Category: ट्रेंडिंग

  • बिहार में नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, बीजेपी केवॉकआउट पर बोले-ऊपर से मैसेज आया होगा इसलिए भाग गए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. हालांकि इससे पहले मतदान कराने की मांग की गयी. जिसका भाजपा सदस्यों ने वॉकऑउट किया.

    The post बिहार में नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, बीजेपी केवॉकआउट पर बोले-ऊपर से मैसेज आया होगा इसलिए भाग गए appeared first on Live Cities.

  • इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है. दरअसल 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरजेडी सुप्रीमो को बरी कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं मिला. इसी वजह से उन्हें इस मामले में बरी करने का फैसला लिया गया है. हाजीपुर सिविल कोर्ट की तरफ से लालू यादव को ये बड़ी राहत दी गई है. आज हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में लालू यादव की पेशी हुई, जहां कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई.

    दरअसल यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इससे पहले साल 2009 में भी चुनाव के दौरान लालू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा था. लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें 6 हजार के जुर्माने के साथ बरी कर दिया था. अब इस 2015 वाले मामले में भी लालू यादव को बड़ी राहत मिली है. यहां सबूतों के आभव में छोड़ने का फैसला किया गया है.

    The post इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत appeared first on Live Cities.

  • PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए

    लाइव सिटीज पटना: कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू कर दी गई है. डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्‍वर हजारी विधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं. विश्‍वास मत के प्रस्‍ताव पर जारी बहस में हिस्‍सा लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने महागबंधन सरकार जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार कई गंभीर आरोप लगाए. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम बनने के लिए सब कुछ भूल गए हैं. नीतीश कुमार कुर्सी कुमार है. मगर सेंटर में अभी पीएम के लिए वैकेंसी नहीं है. उन्होंने लालू प्रसाद को भी धोखा दिया है. साथ ही तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार केवल भोले दिखते हैं. मगर अब बिहार के लिए पल्टू कुमार हैं. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं.

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद ने क्या कुछ नहीं कहा. अब उनके साथ फिर से सरकार बना ली, नीतीश कुमार को कहा गया कि इनके पेट में दांत हैं. महागठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अपराधियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. सत्ता के 15 दिनों में क्राइम बढ़ गया. बिहार दिशाहीन हो गयी है. जो कल अपराधों में घिरा था, वो आज सत्ता में बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में 75% मंत्री दागी हैं. वहीं तारकिशोर ने कहा कि किसी पार्टी का सत्ता में या विपक्ष में होना स्वाभाविक है. मगर बीजेपी का आज विपक्ष में होना जनादेश नहीं है. जनता को घोखा दिया गया, जनादेश का गला घोटा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू ने अपने दम पर कभी सरकार नहीं बनाई है.

    इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही को एक फिर से स्‍थगित कर दिया गया है. सदन का संचालन कर रहे उपाध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी ने सदन की कार्यवाही 2:20 तक के लिए स्‍थगित कर दी थी. उपाध्‍यक्ष ने कार्यमंत्रणा की बैठक बुलाई है. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बता दें कि भाजपा का साथ छोड़कर नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हो गये और तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के साथ सरकार बना चुके हैं. आज विधानसभा में उनकी नयी सरकार को विश्वासमत हासिल करना है. वैसे तो सरकार के पास प्रयाप्त बहुमत है, लेकिन फिर भी आज सदन के अंदर भाजपा और जदयू का शक्ति परीक्षण होना है. इसके लिए विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गई है.

    The post PM की कोई वैकेंसी नहीं, मुख्यमंत्री पर BJP का बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार CM बनने के लिए सबकुछ भूल गए appeared first on Live Cities.

  • बिहार: हाजीपुर कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज पेशी, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेशी है. आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट में पेश आना है. ऐसे में व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लालू यादव दोपहर 3 बजे के करीब हाजीपुर व्यवहार न्यायालय पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव पटना से हाजीपुर के लिए निकल चुके हैं. वहीं उनके वकील श्याम बाबू राय ने भी इसकी पुष्टि की है. दरअसल यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था.

