Category: तेजस्वी यादव

  • मोकामा उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, बीजेपी का बड़ा दावा, गणित भी समझाया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक पिता के पुत्र हैं वो भी समझ रहे हैं कि बिहार में कौन-कौन नेता घात लगाए बैठा है. जीवेश मिश्रा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव होने दीजिए. इसके बाद देखिएगा तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

    सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के दावेदारी पर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनके सहयोगी यही चाहते हैं कि नीतीश कुमार कुमार अभी लोटा कटोरा लेकर देश में निकल जाए अपने को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और उनके पार्टी के कुछ लोग भी ऐसा ही चाह रहे हैं. जैसे उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम मंत्री नहीं मुख्यमंत्री पद के काबिल हैं. जीवेश मिश्रा ने कहा कि राजद की मंशा होना स्वाभाविक भी है. कायदे से देखा जाए तो बहुमत के करीब हैं. 115 विधायकों के साथ तेजस्वी यादव इस सरकार को समर्थन दे रहे हैं. चार विधायक यदि जीतन राम मांझी का ले लिया जाए तो 119 होता है. एक सुमित सिंह 120 होता है. कायदे से 120 के आंकड़े पर खड़े हैं. जरा मोकामा का चुनाव हो जाने दीजिए उसके बाद हो ना हो तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री हो जाए वह बहुमत से महज दो सीट पीछे हैं.

    इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी कहा है कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बन जाएंगे. उनका कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव भी है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. अगर ये दो सीट आरजेडी के खाते में आ जाता है तो वह बहुमत के करीब पहुंच जाएंगे.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post मोकामा उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, बीजेपी का बड़ा दावा, गणित भी समझाया appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी का भी कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन क्या सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ऐसे में समझिए बीजेपी नेताओं का बयानों का पूरा सियासी गणित.

    दरअसल बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 243 है. इनमें से एक विधायक का निधन हो चुका है जबकि दूसरे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. वर्तमान में विधायकों की कुल संख्या 241 है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब गणित को समझिए, वर्तमान में महागठबंधन सरकार को 165 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास महज 76 विधायक है. दो सीट खाली है. मोकामा से राजद विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. जबकि गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. महागठबंधन में ये दोनों सीटें राजद कोटे की हैं.

    महागठबंधन में खाली दोनों सीटें राजद कोटे की हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी. दरअसल इन दोनों सीटों पर हमेशा राजद का ही उम्मीदवार रहा है. इस बार राजद के साथ जदयू, वामपंथी दल और कांग्रेस साथ में हैं. मोकामा सीट पर आरजेडी की जीत लगभग तय है. वहीं भाजपा के लिए अपनी सीटिंग सीट गोपालगंज बचाना बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि यहां उन्हें अब जदयू का वोट भी मिलेगा. ऐसे में अगर आरजेडी के दोनों कैंडिडेट जीत जाते हैं तो तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भी इन्हीं दो सीटों पर टिकी हुई है. दो सीट जीतने के बाद आरजेडी और मजबूत हो जाएगी.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव और नित्यानंद राय आमने-सामने, असली-नकली यादव के बहाने बड़ा खेल करना चाहती है BJP, जानें समीकरण

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार का महागठबंधन में लौट आने से तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री के रोल में है. वहीं सत्ता पर काबिज बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. बिहार में अब बीजेपी अपने दम पर खड़ी होने की कवायद में है. इस बीच बीजेपी ने तेजस्वी को नकली यादव तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को असली यादव बताकर सूबे में यादव सियासत पर नई बहस छेड़ दी है. दरअसल बिहार की सियासत में यादव वोटों को लेकर बीजेपी और आरजेडी के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी क्या नित्यानंद राय के बहाने आरजेडी के कोर वोटबैंक यादव समाज को साध पाएगी?

    दरअसल आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.

    बिहार में बदले सियासी समीकरण के बाद नीतीश कुमार-लालू यादव साथ हैं तो बिहार की दो बड़े ओबीसी समुदाय कुर्मी और यादव वोटबैंक के महागठबंधन से छिटकने की उम्मीदें कम दिख रही है. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो बीजेपी काफी समय से नित्यानंद राय को यादव समुदाय के चेहरे के तौर पर बिहार की सियासत में स्थापित करने में जुटे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने केंद्र में उन्हें गृह राज्य मंत्री जैसा भारी भरकम विभाग भी दिया. इसके अलावा बीजेपी 2015 से लेकर 2020 के चुनाव में भी यादवों पर अच्छा खासा दांव खेला था, लेकिन दोनों ही बार वह असफल रहे.

