Category: ट्रेंडिंग

  • BJP की दो ताकतवर संस्था, संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति, दोनों में बिहार के किसी नेता को नहीं मिली जगह

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है. संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर कर दिया गया है. बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे. लेकिन सबसे हैरानी वालो बात यह रही कि संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति में बिहार के किसी नेता को जगह नहीं मिली है. वहीं केंद्रीय चुनाव समिति से बिहार के एकमात्र नेता शाहनवाज हुसैन को भी हटा दिया है. बता दें कि संसदीय बोर्ड बीजेपी की सबसे ताकतवर संस्था है. पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं. वहीं केंद्रीय चुनाव समिति पार्टी की दूसरी ताकतवर संस्था है.

    बीजेपी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे. संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर कर दिया गया है. सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है. उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है.

    बीजेपी संसदीय बोर्ड की लिस्ट

    1.जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
    2.नरेंद्र मोदी
    3.राजनाथ सिंह
    4.अमित भाई शाह
    5.बी. एस. येदयुरप्पा
    6.सर्बानंद सोनोवाल
    7.के. लक्ष्मण
    8.इकबाल सिंह लालपुरा
    9.सुधा यादव
    10.सत्यनारायण जटिया
    11.बी एल संतोष (सचिव)

    बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति

    1.जेपी नड्डा (अध्यक्ष)
    2.नरेंद्र मोदी
    3.राजनाथ सिंह
    4.अमित शाह
    5.बी. एस. येदयुरप्पा
    6.सर्बानंद सोनोवाल
    7.के. लक्ष्मण
    8.इकबाल सिंह लालपुरा
    9.सुधा यादव
    10.सत्यनारायण जटिया
    11.भूपेन्द्र यादव
    12.देवेन्द्र फडणवीस
    13.ओम माथुर
    14.बीएल संतोष (सचिव)
    15.वनथी श्रीनिवास (पदेन)

    बता दें कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड को पार्टी की सबसे ताकतवर संस्था के रूप में जाना जाता है. राष्ट्रीय स्तर या फिर किसी भी राज्य में अगर गठबंधन की बात होती है तो उसमें संसदीय बोर्ड का ही फैसला अंतिम माना जाता है. वहीं चुनाव समिति बीजेपी में दूसरी सबसे ताकतवर संस्था के तौर पर जानी जाती है. चुनाव समिति के सदस्य लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव के टिकटों पर फैसला लेते हैं. चुनावी मामलों की सभी शक्तियां पार्टी की चुनाव समिति के पास हैं.

    बतातें चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें बिहार में हुए बड़े सियासी बदलाव के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इसमें बिहार बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. पार्टी ने अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में उम्मीद थी कि बिहार के नेताओं को इस समिति में जगह मिलेगी. लेकिन बिहार को निराशा ही हाथ लगी.

    The post BJP की दो ताकतवर संस्था, संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति, दोनों में बिहार के किसी नेता को नहीं मिली जगह appeared first on Live Cities.

  • पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच रहे हैं. साथ में उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी आएंगी. लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली स्थित आवास से पटना के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के लिए घर से निकलते ही लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जो भगा देना है. वहीं बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होते ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने उन्हें झूठा बता दिया.

    दिल्ली में लालू यादव से जब 2024 की योजना को लेकर सवाल किया गया तो आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ये तानाशाही सरकार है, 2024 में मोदी को हटाना है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. जिसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी का क्या वो तो झूठा है. कार्तिकेय सिंह पर ऐसा कोई मामला नहीं है. सब गलत बात है.

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो अपने घर से बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. लालू यादव के पटना आने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कई कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ शाम की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने खुद इसकी जानकारी दी है. लालू यादव आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे.

    बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही हैं.

    The post पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे appeared first on Live Cities.

  • 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द होगा काम, बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर बोले-स्कूलों में केजरीवाल मॉडल लागू होगा

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार होते ही अधिकांश मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. वहीं आज यानी बुधवार को शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने भी पदभार ग्रहण कर लिया. विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द काम होगा. वहीं शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मॉडल की तारीफ की और कहा कि बिहार के स्कूलों में भी केजरीवाल मॉडल लागू किया जाएगा.

    The post 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे पर जल्द होगा काम, बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर बोले-स्कूलों में केजरीवाल मॉडल लागू होगा appeared first on Live Cities.