    The post बिहार: हाजीपुर कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज पेशी, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में सीबीआई की रेड को लेकर बवाल मचा हुआ है. लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जाता है. बिहार में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत आरजेडी नेताओं ने सीबीआई छापों पर कहा कि जनता सब देख रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है, ये लोग डर गए हैं. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं. हमारे पास बहुमत है. सीबीआई ने हमें डराने के लिए कार्रवाई की है. लेकिन हम डरेंगे नहीं. यह पहली बार नहीं हो रहा है. वहीं लालू यादव की बेटी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया. रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है. अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए.

    सीबीआई की रेड पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा था कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.

    बता दें कि लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं appeared first on Live Cities.

  • बिहार: पहले सरकार पर लगाए आरोप फिर विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: आख़िरकार बिहार में सियासी ड्रामे के बाद बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वे पहले ही सरकार गठन के बाद इस्तीफा देना चाहते थे. लेकिन उन पर विधायकों ने अनर्गल आरोप लगा दिए. ऐसे में उन्हें इन आरोपों पर जवाब देना था, इसलिए उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया था. दरअसल स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा नहीं दिया था, जिसको लेकर लेकर तमाम तरह की अटकलें थी. बुधवार को सदन शुरू होने से पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा से मुलाकात की. उपमुख्‍यमंत्री तेजसवी यादव भी स्‍पीकर से मिले. जिसके बाद विजय सिन्‍हा के अध्‍यक्षीय संबोधन पर सहमति बन गई. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देता. लेकिन मुझे पद से हटाने की कोशिश शुरू कर दी गई. मुझ पर सदस्यों ने मनमानी करने, तानाशाही करने का आरोप लगाया.

    सदन को संबोधित करते हुए स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि जब नई सरकार का गठन हो रहा था तभी 9 अगस्त को ही विधानसभा सचिव को मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दे दी गई थी. इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया, ताकि सदन में इसका जवाब दे सकूं. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि मैं बहुमत से निर्वाचित हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया. अपने छोटे कार्यकाल में कई काम और कार्यक्रम किए. प्रयास किया कि सत्ता और विपक्ष को साथ लेकर चलूं. निष्पक्षता से सदन का दायित्व निभाया. स्पीकर ने कहा कि हमेशा विधानसभा के सभी सदस्यों की मान मर्यादा, सदन की गरिमा बढ़ाने की कोशिश की. अब नए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नया गठबंधन हुआ. बिहार में नई सरकार का गठन हो गया. बिना विवाद के शपथग्रहण हो गया, अपना काम करने लगी. इसी बीच स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव आ गया.

    बता दें कि बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के साथ ही विजय सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बदले नरेंद्र नारायण यादव का नाम लिया कि सदन की कार्यवाही आगे वो संचालित करेंगे. जिसको लेकर विवाद हो गया है, क्योंकि नियमानुसार स्पीकर नहीं तो डिप्टी स्पीकर को सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं. वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. विधायक हाथ में तख्तियां थामे हुए थे, जिनमें हिंदु देवी-देवताओं, जनादेश और तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा के नारे लिखे हुए थे. बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद आज यानी 24 अगस्‍त 2022 से बिहार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली महागठबंधन सरकार सदन में अपना बहुमत साबित करेगी.

    The post बिहार: पहले सरकार पर लगाए आरोप फिर विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • लालू परिवार के खास सुनील सिंह समेत RJD के कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड, बिहार में बवाल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आयी है. लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत राजद नेताओं के कई ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. वहीं आरजेडी के एक राज्‍यसभा सदस्‍य फैयाज अहमद के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. पटना में ही राजद के एक अन्य बड़े नेता और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है. बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार विश्वास मत पेश करेंगे. ऐसे में इस कार्रवाई से बिहार में बवाल मचा हुआ है.

    The post लालू परिवार के खास सुनील सिंह समेत RJD के कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर CBI की रेड, बिहार में बवाल appeared first on Live Cities.

  • मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ, ललन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने मीडिया के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की प्रशंसा करते हुए ललन सिंह ने कहा कि मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्या करें, अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपका मौज मस्ती को देखें. वहीं ललन सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

    दरअसल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने सदर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया. इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के महिसोना गांव में जनसंवाद के दौरान खुले मंच से ललन सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर CM की तारीफ कर रहे थे. इसी दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हैं. इसलिए कि उन्हें दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है. अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्या करें, अब मुख्यमंत्री बिहार की जनता को देखें या पत्रकारों की मौज-मस्ती को.

