Category: नगर निगम

  • आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित

    आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय कर दी गई है. जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा कार्यक्रम से सम्बन्धित पदाधिकारी को उक्त कार्य हेतु निदेशित किया गया है. इस सृजन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी, गैर सरकारी कॉलेज एवं स्कूल के छात्र /छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहँदी, क्विज,विद्यालय सजावट, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं पौधा रोपण तथा गौतम बुद्ध एवं महावीर के जीवन पर चर्चा, योग, कुस्ती, पाक कला आदि का आयोजन किया जाएगा।

    इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है.नगर निगम/ नगर परिषद/नगर पंचायत द्वारा सभी चौक चौराहों पर आकर्षक सजावट तथा साफ़ सफाई किए जाने के निदेश दिए गए हैं. सृजन दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले कृषकों का सम्मान तथा एक किसान गोष्ठी का आयोजन जिला कृषि कार्यालय में होगी. जिला कृषि पदाधिकारी, नालंदा एवं परियोजना निदेशक ,आत्मा को इस हेतु निदेशित किया गया है. इस अवसर पर जिला के युवा उद्यमियों के बीच मेगा ऋण वितरण का आयोजन महाप्रबंधक, जिला उद्दोग केंद्र, नालंदा के नेतृत्व में आर0आई0सी0सी0 राजगीर में किया जाएगा. डी0पी0 एम0 जीवका के नेतृत्व में जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में शराब बन्दी सम्बन्धी जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
    समाहरणालय में ट्यूनिंग लाइट से सजावट का कार्य किया जायेगा.

  • छठ पूजा को लेकर बियावानी कोसुक समेत कई छठघाट का निरीक्षण

    हार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार छठ पूजा को लेकर बियावानी कोसुक समेत कई छठघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार के साथ स्थानीय मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता भी मौजूद रहे। छठघाट के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीणों का की समस्याओं को भी सुना एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। वही इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशांत किशोर के द्वारा नीतीश कुमार के पलटी मारने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं है पहले खुद के बारे में तय कर लेना चाहिए कि कि वह क्या करना चाहते हैं प्रशांत किशोर को जो हायर करेगा उसके पक्ष में ही प्रचार प्रसार करने का काम करेंगे।

    कभी बंगाल में ममता बनर्जी के प्रचार में चले जाते हैं कभी कांग्रेस के प्रचार प्रसार को लेकर उत्तर प्रदेश चले गए थे। प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं है जो किसी के बारे में भविष्यवाणी करेंगे लेकिन नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होने का जो कदम उठाया है। उस समय से देश में एक नई राजनीतिक स्थिति पैदा हुई है पूरे देश में इस राजनीतिक परिस्थिति का स्वागत हो रहा है ।

    आने वाले 2024 के चुनाव में इसका फलाफल जरूर निकलेगा। वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि इसके पूर्व में जो भी चुनाव हुए हैं वह आरक्षण नियम के पालन करते हुए ही चुनाव हुआ था। खासकर भारतीय जनता पार्टी जुड़े जो नेता है उनके दिमाग में हमेशा आरक्षण विरोधी बात ही पनपता है। तभी तो आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में जाकर मुकदमा दायर करते हैं और अति पिछड़ों के आरक्षण रोकने की दिशा में पहल करना चाहते हैं हाई कोर्ट का जो आदेश है उसका पालन किया जाएगा।

  • प्रतिमा देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत

    मिशन निर्माण नालंदा स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत बुधवार को परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के बबुरबन्ना गांव में द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर हिलसा विधानसभा के विधायक कृष्ण मुरारी प्रसाद उर्फ प्रेम मुखिया और drdo कृष्ण कुमार उपाध्याय चौसंडा पंचायत मुखिया मनोज यादव प्रमुख प्रतिमा देवी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।

