Category: डेंगू

  • स्वच्छता पखवाड़ा एवम भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है

    स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राजगीर को कचड़ा मुक्त बनाने हेतु आज 17 सितंबर 2022, सेवा दिवस से 02अक्टूबर 2022 गांधी जयंतीत तक स्वच्छता पखवाड़ा एवम भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत नगर परिषद राजगीर को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने के लिए अलग अलग क्रिया कलापो के द्वारा लोगो को संदेश दिया जाएगा । अपने शहर को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा ।

    उक्त बातें ब्रह्मकुंड परिसरमें नगर परिषद राजगिर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने कहा ।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता के आभाव में गन्दगी के कारण तरह तरह की विमारिया फैल रही है आज डेंगू अपना पैर पाव पसार रहा है इसका रोकथाम के लिए जागरूकता एवम स्वच्छता दोनों जरूरी है। भैया अजित ने अपनी स्वच्छता गीतों के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया।वही सृजन के अरविन्द कुमार,रामसेवककुमार,सूरज,रौशन, दिनेश,विकाश, स्वीटी, ज्योति,राधा कुमारी,अंजली, सुनिल कुमारआदि कार्यकर्ताओ ने ब्रह्म कुंड परिसर क्षेत्रों में कूड़ा चुनकर स्वच्छता संदेश दिया ।

  • डेंगू से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान ।

    नगर पंचायत सिलाव के द्वारा सिलाव के विभिन्न वार्डो में डेंगू से बचने के लिए चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान काफी सराहा जा रहा ।बताते चले कि सृजन के कलाकारों के द्वारा वार्ड नं 10,13,एवम 14 में पहले घूम घूम कर लोगो को भीड़ जुटाकर फिर गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय,सावधानी एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

    मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि डेंगू खतरनाक बीमारी नहीं है परंतु अगर सावधानी न बरता जाये तो मृत्यु भी हो सकती है इसकी जानकारी ही सर्वोत्तम उपाय है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाती हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर पंचायत सिलाव को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया।

  • डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर मुकाबला करना होगा – भैया अजित

    डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए नगर पंचायत सिलाव के द्वारा सृजन के कलाकारों ने सिलाव के विभिन्न वार्ड जैसे वार्ड नं -4,5,6,7,8,तथा 9 में कुम्हार टोली,खाड़ी कुआं, लाला गली,अम्बेडकर नगर बाईपास,अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन,मितमा मांझी टोला, प्राथमिक विद्यालय मितमा,खोजागाछी तथा उदन बिगहा में कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से लोगो के जागरूक किया कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से लोगो को खूब झुमाया तथा डेंगू से बचने के उपाय एवम रोकथाम के तरीके बताए।

    मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने कहा कि सिलाव में डेंगू के बढ़ते बीमारी को रोकने के लिए हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना होगा यानी हमे अपने आस पास के परिवेश को साफ सफाई पर ध्यान देना होगा कूलर, छत पर पड़े कूड़ा करकट, टायर आदि में जमे पानी को हटाना होगा क्योंकि इसी पानी मे डेंगू पनपता है जमा नाली के गंदे पानी का बहाव होना चाहिए हमे अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए

    साफ सफाई के साथ साथ मच्छर अगरबत्ती,गुड़नाईट, एवम मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए जागरूकता ही बचाव है सर दर्द,बदन दर्द बुखार, मांसपेशियों एवम जोड़ो में दर्द,मन मिचलाना, उल्टी होना त्वचा पे लाल धब्बे,आदि प्रमुख लक्षण है हमे तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए तथा प्रतिरोध क्षमता एवम घरेलू उपचार के लिए कीवी फल,अनार का दाना,गिलोय, पपीता का पत्ता, नारियल पानी का उपयोग करना चाहिए।ब्लीचिंग पाउडर, डी डी टी का छिड़काव होना चाहिए। डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर लड़ना होगा डेंगू हारेगा हम जीतेंगे।

  • जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर ने किया सदर अस्पताल, डेंगू वार्ड का निरीक्षण।

    जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर ने किया सदर अस्पताल, बिहारशरीफ के डेंगू वार्ड का निरीक्षण।

    उन्होंने ओ पी डी जाकर डेंगू जांच का किया अवलोकन।

    डेंगू के आये रोगियों की जांच रिपोर्ट की जानकारी ली।
    सी बी सी जांच में देर पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जताई।

    जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि डेंगू जांच प्रातः8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक करना सुनिश्चित करें तथा जांच करने में तेज़ी लाएं।