Category: दुर्घटना

  • ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत

    पिछले 18 नवंबर को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरावन बीघा चौक के समीप ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। गौरतलब है कि रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर कई जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान गाटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओवरब्रिज के गुणवत्ता पर ग्रामीणों के द्वारा सवाल भी खड़े किए गए थे और हंगामा भी किया गया था। जिसके बाद नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को हस्तक्षेप करना पड़ा और इसके जांच के लिए चिट्ठी लिखी गई।

    बुधवार को दिल्ली की 3 सदस्य केंद्रीय टीम चुरावन विगहा हादसे की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। केंद्रीय टीम आने को लेकर पूर्व से ही एनएचएआई के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी। हालांकि दिल्ली से आई हुई केंद्रीय टीम ने करीब डेढ़ घंटो तक घटनास्थल की बारीकियों से जांच की।

    उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय टीम में शामिल पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि अभी तो सिर्फ हमारे द्वारा इस हादसे की जांच की गई है इसे बारीकियों से देखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। गुणवत्ता के सवाल पर केंद्रीय टीम ने चुप्पी साध ली और कहा कि मामला चाहे जो भी हो पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही इसके ऊपर कुछ भी कहा जा सकता है और कार्रवाई भी की जा सकती है कहा जा सकता है कि केंद्रीय टीम बोलने से सीधे तौर पर बचते नजर आई।

  • मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

    नालंदा के बड़गांव पंचायत अंतर्गत जुआफर ग्राम निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र विनय शर्मा का निधन सड़क दुर्घटना में शनिवार को हो गया था। विनय शर्मा अपने बच्चे के कपड़ा सिलाने हेतु बाजार की ओर गए हुए थे जहां उनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई ।रविवार को मृतक के परिजनों से मिलने हेतु 3 सदस्यीय टीम जुआफर पहुंची थी ।जहा मृतक के पिता एवं पत्नी सहित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

    साथ ही कुणाल कुमार एवम् रविरंजन ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी दी और उनसे आर्थिक सहयोग की अपील की। मृतक विनय शर्मा के 3 छोटे-छोटे बच्चे एवं पत्नी पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं ।समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

  • ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया।

    नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां हैवान पति एवं अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में मृतका सिंपी कुमारी के परिजनों ने बताया कि सिंपी कुमारी के पति राजू यादव के द्वारा अपने पत्नी की किसी बहाने विदाई कर अपने साथ एकसारी गांव ले गया। जहां पति राजू यादव और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा सिंपी कुमारी के पैर हाथ बांधकर गला दबाकर हत्या करके उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।

    परिजनों ने कहा कि पति के द्वारा लगातार दहेज में मोटरसाइकिल और रुपए की मांग की जा रही थी इतना ही नहीं इसके पूर्व में विवाहिता के द्वारा बेटी जनने पर भी मारपीट किया गया था।बेटी जनने पर ससुराल पक्ष के लोगो ने घर से बाहर भी निकाल दिया था जिसके बाद विवाहिता अपने मायके जमुआरा आ गयी थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्षों के द्वारा विवाहिता की हत्या बेटी जानने और दहेज में मोटरसाइकिल और रुपया नहीं देने के कारण ही की गई है। फिलहाल पुलिस शव को बेन थाना क्षेत्र इलाके के अकौना गांव के पैमार नदी से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

  • मोरबी में 180 जिंदगी के मौत का सौदागर कौन ?- मोदी का गुजरात मॉडल

    गुजरात के सिरामिक दुनिया कहे जाने वाले मोरबी जिला के मच्छु नदी में पुल के गिर जाने से लगभग 180 जीवन की मृत्यु मृत्यु हो गई।
    राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने उपरोक्त घटना को बेहद ही दर्दनाक घटना बताया है मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए छठ पर्व के अवसर पर छठी मैया से प्रार्थना की है कि मृतक के परिजनों को धैर्य की असीम शक्ति दे।
    राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने भाजपा की सरकार पर सवाल उठाते हुए का अंग्रेजों के टाइम के पुल जो बंद थे भाजपा की सरकार ने 2 करोड़ रुपए खर्च करके मरम्मत कर 5 दिन पहले ही उसको चालू करवाया पुल फिर टूटा कैसे?
    गुजरात की जनता चीख-चीख कर मोदी सरकार से पूछ रही है क्या यही है गुजरात का मॉडल?
    मोरबी में एक 180 जिंदगी के मौत का सौदागर कौन है
    श्री अकेला ने कहा कि कहा कि सरदार भाई वल्लभ पटेल के सपनों को भाजपा की सरकार ने कुचल कुचल कर चकनाचूर कर दिया।
    श्री अकेला ने सिरामिक फैक्ट्रियों के प्रोपराइटर से अपील की है कि उक्त घटना में घायलों के लिए राहत कार्य तेजी से चलाने की हाथ जोड़कर अपील की है।

  • मृतक के आश्रितों से किया मुलाकात व दिया 20,000 का चेक

    रहुई:-बिंद थाना क्षेत्र इलाके के अलीपुर गांव स्टेट हाईवे 78 सरमेरा बिहटा मुख्य सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल और हाइवा ट्रक के बीच टक्कर में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चौथा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। गौरतलब है कि डीहरा गांव निवासी बिजली पासवान कैलेंडर पासवान विलास पासवान और परमानंद कुमार सभी अलग-अलग मोटरसाइकिल से अपना काम समाप्त कर बिंद से अपने गांव डीहरा की ओर लौट रहे थे।

    तभी विपरीत दिशा से आ रही हायवा ट्रक ने इन चारों को कुचल दिया था। जिससे 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीसरे ने इलाज के क्रम में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया था जबकि चौथे का इलाज अभी भी चल रहा है। मृतकों में बिजली पासवान कैलेंडर पासवान और विलास पासवान तीनों एक ही गांव डीहरा के रहने वाले हैं जबकि घायल परमानंद कुमार रहुई का रहने वाला है।

    वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बाबूलाल राम जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया और रहुई प्रखंड के नाजीर के द्वारा तीनों मृतक के आश्रितों को ₹20000 का चेक प्रदान किया गया। वही इस मौके पर डीहरा गांव के दर्जनों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।शेष सहायता राशि प्रक्रिया के तहत आने वाले वक्त में दिया जाएगा।

  • वृद्ध महिला का शव का मिलने से इलाके में सनसनी फैला,

    नालंदा – हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के मुढारी गांव के बीच खंधे में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मृत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर हरनौत थाना व बेना थाना पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पहचान करने में जुटी गई। वही घंटों देर बाद शव की पहचान कर ली गई। घटना स्थल पर उपस्थित हरनौत थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान कर ली गई है।

    महिला हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के छोटकी मुढारी गांव के रामप्रीत चौहान की 60 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई है इसका पता अभी तक कुछ नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही पता हो पाएगा। मृतक महिला की परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला घर से दोपहर 12 बजे के बाद यहां तक कैसे पहुंचा जिसकी कोई जानकारी नहीं है।

    वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अलंग पर से उतरने के दौरान पैर उनका फिसल गया,प्रथम दृष्टि से देखने से लगता है कि साड़ी नरेटी में लदफादा गया और वह बेहोश होकर दम तोड़ दिया। वहीं मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटनास्थल पर शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ी।

  • देश की जनता की नजर नीतीश कुमार पर टिक गई है

    बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार देश की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ टकटकी लगा कर देख रही है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई इच्छा नही है लेकिन जनता मंहगाई से त्रस्त है ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय में पाँच लोगो को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन राहत अनुदान के तहत चार लाख का चेक वितरण के दौरान कह रहे थे चंडासी गाँव के मनोहर पासवान उनका पुत्र बबलू पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी

    धरमपुर की किनता देवी डोइया गाँव के दिनेश कुमार की पत्नी अनिता देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी बड़ारा के अन्नपूर्णा देवी के पति अनिल कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई केवई गाँव के रूबी देवी पति धर्मवीर पासवान का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इस अवसर पर मंत्री कुमार ने कहा कि सभी पीड़ित आभूक को संतावना दी कहा कि आप चार लाख रुपया का सही इस्तेमाल सही से करे बच्चों को पढ़ाई लिखाई करवाये आप किसी बिचौलिया के फेरे ना लाये बिहार सरकार आपको इसका लाभ दिला रही है वही मंत्री ने किसी का बेगैर नाम लिए कटाक्ष किया

    देश की जनता की नजर नीतीश कुमार पर टिक गई है

    कि कुछ लोग भाषण दिए चल रहे है की नीतीश कुमार जलनशील है मेरे साथ जलनशील काम किए अगर नीतीश कुमार जलनशील होते तो किसी को शून्य से शिखर तक पहुँचाये वो भी कार्यकर्ता का हक मार कर दो वार राज्यसभा भेजने का काम किये मुख्यमंत्री बोलने पर नही काम करने पर विश्वास करते है

    वही विधान पार्षद सदस्या रीना यादव ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है हर जात हर धर्म के लोगो को विकास के भागीदार बनाया जा रहा है इस अवसर पर बी डी ओ धनजय कुमार प्रमुख रेखा देवी जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल बबलू कुमार सुधीर कुमार मंजर इमाम महादलित प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी पप्पू कुमार जितेंद्र महतो डॉ सुनील दत्त आदि लोग उपस्थित थे

  • थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की हुईं दर्दनाक मौत

    कल्याण बिगहा ओपी थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वह मृतक महिला की पहचान श्लोक यादव की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में पहचान की गई है। परिजनों ने बताया कि मंजू देवी खेत से पशु के लिए चारा लेकर घर आ रहे थे।

    उसी दरमियान रास्ते में बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरी हुई थी। जिसके चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। परिजन द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।

  • सिहुली गांव में बिजली का लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत।

    रहुई – बेना थाना क्षेत्र इलाके के सिहुली गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर वेना थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि शिहुली गांव निवासी 60 वर्षीय राज बलम यादव अपने खेत में धान रोपने के लिए खेत में काम कर रहे थे। खेत के ऊपर से 440 वोल्ट धारा प्रवाहित बिजली का तार गुजर हुए थे,उसी तार की संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

    आंख के सामने हुई मौत के बाद एक महिला हुई बेहोश।

    वही बगल के खेत में काम कर रहे एक महिला ने देखा तो महिला भी बेहोश हो गए, गांव वालों ने शोर मचाते हुए बेहोशी हालात में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं करंट लगने से मौत की खबर सुनने के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गए। ग्रामीणों सुनील कुमार यादव ने बताया कि राजबल्लम यादव एक छोटा किसान थे और वह बहुत दिनों से खेती का काम करते आ रहे थे। वही आज करंट की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो गया।