Category: देशभक्ति

  • सरदार पटेल के कार्यों की चर्चा अनवरत होती रहेगी- प्राचार्य डॉ महेश

    आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वा जयंती समारोह मनाया गया प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह ने सर्वप्रथम सरदार पटेल के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके नाम पर अवस्थित सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि बिहार और देश स्तर पर अग्रणी भूमिका में लाने का संकल्प लिया। शिक्षकों छात्रों शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं एवं पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर सिंह ने उनके कार्यों पर विशेष चर्चा की उनकी संक्षिप्त जीवनी अपने बच्चों के बीच रखा। उनकी कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख लेने की अपील की

    जिस खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले भारत के शिल्पी कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी आज भारत की सभी पार्टियां सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्यों का अनुकरण करने की बात कहती है जिस मजबूती से अपनी इच्छा शक्ति से उन्होंने देश का जो एकीकरण किया वह अद्वितीय है साथ ही आज देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी का भी पुण्यतिथि है पुण्यतिथि के अवसर पर भी उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी भोला प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद भूषण प्रसाद बलवीर कुमार रवि कुमार राजीव कुमार शशिकांत महतो अमन कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

  • भारतरत्न लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेलजी की जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

    जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में देश के दो महान विभूतियों पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न आइरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की पुण्यतिथि एवं भारतरत्न लौह पुरुष स्वर्गीय बल्लभ भाई पटेलजी की जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई सर्वप्रथम दोनों के तैल चित्र परमाल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी के दौरान दोनों की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संयोग से हमारी पार्टी के दो महामानवों का जयन्ती एवं पुण्यतिथि है जिन्हें पूरा देश लौह पुरुष एवं लौह महिला के नाम से जानते हैं पटेल साहब ने देश की आज़ादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सन 1928 भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उस समय की प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में एकाएक 30% की वृद्धि कर दी थी सरदार पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया था एवं उस समय एक सत्याग्रह जिसका नाम बारडोली सत्याग्रह था जिसका नेतृत्व पटेल साहब ने किया था वे झुके नहीं और अंत में उस समय की सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा था

    आज़ादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का दायित्व सम्भालने के बाद उन्होंने अपनी सुझ बुझ और कर्मठता से देश के 562 देसी रियासतों को जिसका क्षेत्रफल भारत का 40% था उसे एक कर भारत की मुख्य धारा में जोड़ने का काम अपनी सूझ बूझ से किए थे सिर्फ तीन रियासतों जम्मू एवं कश्मीर ,जूनागढ़ और हैदराबाद स्टेट को छोड़कर सभी ने इनकी बात मानी अंत में इन तीनों पर भी बल प्रयोग कर उसे भी अपनी ताकत का लोहा मनवा कर आजाद भारत का हिस्सा बनवाए थे ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्हें शब्दों में बयान नही किया जा सकता है लेकिन होनी को कुछ और ही मंज़ूर था उन्हें सन 1950 में ही काल ने हमलोगों के बीच से छीन लिया कुछ दिन अगर और पटेल साहब हमलोगों के बीच रहते तो देश की दशा कुछ और होती आज जो हमारे किसान अन्नदाता दर दर की ठोकरें खा रहे हैं नौजवान भटक रहे हैं यह देखने को नही मिलता पटेल साहब किसानों और नौजवानों के सच्चे हितैषी थे ठीक इन्हीं की तरह लौह महिला स्व इंदिराजी ने भी अपने कार्यकाल में बहुत ही साहसिक कार्य किए जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है तीन बार देश की प्रधानमंत्री बनीं 1977 में जब कांग्रेस पूरी तरह से टूट चुकी थी सत्ता से बेदख़ल हो गयी थी फिर भी इन्दिरा जी ने हिम्मत नहीं हारीं और अकेले अपने दम पर 1980 में फिर से सत्ता में वापस आयीं उन्होंने देश की महिलाओं के लिए कई कार्य किए इसी का नतीजा था की इसी बिहार की धरती से महिलाओं ने आवाज़ उठाया था की आधी रोटी खाएँगें लेकिन फिर से इन्दिरा गाँधी को ही लाएँगें और उसी नारा का फलादेश 1980 के चुनाव में देखने को मिला की इन्दिरा जी फिर से प्रधानमंत्री बनीं उनके अदम्य साहसी कार्यों में अमृतसर का आपरेसन ब्लू स्टार भी काफी साहसी कार्य रहा जिसमें खलिस्तान उग्रवादियों को समाप्त कर देश को टूटने से बचाने का कार्य उन्होंने किया था

