Category: ट्रेंडिंग

  • बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति एक-दो दिनों के भीतर अहम मोड़ से गुजरने वाली है. आज का दिन तो अति महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचल बढ़ गई है. सत्तारूढ़ दोनों बड़े दलों भाजपा एवं जदयू के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई है कि संवाद भी बंद हो चुका है. दोनों के कदम विपरीत दिशाओं में बढ़ चले हैं. थोड़ी देर में जेडीयू की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर हलचल तेज हो गयी है.

    मुख्यमंत्री बैठक के लिए एक अणे मार्ग पहुंच गए हैं साथ हीं जदयू विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मंत्री शीला मंडल और सांसद सुनील कुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. सभी विधायकों और सासंदों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. एक एक कर नीतीश कुमार की बैठक में पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में मीटिंग हो रही है. सीएम नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं. बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये साफ-साफ कह दिया कि कोई महत्वपूर्ण बैठक नहीं है. सभी सांसदों और विधायकों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. उनकी राय सुनने के लिए सीएम नीतीश बैठक कर रहे हैं.

    जनता दल यूनाइटेड की बैठक में पार्टी के सभी नेताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. आज होने वाली बैठक में जेडीयू के सभी विधायक और सांसद शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं. जेडीयू के कई विधायक एक अणे मार्ग पर पहुंच गये हैं.

     

    The post बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद appeared first on Live Cities.

  • बिहार के राजनिती के लिए आज अहम दिन, डिप्टी CM के साथ मीटिंग करने पहुंचे संजय जायसवाल

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें आज की बैठक पर टिकी हैं. जेडीयू की ओर से अलग बैठक होने वाली है तो आरजेडी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी बैठक करने वाली है. 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की बैठक होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है.

    इधर भाजपा भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं. रविवार शाम पटना से दिल्ली गये प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सोमवार को आनन-फानन में पटना लौटे. वे अगली रणनीति पर काम कर रहे हैं. बिहार बीजेपी नेतृत्व एक्शन में है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज दूसरी दफे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मीटिंग करने उनके आवास पहुंचे. सोमवार दोपहर में भी डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. इसके बाद वहां से बाहर निकलकर गोपनीय तौर पर अन्य नेताओं के साथ बैठ कर मंथन किया.

    माना जा रहा है कि महज पांच वर्ष बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है. ताजा हालात कुछ-कुछ  2017 जैसे ही हैं. फिलहाल सबकुछ कयास के स्तर पर है. होगा क्या कयास इसी बात को लेकर हैं. लाेगों के सामने सवाल सिर्फ एक है प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा.

    The post बिहार के राजनिती के लिए आज अहम दिन, डिप्टी CM के साथ मीटिंग करने पहुंचे संजय जायसवाल appeared first on Live Cities.

  • बिहार में अटकलों का दौर जारी, पटना में JDU-RJD की अहम बैठक आज

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी राजनीतिक अटकलों के बीच आज जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता के विधायकों और सांसदों की अलग-अलग बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. बीते कुछ दिनों से बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन के टूटने की आशंका है. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ मुद्दों पर नाराज हैं. वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दावा किया कि एनडीए यानी गठबंधन में सब कुछ ठीक है और कुछ मुद्दों को लेकर नाराजगी है जिन्हें दूर कर लिया जाएगा.

    NDA गठबंधन में बने रहने या फिर उससे बाहर जाने को लेकर नीतीश आज बड़ा फैसला कर सकते हैं. आज जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक में आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद की परिस्थितियों पर नीतीश चर्चा करेंगे.

    बिहार में चल रही सियासी हलचल के मद्देनजर राजद विधायक दल की बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे होगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होगी.बैठक में शामिल होने के लिए राजद विधायक राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. वैसे औपचारिक तौर पर बताया तो यह जा रहा है कि यह बैठक राजद के सदस्यता अभियान को लेकर है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि राजद अपने विधायकों और विधान पार्षदों से पार्टी की रणनीति के संदर्भ में विमर्श करेगा.

    The post बिहार में अटकलों का दौर जारी, पटना में JDU-RJD की अहम बैठक आज appeared first on Live Cities.

  • बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान

    लाइव सिटीज, पटना: JDU के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने इस्तीफे के बाद राज्य में जारी सियासी उथल पुथल से सियासी पारा ऊपर चढ़ गया है. नीतीश कुमार के साथ RJD और ‍BJP के खेमे में नेताओं की बैठक जारी है. ऐसे में राजद के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को समर्थन देने को लेकर अलग-अलग सूर में बात कर रहे हैं. इसी बीच मचे बवाल के बीच बिहार में आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर सीज कर दिया है. अब कोई बयान नहीं दे सकता है. आरजेडी ने मीडिया पैनल भंग कर दिया है. अब केवल तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ही बयान दे सकते है.

