Category: निरीक्षण

  • अम्बा पंचायत के वार्ड नं03 में नहीं पहुंच रहा नल-जल का पानी।

    रहुई(नालंदा): रहुई प्रखंड के अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 पेंदापुर गांव अम्बा गांव के दो टोले में बटे होने के कारण लगभग 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है। बताते चलें कि वर्तमान में अम्बा गांव के वार्ड नं03 में बड़ा बोरिंग पीएचईडी से पानी मिल रहा था। लेकिन पीएचडी के द्वारा यह हवाला देकर वार्ड नं3 में पानी बंद कर दिया गया कि हमें मात्र वार्ड नं04,05,06 को ही पानी देना है वहीं वार्ड नं03 में पानी देने के कारण वार्ड नं04 में पानी की पूर्ती ठीक से नहीं हो पा रही है इसी को लेकर वार्ड नं03 में पानी का कनेक्शन काट दिया गया। वार्ड नं03 के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को दिया गया।

    मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधी ने ग्रामीणों की बात सुनी और इसकी सूचना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार को दिया। इसकी सूचना मिलने पर बीपीआरओ अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 का जायजा लिया और नीरिक्षण कर मुखिया प्रतिनिधी और वार्ड सदस्य को कहा गया कि जिनके-जिनके घर में पानी नहीं पहुंच रही है उनका लिस्ट बनाकर एक आवेदन दें। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधी अविनाश प्रसाद सिंह, मिथुन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो सत्येंद्र यादव के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  • करीब 57 करोड़ की लागत से सरकारी बस स्टैंड में 750 लोगों की क्षमता का बनेगा ऑडोटोरियम

    बिहारशरीफ सरकारी बस स्टैंड में मल्टी परपस बिल्डिंग व आॅडोटारियम निर्माण के लिए एक बार फीर पहल शुरू की गई है। इसवार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में आडोटाेरियम बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गया है। एनओसी के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भी भेजा गया है। सहमती मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मल्टी परपस बिल्डिंग के कई प्रकार की सुविधाएं होगी। जो शहर के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। लेकिन अभी तक परिवहन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। सरकारी बस स्टैंड का क्षेत्रफल काफी है लेकिन स्मार्ट सिटी द्वारा सिर्फ 1 एकड़ के लिए ही एनओसी मांगा जा रहा है। ताकि बड़े शहरों के तर्ज पर बिहारशरीफ में भी स्मार्ट मल्टी परपस बिल्डिंग तैयार किया जा सके। सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि इसपर काफी दिनों से तैयार की जा रही थी। इस वार वोर्ड से सहमती दे दी गई है। परिवहन विभाग से एनअोसी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    जी प्लस फोर होगा बिल्डिंग
    सीईओ ने बताया कि सरकारी बस सटैंड का भवन जी प्लस फोर होगा। जिसमें कई प्रकार की सुविधा होगी। यहां करीब 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाले आॅडोटोरियम तैयार किया जाएगा। इसके अलावे एक छोटा बैंकेट हॉल और एक बड़ा बैंकेट हॉल होगा जिसमें रूम की भी व्यवस्था होगी। जिसका प्रयोग शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावे इंडोर स्पोर्ट्स फैसिलिटी, जीम की भी व्यवस्था होगी।

    1 एकड़ में होगा डेवलप उन्होंने बताया कि सरकारी बस स्टैंड में करीब 3.7 एकड़ जमीन है। जिसमें मात्र एक एकड़ में भवन बनाने के लिए एनओसी देने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। एक एकड़ में ही मल्टी परपस बिल्डिंग निर्माण किया जाएगा। एओसी मिलने की देरी है। जैसे ही परिवहन विभाग द्वारा एनओसी मिलता है। टेंडर कर प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। स्थल निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

    सरकारी बस स्टैंड में मल्टीपरपरस ब्लिडिंग निर्माण के लिए एनओसी मिलने का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है। बुधवार को पथ परिवहन विभाग के प्रशासन मुख्य अनु कुमार बिहारशरीफ पहुंचे तथा बस स्टैंड का निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्मार्ट सिटी द्वारा प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी गई तथा जगह के बारे में भी बताया गया। सीईओ ने बताया कि नाला रोड या रांची रोड, दोनो तरफ जगह है। जिसमें किसी एक तरफ जमीन देने का प्रस्ताव दिया गया है। विभाग द्वारा इस वार एनओसी मिलने की पूरी उम्मीद है।

  • वर्षापात एवं तेज आंधी आने की संभावना को लेकर आयोजकों को निर्देश दिया

    अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा पंडाल का निरीक्षण करते हुए | दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित के साथ-साथ छोटे-बड़े कई पंडाल भी स्थापित किए गए हैं। आज दिनांक 3-10-2022 को महाअष्टमी के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षक पंडाल एवं मेला देखने हेतु श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। प्राप्त सूचना अनुसार वर्षापात एवं तेज आंधी आने की संभावना को लेकर सचेत किया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ श्री कुमार अनुराग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ सदर डॉ शिबली नोमानी द्वारा बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में सभी पंडालों में बिजली एवं अग्निशमन की व्यवस्था के निरंतर जांच की जा रही है।

