Category: त्यौहार

  • छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पावन अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्यों के द्वारा बिहार शरीफ के ककड़िया गांव में छठ कर रहे ग्राम वासियों के घर जा जा के छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।
    रोटरी तथागत के सदस्यों ने पूजा सामग्री और फल को एक थैले में कर घर घर तक पहुचाया । इस अवसर पे क्लब अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया कि रोटरी तथागत हमेशा लोक आस्था के इस महान पर्व में लोगो के सहुलियत के लिए कई कार्य करती आ रही हैं अपने सहयोगी मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों के सहयोग से प्रसाद वितरण का यह कार्यक्रम कर रही हैं।

    छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।  छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    घाटों की पवित्रता को बनाये रखने के लिए बिहार शरीफ के स्थानीय छठ घाट अखाड़ा पर अपने युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से निःशुल्क जूता चप्पल रखने का शिविर का आयेजन पिछले कई वर्षों से करती आ रही हैं । आज ककड़िया गांव और दूसरे जगहों पे प्रसाद वितरण किया जा रहा हैं । क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा ने गांव में किये जा रहे सामाजिक विकास के कार्यो का अवलोकन किया तथा रोटरी सदस्य रो0 डॉ0 अरुण कुमार के प्रयासों की सराहना की । ककड़िया गांव में रो0 डॉ0 अरुण ने सामाजिक कार्यो को बहुत ही बढ़ावा दिया जिससे की आज या ककड़िया गांव स्वस्छ और सुंदर दिखता हैं ।

    लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर सभी सदस्यों ने लोगो को शुभकामनाएं दी तथा लोगो से छठ कर रहे लोगो की सहयोग की विनिति की ।इस अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्य रो0 डॉ0 सुनील कुमार, अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा, रो0 डॉ0 अरुण कुमार के अलावा मॉर्निंग वॉक के सदस्यो ने भी घर घर जा के प्रसाद का वितरण किया।

  • हिलसा सूर्यमंदिर छठ घाट को दिया फ़ाइनल टच

    हिलसा ( नालंदा ) नगर परिषद क्षेत्र के सूर्यमंदिर तालाब स्थित ऐतिहासिक छठ घाट की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं शुक्रवार को नहाय- खाय के दिन नगर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार एवं ब्रांड ऐंबेसडर सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बारीकी से साफ़ सफ़ाई एवं बैरीकेटिंग का जायज़ा लिया तथा कर्मियों से हर तरह की आवश्यक ज़रूरतों को शीघ्र पूरा करने सम्बन्धी निर्देश दिए .

    इस दौरान विभिन्न जगहों पर महत्वपूर्ण घेराबंदी के साथ साथ वाच टॉवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है . वहीं रोशनी , चेंजिंग रूम, डस्टबीन आदि का भी प्रबंध कर लिया गया है . घाट का स्वरूप निखरे इसके लिए उपयुक्त मात्रा में मोटर से पानी भरकर ख़ासकर उसकी साफ़ – सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया गया है . निरीक्षण के दौरान कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जहां जहां जल स्तर अधिक है वहाँ विशेष इंतेजाम किए जाएँ. गोताखोरों के एक दल को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं . इस मौक़े पर अलबेला प्रसाद, मिथलेश कुमार, राहुल कुमार, परमानंद सिंह , रंज़ीत कुमार, अनिल गुप्ता, अभिषेक कुमार , संजीव कुमार समेत नगर परिषद के कई कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे .

