Category: पटना न्यूज़

  • बिहार: जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को पटना की सैर कराने वाले दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को पटना की सैर कराना पुलिसवालों के लिए खासा महंगा साबित हुआ है. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन को उनके निजी आवास सहित अन्य जगहों पर ले जाने के मामले में सहरसा पुलिस के छह जवान सस्पेंड कर दिए गए हैं. सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सहरसा पुलिस के 6 जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल ये सभी पुलिसकर्मी आनंद मोहन को सहरसा से कोर्ट में पेशी के लिए पटना लेकर पहुंचे थे. लेकिन पूर्व सांसद लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गए और वहां अपना दरबार सजा लिया.

    एसपी लिपि सिंह ने जांच में प्रथम दृष्ट्या मामले को सत्य पाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दरअसल आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को बीते 12 अगस्त को पेशी के लिए पटना लाया गया था. जहां पेशी के बाद सहरसा मंडल कारा जाने की बजाय वो अपने पटना स्थित निजी आवास पहुंच गए और पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद, बेटे शिवहर से राजद विधायक चेतन आनंद और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह ने मुख्यालय डीएसपी को जांच का आदेश दिया था.

    मुख्यलय डीएसपी की जांच रिपोर्ट में सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. डीएसपी मुख्यालय की अनुशंसा पर एसपी लिपि सिंह ने दोषी पाए गए सभी 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामले में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों में दारोगा संतोष कुमार, कांस्टेबल राजू कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिव प्रकाश कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही राजू कुमार और सैप ड्राइवर रविंद्र सिंह का नाम शामिल हैं. दरअसल रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त को आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. इसी बीच आनंद मोहन पुलिस सुरक्षा में ही अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंच गए. अपने पाटलीपुत्र स्थित आवास पहुंचने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे.

    बता दें कि आनंद मोहन के अपने पटना स्थित आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जब पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए. जानकार की माने तो जेल मैन्यु्अल के मुताबिक किसी कैदी को अपने वर्तमान जेल से बाहर के जिलों के कोर्ट में सीधे पेशी के लिए लाया जाता है. यदि किसी वजह से देर हुई या अगले दिन बहस होने की नौबत आती है तो कैदी को उसी स्थानीय कोर्ट के अंदर पड़ने वाले जेल में ले जाना होता है. वहीं इस मामले पर बीजेपी का कहना है कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज वापस आ गया है.

    The post बिहार: जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को पटना की सैर कराने वाले दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका

    लाइव सिटीज पटना: बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज गांवों में अपने प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती है ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’. छठी, सातवीं, आठवीं, नवमी, दशमी, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रें के लिए स्वर्णिम भविष्य का अवसर प्रदान कर रहे गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को निखार कर सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं. विगत 11 वर्षों से बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित कि जाने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा अब तक सैंकड़ों छात्रों ने मेडिकल एवं आईआईटी जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं में महत्वपूर्ण सफलता पाकर गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की उपयोगिता को साबित किया है.

    गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के मकसद को बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह कहते हैं कि सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को प्रतियोगिता से संबंधित पहले से ही जागरूकता लाने के लिए हमलोगों ने गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरूआत की है और हमें खुशी है कि प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र इसका लाभ ले रहे हैं. सिंह ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) छात्रें को हमारी संस्थान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिल्कुल मुपत शिक्षा प्रदान करेगी.

    गोल इंस्टीच्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह के अनुसार गोल टैलेंट सर्च एग्जाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में प्री एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा, जिसे छात्र अपने सुविधानुसार मोबाइल एवं लैपटॉप से अपने घरों से दे सकते हैं. प्रथम चरण की परीक्षा 27 नवम्बर को आयोजित की जायगी. प्रथम चरण परीक्षा के रिजल्ट में चयनित छात्रें को द्वितीय चरण (मुख्य परीक्षा) में भाग लेने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन लिया जाएगा, जिसका आयोजन जोन मुख्यालय पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, डाल्टेनगंज, रायपुर, भिलाई, उड़ीसा एवं वेस्ट बंगाल के विभिन्न शहरों में किया जाएगा.

    गोल संस्थान के गौरव कुमार सिंह ने कहा कि गोल टैलेंट सर्च परीक्षा छात्रों को एक कॉम्पीटीटीव प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है. जहां छात्र अपने मेरिट को हजारों छात्रों के बीच जांच कर उसे इम्प्रूव करने का प्रयास करते हैं. जिसके माध्यम से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होता है. इस परीक्षा के द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को जांचकर एवं अपने गलतियों को पहचान कर आने वाले प्रतियोगिता के लिए अपने गलतियों में सुधार लाकर सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्रों को लैपटॉप, किंडल, टैब एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ गोल इन्स्टीट्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप, हॉस्टल की सुविधा एवं अन्य सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क लिए उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली सेमिनार छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ समुचित दिशा-निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस सेमिनार में गोल इन्स्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स छात्रें को महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन देते हैं.

    परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    फॉर्म ऑनलाईन www.gtse.in पर भरा जा सकता है.
    फार्म ऑफलाईनः गोल इन्स्टीट्यूट के किसी भी ऑफिस में उपलब्ध आवेदन शुल्क 200/- रूपये हैं
    Pre Exam: 27 नवम्बर (ऑनलाईन)-छात्र अपने सुविधानुसार मोबाईल एवं लैपटॉप से दे सकते हैं

    Main Exam: 11 दिसम्बर मुख्य परीक्षा (ऑफलाईन) जोन हेडक्वार्टर में
    पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, रांची, धनबाद, देवघर, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, भीलाई, रायपुर, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में

    परीक्षा में साइंस, मैथ्स एवं आईक्यू बेस्ड पूछे जाएंगे प्रश्न

    The post पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका appeared first on Live Cities.

  • बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा

    लाइव सिटीज पटना: पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी के मेंबर को 15 अगस्त के अवसर पर ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया है. बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा. रूपेश हत्याकांड सुलझाने पर बिहार पुलिस के सात अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. दो एसपी, दो इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर को 15 अगस्त के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा. SP शैयली शब्लाराम धूरत, SP विनय तिवारी, इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, इंस्पेक्टर मो चांद परवेज और सब इंस्पेक्टर मो गुलाम मुस्तफा को ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया गया है.

    राजधानी पटना के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली एसआईटी के एसपी समेत 7 अफसर पुरस्कृत होंगे. दरअसल इस टीम के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया था. हाईप्रोफाइल इस मामले को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. बता दें कि 12 जनवरी 2021 को पटना एयरपोर्ट से घर आने के दौरान अपराधियों ने घर के पास ही रूपेश सिंह को निशाना बनाया था. बाइक सवार ऋतुराज समेत अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान रूपेश सिंह की बॉडी से 6 गोलियां निकाली गई थी.

    पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋतुराज ने बताया था कि रूपेश कुमार सिंह के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद रूपेश सिंह ने ऋतुराज को 29 नवंबर को बहुत पीटा था. इससे वह गुस्से में था. लिहाजा वह जान से मारने के प्लान में कई दिनों से काम कर रहा था. लगभग डेढ़ महीने से रूपेश कुमार सिंह को मारने की कोशिश कर रहा था और आखिकार रूपेश सिंह को मार दिया गया. बता दें कि इस बार कुल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किया जाएगा. जिसमें सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.

    The post बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा appeared first on Live Cities.

  • पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया

    लाइव सिटीज पटना: अक्षत सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को सावन उत्सव मनाया गया, जिसमें अक्षत परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार और मरीज के अभिभावकों ने हर्ष उत्साह के साथ भाग लिया. महिलाओं और लड़कियों ने नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. सावन उत्सव में लिबासों पर छाई हरियाली, आया सावन झूम के जैसे गीतों में हरे वस्त्र के परिधान में सुसज्जित महिलाएं और लड़कियां प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे को बधाई दे रही थीं.

    सावन के महीने में हरे रंग का भी बहुत महत्व होता है. सावन में महिलाए हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. श्रावण मास में शिव-पार्वती का पूजन बहुत फलदायी होता है. इसलिए सावन मास का बहुत मह‍त्व है. भगवान से प्रार्थना करने के लिए सावन या श्रावण महीने को चिह्नित करते हैं, जो हमेशा अपने अनुयायियों-भक्तों की सभी खतरों से रक्षा करते हैं और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान महिलाएं और लड़कियों ने रैंप वॉक किया. जिसमें सावन क्वीन नेहा कुमारी और सावन किंग नरेश कुमार सिंह का चयन किया गया. जज के रूप में मिस्टर शशांक, मिस्टर विकास, मिस्टर सतेंद्र शेट्टी शामिल थे.

    इस उत्सव को मनाने का यह उद्देश्य था कि रात-दिन एक करने वाले सभी हॉस्पिटल स्टाफ अपनी व्यस्त दिनचर्या को भूलकर खुशियों के कुछ पल को मिलकर साथ मनाए. इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य ने डॉक्टर अमूल्य सर को इस अवसर को प्रदान करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया. आजकल के भागम-भाग की जिंदगी में सभी लोगों में नकारात्मक विचार भर गए हैं. गीत संगीत का उद्देशय जीवन में आशावादी विचारों को लाना है. अस्पताल के कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यो के लिए धन्यावाद देना है. वो खुश रहेंगे तो मरीज खुश रहेंगे. स्टाफ और अच्छे से कार्य करेंगे.

    डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि सावन उत्सव महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण उत्सव है. जीवन को सुंदर बनाने को प्रेरित करता है. कष्ट सभी की जिंदगी में है पर जिंदगी को ख़ुशहाल बनाना जरूरी है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्यों में संजू, साधना, सीमा, ममता, गुड़िया, शोभा, नेहा, तमन्ना, आशा, नूतन, वहीदा, सुधा, सुमन, काजल, प्रीति और सोनी डॉक्टर टीपी, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर मिस्टर नरेश, अश्विनी, मुकुल, मुन्ना बबलू, संजीव, अरुण, मनीष, हरेस, ऋतिक, सनी, सरोज, इत्यादि ने भाग लिया.

    The post पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया appeared first on Live Cities.