    ललन सिंह ने शराबबंदी का बखान करते हुए कहा कि महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी. शराबबंदी से आज घरेलू हिंसा कम हुई हैं. सड़क पर शराब के नशे में लोग मारपीट नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार इकलौता राज्य है, जहां सामाजिक न्याय पर काम हुआ है. पिछड़े, अतिपिछड़े वर्ग और महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊपर उठाने का काम किया है. साथ ही उन्होंने आम जनता से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह तो खुद रोज दारू पीते हैं. उनके खून की जांच कराई जा सकती है. ललन सिंह सहित सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों का ब्लड टेस्ट हो. बीजेपी विधायक ने कहा कि अब पत्रकार क्या, आम जनता उनसे बिगड़ चुकी है. खुद कहते हैं कि वो आम जनता की नहीं सुनते हैं, तो अब उनकी बात भी आम जनता नहीं सुनेगी. अब नीतीश कुमार का विनाश निश्चित है.

    ललन सिंह ने एक बार फिर आरसीपी सिंह पर हमला किया और कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें खादी का कुर्ता पायजामा दिया और पहनने के लिए सिखलाया भी. आरसीपी सिंह बताएं कि वह खादी का कुर्ता पजामा पहनना जानते थे. वहीं ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह का कोई चरित्र ही नहीं है. उनकी चरित्र की बात छोड़ दीजिए, कुछ है ही नहीं. वह हवा हवाई हैं. उन्हें दो बार राज्यसभा का सदस्य बनाया और अंतिम अभिलाषा मंत्री बनने की भी पूरी हो गई। अब वह जाएं, घूमें और आराम करें.

    The post मीडिया वालों को दारू नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ, ललन सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार appeared first on Live Cities.

  • गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के नेता बारी-बारी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. बीजेपी के तमाम नेता मंत्री बर्खास्त करने और सीएम से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से पलटवार किया जा रहा है. खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी की बात को कौन मानता है. इस बीच राजनीतिक बवाल के बीच आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बहाने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है. आरजेडी सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि गिरिराज सिंह जैसे 100 हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा.

    आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जुबान में ही जहर है. वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मनोज झा ने सवालिया लहजे में पूछा कि किया इसी भाषा की वजह से नरेंद्र मोदी ने इन्हें सरकार में रखा है? गिरिराज सिंह को चाहे कोई विभाग दिया जाए, उनका एक ही विभाग है समाज में जहर कैसे फैलाया जाए? जहर के कारोबारी अमृतकाल के महत्व को नहीं समझ सकते.

    मनोज झा ने नसीहत देते हुए कहा कि गिरिराज जी जितनी जल्दी इन बातों को समझ उतना अच्छा रहेगा. नहीं तो बेगूसराय की जनता उन्हें समझा देगी.वहीं बिहार में जंगलराज के मुद्दे पर मनोज झा ने कहा कि जंगलराज सबसे ज्यादा गिरिराज सिंह की जुबान से परिलक्षित होती है. आक्रामक मुद्रा में उन्होंने तंज कसा कि उनके जैसे 100 आदमी हो गए तो सही में जंगलराज आ जाएगा. दरअसल बीजेपी के नेता लगातार महागठबंधन सरकार पर जंगल राज का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने जंगल राज वालों के साथ हाथ मिला लिया.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंत्री को यह कहते हुए बर्खास्त करने की मांग कर डाली कि मंदिर के बाहर जब लिखा तो मंसूरी क्यों गर्भ में चले गए. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार ने मुसलमान मंत्री को मंदिर में ले जाकर हिंदुओं का अपमान किया है क्योंकि उन्हें हिंदुओं को अपमानित करने में मजा आता है. जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को नास्तिक बताते हुए राज्य में हिंदुत्व को असुरक्षित करार दे दिया.

    The post गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला appeared first on Live Cities.