    बदले हुए सियासी माहौल में बीजेपी एक बार फिर नित्यानंद राय पर एक बार और दांव खेलने की दिशा में है. ऐसे में तेजस्वी यादव को नकली यादव बताकर बिहार में राजनीतिक रूप से मुखर जाति समूह पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में है. बिहार में यादव समुदाय पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से आरजेडी के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. यादव को आरजेडी का कोर वोटर माना जाता है. हालांकि बीजेपी यादव समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए तमाम जतन कर चुकी है, लेकिन अभी तक कामयाब नहीं हो सकी है. ऐसे में बीजेपी अब तेजस्वी को नकली तो नित्यानंद को असली यादव बताकर सियासी तौर पर बड़ा दांव चल रही है.

    बिहार में यादव समीकरण की बात करे तो यादव मतदाता 16 फीसदी के करीब है और उन्हें आरजेडी का परंपरागत वोटर माना जाता है. यादव वोटर भले ही 16 फीसदी हों, लेकिन बिहार की करीब 70 सीटें अपने दम पर जीतने का माद्दा रखते हैं. इतना ही नहीं करीब बीस सीटों पर वो जिताने और हराने की ताकत भी रखते हैं. यानी की यादव समाज का लगभग 100 सीटों पर मजबूत पकड़ है. लालू यादव अपने इस मूलवोट बैंक यादव समुदाय के सहारे तीन दशक से बिहार की सियासत में राज कर रहे हैं.

    बतातें चलें कि साल 2000 में बिहार में यादव विधायकों की संख्या 64 थी जो 2005 में 54 हो गई थी और फिर 2010 में संख्या घटकर 39 पर आ गई थी. लेकिन 2015 में यादव विधायकों की संख्या बढ़कर 61 पहुंच गई. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में फिर से विभिन्य दलों से कुल 52 यादव विधायक बनने में सफल रहे. जिसमें आरजेडी के टिकट पर 36, सीपीआई (माले) से दो, कांग्रेस से एक और सीपीएम से एक यादव विधायक चुने गए हैं. वहीं बीजेपी से 6, जेडीयू से पांच यादव विधायक हैं. इस नई महागठबंधन सरकार में भी सबसे अधिक आठ यादव को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में बीजेपी को पता है यदि यादव समूह में उसकी सेंधमारी हो गई या वह बिखर गया तो फिर उनके लिए जीत की राह आसान होगी. 

    The post तेजस्वी यादव और नित्यानंद राय आमने-सामने, असली-नकली यादव के बहाने बड़ा खेल करना चाहती है BJP, जानें समीकरण appeared first on Live Cities.

  • बिहार के सभी यादव के बेटे को मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है, जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव के ‘ठंडा देंगे’ पर किया पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान ‘ठंडा दिया जाएगा’ को लेकर जारी सियासी गर्मा-गर्मी के बीच बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए जीवेश मिश्रा ने उन्हें गरेड़िया और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को असली यादव बताया.
    वहीं तेजस्वी यादव के ठंडा कर देंगे वाले बयान पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में भारत का संविधान सभी को विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने का बराबर अधिकार देता है. तभी आज एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सका है.

    बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भड़कते हुए कहा कि ये जो राजशाही टाइप लोग हैं, तेजस्वी यादव जैसे लोग, जो ये समझते हैं कि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं इसलिए अक्ल हो या न हो वही उपमुख्मंत्री बनेंगे, तो यह भ्रम है. बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे कहा कि बिहार में ये लोग जो राजशाही चला रहे हैं, ये लोग भ्रम में हैं. बिहार के सभी यादव के बेटे को चाहे वो पढ़े लिखें हो या गाय-भैंस चरा रहे हो या मजदूरी कर रहे हो सबको मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है. दरअसल गुरुवार को तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को कहा था कि मुख्यमंत्री बनने का सपना ना पाले.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान ‘ठंडा दिया जाएगा’ को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम कोई मुख्यमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. पूरे देश और दुनिया का काम मुझे प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने दिया है. हमको लगता है आज तेजस्वी इसलिए गठबंधन कर लिया कि उसे लग रहा था कि भारतीय जनता पार्टी नित्यानंद राय को शायद मुख्यमंत्री बनाने वाली है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बात और कहा कि ठंडा कर देंगे. हम त कहे कि ठंडा तू करिएदे. यह कहने के बाद नित्यानंद राय ने एक शर्त रखकर तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया.

    बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि “वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा”. दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा.

    The post बिहार के सभी यादव के बेटे को मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है, जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव के ‘ठंडा देंगे’ पर किया पलटवार appeared first on Live Cities.

  • जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने अपने 30 मिनट के भाषण में महागठबंधन सरकार, परिवारवाद , जंगल राज, भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई रेड पर खुलकर बोले. इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू यादव का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार का बीजेपी से अलग होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकहित में महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार जैसा हिम्मत कोई नहीं दिखाता है. सीबीआई रेड पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है. इसमें ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स विभाग) शामिल है.

    भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं. वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है. इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र. हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी. वहीं सीबीआई रेड पर तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में जो माहौल है. हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स.

    अपने पिता को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी देश के पहले मंत्री थे, जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया. जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं. जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा. हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस. लाख हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं. वहीं महागठबंधन सरकार पर तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग क्रिकेटर हैं. ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है. नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे. उन्होंने कहा कि असली पीड़ा वो 2024 का डर है. ये लोग डरते हैं कि हम लोग एकजुट हो जाएं तो संघी लोग भाजपा का सफाया हो जाएगा.

    परिवारवाद पर तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्‌डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं. तो हम लोगों के पास यहीं उपाय है. हम देश को टूटने नहीं देंगे. झुकने नहीं देंगे. हम सब एक ही परिवार के लोग हैं. हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं. हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी. वहीं जंगल राज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बेचैन हैं. हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है. आउट होते ही जंगलराज. बिहार के लिए यह गाली है. यहां क्या हम जानवर बैठे हैं. बिहार के लोगों को जानवर कह रहे हैं. बिहार के सभी 13 करोड़ लोग जानवर हैं. नैरेटिव मत बनाइए।

    तेजस्वी यादव के भाषण की मुख्य बातें

    हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है, लोकतंत्र के हित में नीतीश कुमार ने लिया फैसला

    लालू जी ने रेल मंत्रायल को दिया मुनाफा, गुरुग्राम के मॉल में सीबीआई मार रही रेड, लोग कह रहे हैं तेजस्वी का मॉल

    ED, CBI, IT, BJP तीन जमाइयों को आगे करती है’- बोले तेजस्वी

    जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाती है. वहीं जब नीरव मोदी जैसे लोग भाग जाते हैं तो कुछ नहीं करती

    बीजेपी के पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है. वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है.

    The post जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले appeared first on Live Cities.

  • RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी ने बताया कि जनता में उनकी एक साख बनी हुई है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है. मगर नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों पहले ही साफतौर पर कहा कि वह लड़ाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. यह लोगों के लिए अच्छा होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आरजेड़ी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है. ऐसे में ज्यादातर विपक्षी दलों को देश के सामने बड़ी चुनौतियों दिख रही है. जोकि बीजेपी के बढ़ती ताकत को पहचानते हैं.

    नीतीश कुमार पीएम की दौड़ का चेहरा बनने के लिए विपक्षी उम्मीदवार हैं?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश जी या विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता. हालांकि अगर उन पर विचार किया जाता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास 37 से ज्यादा सालों का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें जमीन पर और अपने साथियों के बीच काफी प्यार मिला है. वहीं जदयू के तमाम नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है.

    The post RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट appeared first on Live Cities.

  • पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही. वहीं दूसरी ओर विभाग मिलने के बाद तेजस्वी यादव से मिलने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मिलने आने वाले लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे.

    दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं. ढोल नगाड़े गुलदस्ते मिठाइयों के साथ कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. वहीं काफी फरियादी भी फरियाद लेकर तेजस्वी से मिल रहे हैं. बीती रात को भी तेजस्वी यादव से मिलने कई समर्थक पहुंचे थे. इस बीच तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे. ये किताबें हमारे राजद पुस्तकालय की धरोहर होंगी.