    सभी आयोजकों को निर्देश दिया गया कि वर्षापात और तेज आंधी के समय पंडाल में किसी तरह की कोई क्षति ना हो इस हेतु अपने स्तर से उसकी ठोसता को सुनिश्चित करेगे। साथ ही वहां पर अग्निशमन से संबंधित सभी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आग लगने की संभावना को बचाने हेतु पानी, बालू एवं फायर सेफ्टी उपकरण को भी पंडाल में रखेंगे। साथ ही वहां पर वॉलिंटियर के भी व्यवस्था करेंगे।

  • पूर्व बिधायक पप्पू खान ने मखदूम बाग,कच्ची तलाब का किया निरीक्षण

    नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के खानकाह मोहल्ला स्थित मखदूम बाग,कच्ची तालाब में पानी का निकास नहीं रहने के कारण गंदगी का अंबार पड़ा है आज आलम यह है पानी के ऊपर गन्दगी तैरती हुई नज़र आरही है साथ ही लोगों के घरों तक पानी घुस चुका है साथ ही साथ पानी से गंध निकलने से लोगो का सांस लेना भी मोहाल हो गया है साथ ही इस इलाके के लोग डेंगू के भी शिकार हो गए हैं l जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व विधायक पप्पू खान को दी गई l पप्पू खान फ़ौरन उक्त इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे जहां इलाके के दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने बिहार शरीफ नगर निगम के अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द उक्त तालाब की सफाई कराने को कहा स्मार्ट सिटी के मैनेजर ने कहा के कल यानि रविवार से ही मोटर पाइप के द्वारा पानी के निकास का कार्य शुरू कर दिया जाएगा l  पप्पू खान ने कहा कि इससे कबल भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई थी जिसको लेकर हमने नगर आयुक्त से निवेदन किया था जिसके बाद पाइप और मोटर लगाकर पानी के निकास का रास्ता निकाला गया था l पप्पू खान ने कहा कि जल्द ही उक्त मोहल्ले के समस्या को मुकम्मल तौर पर ठीक करने का कार्य किया जाएगा पप्पू खान के इस सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी l

  • बिहार शरीफ के सिपाह स्थित जननायक कर्पुरी छात्रावास का औचक निरीक्षण

    क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बिहार शरीफ के सिपाह स्थित जननायक कर्पुरी छात्रावास का औचक निरीक्षण स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सफाई सुविधा देकर बिफरे तथा छात्रावास में रह रहे छात्रो की समस्याओं को सुनकर जिला पदाधिकारी नालंदा को अवगत कराते हुए निराकरण कर्म करने का निर्देश दिया बच्चों को मन से पढ़ने की सलाह दी कहा कि सरकार आपके साथ है मन से पढ़कर जिले और राज्य का नाम देश में रोशन करिये हर संभव सहयोग राज सरकार के द्वारा पढ़ाई के लिए आप सभी को मुहैया कराया जा रहा है बच्चों से बातचीत के क्रम में पानी की समस्या का मामला प्रकाश में आया है छात्रावास में रह रहे बच्चों के भत्ते का मामला भी प्रकाश में आया था उसे निराकरण करने का निर्देश दिया

  • जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिहारशरीफ कृषि कार्यालय के पास जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र में फ्रिज की व्यवस्था नहीं होने के कारण उत्पादों की बिक्री में कठिनाई हो रही है।जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को पूर्व में ही फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया था। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए फ्रिज की व्यवस्था हेतु विभाग को संसूचित करने का निदेश दिया।

    इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में संचालित उर्वरक नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया।नियंत्रण कक्ष में संधारित शिकायत पंजी का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया।पंजी में दर्ज 15 शिकायतों के अनुपालन की प्रविष्टि से संबंधित जाँच रिपोर्ट का उन्होंने रैंडम अवलोकन किया।

    जाँच रिपोर्ट की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया क्योंकि इसमें शिकायतकर्ता का पक्ष दर्ज नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने इन सभी शिकायतों की जाँच गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सुनिश्चित कराने को कहा।इसमेंशिकायतकर्त्ता के पक्ष के साथ ही संबंधित उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठान की जांच की जाएगी।

    जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण  जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिले में उर्वरक की उपलब्धता/आपूर्ति से सम्बन्धित संचिका का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।प्रखंडवार उर्वरक के आवंटन/वितरण की पद्धति के बारे में जानकारी ली गई। वर्तमान खरीफ मौसम में उर्वरकों के प्रखंडवार आवंटन का समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

    निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आत्मा सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिला में धान का आच्छादन लगभग 84 प्रतिशत बताया गया।धान,मक्का एवं अन्य सभी फसलों के आच्छादन का वास्तविक आंकड़े में भिन्नता नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने धान के आच्छादन का किसानवार सूची तैयार करने को कहा।

    धान/मक्का के आच्छादन का स्थल जाँच प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कराने का निदेश दिया गया।विशेष रूप से वेन,बिंद, हिलसा,इसलामपुर,परवलपुर, सरमेरा आदि प्रखंडों में फसल आच्छादन का जाँच कराने को कहा गया।

    डीजल अनुदान योजना के तहत हर पात्र किसान से आवेदन सृजित कराकर लाभान्वित करने का निदेश दिया गया।
    उर्वरक की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित रखने का स्पष्ट रूप से निदेश कृषि विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
    आकस्मिक फसल योजना से प्रत्येक पात्र किसान को आवश्यकतानुसार आच्छादित करने की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।