Category: पंचायत

  • पुण्यतिथि के मौके पर नर्तकी का हुआ नाच

    पिता के मरने के बाद उनके पुत्र के द्वारा पिता की आत्मा की शांति के लिए उसके अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं लेकिन नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जमसारी पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने मृतक पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के मौके पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम तो रखा जाता है।

    इस मूर्ति अनावरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता व हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील अस्थावां विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी अनिल महाराज भारतीय जनता पार्टी के नेता व कथाराही पंचायत के मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद मौजूद रहते है। कहने को तो

  • महापंचायत को सफल बनानेकेलिए राजगीर के होटल हिल क्वीन में समीक्षा बैठक

    राजगीर के होटल हिल क्वीन में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक की गई इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में किसानों को उपस्थित कर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आह्वान किए। नालंदा जिला के अलावे बिहार के दूसरे जिलों में भी बैनर पोस्टर स्टीकर लगा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।कल से गाड़ी बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार करेंगे

    किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो। किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए।

    मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए। इस मौके पर किसान महापंचायत के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद उमराव प्रसाद निर्मल शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी जवाहर निराला उमेश शर्मा महेंद्र प्रसाद मंजय कुमार कल्लू सिंह रामावतार सिंह चंद्रशेखर प्रसाद यादव वीरेंद्र कुमार कुशवाहा जयराम सिंह अशोक कुमार हिमांशु मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां परमेश्वर प्रसाद राजेंद्र प्रसाद प्रोफेसर शिव कुमार सिद्धनाथ कुमार अरविंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे

  • साधना के नाम पर व्यापार कर भूमिहीन दलित परिवारों को घर से बेघर

    (राजगीर ) असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित 00.61 एकड़ भूमि को जैन धर्म की सबसे बड़ी संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया ।

    जिसे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक – 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा वीरायतन राजगीर को नोटिस कर खानापूर्ति तो की गई लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया । इस प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा लगभग 50 वर्षों से झोपड़ीनुमा मकान बनाकर जीवन गुजर बसर करने वाले दलितों की भी जमीन को जबरन कब्जा कर उसे घर से बेघर कर शोषण व अत्याचार किया जा रहा है । जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि नगर परिषद राजगीर की लापरवाही के कारण संस्थान के द्वारा अब भी सैकड़ो एकड़ सरकारी जमीन को अधिग्रहण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वीरायतन के द्वारा सरकारी भूमि पर हॉस्पिटल पूर्व से बना हुआ था जिसमें सभी तरह के बीमारियों का इलाज के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है जवकि संस्थान सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट -21/1860 , इनकम टैक्स अधिनियम1961 के धारा 12ए , 80जी, 35 ऐसी एवं एफसीआरए एक्ट 1976 के अंतर्गत निबंधित है जिसमें चैरिटी वर्क करने का प्रावधान है ।

    उसको खानापूर्ति के लिए शुल्क को डोनेशन दिखाकर बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठगा जा रहा है। इनके द्वारा पावापुरी में तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर स्कूल बनाया गया है जिसमें उच्च स्तर का फीस रखा गया है जिससे गरीब के बच्चे वंचित हैं साथ ही वीरायतन राजगीर के परिसर में पूर्व से यात्रियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस के अलावा आलीशान होटल भी बनाया गया है जिसका नाम कृपानिधि रखा गया है जिसकी बुकिंग लाखो रुपये में होती है।

    इस तरह से सेवा के नाम पर व्यापार का सिलसिला जारी है ऐसे संस्थान का काली करतूत को आमजन मानस तक पहुंचाना समाजसेवीयों , बुद्धिजीवियों का धर्म और कर्तव्य बनता हैडॉ पासवान ने कहा कि नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पटना से लेकर राजगीर तक सैकड़ों बैनर पोस्टर के माध्यम से वीरायतन की कुकृत्यो का भंडाफोड़ किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि वेंडर अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं अपना छोटा -छोटा रोजगार सृजन कर पैसा कमाते हैं जिससे उसका परिवार का भरण -पोषण होता है लेकिन वीरायतन के संस्थापक आचार्य श्री चन्दना जी महाराज एवं उनके प्रबंधक के द्वारा ऐसे लोगों को ही उजाड़ने के लिए कई तरह की साजिश रचते रहते हैं । डॉ पासवान ने कहा कि सेवा, शिक्षा , साधना के नाम पर धन इकट्ठा कर दलितों, पिछडो, शोषितो, वंचितो परअत्याचार करने वाले वीरायतन के परिसंपत्तियों की जांच करने आदि विभिन्न मांगो को लेकर 22 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक

    शेखपुरा के हुसैनाबाद रोड से संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक कर पैदल मार्च करते हुए दुर्गा स्थान पर समाप्त किया। सुरेश प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता की एवं पैदल मार्च का नेतृत्व किया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में उपस्थित होकर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आवाहन किए। किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो।

    किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए ।गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए।

    इस मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद शाहनवाज रामदेव चौधरी राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद परमेश्वर प्रसाद उमराव परसाद निर्मल सुरेंद्र प्रसाद यादव चंद्रशेखर प्रसाद यादव वशिष्ट जाधव गोरेलाल पासवान रामबली चौहान बृजनंदन प्रसाद महेश प्रसाद यादव रामजतन चौहान मोहन प्रसाद शैलेंद्र यादव राम अशीष महतो दशरथ महतो नरेश प्रसाद अरविंद बाबू धर्मेंद्र यादव भुनेश्वर प्रसाद सुभाष कुमार अनूप कुमार चंद्र भूषण प्रसाद यशवंत कुमार छोटे पासवान सुरेंद्र प्रसाद चंद्र भूषण पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

  • राजगीर के होटल रॉयल इंडिया में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक संपन्न।

    नालंदा जिला के प्रखंड राजगीर के होटल रॉयल इंडिया में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की गई। नवनिर्वाचित संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद संयोजक मंडल के सदस्य शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने मीडिया को बताया कि किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए एक संयोजक एक कोषाध्यक्ष एवं संयोजक मंडल को विस्तार करते हुए 15 सदस्य टीम का गठन किया गया बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को किसानों को लाने एवं कोर्स देने का जिम्बारी दी गई।

    बैठक में 26 नवंबर को किसान महापंचायत को सफल बनाने, एमएसपी पर कानून बनाने, बिहार में बंद मंडियों को पुनः चालू करने, किसानों के कर्ज माफ करने, दाखिल खारिज परिवार्जन रसीद कटाने में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों को कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली देने अग्नीपथ योजना वापस लेने की मांग आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

    राजगीर के मेला मैदान में होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए संयोजक मंडल का विस्तार किया गया जिसमें 15 सदस्य लोगों को शामिल किया गया इस बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने की अंत में बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि किसा राजगीर के मेला मैदान में किसान महापंचायत में एक लाख किसानों को प्रस्ताव जुटाने का प्रस्ताव पास किया गया।इस बैठक में जवाहर निराला सुरेंद्र प्रसाद जयराम सिंह अनिल कुमार सिंह उमेश जी अजय कुमार पटेल कृष्ण प्रसाद यादव राम अवतार सिंह विजयकांत सिन्हा उत्तम कुमार उपेंद्र कुमार राम यादव उमराव प्रसाद निर्मल ललन कुमार अरविंद कुमार जगत सिंह पवन कुमार सुहेल कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।

  • नगर निगम क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बादअपने इलाके में जनसंपर्क अभियान

    बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी एवं उनके निवेशकों के द्वारा अपने अपने इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है मंगलवार को वार्ड नंबर 50 के प्रत्याशी सावो देवी के निवेदक देवीलाल यादव के द्वारा शाहबाजपुर बिजवान पर लंगडिया विगहा और कोसुक गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।

    इस दौरान प्रत्याशी के निवेदक देवीलाल यादव के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन करते हुए अपने पक्ष में वोट अपील की। वही इस दौरान निवेदक देवीलाल यादव ने कहा कि हमारा यह इलाका पहले पंचायत में था। पहली बार इसे नगर निगम में शामिल किया गया है। यह इलाका जब पंचायत क्षेत्र में था तो पिछले कई वर्षों में इस इलाके में मूलभूत समस्याओं को दूर नहीं किया गया।

    इस इलाके में पेयजल और सड़कों की हालत काफी खराब है, जबकि उस वक्त स्थानीय मुखिया ने हर घर स्वच्छ पानी और हर गली को चमकाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर समर्थन हमें आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हो रहा है। जनता सिर्फ और सिर्फ इस इलाके में अपने जनप्रतिनिधियों से विकास ही चाहती है। इसीलिए हमने भी इस बार वार्ड नंबर 50 की जनता से यह वादा किया है कि आप साबो देवी को बहुमूल्य वोट देकर चुनाव में जिताने का काम करें और मैं अपने वादे पर कायम रहकर इस इलाके का विकास कर लूंगा।

