बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों की गैंगरेप व हत्या के विरोध में बहुजन सेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे बहुजन भाई-बहनों पर दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है।
चाहे वह हाथरस की घटना हो या फिर उन्नाव की और अब चाहे लखीमपुर खीरी की घटना हो। इन सब घटनाओं को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हमारी बहन बेटियों का आए दिन बलात्कार एवं उनकी हत्या हो रही है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है और लगता है अपराध सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गया है। इसलिए बहुजन सेना योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा की मांग करती है।
आज के पुतलादहन में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास, जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, जिला सचिव रविशंकर दास, प्रतिमा कुमारी, राकेश कुमार, कंचन देवी, जिला महासचिव शाहनवाज, मो इरशाद मंसूरी, मो. चांद आलम, जयमाला देवी, सारो देवी, बबलू रविदास इत्यादि लोग उपस्थित थे।
नालंदा जिला शिक्षा विभाग में घोटाला के खिलाफ-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी ने DEO/और प्रधान सचिव का पुतला फुका.. राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।…… 05-अगस्त दिन शुक्रवार को अस्पताल चौक बिहारशरीफ में शिक्षा विभाग नालंदा के कार्यलय में ध्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी के जिलाध्याक्ष राजकुमार पासवान के नेतृव्य में सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद एंव अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव दिपक कुमार सिंह-बिहार का पुतला फुका इस अक्सर पर राजकुमार पासवान ने कहा कि केशव प्रसाद अपनें स्वजातीये भारत मानस के नीजी संस्था मानवोउत्कर्ष के नाम पर सैंकडों विधालय का निवंधन कराकर पार्टी के तहत समुचित लाभ दिया जा रहा है।
जवकि स्वतंत्र शिक्षण संस्थान का निवंधन है या नहीं ईसकी भी जांच किया जाय।भारत मानस के नाम से चर्चित वयाक्ति कभी लोक शभा तो कभी विधान सभा चुनाव लडा करतें हैं।जवकि सोसाईटी अधिनियम-1860.. में वंछित नियमों का अवहेलना है।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि छोटे-छोटे निजी विधालय दिन रात मेहनत करके वच्चों को उचित शिक्षा देतें हैं परन्तु उनकी राशि निर्गत करनें में जिला शिक्षा पदाधिकारी को न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है।जिला शिक्षा मफियाओं का खुला खेल चल रहा है।इस कार्य में भारत मानष का व्याक्ति एंव जिला शिक्षा पदाधिकारी कि सम्वंधों की सत्यता का जांच..CBI–एंव ED…से कराया जाय साथ हि संस्था के नाम पर कितनें विधालय संचालित है।
उनका अधतन आउडिट रिपोर्ट कार्यलय को प्राप्त है कि नहीं ईसकी भी सुचना स्पस्टता प्रकाशित किया जाय।शिक्षा कार्यलय में शिक्षक छठें चरण की नियुक्ति सम्वन्धी प्रकाशित मेघा सूची एंव आवेदित मेघा सूची की जांच जिला पदाधिकारी नालंदा अपने स्तर से शीघ्र कराकर सत्यता का जांच कराने से सच्चाई सामने आएगी।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी एंव कार्यरत कर्मियों कि कार्य –कलापों का जांच निष्पक्ष रुप से कराया जायेगा तो पता चलेगा कि शिक्षा उपनिदेशक पटना के आदेश के वावजुद भी अपनें चहेतें लिपिकों का आज तक संचिका काअदल–वदल नहीं किया गया है।
जिससे किसी कार्यादेश का उल्लंघन प्रतीत होता है। उन्होनें बड़े पैमानों पर अपनें नीली लाभ में शिक्षकों का गैर शिक्षण कार्य में प्रतिनियोजन कर रहें हैं जिसका उदाहरण बिहार से प्रखंड मैं श्री अखिलेश प्रसाद जो मध्य विद्यालय छबीलापुर प्रखंड बिहार शरीफ है जो शिक्षकों का शोषण करते रहते हैं विगत कई वर्षों से गैर शिक्षण कार्य में प्रति नियोजित है। बगैर निवांधित संस्था का वोर्ड लगाकर घुमना भी कानून का विपरित है।