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि कुछ महीने पूर्व झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कुछ इसी तरह का अनुरोध किया था. लोग महंगे-महंगे फूलों का गुलदस्ता बनवाकर अपने नेता से मिलने जाते हैं और नेता उस फूल को तुरंत अपने पीछे खड़े स्टाफ को दे देते हैं. उसके बाद उस गुलदस्ते का कोई हिसाब-किताब नहीं रह जाता. कितना अच्छा दृश्य होगा जब सबलोग नेता को किताब-कलाम गिफ्ट करेंगे. चूंकि इस गिफ्ट को संरक्षित किया जाएगा इसलिए यह सुकून वाली बात होगी.

    इससे पहले महागठबंधन के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जन सरोकार, जनहित और बिहार के समग्र विकास के स्पष्ट लक्ष्य के साथ आज महागठबंधन के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण पूर्ण कर लिया गया. हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और मंत्रिमंडल के तमाम साथी बिहार की जनता को एक तत्पर, सुचारू, ईमानदार और सफल सरकार देने को प्रतिबद्ध है. हम सभी आपके आशीर्वाद, सहयोग, सुझाव और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ेंगे। आइए हम सब मिलकर बिहार को प्रगति पथ पर अग्रसर करें.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. सभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही है.

    The post पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग का बंटवारा भी हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. विभागीय अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

    पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे. जो भी समस्याएं है उनको दूर किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमको मिली है इसको ईमानदारी से पूरा करेंगे. वहीं सीएम नीतीश के 20 लाख रोजगार के ऐलान पर कहा कि गांधी मैदान ने सीएम ने ऐलान नहीं किया था. मुहर लगाई थी. वो होना तय है. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए क्या हड़बड़ी है. उन्होंने मीडिया से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिया आपने कभी पूछा ही नहीं.

    दरअसल 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था. ऐसे में पदभार ग्रहण करते ही तेजस्वी यादव ने उसी बात को दोहराते हुए कहा कि सीएम ने ऐलान नहीं किया है बल्कि उस पर मुहर लगाईं है. रोजगार तो देना ही है.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

    The post तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है appeared first on Live Cities.

  • युवाओं को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान सीएम ने नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. उसी का उल्‍लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने कहा है कि दस लाख नौकरियां दी जाएंगी. इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. आज हर एक बिहार के नौजवान की उम्मीद थी, जो ख्वाहिश थी उसको हम लोग साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. इससे बड़ा प्लेटफॉर्म क्या हो सकता है कि गांधी मैदान से मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हम लोग साथ मिलकर नौजवानों को नौकरी देंगे. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी हटाना हमारा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. इसी के आधार पर हमें जनादेश मिला है. यही मुद्दा है.

    पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के भाषण में 20 लाख रोजगार को लेकर की गई घोषणा को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा है कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी. जज्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार.

    इससे पहले 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में संबोधन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी और रोजगार की बात की. साथ हो उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार सरकार आने वाले दिनों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का काम करेगी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी या उसके बाहर, दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं. वहीं सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आगे की योजना पर बात की. उन्होंने कहा कि सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट का काम शुरू हो रहा है. रात में एक-एक गांव में रोशनी रहेगी. यह सब काम भी हो रहा है.

    The post युवाओं को तोहफा, CM नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का किया ऐलान, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है

    लाइव सिटीज पटना: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का हमसे फिर हाथ मिलाना बीजेपी के मुंह पर तमाचे की तरह है. उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार जनता की सरकार है. बिहार विधानसभा में बीजेपी को छोड़कर सभी दल एक हो चुके हैं. यही दृश्य अब पूरे देश में दिखने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो माहौल है उसमें बीजेपी सिर्फ डरा कर सत्ता में आती है. बीजेपी का एक ही काम है जो डरेगा उसे डराओ जो बिकेगा उसे खरीदो. बीजेपी एक-एक एजेंसी को बर्बाद कर रही है. इनकी हालत तो पुलिस थाने से भी बदतर हो चुकी है. हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है. हमने पहले भी कहा था कि बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे बात महंगाई की हो या फिर हिंदू -मुस्लिम की लड़ाई लड़ाने की, इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी को बिहार ने सबक सिखाया है. मैं सीएम नीतीश कुमार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं. मैं लालू जी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिंदगी भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व से हमारी मुलाकात हुई है. साथ ही सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार ही असली सरकार है.

    तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है, तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं? इसी तरह देश में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे, लेकिन 80 लाख नौकरियां ही देते थे. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया. गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था. बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?.

    बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे है. वहां वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उसके साथ आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए.

    The post दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है appeared first on Live Cities.