  • छठ घाटों पर आवश्यक तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

    लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आवश्यक तैयारी तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।सभी घाटों पर साफ सफाई का शेष काम त्वरित गति से पूरा करने को कहा गया। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी है। शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगर निकाय के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

    महत्वपूर्ण घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा उपयुक्त पार्किंग एवं ट्रैफिक प्लान का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।राजगीर अनुमंडल में 50 तथा हिलसा अनुमंडल में 107 महत्वपूर्ण घाट चिन्हित है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में 24 घाटों को नगर निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है। जहां साफ-सफाई की कार्रवाई की जा रही है। इन सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी आदि की व्यवस्था समय से की जाएगी।

    सभी बड़े घाटों पर महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
    घाटों पर अनिवार्य रूप से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया। नियंत्रण कक्ष में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया ताकि किसी भी तरह की आम सूचना का त्वरित प्रसारण किया जा सके।
    बड़गांव, औंगारी धाम आदि जैसे जगहों पर उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था तथा स्पष्ट ट्रैफिक प्लान के अनुसार चीजों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया।

    सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रुप से सभी महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर भी विधि व्यवस्था हेतु सभी पदाधिकारियों, विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारीयो को सतत चौकस रहने को कहा गया।

    दिवाली के अवसर पर फायर ब्रिगेड को एकदम तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया। फायर ब्रिगेड के चालकों का नंबर सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध रखने को कहा गया। सभी अस्पतालों को भी एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला आपदा शाखा प्रभारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी जुड़े थे।

  • रोटरी क्लब तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रन के साथ दीपावली मिलन समारोह

    आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन के साथ मिठाइयां, मोमबत्ती, चॉकलेट बांटकर, आतिशबाजी कर- कर के दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टी टी ने बताया की ये वो बच्चे हैं जो पहले स्कूल नही जाते थे, उन्हें पढ़ाई के प्रति रुचि जगाया और प्रतिदिन इन्हें पढ़ाया लिखाया जाता है। इन सभी बच्चे को कॉपी -किताब, स्कूल बैग, यूनिफार्म सभी चीजे रोटरी क्लब तथागत की ओर से ही दी जाती है। बड़े होकर सभी अपने अपने विद्यालय में जाकर रोटरी क्लब तथागत का नाम रोशन कर रहे हैं। जब भी किसी प्रकार का त्यौहार होता है हम सभी रोटरी तथागत के सदस्य इन्हीं बच्चों के साथ त्यौहार मनाते हैं इनके चेहरे की मुस्कान ही हमारी खुशियां है हमारा त्योहार है।
    इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार, रोटेरियन डॉ श्याम नारायण, रोटेरियन डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार, विभास प्रियदर्शी, संजीव दास, अनिल सैनी, अमित कुमार, राजेश कुमार, इंजीनियर अरविंद, रोटेरियन रूबी सिन्हा, मधु कंचन, किरण कुमारी, माउंट लिट्रा स्कूल के अमन कुमार, एवं सचिव परमेश्वर महतो, रोटेरियन विश्व प्रकाश,  इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष कुमारी सपना, उपसचिव प्रणव कुमार ने रोटरी तथागत स्कूल के कुल 650 बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई।

  • बड़गांव छठ महोत्सव लोकगीतों से झूमेंगे सूर्यनगरी बड़गांव में श्रद्धालु

    ऐहिसाहिक सूर्य नगरी बड़गांव को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करने के उद्देश्य एवं बडगांव छठ करने के लिए आने वाले भक्तों की सेवा हेतु विगत 4 वर्ष पूर्व बड़गांव इलाके के युवाओं द्वारा सूर्यनारायण जागृति मंच (बडगांव) की स्थापना की गयी है।मंच के प्रयास से वर्ष 2019 से ही ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ की शुरुआत की गई थी।कोरोना काल के बाद अब जन मानस की ज़िंदगी पटरी पर लौट रही है। समाज अब त्रासदी से उत्सव की ओर बढ़ चला है।सरकार द्वारा जारी कोरोना के सभी मानक दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ इस वर्ष एक दिवसीय ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।