  • बिहार: नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के नवादा जिले के एक गांव में तीन सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी है. इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. मृतकों में एक विवाहिता है, जबकि दो अविवाहिता हैं. वहीं तीनों की मौत के बाद परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया है.
    तीन लोगों की एक साथ मौत की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मंगलवार देर रात मौके पर पहुंची और परिजन से पूछताछ की. मृतक लड़कियों के परिवार वालों ने मौत की बात स्वीकार की है. परिजन इस मामले पर खामोश है. वहीं जिले के एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

    तीन सहेलियों की मौत की यह घटना 13 अगस्त को हुई लेकिन परिजन ने मामले को दबा दिया और तीनों का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. यह मामला नगर थाना इलाके के महुली गांव के चौहान टोला का बताया जा रहा है. 13 अगस्त की रात को एक ही टोले में रहने वाली तीन सहेलियों की जहर खाने से मौत हो गई थी. इसे सामूहिक खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है. हालांकि परिजन ने अगले दिन ही तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई. 16 अगस्त को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची. पूछताछ में परिजन ने तीनों की मौत की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    मृतक तीनों सहेलियों की पहचान महुली गांव के रहने वाले रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक़ तीनों सहेली थी और सभी जगह एक साथ ही जाया करती थी. तीनों नकटी पुल के समीप एक साथ सिलाई सीखने भी जाती थी. 13 अगस्त की शाम को सभी गांव आयी और गांव में ही चुपचाप तीनों ने जहर खा लिया. जिसमें से रानी देवी और आशा कुमारी की उसी रात में ही मौत हो गई, वहीं कंचन कुमारी की बुधवार की सुबह मौत हुई.

    तीनों सहेलियों ने आखिर जहर क्यों खाया और खुदकुशी क्यों की. इसको लेकर किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है. घटना के बाद पूरे गांव के लोग हैरान हैं. वहीं परिजन भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. कोई भी ग्रामीण इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किस वजह से पूरे मामले को छुपाने की कोशिश की गयी है. इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेंगे. जो तथ्य सामने आएगी उस अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी डा गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया है.

    The post बिहार: नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी appeared first on Live Cities.

  • पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही. वहीं दूसरी ओर विभाग मिलने के बाद तेजस्वी यादव से मिलने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मिलने आने वाले लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे.

    दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं. ढोल नगाड़े गुलदस्ते मिठाइयों के साथ कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. वहीं काफी फरियादी भी फरियाद लेकर तेजस्वी से मिल रहे हैं. बीती रात को भी तेजस्वी यादव से मिलने कई समर्थक पहुंचे थे. इस बीच तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे. ये किताबें हमारे राजद पुस्तकालय की धरोहर होंगी.

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि कुछ महीने पूर्व झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कुछ इसी तरह का अनुरोध किया था. लोग महंगे-महंगे फूलों का गुलदस्ता बनवाकर अपने नेता से मिलने जाते हैं और नेता उस फूल को तुरंत अपने पीछे खड़े स्टाफ को दे देते हैं. उसके बाद उस गुलदस्ते का कोई हिसाब-किताब नहीं रह जाता. कितना अच्छा दृश्य होगा जब सबलोग नेता को किताब-कलाम गिफ्ट करेंगे. चूंकि इस गिफ्ट को संरक्षित किया जाएगा इसलिए यह सुकून वाली बात होगी.

    इससे पहले महागठबंधन के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जन सरोकार, जनहित और बिहार के समग्र विकास के स्पष्ट लक्ष्य के साथ आज महागठबंधन के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण पूर्ण कर लिया गया. हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और मंत्रिमंडल के तमाम साथी बिहार की जनता को एक तत्पर, सुचारू, ईमानदार और सफल सरकार देने को प्रतिबद्ध है. हम सभी आपके आशीर्वाद, सहयोग, सुझाव और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ेंगे। आइए हम सब मिलकर बिहार को प्रगति पथ पर अग्रसर करें.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. सभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही है.

    The post पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील appeared first on Live Cities.

  • बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली

    लाइव सिटीज पटना: बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सभी शासकीय विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगाया है. बताया जा रहा है कि विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है. तेजस्वी यादव के साथ आते ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में बहाली कर सकती है. दरअसल चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. बीते दिनों 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 10 लाख तो देना ही है, हमलोग और 10 लाख रोजगार देंगे. यानी आने वाले दिनों में बिहार सरकार 20 लाख नौकरी देने जा रही है.