    उस समय अगर वह निर्णय नहीं ले पातीं तो आज देश कई भागों में बँट चुका होता भले ही उस नेक कार्यों के चलते ही सन 1984 में प्रधानमंत्री रहते भर में उनकी हत्या हो गयी हो लेकिन उनके द्वारा दिया गया अंतिम भाषण आज भी भारतवासियों के ज़ेहन में घूमता है की मैं जीवित रहूँ या ना रहूँ लेकिन मेरे शरीर का एक एक लहू का कतरा एक एक हिंदुस्तान को जीवित रखेगा अंत में सभी कांग्रेसियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने की बचनबद्धता दुहराई इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मो जेड इस्लाम नंदू पासवान ताराचन्द मेहता नवीन गुप्ता उदयशंकर कुशवाहा महताब आलम गुड्डु अधिवक्ता इमत्याज आलम हाफ़िज़ महताब चाँदपुरवे मो बेताब अली बच्चू प्रसाद अजीत कुमार मो शदाब अकबर आलम देवेंद्र यादव मो फ़ैयाज़ नसीम अहमद के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ॥

  • शहीद स्मारक में श्रवण कुमार, रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया

    बिहार शरीफ के कारगिल चौक मैं शहीद स्मारक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वीर शहीदों तथा वीर सैनिकों की ही देन है कि आज पूरा देश सुरक्षित है भारत के लोग सुरक्षित हैं

    आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हैं तथा उनके परिजनों के प्रति आभार प्रकट करते हैं आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव हम लोग बनाकर रखें यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी

    इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य के आप सैनिक हैं देश के भविष्य हैं देश के हर क्षेत्रों में आपका योगदान सराहनीय रहा है सामाजिक कार्यों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में एनसीसी के कैडेट लोगों की सेवा करते रहे हैं  इस अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी सूबेदार मेजर सीखु सुरैया सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज शहीदों को नमन किया

  • भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराया।

    बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मोड़ा पचासा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए झंडा तोलन किया गया इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान के हाथों द्वारा झंडा तोलन किया गया

    इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी के अलावे अन्य जाने-माने लोग उपस्थित थे इस शुभ अवसर पर वीर शहीदों के कुर्बानियों को याद किए एवं शहीद वीर सपूतों की जीवनी पर चर्चा की गई अतः तमाम देश वासियों को 76वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां।

  • आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा के रूप में निकाली गई

    जिला कांग्रेस कमिटी नालन्दा के अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा के रूप में निकाली गई या पदयात्रा जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से चलकर अनुग्रह पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भराव पर चौक चौराहों से होते हुए कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए करीब 16 किलोमीटर पदयात्रा कर नालंदा के मोहनपुर गांव में अवस्थित स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा समाप्त किया गया

    आज का यह पदयात्रा कई मायनों में अलग दिख रहा था सैकड़ों लोग अपने हाथों में देश का तिरंगा लिए आजादी के गीत गाते हुए बहुत ही संयमित तरीके से पदयात्रा कर रहे थे मोहनपुर में ही 95 वर्षीय राजेन्द्र सिंह जी जिन्होंने आजादी की लड़ाई के समय महात्मा गांधी जी ,नेहरू जी पटेल साहब एवं कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सत्याग्रह में भाग लिया था इनके द्वारा ही इस गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाई गई है जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा आजादी के सिपाही राजेन्द्र सिंह जी को शॉल मोमेंटो एवं कांग्रेस पार्टी का तिरंगा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया

    इस सम्मान से वह काफी भावविभोर हो गए और उन्होंनेअपनी आंखों के आंसुओं को रोकते हुए बताया कि मैं आजादी के समय का साक्षात गवाह हूं उन्होंने कहा कि आज जिस अवस्था में हम लोग इस उम्र में आजाद हिंदुस्तान को देख रहे हैं वह कहीं से भी आजाद नहीं दिख रहा है आज हिंदुस्तान पूरी तरह से मतलबी एवं फरेबी नेताओं के चंगुल में फंसा हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि शायद जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी अगर वह जानते कि देश को इस हाल में करने वाला भी शासक आएगा तो कभी वह लोग देश को आजाद नहीं करवाते उनलोगों ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की चिंता किये बगैर अपनी शहादत देकर काफी मुश्किलों से इस देश को आजाद करवाया था,

    जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आज जिस तरह से तिरंगे का प्रचार प्रसार किया जा रहा है शायद वर्तमान की सरकार यह भूल चुकी है कि हमारा तो इतिहास ही रहा है तिरंगा में लिपट कर जाने का इसी तिरंगे को लेकर आजादी के लाखों दीवाने हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में शहीद हुए हैं उन्होंने वर्तमान की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 70 वर्षों तक अपने कार्यालय में तिरंगे को घुसने नहीं दिया जिस तिरंगे का अपमान वह आजादी के पहले से करते आ रहे हैं और अपनी सत्ता आने पर जिन्होंने हिंदुस्तान की इस पहचान को मिटाने की सोच ली थी लेकिन हिंदुस्तान की जनता ने यह दिखा दिया की तिरंगा ही हमारी शान है तो वर्तमान की सरकार की चाभी जिसके पास है वह आर एस एस ने समझ लिया की अब इसे बदला नहीं जा सकता है तो आज वह देश भक्ति का गीत गा रहे हैं

    आज वह अपने आप को देशभक्त साबित करने में लगे हुए हैं पूरा हिंदुस्तान जानता है की 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को हर घर में बच्चे से लेकर बूढ़े और नौजवान सभी लोग अपने अपने हाथों में पूर्व से ही तिरंगा लेकर चलते आ रहे हैं आज जिस तरह से तिरंगा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है कहीं न कहीं वह सरकार की नाकामी को दिखाता है उन्होंने आजादी की चर्चा करते हुए कहा कि यह देश सभी संप्रदायों का एक जीता जागता हुआ उदाहरण है यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है उतना ही सिख धर्मावलंबियों का भी है और उतना ही ईसाई धर्मावलंबियों का भी है हमारे देश को आजादी दिलवाने वाले महानायकों ने पहले से ही यह नारा दे रखा है कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हम कांग्रेसी इसी तरह पदयात्रा कर जनता को यह बताने का काम करेंगे कि हमारे आजादी के दीवानों ने किस तरह अपनी शहादत इस देश की जनता के लिए दिए लेकिन वर्तमान की सरकार उस शहादत को मिटाने में लगी हुई है |

    दिलीप कुमार ने जिले वासियों एवं प्रदेशवासियों के साथ-साथ देशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की आप लोग भी देश के लिए बलिदान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को कभी नहीं भूलें एवं साथ ही साथ अपने घर के अगले पीढ़ी के नौजवानों नौनिहालों को भी यह बताने का काम करें की हमारे देश के वीर सपूतों ने किस तरह अपने एवं अपने परिवार की चिंता किए बगैर अपनी शहादत देकर हमें आजाद कराया हमें उनकी कुर्बानियों को कभी भूलाना नहीं चाहिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय संयोजक नारायण कुमार जो पदयात्त्रा में सिरकत कर रहे थे उन्होंने कहा कि की आज पूरे देश में इस तरह की पद यात्रा की जरुरत आ गयी है |

