Category: तम्बाकू

  • राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे।

    जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे। इस दौरान जाप नेता राजू दानवीर ने हिलसा विधानसभा अंतर्गत थरथरी प्रखंड के छरियरी गांव में अपने पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सुदर्शन के घर जाकर उनके पिता के श्राद्धक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नवादा और नालंदा जिले के राजगीर में हुए घटना को लेकर कहा की नवादा की घटना ने बिहार की सरकार की बंद आंखों को खोलने का काम किया है।

    इस घटना में जिनको भी नामजद किया गया है उसके ऊपर प्रशासन कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है जैसे बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों और छात्रों को देंर रही है। ठीक उसी तरह बिहार के अंदर जितने भी छोटे तबके के व्यापारी हैं उसके लिए सरकार व्यापारिक क्रेडिट कार्ड खोलने का काम करें। उन्होंने राजगीर में वनकर्मी की हत्या पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में वनकर्मी की हत्या कहीं ना कहीं जा दर्शाता है कि राजगीर की सुरक्षा में सेंध हमारी हो रही है,

    क्योंकि पर्यटक स्थल होने के नाते यहां दर्जनों देश के पर्यटक घूमने के उद्देश्य आते हैं ऐसी घटनाओं से कहीं ना कहीं लोगों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि राजगीर में जब एक वन विभाग के अधिकारी की इस तरह से निर्मम हत्या हो जाती है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें। वही जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा शराबबंदी के ऊपर दिए गए व्यान को लेकर जाप नेता राजू दानवीर ने कहा कि पूरा बिहार जानता है बिहार में शराबबंदी पुरी तरह से फेल है। बिहार में एक बच्चा भी यह बताने का काम करेगा कि शराब कहां बिकता है इतना ही नहीं पुलिस को भी इस बात की जानकारी है बिहार में शराब मिलता कहां है। बावजूद सरकार पूर्ण शराबबंदी का राग अलापति रहती है।

  • हिलसा में मज़दूरों के बीच चला नशा मुक्ति अभियान

    हिलसा ( नालंदा ) नशा हर तरह के अपराध की जननी है . बच्चे बड़ों से नशीले पदार्थों का सेवन करना सीखते हैं और बाद में जाकर वे बुरी तरह इसके शिकार हो जाते हैं . बड़ों को चाहिए कि वे बच्चों के सामने तो बिल्कुल भी किसी तरह का नशा न करें . उक्त बातें शुक्रवार को हिलसा प्रखंड स्थित ग़ुलनी गाँव स्थित माता ईंट उद्योग के परिसर में आयोजित नशामुक्ति अभियान को सम्बोधित करते हुए गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही. उन्होंने उपस्थित दर्जनों मज़दूरों से कहा कि आपलोग अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा नशा करने में बर्बाद कर देते हैं .

    इससे न केवल आर्थिक तंगी रहती है बल्कि आपका स्वास्थ्य भी ख़राब होता है . यही नहीं जितने भी तरह के अपराध समाज में होते हैं उनमे नशा का सबसे बड़ा हाथ होता है . तम्बाकू की लत मौत को ख़त भेजने के बराबर है . इसी क्रम में लोगों ने जीवन में कभी नशा नहीं करने का सामूहिक संकल्प लिया . कार्यक्रम के दौरान नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. इस मौक़े पर रवि कुमार, राकेश रंजन, सतीश प्रसाद , बबलू कुमार , नवल प्रसाद , कलिंद्र प्रसाद, सहदेव प्रसाद , पिंटू कुमार, काजल कुमारी, ख़ुश्बू कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • मो0 मुश्ताक पुलिस निरीक्षक ने राजगीर थाना का पद भार ग्रहण किया ।

    पर्यटकों को पूरी सुरक्षा और सहायता ,अपराध नियंत्रण, शराब तस्कर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और नशाबंदी के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाना अपना प्राथमिकता बताया ।उन्होंने बताया की राजगीर को अपराधमुक्त ,भयमुक्त और शराबमुक्त बनाएंगे।