    महोत्सव का उद्देश्य बड़गांव की महत्ता को भारत के अलावे विदेशों में भी प्रचारित-प्रसारित करना है और इसी उद्देश्य से ऑनलाइन आयोजित बैठक में मंच के मार्गदर्शक युवा कवि संजीव कुमार मुकेश की अध्यक्षता में सूर्यनारायण जागृति मंच(बडगांव) के संयोजक अखिलेश कुमार, महामंत्री पंकज कुमार एवं मंच के सभी सक्रिय सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवियों के साथ–साथ बिहार के युवा प्रतिभावान कवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि बड़गांव छठ महोत्सव के माध्यम से युवाओं को लोक संस्कृति व परंपरा से अवगत कराना और उन्हें जोड़ना है।मंच के संयोजक अखिलेश कुमार एवं पंकज कुमार के बताया कि इस महोत्सव को सफल बनाने में बड़गांव एवं आस-पास के गांव के आम नागरिकों के साथ-साथ शिक्षाविद, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन एवं सार्थक सहयोग निरंतर मिल रहा है।

    कवि संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि साहित्य संस्कृति का सबसे बड़ा संबाहक होता है। कविताओं और गीतों के माध्यम से हम जन-जन तक सूर्यनगरी की महिमा पहुंचा सकते हैं। बड़गांव छठ महोत्सव की परिकल्पना ऐतिहासिक सूर्यनगरी बडगांव की महिमा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित करने का सार्थक साझा प्रयास है। सबों का सहयोग और मार्गदर्शन से ही हम इसे उत्कृष्टता प्रदान कर सकते हैं। इस वर्ष का आयोजन अन्य वर्षों से और भव्य होगा। देश भर से अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त कवि-कवयित्री के साथ-साथ बिहार प्रसिद्ध गायक फोक स्टार ऑफ इंडिया सत्येंद्र संगीत और उनकी टीम द्वारा लोकगीतों का भी आनंद उठाया जा सकेगा।

    कवि सम्मेलन में शालिम होने वाले कवियों के नाम:

    दिनेश देवघरिया, राष्ट्रीय ओज कवि, पटियाला (पंजाब)
    अनंत महेंद्र, युवा गीतकार, धनबाद झारखंड
    यह छठ जरूरी है फेम कुमार रजत, पटना (बिहार)
    चंदन द्विवेदी, प्रसिद्ध कवि, पटना (बिहार)
    रंजीत दुधु, मगही हास्य कवि
    प्रशांत बजरंगी, युवा ओज कवि, बनारस
    आराधना अन्नू, बेगूसराय
    केशव प्रभाकर, बाल कवि, बेगूसराय
    अध्यक्षता – उमेश प्रसाद उमेश, वरिष्ठ साहित्यकार व कवि
    संचालन – संजीव कुमार मुकेश, युवा कवि , नालंदा

    लोकगायन हेतु:
    सत्येंद्र संगीत एवं टीम

    50 सूर्य सेवक भी ड्रेस में रहेंगे तैनात

    गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 50 सूर्य सेवक ड्रेस कोड में पहचान पत्र के साथ सूर्य घाट एवं मंदिर परिसर में तैनात रहेंगें। सभी सूर्य सेवकों की सूची प्रशासन को भी उपलब्ध कराया जाएगा। सूर्य सेवक छठ व्रती माताओं-बहनों की सेवा के साथ-साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन करेंगें। मंच के सूर्यसेवक कोरोना सम्बन्धी नियमों के पालन हेतू जगह-जगह सूचना व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। मंच द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी की जा रही है। पेयजल, छठव्रती माताओं के लिये चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था,यात्रियों के लिए रहने हेतु अस्थाई टेंट की व्यवस्था भी सूर्यनारायण जगृति मंच द्वारा किया जाएगा।मंच की कोर टीम के सदस्यों ने नालंदा प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मंच द्वारा आयोजित बड़गांव छठ महोत्सव एवं सूर्य सेवको की सेवा भाव से अवगत करवाया गया है एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रशासन की दी गई।

    बैठक में समाजसेवी बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेम सागर पासवान,गोपाल जी सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति थी।