    इस मौके पर हिलसा विधानसभा के विधायक कृष्णमुरारी और प्रेम मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए चिंतित है क्योंकि गांव के अंदर कई तरह की बीमारियां बरसात के दिनों में पनपती है। हर क्षेत्र में राज्य की सरकार योजना चला रही है। उसी की कड़ी में यह भी योजना है। इसके पहले सरकार के द्वारा घर-घर शौचालय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अभियान की शुरुआत की गई थी जो काफी सफल भी रहा।राज्य की सरकार ने यह निर्णय लिया है हर घर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है।

    आज इस अभियान के तहत पंचायत में रहने वाले लोगों को एक ब्लू और एक हरा रंग का डस्टबिन दिया जा रहा है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल भी लगाया जाएगा। विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों में भी इस अभियान को लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता लाई रही है प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है।

  • सविता सहाय ने डिप्टी मेयर पद पर किया नामांकन

    शैलेन्द्र नाथ विश्वास – बिहारशरीफ नगर निगम से डिप्टी मेयर पद पर शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णबल्लभ सहाय की पौत्री सविता सहाय ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ भरावपर स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मत्था टेक कर पूजा-अर्चना की और सीधे नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची।

    नामांकन के बाद सविता सहाय ने कहा कि वे शहरी क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि भले ही इस पद के लिए दर्जन भर से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं पर हम जनता के पास जाकर एक मौका देने का आर्शीवाद मांगेंगे। सबका साथ सबका विकास एकमात्र मुद्दा रहेगा। नामांकन के दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

  • श्री शशांक शुभंकर ने नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक वैठक

    जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर ने नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक वैठक किया।

    नगर निगम सहित सभी नगर निकायों में लैंड फील साइट तथा सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भू-उपलब्धता की जानकारी ली गयी।

    श्री शशांक शुभंकर ने नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक वैठक

    जिला पदाधिकारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों की साफ-सफाई रखने,चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने,एन्टी लार्वा केमिकल का स्प्रे कराने तथा फॉगिंग अगले 15 दिनों तक अभियान चलाकर करने का निदेश दिया।

    सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को टाउन वेंडिंग कमिटी की वैठक कराने के निदेश दिए गए।

    नए नगर निकायों में कनीय अभियंता को टैगिंग कर उपलब्ध कराने के भी निदेश दिये गए।

  • बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

     

    बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. लंबे अरसे से नगर निकाय चुनाव की तारीखों का इंतजार किया जा रहा था और अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है. दो चरणों में मतदान होगा। 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को चुनाव होगा। प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा।

    पहले चरण का नामांकन 10 सितंबर से होगा शुरू। 19 सितंबर तक चलेगा नामांकन। 19 सितंबर और 20 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच। 24 सितंबर तक नाम वापसी । 25 सितंबर को मिलेगा प्रत्याशियों को सिंबल।

    10 अक्टूवर को सुबह 7:00 से 5:00 बजे शाम तक वोटिंग

    नगर पालिका चुनाव का दूसरा चरण। 16 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना। 24 सितंबर तक चलेगा नामांकन। 25 सितंबर _26 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच। 27 और 29 सितंबर तक नाम वापसी। 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा मतदान. 22 अक्टूबर को आएंगे रिजल्ट.
    पहले चरण में कुल 37 जिलों के 68 नगर परिषद, 88 नगर पंचायत के 3346 वार्ड में वोटिंग। कुल 6965 मतदान केंद्रों पर मतदान।
    दूसरे चरण का मतदान। पटना नगर निगम समेत 17 निगमों में दूसरे चरण में मतदान। 23 जिलों के 2 नगर परिषद और नगर पंचायत के कुल 1529 वार्डो में डाले जाएंगे वोट। 7084 बूथ पर वोटिंग।
    शहरी निकायों में मतदान। कुल 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद, 137 नगर पंचायत के 4875 वार्डो में डाले जाएंगे मताधिकार का होगा प्रयोग। वोटिंग के लिए बनाए गए कुल 14049 मतदान केंद्र। कुल 5875 लोकेशन पर है मतदान केंद्र।
    224 नगरपालिका में कुल मतदाताओं की संख्या 60 लाख 17 हजार 882 मेल। 54 लाख 34 हजार 455 फीमेल वोटर। अन्य तरह के 411 वोटर। 1करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग।