Category: धर्म

  • बिहारशरीफ प्रखंड में युवा क्लब विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।

    आज दिनांक 09 अगस्त 2022 को बिहारशरीफ प्रखंड में युवा क्लब विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।
    विगत 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच नेहरू युवा केंद्र नालंदा केजिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरि के निर्देशानुसार युवा क्लब विकास कार्यक्रम और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आज समापन किया गया।

    जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार और सोनी कुमारी के नेतृत्व चल रहे कार्यक्रम में लगभग पचास क्लब को नवीनीकरण करके उनको नेहरू युवा केंद्र संगठन के नीति और सिद्धांतों को विस्तार पूर्वक बताया और समझाया गया, और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं

    युवा कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच कैसे पहुंचे इस बात पर भी चर्चा हुआ। और लोगों को अपने अपने घरों में झंडा लगाने को प्रेरित करने को कहा गया । क्लब के के सभी सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र संगठन, नालंदा, बिहार, और इंडिया के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, इत्यादि सभी सोशल साइट पर लिंक के माध्यम फॉलो कर जोड़ा गया और सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वह अधिक से अधिक लोगों को इस सोशल साइट से जोड़ने का कोशिश करें।

  • बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

    बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दूसरे धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म ही क्यों अपनाए थे क्योंकि दूसरे धर्मों में पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात का बोलबाला था। दूसरे धर्म पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात अशिक्षा की ओर ले जाता है लेकिन बौद्ध धर्म विज्ञान की ओर ले जाता है विज्ञान से ही देश का विकास होता है आज तक किसी भी देश विकास विज्ञान से हुआ है ना कि धर्म से देश विज्ञान से चलता है ना कि धर्म से जिस देश में धर्म की राजनीति हो वह देश कभी विकास नहीं कर सकता है आज भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान खतरे में है ए आईं एम हॉल में उपस्थित लोगों ने शपथ लिए की बुध की मार्ग पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है

    बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

    पहले भी हमारा देश भारत बौद्ध मय था एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए पूरे देश को बौद्ध मय बनाना है और आगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान की रक्षा करने के लिए भी संकल्प लिए। इस मौके पर उपस्थित कुशीनगर के भिक्खू उपाली भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कांत हुंकार इंजीनियर अनिल कुमार भारतीय बौद्ध महासभा के जिला के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी जिला महासचिव रंजीत कुमार चौधरी जिला प्रभारी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी अधिवक्ता अनिल क्रांति जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान दी ग्रेट भीम आर्मी के जिला संयोजक रजनीश पासवान अंबेडकरवादी सुधीर दास रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास विजय कुमार समाजसेवी दिलीप कुमार अमोद कुमार मोहम्मद जाहिद अंसारी मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद दामोदर दास लल्लू दास प्रोफेसर किशोरी चौधरी प्रमोद पासवान रौशन कुमार अशोक कुमार सूर्यभूषण प्रसाद मनोज मांझी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा वास्तु विहार (दीप नगर) के प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन कुमारी किरण के नेतृत्व में यह कार्य किया गया। रोटेरियन भावना वर्मा एवं रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा के द्वारा कहा गया कि वस्तु विहार परिवार इस पुण्य कार्य के लिए रोटरी क्लब तथागत के द्वारा किया गया इस कार्य की सराहना करता हूँ।

    प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।  प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    रोटेरियन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा कहा गया है की रोटरी क्लब तथागत हर वक्त पर्यावरण के प्रति चिंतित रहती है और इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है। अभी पूर्व में वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भी किया गया था। आज बस्तु बिहार में किया गया है। ऐसे ही खाली स्थान देख कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा। तपती धरती जलते पॉव।
    होंगे वृक्ष तो मिलेगी छांव।।

    इस कार्य मे रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रों अनिल कुमार, सुनीता रस्तोगी, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कॉसम्मि, डॉ अमरदीप नारायण, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, मधु कंचन, अनिल सैनी, डॉ इंद्रजीत, रूबी सिन्हा, डॉ अजीत, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, सुधा गुप्ता, रवि कांत वर्मा, अशोक कुमार, ईं.अरविंद, आशीष रस्तोगी, हर्षित जैन, रोटरी तथागत सचिव रोटेरियन परमेश्वर महतो।

  • कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण

    दो दिवसीय राजकीय प्रवास कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन173 राजगीर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन प्रवास कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण किया गया ग्राम घोषरामा, दुर्गापुर ,पावापुरी , तुगी,एवं कूल ग्राम मैं किए सम्मानित जनता जनार्दन भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं से आए हुए प्रवासी नेताजी को मिला ने का काम किया गया ,इस मौके डॉ प्रशांत कोराट -प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो गुजरात ,रामसागर सिंह :-जिला अध्यक्ष ,सुधीर कुमार :-जिला उपाध्यक्ष भाजपा

    कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण  कार्यकर्म तहत जन सभा एवं वृक्षारोपण साथ में पर्यटन स्थल का भ्रमण

    श्रवण सिंह -जिला प्रभारी ,धीरज पाठक -जिला अध्यक्ष भाजयुमो
    सोनू कुमार हिन्दू – जिला महामंत्री ,राजाराम पटेल ,उपेंद्र राजवंशी ,छोटेलाल राजवंशी ,गीता जादव ,तेजस्विता राधा ,राजेश्वर सिंह
    ,डॉ संजय रविदास ,नीरज कुमार सीटू
    नवीन सिंह, रणधीर कुमार,गुडु कुमार श्यानकिस्सोर जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।