    बिहार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में एक लाख 80 हजार सीट खाली है. जबकि शिक्षा विभाग में 14000 खाली पदों पर बहाली होने वाली है. जिसमें सबसे ज्यादा एएनएम 8853, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 4050, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193, हॉस्पिटल मैनेजर- 94 और काउंसलर के 579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है. बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिस विभाग में कई नए पदों का ऐलान किया था. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अलावे कई अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पदों का ब्योरा देने को कहा गया है. विभागीय प्रमुख को कहा गया है कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं. पहले से नियुक्त लोगों के अलावा कितने पद खाली पड़े हैं, जिन पर संविदा या स्थाई आधार पर नियुक्ति की जानी है. संविदा या नियोजन के लिए प्रक्रियाधीन पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या कितनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    बता दें कि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.

    The post बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के कैबिनेट को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए इसे असंतुलित मंत्रिमंडल करार दिया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को सुपर सीएम बता दिया.

    नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सीएम के ऊपर अब सुपर सीएम है. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का सुपर सीएम बताया है. साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने जो वादे किए थे उनको वह पूरा करे. वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार में एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण से 35 प्रतिशत मंत्री बने हैं. एक ही जाति के आठ मंत्री बने हैं. तेली समाज-कानू समाज का कोई मंत्री नहीं बना है. वैश्य समाज से एक व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है. राजपूत जाति का एक ही मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में कान्यकुब्ज और मैथिल ब्राह्मण की अनदेखी की गई है. जबकि एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के तहत 13 मंत्री बनाए गए हैं.

    सुशील मोदी ने सुरेन्द्र यादव, रामानंद यादव, ललित यादव जैसे नेताओं को मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लोग इनके नाम से कांपते हैं. ऐसे लोगों को मंत्री बनाने से जनता में अच्छा मैसेज नहीं गया है. सुशील मोदी ने कहा कि विभागों के बंटवारे में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को झुनझुना थमा दिया गया है. जेडीयू ने गृह मंत्रालय और वित्त दोनों अपने पास रख लिया है. वित्त मंत्री हर विभाग की समीक्षा कर सकते हैं, लेकिन बाकी ऐसा नहीं कर सकते. तेजस्वी केवल अपने विभाग की समीक्षा कर सकते हैं. रोजगार के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि रोजगार और नौकरी में फर्क होता है. तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियों की बात कही थी. रोजगार असंगठित क्षेत्र में भी सृजित किया जाता है.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला appeared first on Live Cities.

  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज अभिषेक मुज़फ्फरपुर: सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के चोटी को लेकर टिप्पणी के मामले में मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में विकास मिश्रा के न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है. न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 25 अगस्त 2022 मुकर्रर की है. परिवादी देवांशु किशोर ने उपमुख्यमंत्री द्वारा गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में जुर्म दफा 504,506,500 के तहत परिवाद दर्ज कराया है.

    अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया की भाजपा नेता देवांशु किशोर ने गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जुर्म दफा MP-एमएलए कोर्ट ACJM वेस्ट विकास मिश्रा के न्यायालय में 504,506,500 भा द वि के तहत दर्ज कराया है. जिसे न्यायालय ने सुनवाई के लिए दाखिल कर लिया है. वहीं परिवादी देवांशु किशोर ने बताया कि गिरिराज सिंह के चोटी पर टिप्पणी से काफी दुखी हैं.

    बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थी. 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर शुरू हुई बहस हिंदुत्व पर आ गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता है. बीजेपी का बिहार में कोई चेहरा नहीं है. एडिटेड वीडियो और सड़क छाप बयान जैसी चिरकुट हरकतें करने की वजह से ही बीजेपी की ये दुर्दशा है. गिरिराज सिंह ने पलटवार कर इसे हिंदू प्रतीक चिह्नों पर हमला बताया था.

    The post उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री का शपथ लेते ही समर्थकों में जश्न का माहौल है. काफी संख्या में उनके समर्थक तरुण कुमार सिंह के अलावे कैमूर से उनके सैकड़ों समर्थक स्वागत के लिए पटना पहुंचे थे. वहीं रामगढ़ विधानसभा के रामगढ़, नुआव एवं दुर्गावती में भी राजद समर्थकों के द्वारा जश्न मनाया गया. सबसे बड़ी बात है कि रामगढ़ विधानसभा के विधायक समाजवादी सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं. इस सीट पर समाजवाद का परचम लहराता रहा है और इस सीट से जीते हुए विधायक मंत्री बन कर बिहार में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं.