  • गिरियक प्रखंड सभागार में पंकज सिंहा नामांकन किए

    पंकज सिंहा पिता स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद सिन्हा पूर्व विधान परिषद सदस्य ग्राम पोखरपुर पोस्ट पावापुरी जिला नालंदा आज दिनांक 21/ 9/ 2022 को नगर पंचायत पावापुरी के मुख्य पार्षद के लिए आज गिरियक प्रखंड सभागार में नामांकन किए हजारों सैकड़ों समर्थक के साथपंकज सिन्हा ने कहा नगर पंचायत पावापुरी को स्वच्छ पावापुरी बनाना है शिक्षा में सुधार लाना है स्वास्थ्य की व्यवस्था करना है गरीबों को पक्का मकान की व्यवस्था देना है साथ ही साथ सबका साथ सबका विकास करेंगे

    किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे नगर पंचायत पावापुरी को सुंदर पर्यटन क्षेत्र में विकास एवं सबसे गरीब पायदान पर जो व्यक्ति हैं उसे जब तक हम सब आगे नहीं लाएंगे तब तक हमारा विकास नहीं होगा इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य शिक्षा पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा साथ ही साथ सफाई पर स्वच्छता पर पूरा ध्यान देंगे गरीब बच्चों को पढ़ाने की सुविधा फ्री में करेंगे जितना हो सकेगा जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे, पावापूरी नगर पंचायत में 11 वार्ड पार्षद जीत के आएंगे सभी को साथ लेकर हम चलेंगे ,सभी11bard ग्राम से आज नामांकन में उपस्थिति दर्ज किए,

  • डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सफाई का समुचित जागरूकता लाने के लिए सृजन द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

    राजगीर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत सिलाव ने साफ सफाई का समुचित ब्यबस्था को दुरुस्त करते हुए अब लोगो को गीत संगीत एवम नाट्य के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए सृजन द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगर पंचायत सिलाव के सभी वार्डो में कराने का निर्देष दिया है

    जिसमे सृजन के कलाकारों ने अपनी कला एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वार्ड नंबर 1, 2, 3 नेपुरा के बीच चौराहा एवं मांझी टोला तथा रामनगर एवं देबस्थान में डेंगू से बचाब एवं लक्षण उपाय तथा घरेलू उपचार को अपने नाटय के माध्यम से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया वंही मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि हमे अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखनी चाहिये।

    तथा डेंगू से बचने के लिए सबसे सरल उपाय सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें सृजन कलाकार बबलू कुमार,सतीश कुमार,रामरतन पासवान,सुरेंद्र चौधरी, श्रीकांत साव, शरद यादव,कुमुद कुमार, उदितनारायण, अंजली कुमारी,संगीता यादव,साइमा रहमत,रामदेही कुमारीने भाग लिया।

  • बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं बाल श्रम उन्मूलन निर्वाहन हेतु जागरूकता

    रहुई प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये जनप्रतिनिधियों (वार्ड सदस्य) को किसान भवन रहुई में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण पंचायतीराज विभाग द्वारा दिया जा रहा है जिसमें उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रेन / यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से बाल सुरक्षा हेतु बाल अधिकार ,सामाजिक व्यवहार में बदलाव के साथ – साथ बाल श्रम, बाल – विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां है जो बच्चियों तथा महिलाओं को न सिर्फ समान अवसर प्रदान करने की दिशा में बाधक बन रही है बल्कि उसके शारीरिक और मानसिक विकास को भी प्रतिकूल ढंग से प्रभावित कर रही है

    बाल विवाह लड़कियों के शारीरिक मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास को प्रभावित करता है वे विवाह के बाद परिस्थितियों के लिए तैयार नहीं होती है और इसका प्रतिकूल प्रभाव उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है। बाल विवाह और उसके बाद कम उम्र में शादी समस्याओं को कई गुना बढ़ा देता है अपनी कम उम्र के कारण वे परिवार के निर्णय में अपना पक्ष नहीं रख पाती हैं और उनकी मजबूरी हो जाती है । परिणामस्वरूप ऐसी माताएं अस्वस्थ और अविकसित शिशु को जन्म देती है और आगे चलकर ये बच्चे कुपोषण,बौनेपन एवं मंदबुद्धि के शिकार हो जाते हैं ।

    पुनःमुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार-2009 पर चर्चा करते हुए अन्य समाजिक सुरक्षा योजना पर भी जानकारी दी गई तथा वार्ड स्तरीय बाल सुरक्षा समिति गठन हेतु संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई।ततपश्चात बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध वर्तमान में विशिष्ट कानून लागू है बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार लड़कों का 21वर्ष एवं लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है इससे कम उम्र की शादी करना कानूनन अपराध है।