    चूँकि देश का नौजवान इस झूठे चमक दमक में वर्तमान के चक्कर में अपने अतीत को भूलता जा रहा है और इस देश की सरकार भी उसे भुलवाने में लगी हुई है यह सरकार आपसी भाईचारे को मिटाकर सभी सम्प्रदाय को एक दूसरे से लड़वाकर फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है आज जिस सम्प्रदाय के लोगों ने यानी मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई में अपने हिंदू भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश को आजाद कराने में अपनी शहादत दी आज उसी मुसलमान को ये संघी लोग देशद्रोही बता रहे हैं आज मुसलमानों से ही देशभक्ति का सबूत माँगा जा रहा है आज की यह आजादी की गौरव पदयात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा किसी भी पार्टी या संगठन के द्वारा इस जिले में इस तरह तिरंगा लेकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की गई है यह जिला कांग्रेस नालंदा के द्वारा एक मिसाल पेश किया गया है

    इस पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारी गण मोर्चा संगठनों के सभी पदाधिकारी गण सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ साथ कांग्रेसियों का जन सैलाब सा नालंदा की सड़कों पर अपने देश के बलिदानियों के लिए उमड़ पड़ा था जिसमें उनके साथ देने के लिए शहर एवं गांव की जनता ने भी अच्छी संख्या में इस पदयात्रा में भाग लिया॥

  • आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर 75 मीटर तिरंगा मार्च का आयोजन

    नालंदा कॉलेज के विशाल तिरंगा मार्च में शामिल हुए हजारों लोग

    आजादी का अमृत महोत्सव को नालंदा कॉलेज विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार तरीके से मना रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एक विशाल तिरंगा मार्च का आयोजन नालंदा कॉलेज से श्रम कल्याण मैदान तक किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हर घर तिरंगा लहराना है, क्षेत्रवाद, जातिवाद मिटाना है… हर घर तिरंगा लहराना है जैसे नारों से शहर गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा का आकर्षण 75 मीटर यानी 250 फीट का लंबा तिरंगा था जिसे आज़ादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करने हेतु विशेष रूप से बनाया गया था। इस विशाल तिरंगे के नीचे मार्च में शामिल सभी लोग तिरंगामय हो गए।

    इस बारे में बताते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की शहर के हृदय स्थली से निकलने वाली इस मार्च का उद्देश्य यह था की शहर के आम लोग भी आजादी का अमृत महोत्सव की ऐतिहासिकता एवं महत्व को समझें एवं स्वतंत्रता सेनानियों के दिये हुए बलिदान से प्रेरणा लें। उन्होंने बताया की नालंदा कॉलेज के द्वारा आयोजित इस तिरंगा मार्च में विजन वर्ल्ड स्कूल एवं रिजल्ट ओरिजिन के बच्चे भी सम्मिलित होकर आजादी का अमृत महोत्सव को पूरे जोश में मनाया।

    आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ लाले ने कहा की 14 अगस्त को तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली जायेगी एवं 15 अगस्त को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सायं काल में भारत माता आरती के साथ दीप प्रज्जवलन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस विशाल तिरंगा यात्रा की सफलता पर उत्साहित होते हुए बोले की कालांतर में कितने ही वीरों की आहुति के बाद यह स्वतंत्रता मिली है इसलिए इसे संजोना हम सभी का कर्तव्य है और इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में देश प्रेम और बलवती होती है।

    रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के तरफ से मार्च मे शामिल लोगों को पुष्प वर्षा, निम्बू पानी एवं चॉकलेट देकर अभिनंदन किया गया। विशाल तिरंगा यात्रा में नालंदा कॉलेज के शिक्षक डॉ रतनेश अमन, डॉ शशांक शेखर झा, संजय कुमार, सरवर अली, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, इशिता विजन वर्ल्ड स्कूल के रवि कुमार, सोनू कुमार, रिजल्ट ओरिजिन के अमर कुमार ने शिरकत करके सभी का उत्साहवर्धन किया।