  • स्पीकर कुर्सी छोड़ ही नहीं रहें, मंत्री विजय चौधरी ने कह दिया-विजय सिन्हा को जबरन हटाया जाएगा, फिर क्या होगा?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा में कल यानी बुधवार को एक अजीब तरह का राजनीतिक संकट खड़ा होने वाला है. विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने से मना कर दिया है. साथ ही सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा खुद के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया है. विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है जिसमें पहले दिन नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है. विजय सिन्हा को एनडीए सरकार में स्पीकर चुना गया था, जो बीजेपी के टिकट पर विधायक हैं. ऐसे में सत्ता परिवर्तन के बाद नियम के मुताबिक विजय सिन्हा को स्पीकर का पद छोड़ देना चाहिए लेकिन महागठबंधन की ओर से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जो उन्हें नोटिस दी गई है वह नियमों और प्रावधान के खिलाफ है.

    विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा के इस्तीफा नहीं देने पर सत्ता पक्ष की ओर से हमला तेज हो गया है. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा संसदीय कार्यमंत्री व वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अगर इस्तीफा नहीं देंगे तो नियम के अनुसार उनको हटाया जाएगा. सदन के अधिकांश सदस्यों का उनमे विश्वास नहीं है. उनको हटाने के लिए नियम उपलब्ध है हमलोग उसका उपयोग करेंगे. विजय चौधरी ने कहा कि अच्छा तो होता कि वह इस्तीफा दे देते अगर इस्तीफा नहीं देंगे तो नियमानुसार वह हटाए जाएंगे. विजय चौधरी ने कहा कि स्थापित परंपरा और नियमों के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सत्र की शुरुआत का सबसे पहला एजेंडा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे में अपने ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान स्पीकर खुद सदन का संचालन नहीं कर सकते. उनकी जगह डिप्टी स्पीकर सत्र की अध्यक्षता करेंगे.

    डिप्टी स्पीकर औरजेडीयू विधायक महेश्वर हजारी ने कहा कि अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर स्पीकर विजय सिन्हा को सदन के आसन पर नहीं बैठना चाहिए. विजय सिन्हा को ससंदीय परंपरा के तहत इस्तीफा दे देना चाहिए था क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है. महेश्वर हजारी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस नियमों के तहत ही दिया गया है और उसके हिसाब से ही 14 दिन बाद सत्र बुलाया गया है. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि लोकतंत्र बहुमत से चलता है और उनके पास बहुमत नहीं है इसलिए उनको पद पर नहीं बने रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने इसको जिद बताते हुए सवाल उठाया कि वो कैसे नोटिस खारिज कर सकते हैं.

    विजय सिन्हा ने कहा कि वो स्पीकर के पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि सदन की बात सदन में करेंगे. मुझे मिला नोटिस नियमों और प्रावधान के खिलाफ है. लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ व्यवस्था नहीं है. विगत दिनों सत्ता को बचाए रखने के लिए जो कुछ भी हुआ उसपर इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं था. विजय सिन्हा ने कहा कि दांव पर सब कुछ लगा है, रूक नहीं सकते, टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते. हालांकि सदन में उनके लिए टीक पाना संभव नहीं दिख रहा है. अध्यक्ष के समर्थन में भाजपा के 76 सदस्य हैं. जबकि सत्ता पक्ष के 164 विधायक उनके खिलाफ एकजुट हैं.

    बता दें कि इसी महीने 10 अगस्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर प्रदेश में नई सरकार बना ली थी. नई सरकार के गठन के तुरंत बाद महागठबंधन के 40 से अधिक विधायकों ने विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा में महागठबंधन के 164 विधायक हैं, जहां अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक साधारण बहुमत की आवश्यकता है. दरअसल बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 अगस्त को बुलाया गया है. दो दिनों का यह विशेष सत्र होगा. 24 अगस्त को विधानसभा और 25 अगस्त को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही होगी. हागठबंधन की नई सरकार को विश्वास मत हासिल करने के लिए 24 अगस्त को विधानसभा की बैठक सुबह 11 बजे से बुलाई गई है. इस एक दिवसीय सत्र की कार्ययोजना मौजूदा अध्यक्ष को ही बनानी है. विधानसभा में दो ही कार्य किये जाने हैं. पहला सरकार का बहुमत हासिल करना और दूसरा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान.

    The post स्पीकर कुर्सी छोड़ ही नहीं रहें, मंत्री विजय चौधरी ने कह दिया-विजय सिन्हा को जबरन हटाया जाएगा, फिर क्या होगा? appeared first on Live Cities.