    कम उम्र में शादी करने करने पर पकड़े जाने पर एक लाख जुर्माना 2 साल तक सश्रम सजा है वहीं दहेज प्रथा लेन-देन करना भी कानूनन अपराध है अंत मे बाल सहायता नम्बर 1098 एवं महिलाओं के सहायता हेतु 181तथा बाल श्रम रोकथाम हेतु व्हाट्सएप नम्बर-9471229133 के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया तथा बाल श्रम , बाल विवाह रोकथाम एवं प्रशिक्षण में मिले दायित्वों को निभाने के लिए शपथ भी ली गई।इस मौके पर प्रशिक्षक प्रखंड कार्यपालक सहायक सत्य प्रकाश कुमार एवं लेखपाल रवि कुमार तकनीकी सहायक तथा विभिन्न पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद थे।

  • जिलाधिकारी ने रहुई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज रहुई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।रीक्षण से पूर्व उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में फ़ीडबैक लिया।जनप्रतिनिधियों द्वारा दोसुत में राजकीय नलकूप को चालू करने, पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी की रोस्टर के अनुरूप नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हेतु कार्रवाई को कहा गया । रहीमपुर में पंचाने नदी के तटबंध को ऊँचा करने की आवश्यकता बताई गई।

    इतासंग भदवा कुछ वार्डों में कुछ घरों के जलापूर्ति से वंचित होने के बारे में जानकारी दी गई।पेयजल की स्थिति को लेकर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षा की गई। बताया गया कि रहुई प्रखंड में 140 चापाकलों की मरम्मती के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 51 की मरम्मती की गई है तथा 24 नए चापाकल लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 6 नए चापाकल का अधिष्ठापन कराया गया है। कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से स्पष्टीकरण पूछा।

    दोसुत एवं पैठना पंचायत में राजकीय नलकूपों की अविलंब मरम्मती सुनिश्चित कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिव एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दिया गया।उन्होंने उप विकास आयुक्त को सभी पंचायत सचिवों के साथ नियमित बैठक कर मरम्मती हेतु राशि प्राप्त सभी राजकीय नलकूपों की शीघ्र मरम्मती सुनिश्चित कराने को कहा।
    प्रखंड निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को देय क़िस्त की राशि का भुगतान एवं आवास निर्माण पूरा कराने पर विशेष बल देने का निदेश दिया।

    राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में अस्वीकृत आवेदनों का प्रतिशत अधिक पाया गया। जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों का रैंडम अवलोकन किया तथा वास्तविक रुप से स्थल जांच के आधार पर ही निर्धारित प्रावधान के अनुरूप आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का निर्देश दिया।

    प्रखंड में नए प्रखंड पशु अस्पताल कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर पशुपालन कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।प्रखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित वार्डों में से 2 वार्ड में डब्ल्यूआईएमसी का गठन नहीं किया गया है तथा 22 वार्डों में दस्तावेजों का हस्तांतरण नहीं हुआ है। इस संबंध में नोटिस निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी ने अविलंब नोटिस की प्रक्रिया को पूरा करते हुए दस्तावेज हस्तांतरित नहीं करने वाले डब्ल्यू आई एम सी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

    अंचल से संबंधित कार्यों के निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के सबसे पुराने लंबित आवेदनों का अवलोकन किया गया।ऑनलाइन म्यूटेशन का 13 लंबित मामला 63 दिनों की निर्धारित अवधि से अधिक समय का पाया गया। जिलाधिकारी ने परिमार्जन के लंबित कुछ आवेदन एवं राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन का अवलोकन किया। एक मामले में परिमार्जन का आवेदन अंचल अधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया था परंतु ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया था। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित हल्का कर्मचारी एवं कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण पूछा।

    जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को जिला के सभी राजस्व कर्मचारियों एवं परिमार्जन तथा म्यूटेशन का कार्य करने वाले कार्यपालक सहायकों के साथ अनुमंडलवार बैठक कर परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के आवेदनों के पारदर्शी निष्पादन को लेकर स्पष्ट रूप से निर्देशित करने को कहा गया। आवेदन में छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण आवेदन को अस्वीकृत करने की जगह उन त्रुटियों का निवारण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मंशा से कार्य करने का निदेश दिया।
    पंचायत सरकार भवन, एसएफसी के गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

    संभावित बाढ़ आपदा को लेकर प्रखंड में 8 राहत शिविर स्थल को चिन्हित किया गया है जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित स्थलों पर सामुदायिक रसोई को आवश्यकता पड़ने पर 2 घंटे के अंदर इसका संचालन सुनिश्चित कराने की व्यवस्था को लेकर पूर्व तैयारी रखने को कहा।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/विद्युत सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।