    दरअसल इस सीट पर लगातार एक ही परिवार के समाजवादी विचारधारा के विधायक मंत्री रहे हैं. सबसे पहले सच्चिदानंद सिंह फिर जगदानंद सिंह इसके बाद जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह मंत्री बन कर अपने परिवार की विरासत को बचाने में कामयाब रहे हैं. बीच-बीच में कभी यह सीट दूसरे के हाथ लगी भी तो विधायक तक ही सिमट कर रह गई. वहीं इस सीट से राजद के टिकट पर जीते जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह एक बार फिर मंत्री बनकर अपनी विरासत को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. उनके मंत्री बनने से क्षेत्र के लोगों में इस बात की खुशी है कि रामगढ़ विधानसभा में एक बार फिर विकास की लहर दौड़ेगी.

    रामगढ़ विधानसभा के विधायक जगदानंद सिंह जब कभी मंत्री हुआ करते थे तो रामगढ़ विधानसभा का नाम विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में लिया जाता था. उनके द्वारा रामगढ़ विधानसभा में कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास का कार्य किया गया. इसी कड़ी में उनके पथ पर चलते हुए सुधाकर सिंह विधायक बनने के बाद लगातार क्षेत्र में दौरा करके लोगों की एक-एक समस्या को सुनते थे और उसके निराकरण के लिए सरकार में नहीं होते हुए भी पत्र लिखकर के समस्या का निराकरण करते थे. लेकिन अचानक बिहार में सरकार ने पलटी मारा और राजद गठबंधन की सरकार बनी जिसमें पहली बार विधायक बने सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया है. जिससे लोगों में काफी खुशी है. लोगों को उम्मीद है कि जिस रामगढ़ में विकास की गति कुछ वर्षों से रुकी हुई थी फिर दोबारा रामगढ़ में विकास की लहर दौड़ेगी और विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में रामगढ़ का नाम लिया जाएगा.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल appeared first on Live Cities.

  • बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार भी हो गया. उधर बिहार के सियासी हालात को लेकर दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. बीजेपी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बिहार में बीजेपी की विपक्ष की भूमिका और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बिहार बीजेपी के नए प्रमुख के चयन, विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी के चुनाव पर चर्चा की उम्मीद बैठक में जताई जा रही है. बैठक में जेपी नड्डा, तार किशोर प्रसाद, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

    दरअसल बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद भाजपा की चुनौती फिलहाल नेता प्रतिपक्ष चुनने की है. जिसको लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि कोर कमेटी में नामों पर मंथन के बाद केन्द्रीय नेतृत्व इसपर फैसला करेगा. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद तारकिशोर प्रसाद को पार्टी ने उप मुख्यमंत्री बनाया, साथ ही विधानसभा में पार्टी नेता का जिम्मा भी मिला, वहीं विधान परिषद में नवल किशोर यादव उप नेता बनाए गए थे. विधान सभा और विधान परिषद में दोनों सदनों में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, भाजपा को फिलहाल इस चुनौती से पार पाना होगा. नेता विपक्ष का जिम्मा तारकिशोर प्रसाद ही संभालेंगे या किसी और को यह दायित्व मिलेगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में फैसला हो जाएगा.

    बता दें कि वर्ष 2013 में जब जदयू ने भाजपा से किनारा किया था तब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधानमंडल दल तथा विप में नेता का दायित्व संभाला था. वहीं विधानसभा में वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव ने बतौर नेता विपक्ष मोर्चा संभाला था. वहीं 2015 के चुनाव के बाद एकबार फिर जब भाजपा विपक्ष में रही तो सुशील मोदी का जिम्मा पूर्ववत रह गया जबकि नंदकिशोर यादव की जगह डॉ. प्रेम कुमार विस में नेता विपक्ष बने. तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में भाजपा के नेता हैं, लेकिन कई और नाम इस पद की होड़ में चल रहे हैं. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार व अमरेन्द्र प्रताप सिंह से लेकर नितिन नवीन व विजय सिन्हा तक का नाम चल रहा है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद appeared first on Live Cities.