    आपको बता दें की राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि अब RJD और JDU का गठबंधन कभी नहीं हो सकता है. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवनंद तिवारी ने कहा कि नीतीश अगर BJP से अगल होते हैं तो हम छाती खोलकर उनका स्वागत करेंगे. हालांकि राजद ने साफ कर दिया है कि किसी भी मसले पर पार्टी में अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव का ही होगा.

    इधर, एनडीए की सहयोगी हम समेत आरजेडी और कांग्रेस और ने भी अपने विधायकों और सांसदों को पटना बुला लिया है. जेडीयू के साथ ही आरजेडी, कांग्रेस और हम ने भी विधायक दल की बैठक बुला ली है. बता दें कि बिहार की राजनीति में बड़े सियासी खेल की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है. पूरी संभावना है कि नीतीश कुमार बीजेपी को बड़ा झटका देकर कभी भी महागठबंधन के साथ सरकार बना सकते हैं.

    The post बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच कयासों का दौर लगना शुरू हो गया है. इस बीच जेडीयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. बात बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट तक भी जा पहुंची है.

    इसी बीच जेडीयू कोटो से मंत्री विजय नारायण चौधरी का बयान सामने आया है. NDA में कोई गड़बड़ नहीं है. एनडीय में आपसी सहमति अभी भी बरकरार है. एनडीय में कोई भी तनाव नहीं है, सबकुछ ठीक है. सब अफवाह फैलाया जा रहा है. जेडीयू पार्टी के एक बड़ें नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. तरह-तरह के बातें निकलकर सामने आ रहा है. तो इनसब परिस्थियों पर बात करने के लिए जेडीयू से सभी विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है. उस बैठक राजनिती हालात पर चर्चा होगी. कोई भी फैसला पार्टी के सारे नेताओं से बातचीत करके लिया जाता है.

    मालूम हो कि आरजेडी ने भी सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है. मंगलवार से अगले तीन दिनों तक राजद के सभी विधायक पटना में ही रहेंगे. बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को पटना में ही रहने को कहा है. जेडीयू की बैठक पर जहां आरजेडी की नजर हो तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को आज शाम 6 बजे पटना तलब किया है.

    The post तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या appeared first on Live Cities.

  • बिहार में सियासी बदलाव के संकेत!  सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच हर पार्टी की ओर से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हर पार्टी बैठक भी करने जा रही है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बैठक करने वाली है. इसको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. चर्चा यह भी है बिहार के सियासी जगत में बहुत जल्द कुछ बड़ा हो सकता है. इसी बीच अभी-अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन लिंह पहुंच गए हैं. एक अणे स्थित सीएम नीतीश के आवास उनसे मिलने पहुंच गए हैं.

     

    The post बिहार में सियासी बदलाव के संकेत!  सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह appeared first on Live Cities.

  • सीएम नीतीश ने बुलाई है विधायकों और सांसदों की बैठक, जानें ललन सिंह ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों उबाल देखाने को मिल रहा है. सियासी उठा पटक की चर्चा बहुत तेज हो गई है. जदयू, राजद, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी ने अपने विधायकों को पटना बुला लिया है. इसी बीच आरपीसी सिंह को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है. ललन सिंह ने साफ-साफ यह दिया है कि आरपीसी सिंह सीएम नीतीश से पूछे बिना केंद्र में मंत्री बन गए थे. सीएम नीतीश से कोई सहमति नहीं ली थी.

    ललन सिंह ने ये साफ-साफ कह दिया है कि वे 2010 से जेडीयू के साथ थे. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह सीएम नीतीश साथ कब से थे, हम सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के साथ 1998 से थे. लेकिन वे 1998 से सीएम नीतीश के प्राइवेट सेक्रेटरी थे. वे जेडीयू के कार्यकार्ता नहीं थे. ऐसे में तो रेल मंत्री के दो दर्जन कर्मचारी थे. उसके में से एक वे भी सीएम नीतीश के साथ थे. इसके कारण वे जेडीयू के नेता कतई नहीं हुए. आरसीपी सिंह जेडीयू के नेता 2010 में हुए. उनकी इक्छा थी कि वे जेडीयू के नेता बने, जिसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश को अपनी इक्छा प्रकट की. 2009 में आरसीपी सिंह नीतीश कुमार ने लोकसभा के टिकट मांग रहे थे, नीतीश कुमार ने देने से अस्वीकार कर दिए. लेकिन आरसीपी सिंह के इक्छा के अनुसार 2010 में सीएम नीतीश ने उन्हे राज्यसभा भेज दिया.

