Category: नगर

  • राजगीर में ब्रह्माकुमारीज के द्वारा तीन दिवसीय अनदेखा भारत साइकिल यात्रा शुभारंभ किया ।

    राजगीर :-भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय तथा ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान से तीन दिवसीय अनदेखा भारत साइकिल यात्रा कार्यक्रम का आज सुबह राजगीर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजगीर संजय कुमार ने राजगीर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।

    यह कार्यक्रम 3 दिनों तक शहर के राजगीर शहर के विभिन्न पौराणिक, आध्यात्मिक एवं विश्व प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण करेगी जिसमें 21 साइकिल यात्री साइकिलिंग करते हुए सभी दर्शनीय स्थानों पर जाएंगे l जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारे देश के वैसे स्थान जो विश्व प्रसिद्ध हैं और लोगों की नजरों से विलुप्त होते जा रहे हैं उन्हें फिर से उनकी गरिमा और महिमा को लोगों के समक्ष लाएं l इसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान एवं देश के प्रति प्रतिज्ञा फॉर्म भरवाना शामिल हैl

    इस अभियान में 21 साइकिल यात्री शामिल हैं जो साइकिल चलाते हुए विश्व प्रसिद्ध स्थानों को फिर से लोगो की नजरों में लाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है lमौके पर उपस्थित जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि इस तरह के साइक्लिंग कार्यक्रम से युवा पीढ़ी में पुरातात्विक धरोहरों के बारे में जागरुकता आएगी साथ ही उसका संरक्षण भी होगा ।

    मौके पर ब्रह्माकुमारी पूनम बहन, अनुपम बहन, प्रवीणा बहन, बी.के. गीता बहन, बी.के. संगीता बहन , बी.के रघुनंदन भाई, रमेश पान भाई, बी.के. रीना बहन,बी. के. प्रियंका, अनिता गुप्ता बहन, बी. के. रिमझिम बहन,बी. के. ज्योति बहन, रवि भाई, रवि शंकर भाई धनंजय भाई, देवेंद्र भाई, राज किशोर भाई, रवि भाई ,टिंकू भाई, आकाश भाई , अमित भाई , सूरज भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे l

  • देवीसराय मुहल्ले में स्थापित की गई मां काली को नगर भ्रमण के साथ विदाई

    देवीसराय मुहल्ले में स्थापित की गई मां काली को नगर भ्रमण के साथ विदाई दी गई। मां की विदाई में महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। परम्परा के अनुसार सबसे पहले मुहल्ले व आस-पास की महिलाएं खोईछा भरने का रस्म अदा किया।

    इसके बाद मुहल्लेवासियों द्वारा मां काली को नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के दौरान डीजे के धुन पर गुलाल उड़ाती महिलाएं जमकर थिरक रही थी। और जय माता दी के जयघोष के साथ विदाई दी। संतोष कुमार गुलमणी, दिनेश प्रसाद ने बताया कि हर साल यहां आश्विन पूर्णिंमा को शितला नगरी मघड़ा में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है

    दुसरे दिन विधिवत नगर भ्रमण कराते हुए मां काली को शितला सरोवर में विसर्जन किया जाता है। इस इलाके में करीब 1 दर्जन प्रतिमाएं स्थापित होती है। दशहरा मेला समाप्त होने के बाद लोग मघड़ा मेला का आनंद उठाने काफी दुर-दुर से आते हैं। प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर सोमवार को दोपहर के बाद बिहारशरीफ-एकंगर मार्ग पर जाम का नजारा रहा। हलांकि रोड जाम हटाने के लिए पुलिस बल तैनात थे। लेकिन जुलूस में भीड़ होने के कारण समस्या हो रही थी।

  • चंडी नगर पंचायत में इन दिनों चुनावी सरगर्मी इतनी तेज

    चंडी नगर पंचायत में इन दिनों चुनावी सरगर्मी इतनी तेज है एक की सुबह की शुरुआत जिंदाबाद के नारों से होती है और दिन की समाप्ति भी जिंदाबाद के नारों से होती है। गौरतलब है कि चंडी नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद पर संघर्षशील युवा लोकप्रिय उम्मीदवार मनोज कुमार उर्फ डब्ल्यू इस बार चुनावी मैदान में हैं शनिवार को उमस भरी गर्मी में भी युवा लोकप्रिय मुख्य पार्षद प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ डब्ल्यू ने अपने समर्थकों के साथ चंडी बाजार में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया। समर्थकों के हुजूम से एक बात तो साफ जाहिर होता है कि मनोज कुमार के साथ हर वर्ग के लोग इस चुनावी मैदान में एक साथ खड़े दिख रहे हैं। वही इस जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ डब्ल्यू ने कहा सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलकर ही हम अपने इलाके में चहुमुखी विकास कर सकते हैं उन्होंने कहा कि हमारा चंडी नगर पंचायत पहले पंचायत में आता था पंचायत में होने के बावजूद इस इलाके में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा रहा है। बात चाहे नल जल का हो, नली गली की हो या फिर जलजमाव की समस्या हो। सारी समस्याएं हर गांव में धरातल पर जस की तस दिख रही है इसीलिए हमारा चुनाव में जीतने के बाद सबसे पहले इस बुनियादी सुविधाओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगा। यह जनता का ही प्यार है इस उमस भरी गर्मी भी हमारे ऊपर हावी नहीं हो रहा है। मनोज कुमार उर्फ डब्ल्यू ने कहा इस बार नगर पंचायत में एक पक्षीय मुकाबला दिख रहा है।

  • नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है

    बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है इस बार बिहार शरीफ नगर निगम से वार्ड पार्षद पद के लिए नवीन कुमार उर्फ बूटा साव चुनावी मैदान में अपना किस्मत अजमा रहा है नवीन कुमार ने वार्ड संख्या 10 के लिए आज नामांकन का पर्चा भरा नामांकन का पर्चा भरने के उपरांत उन्होंने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा चुनावी एजेंडा विकास का होगा

    वार्ड में हर गली हर नाली और बिजली पानी की संपूर्ण व्यवस्था कराना मेरा पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि हमारा वार्ड गरीब गुरुवा का वार्ड है उनके उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा बिहार सरकार द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को अपने वार्ड के लोगों को लाभान्वित करना मेरा कर्तव्य रहेगा वार्ड संख्या 10 के दलित एवं गरीब परिवार को मौलिक अधिकार दिलाना मेरा प्रथम उद्देश होगा अंत में उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से अपील किया भारी से भारी वोटों से हमें जीता कर एक बार सेवा का मौका दें

  • नवीन कुमार ने वार्ड संख्या 10 के लिए आज नामांकन का पर्चा भरा

    बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है इस बार बिहार शरीफ नगर निगम से वार्ड पार्षद पद के लिए नवीन कुमार उर्फ बूटा साव चुनावी मैदान में अपना किस्मत अजमा रहा है नवीन कुमार ने वार्ड संख्या 10 के लिए आज नामांकन का पर्चा भरा| नामांकन का पर्चा भरने के उपरांत उन्होंने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा चुनावी एजेंडा विकास का होगा

    उन्होंने कहा कि वार्ड में हर गली हर नाली और बिजली पानी की संपूर्ण व्यवस्था कराना मेरा पहली प्राथमिकता होगी | हमारा वार्ड गरीब गुरुवा का वार्ड है उनके उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा बिहार सरकार द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को अपने वार्ड के लोगों को लाभान्वित करना मेरा कर्तव्य रहेगा वार्ड संख्या 10 के दलित एवं गरीब परिवार को मौलिक अधिकार दिलाना मेरा प्रथम उद्देश होगा अंत में उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से अपील किया भारी से भारी वोटों से हमें जीता कर एक बार सेवा का मौका दें

  • जमा पानी निकासी एवम मच्छरदानी का उपयोग डेंगू से बचने का सहज उपाय

    डेंगू से बचने के लिए चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान तहत सृजन के कलाकारों के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय सिलाव परिसर सहित नगर पंचायत सिलाव के वार्ड नं 11एवम 12 के बड़ी मस्जिद,पानी टंकी,मदरस ,आविद चिकेन सेंटर कड़ाह बाजार के पास आदि जगहों पर गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय, लक्षण एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किया गया ।

    मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि डेंगू खतरनाक बीमारी नहीं है परंतु अगर सावधानी न बरता जाये तो मृत्यु भी हो सकती है इसकी जानकारी ही सर्वोत्तम उपाय है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाती हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर पंचायत सिलाव को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया।

  • पंचायत चुनाव को लेकर बबीता देवी ने सभागार भवन में दाखिल किया।

    हरनौत नगर पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी बबीता देवी ने अपना नामांकन का पर्चा हरनौत प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में उनका समर्थन पहुंचे थे। और बाहर निकलने के बाद उन्हें फूल मालाओं पहनाकर नारेबाजी किया। इस दौरान प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने कहा कि हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और हमारी जीत इस बार सुनिश्चित है।

    बता दे कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए हरनौत प्रखंड में शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुआ था लेकिन आज मंगलवार के दिन पहला नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है और सबसे पहले मुख्य पार्षद के रूप में बबीता देवी ने अपना पहला नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू ने बताया कि नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह के नारेबाजी के साथ ढोल नगाड़े बजाकर हरनौत बाजार भ्रमण करते हुए एक-एक कर जनता के बीच जाकर जीत का आशीर्वाद लिया। नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थन के जयकारे से पूरा हरनौत बाजार गूंज उठा।