है. हालांकि पटना नगर निगम का दावा है कि शहर में कचरा उठाने के कार्य हो रहा है.

    सड़क कचरा फैलने के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है. कमोबेश ऐसी हालत पटना के सभी सड़कों का है. फ्रेजर रोड पर एलआईसी भवन के ठीक बगल में कचरे का भारी अंबार लग गया है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. जबकि 100 मीटर की दूरी पर ही पटना नगर निगम का मौर्या लोक परिसर स्थित मुख्यालय है. नगर निगम का दावा है कि कचरा उठाने का कार्य हो रहा है. लेकिन सड़कों पर कचरे की तस्वीरे कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है.

    पटना नगर निगम में 4200 सफाई कर्मी है, जिनमें लगभग 3200 और सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. इसके अलावा एजेंसियों से अनुबंध पर करीब एक हजार सफाई कर्मी है, जो किसी न किसी दबाव से काम कर रहे हैं. ऐसे में जो सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. वह उनके कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं. सरकार की ओर से पहल नहीं किए जाने से भी सफाई कर्मी खासे नाराज हैं. आउटसोर्सिंग एजेंसियों से अनुबंध पर जुड़े सफाई कर्मी भी इस हड़ताल को अपना मौन समर्थन पूरा दे रहे हैं.

    The post पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार appeared first on Live Cities.

  • अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल

    लाइव सिटीज, पटना: जब से बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा है और महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. कभी जेडीयू के आरजेडी में विलय का दावा किया जा रहा है तो कभी जेडीयू को तोड़कर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब दाल नहीं गलने वाली है

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है. अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे बिहार के लोगों पर इनके कुत्सित प्रयासों का कोई असर नहीं पड़ने वाला.”

    असल में पिछले दिनों बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा था कि “जदयू का राजद में होगा विलय या पार्टी ही नहीं बचेगी”. इसके जवाब में कुशवाहा ने भी एक लंबा सा चिठ्ठा लिख डाला है. इसमें उन्होंने सुशील मोदी के इस बयान को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है. बीजेपी के नेता लगातार ये बोल रहे हैं कि उन्होंने हमारी पार्टी और नेता पर कृपा की है. केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया. 

    The post अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

    इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. संभावना है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. बिहार की अन्य प्रमुख नदियों में कोसी नदी सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में तथा बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है.

    इस बीच, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. पटना जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक बचाव-राहत कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

    आपको बता दें की पटना मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा.

    The post बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान appeared first on Live Cities.

  • फोरलेन कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई सहयोग नहीं

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जिला मुख्यालय स्थित एनएच 31 पर सद्भावना चौक के समीप रविवार को देर रात्रि फोरलेन सड़क निर्माण में लगे 25 वर्षीय एक मजदूर की मिट्टी से दबने के कारण मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्भावना चौक के समीप आरओबी चैनीज 86 पर पाईल गाबड़ कंपनी द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. निर्माण कार्य के दौरान रोड की मिट्टी एक मजदूर पर गिर गई. जिससे वह मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया.

    इसके बाद साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आसपास के लोगों के सहयोग से मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को किसी तरह बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.मृत मजदूर का नाम संत कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलांतर्गत खुदागंज भगौतीपुर निवासी महेश शर्मा का पुत्र बताया जाता है.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है.

    निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि कंपनी की लापरवाही के कारण सड़क किनारे की मिट्टी मजदूर पर गिरी है, जिसके कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. संवेदनहीनता का आलम यह है कि अभी तक कंपनी की तरफ से किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पाया है. गत रविवार की रात्री 11 बजे से ही शव के साथ सहयोगी नवादा सदर अस्पताल में बैठे हैं. मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

    The post फोरलेन कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई सहयोग नहीं appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गंगा के तटीय इलाके बाढ़ का सामना कर रहे हैं. बिहार में गंगा बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब तक जारी है, हालांक‍ि इसकी रफ्तार जरूर कम हो गई है. बक्‍सर में रविवार तक गंगा प्रति घंटे एक सेंटीमीटर तक बढ़ रही है.

    संभावना जताई जा रही है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम बक्‍सर से थमना शुरू होगा और धीरे-धीरे इसका असर भागलपुर तक द‍िखेगा. उत्‍तर प्रदेश के शहरों प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गाजीपुर में गंगा के जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब थमने लगा है.

    रविवार तक पटना सहित आसपास के जिले में प्रति दो घंटे में औसत डेढ़ सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा था. 30 अगस्त तक गंगा के तटीय क्षेत्र में गंभीर स्थित की चेतावनी जारी की गई है।. पटना, बक्सर, सारण, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान  गंगा का जलस्तर में औसत 17 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है.

    केंद्रीय जल आयोग ने बिहार में बक्सर से कहलगांव तक गंगा के तटीय क्षेत्र के लिए आरेंज अलर्ट जारी है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा घाट को छोड़कर सभी जगहों पर गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है. मनेर में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है. गांधी घाट पर 62 सेंटीमीटर, फतुहा में 65 सेंटीमीटर और हाथीदह में खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है.

    The post बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति appeared first on Live Cities.