    ललन सिंह ने कहा कि ये साफ हो गया है कि आरपीसी सिंह अपने मन से केंद्रीय मंत्री बने थे, इस सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमने ये बात अखबार में देखा है. लेकिन जो बात मैने कही है, वह प्रमाणित हो गया. मैने कहा था कि वे अपने मर्जी से केंद्र में मंत्री बने थे. उन्होंने ये खुद से कहा है कि अमित शाह जी से उनकी बात हुई और अमित शाह जी ने उनको कहा कि आपके ही नाम पर सहमति है.

    गुस्से में ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी तय करेगा की जेडीयू से मंत्री कौन होगा. अगर जेडीयू का मंत्री बीजेपी तय कर रहा था तो ये मालूम है कि आप क्या कर रहे थे. आरसीपी सिंह ने मंत्री बनने की सूचना सीएम नीतीश को दी थी, जिसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि जाइए बनीएं. जब तय कर ही लिए है तो जा कर मंत्री बनिए.

    The post सीएम नीतीश ने बुलाई है विधायकों और सांसदों की बैठक, जानें ललन सिंह ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन

    लाइव सिटीज, पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है जिसको लेकर बाबा धाम देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रविवार की रात 8 बजे से ही भक्त सोमवारी में जल अर्पण करने के लिए कतारबद्ध होना शुरू कर चुके थे. कांवरियों की कतार देवघर से 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक जा पहुंची है.

    जल और बेलपत्र से बाबा भोले को जलार्पण करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है. आज श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी है और इस कारण देवघर में भक्तों का जन सैलाब सा दिख रहा है. पूरा शहर ही कांवरियों की भीड़ से पटा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक आखिरी सोमवारी को तकरीबन 2 लाख से ज्यादा भक्त बाबाधाम में जल अर्पण करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.

    पहली सोमवारी को समुद्र मंथन से अचस्सरवा घोड़ा,  दूसरी सोमवारी को एरावत हाथी प्राप्त हुआ था  तीसरी सोमवारी को कोस्तुव मणि की प्राप्ति हुई थी और चोथे सोमवारी को लक्ष्मी की प्राप्ति हुई थी, ऐसे में आज का दिन धन अर्जित करने वाला होता है. आज शिव भक्त गंगा जल और बेल पत्र से शिव की अराधना और पूजा कर रहे हैं.

    The post सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन appeared first on Live Cities.

  • महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष आज पटना की सड़कों पर प्रतिरोध मार्चमार्च  निकल गया हैं. इस विरोध में महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान हजारों कार्यकार्ता तेजस्वी के नेतृत्व में सड़क पर निकल गए हैं. हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर कार्यकार्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड से थोड़ी देर पहले निकले हैं. तेज प्रताप यादव भी रथ पर सवार होकर राबड़ी आवास से निकले हैं. जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उस रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया है. तेजस्वी अपने आवास से सगुना मोड़ के लिए निकले हैं. जहां से पूरे बेली रोड पर प्रतिरोध मार्च करते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंचेंगे.

    तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार बीजेपी को चुनौती भी दी जा रही है और पिछले दिनों बीजेपी के शीर्ष नेता इस प्रकार से रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. उसका जवाब भी इस प्रतिरोध मार्च के जरिए दिया जाएगा. लेकिन पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया अपना रखा है और इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.

    The post महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान

    लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने  मीडिया के माध्यम से शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर (नालंदा) में प्रेस वार्ता के दौरान इस्तीफा तो दिया ही, पार्टी छोड़ने के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. आरसीपी सिंह ने कहा कि सात जन्मों में सीएम नीतीश कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. यह मैं दावा करता हूं. 

    इस बयान के बाद बिहार की सिंयासत गर्म हो गर्म हो गई है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि कल तक सीएम नीतीश को पीएम मेटेरियल बताने वाले आज कह रहे है कि वे सात जन्म में पीएम नहीं बन सकते हैं. सच्चाई यही है कि अगर सीएम नीतीश नहीं होते तो आरसीपी सिंह भारत सरकार में मंत्री नहीं होते. आरसीपी सिंह क्या बोलेंगे वो तो आरसीपी टैक्स लगाकर पूरे बिहार को लूचने का काम किए हैं.  

    आपको बता दें कि जेडीयू ने अपने दो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 2013 से 2022 के बीच में अर्जित संपत्ति के बारे में आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. 15 दिनों के भीतर जवाब देना था. नहीं देने पर तय था कि वह पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे. इससे पहेल ही आरसीपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

    The post ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान appeared first on Live Cities.