    नालंदा जिला में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी ,अंचल निरीक्षक बिहार और थानाध्यक्ष आदर्श थाना दीपनगर में पदस्थापन के दौरान जिला के कई चर्चित कांड का उद्भेदन किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया ।एसटीएफ में पदस्थापन के दौरान बिहार कई दुर्दांत , खूंखार और ईनामी अपराधियों ,तस्करों एवम नक्सलियों को गिरफ्तार किया और अपराधियों के साथ कई पुलिस एनकाउंटर मे बहादुरी का कार्य किए हैं।

    2009 बैच के प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री के हाथ से कर्ण मेडल और चार बार मुख्यमंत्री का वीरता पुरस्कार ,
    सोनपुर मेला पुरस्कार, पुलिस महानिदेशक का दर्जनों बिहार पुलिस वार्षिक पुरस्कार ,

    गृहमंत्री भारत सरकार से आसूचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवम साहसिक सेवा के लिए
    “असाधारण आसूचना कुशलता पदक” और “आंतरिक सुरक्षा पदक” से सम्मानित किया है ।
    तथा
    दीपनगर थाना में अपराधियों , शराब माफिया और बालू माफिया पर किया गया त्वरित और कड़ी कार्रवाई के लिए जनता के बीच इनका कार्य काफी सराहनीय रहा है।नालंदा जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी अपने पुलिस पदाधिकारियों के कल्याण लिए सक्रिय रहे हैं।पुलिस पर हमला के निंदा और पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध और आपसी सहयोग के लिए कार्य करते रहे है ताकि जिला में अपराध नियंत्रण किया जा सके।

  • भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

    स्थानीय भैसासुर स्थित बिलियन कान्वेंट के भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन बच्चों के बीच किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन के मुख्य प्रवक्ता नालंदा जिले के सामाजिक ब्रांड एंबेसडर श्री मानव जी के तेज और जोश पूर्ण भाषण से शुरू हुआ। श्री मानव जी ने विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज का एक ऐसा जहर है जो हमारे परिवार समाज और देश को बर्बाद करने पर तुला हुआ है।

    उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं के कंधों पर टिकी होती है हमारा भारत संसार का सबसे युवा देश माना जाता है इसलिए हमारा कर्तव्य भी होता है कि हम अपने युवकों को सही रास्ता सही मार्गदर्शन दिखलाएं। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते पर चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है।

    देश का युवा वर्ग को जिंदगी के हर पहलू को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशा का सेवन करना अपना सामाजिक शान समझते हैं। युवा वर्ग शराब गुटखा तंबाकू सिगरेट का नशा कर अपने और अपने परिवार के लिए मौत का फरमान बना लेते हैं। नशे से मानसिक सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है। इस कार्यशाला में श्री मानव जी के साथ सिरसा अनुमंडल से आए श्री राज किशोर जी एवं श्री शैलेंद्र जी भी उपस्थित रहे।

    भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

    विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि आज बच्चे अगर चाहे तो अपने बड़ों का आदर और सम्मान के साथ समझाएं कि नशा करना कितना खतरनाक है इसे पारिवारिक परेशानी तो होती है साथ ही साथ आर्थिक स्थिति ऐसी बन जाती है कि लोग अपने परिवार को ही गिरवी में रखकर नशा करने लगते हैं।

    इसलिए आज के बच्चे जो नौनिहाल हैं उन्हें सही शिक्षा सही मार्गदर्शन तथा सही संस्कार मिलता रहे तो कोई भी समाज का बच्चा युवा या बड़े बुजुर्ग नशा नहीं करेंगे। इस नशे के चलते कितने लोगों का मुंह का कैंसर लीवर का कैंसर तथा फेफड़े का कैंसर से अपनी मौत को बुलावा देते हैं।

    भव्य एवं विशाल सभागार में नशा विरोधी कार्यशाला का आयोजन

    इसलिए इस सामाजिक कुरीति को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए श्री मानव जी ने बच्चों एवं उपस्थित शिक्षक गणों को शपथ दिलाई की हम नशा नहीं करेंगे नहीं परिवार और समाज में नशा किसी को करने देंगे हम समाज को खुशहाल बनाएंगे तथा स्वस्थ परिवार समाज तथा एक स्वस्थ नया बिहार एवं भारत बनाएंगे। इस कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक श्री रंजय कुमार सिंह श्री आनंद कुमार श्री विजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित होकर इस कार्यशाला को संपादित किया।