  • नवरात्र के शुभ अवसर पे जब सारा संसार देवी की पूजा कर रही हैं

    नवरात्र के शुभ अवसर पे जब सारा संसार देवी की पूजा कर रही हैं इसी के सुअवसर पे रोटरी तथागत बिहार शरीफ के द्वारा दिनांक 29 सितंबर को राजगीर के इंडडो होक्के के प्रांगण में संध्या 7 बजे से डांडिया नाईट का आयोजन करने जा रही हैं । विगत 8 वर्षों से रोटरी सदस्यो की यह टीम डांडिया का आयोजन करते आ रही हैं ।

    इस डांडिया के आयेजन में शहर के कई गण्यमान्य व्यक्तियों ने अपना भरपूर सहयोग कर रही हैं । डांडिया आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगो को भक्ति भाव के भारत के अन्य संस्कृतियो से जोड़ना हैं । रोटटी तथागत के इस कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 चन्देस्वर प्रसाद ने बताया कि गुजरात के तर्ज पे रोटरी तथागत डांडिया का आयोजन करते आ रहो हैं ,

    इस बार के डांडिया नाईट 2022 के कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक विक्की छाबड़ा औऱ उनकी टीम अपना जलवा बिखेरेगी । लोग इसका भरपूर आनंद लेंगे और डांडिया नाईट में शिरकत करेंगे । क्लब के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में लोगो के लिए नवरात्र स्पेशल शुद्ध स्पेशल भोजन और अल्पाहार को भी व्यवस्था की गईं हैं । 2500 रु0 प्रति फैमिली अपना रेजिस्ट्रेशन करा इसमें सम्मलित हो पाएंगे। एक रेजिस्ट्रेशन में कुल पांच व्यक्ति की इंट्री हो सकती है जिसमे एक ड्राइवर भी शामिल हैं ।

    क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ने बताया कि डांडिया के इस कार्यक्रम में बिहार शरीफ के अलावा राजगीर ,नवादा,शेखपुरा में अलावा पटना शहर के भी कई गण्यमान्य परिवर के सदस्य इसमें शिरकत करेंगे ।
    बरिष्ठ सदस्य रो0 अरुण कुमार वर्मा ने डांडिया नाईट के आयोजन के लिए कई प्रयोजको की चर्चा की उन्होने ने बताया कि लाल क्लासेज,सन्त जोसफ स्कूल,वी0 जे0 कांसेप्ट स्कूल इस बार के डांडिया मुख्य प्रायोजक हैं जिनके सहयोग से रोटरी तथागत इस बार डांडिया नाईट का आयोजन करने जा रही हैं ।

  • एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार बनने की बधाई दी।

    महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार के सीएम पद पर सफर और तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद पटना से लेकर नालंदा जिले तक महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुणेश यादव की अगुवाई में जमकर आतिशबाजी हुई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार बनने की बधाई दी।

    इस मौके पर राजद नेता अरुणेश यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा किसी भी पार्टी को तोड़ना जो बिकता है उनको डरा धमकाकर खरीदना। लेकिन अब बिहार में जब महाराष्ट्र के तर्ज पर खेल नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के नेता अब छाती पीटने का काम कर रहे हैं। बिहार में पार्टी का नेतृत्व लालू यादव और नीतीश कुमार के द्वारा किया जाता है इसीलिए इन नेताओं के सामने बीजेपी की दाल नहीं कर पाई।

    उन्होंने कहा कि हम 20 महीना लेट से सरकार में आए हैं इसलिए बिहार की जनता का फर्ज बनता है कि वह एक महीना और बर्दाश्त करें। जो हमारे नेता ने कहा सारे बिंदुओं पर चर्चा हो रहा है और निश्चित रूप से जो हमारे नेता ने कहा है कि सिंचाई पढ़ाई कमाई और दवाई का जो व्यवस्था करना है रोजगार का युवाओं का निश्चित रूप से होगा और युवा इस बार निराश नहीं होंगे।