श्री पासवान ने भ्रष्टाचार की जांच के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को पांच सुत्री मांग को लेकर जिला पदाधिकारी नालंदा को ज्ञापन भी सौपा है।ईस कार्यक्रम में—अनील पासवान,शिवकुमार सिंह,आरती रानी,मौसम कुमारी,शैलेंन्द्र पासवान,नवीन यादव,टुनटुन पासवान,पप्पू पंडित,अरूण पंडित,विनिता राज,संजय पासवान,मोहमद फैज,सहित अन्य लोगों ने भी भाग लेकर निष्पक्ष जांच की मांग किया है।मांग नहीं माननें पर सडक से लेकर zन्यायालय तक सच्चाई के लिए लडनें का आवाहन किया है। राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।
जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार के निर्देशन में एक आक्रोश मार्चएवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन बिहारशरीफ़ के अस्पताल चौराहे पर किया गया देश में बढ़ती हुई महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और निरीह जनता पर इतनी विपदाओं के बावजूद खाद्य सामग्री बच्चों के दूध पर भी जी एस टी लगाने एवं केंद्र सरकार के मनमानी रवैया के खिलाफ जिले के कांग्रेसी सैकड़ों की संख्या में जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से धनेश्वर घाट भैंसासुर होते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए
अस्पताल चौराहा पर आकर नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन किया गया पुतला दहन के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान की केंद्र सरकार हिटलर शाही रवैया पर उतर आई है आज पूरे देश में महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर हाहाकार मचा हुआ है इन सब के ऊपर से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर मोदी जी कभी तिरंगा यात्रा तो कभी हिंदू मुसलमान तो कभी लाउडस्पीकर का मामला उठाते रहते हैं ताकि वास्तविक मुद्दे से जनता का ध्यान भटकता रहे दूसरी तरफ विपक्ष को भी बोलने का मौका नहीं देते हैं|
जो भी बात उठाना चाहे उन्हें अनचाहे मुकदमे में फंसाया जाता है हमारे पार्टी के नेता राहुल गांधी जी एवं सोनिया गांधी जी जब इन मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा करते हैं तो उन्हें जानबूझकर ईडी एवं सीबीआई के द्वारा सम्मन दिलवाया जाता है जबकि जिस मामले में ईडी के द्वारा पूछताछ करवाई जा रही है उस मामले से ईडी का कोई संबंध ही नहीं है लेकिन जानबूझकर देश के विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए इस तरह की कारवाई का झाँसा दिया जा रहा है शायद नरेंद्र मोदी जी को यह मालूम नहीं है कि इन सब घटनाओं से विपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर और भी मजबूत होती जा रही है सन 2024 के चुनाव आते-आते तक पूरा देश नरेंद्र मोदी के खिलाफ सड़कों पर उतर आएगा
आज जो देश की हालात है नौजवान बेरोजगार हैं व्यवसाय सरकारी तंत्र एवं जीएसटी से परेशान हैं किसान भूखों मरने को विवश है देश की गृहिणियाँ अपने घर के बजट से परेशान हैं आज उनका राशन पानी का भी बजट एवं बच्चों के दूध का बजट बिगड़ता दिखाई दे रहा है किसी तरह से घसीट कर जिंदगी बीत रही है इन सब बातों को देश की जनता देख रही है एवं अंदर ही अंदर केंद्र सरकार के खिलाफ गोरबंद भी हो रही है जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह देश की तानाशाही सरकार अब बहुत दिन चलने वाली नहीं है
पूरा विश्व जानता है की तानाशाह का अंत बहुत ही खराब होता है हम सभी कांग्रेसी एकजुट होकर इस आततायी सरकार का मुकाबला करेंगे बहुत जल्द ही हम लोग पदयात्रा कर गांव गांव पंचायत पंचायत घूम कर जनता को केंद्र सरकार की गलत नीतियों को बताने का काम करेंगे एवं जनता से अपील भी करेंगे कि 2024 में इस सरकार को जनता हित में खदेड़ने का काम करें यह सरकार बिल्कुल ही जनता के काम करने में शिर्फ विफल ही साबित नहीं हुई है बल्कि बेरोज़गारी महँगाई एवं किसानों के मुद्दे पर चर्चा भी नहीं करना चाहती है ऐसे में इस सरकार को बने रहने का कोई औचित्य ही नहीं है ।
इस आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नव प्रभात प्रशांत मो उषमान गनी उदयशंकर कुशवाहा ताराचंद मेहता नंदू पासवान सेवा दल अध्यक्ष बच्चू प्रसाद महानगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डु सरबेंद्र कुमार फ़रहत जवीं रामचंद्र प्रसाद मीर अरशद संजय महाराज के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष गण एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे